मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024 – जिले में अगले वर्ष फरवरी में होने वाली इंटर और मैट्रिक दोनों ही परीक्षा में छात्रों से अधिक छात्राएं शामिल होंगी। इंटर परीक्षा में छात्रों से अधिक 820 छात्राएं तो मैट्रिक में छात्रों से अधिक 7102 छात्राएं परीक्षा देंगी। इस तरह इंटर में 58172 तो मैट्रिक में 81794 स्टूडेंट्स परीक्षार्थी होंगे। जिला शिक्षा विभाग की ओर से दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं के लिए संभावित परीक्षार्थियों की संख्या जारी की गई है|
इंटर में 65 तो मैट्रिक में 79 संभावित केंद्र, छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक
इंटर के लिए छात्रों की संख्या 28676 और छात्राओं की संख्या 29496 दर्ज की गई है। मैट्रिक के लिए छात्रों की संख्या 37346 और छात्राओं की संख्या 44448 है। दूसरी ओर इंटर की परीक्षा के लिए 65 तो मैट्रिक के लिए 79 संभावित केंद्र होंगे। 2024 में होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में इस वर्ष हुई बोर्ड परीक्षा की तुलना में अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है।
स्कूलों के निरीक्षण के क्रम में मिली जानकारी
जिला शिक्षा विभाग की ओर से 92 केंद्रों का चयन किया गया है। इन केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाएं जैसे बैठने की क्षमता, चहारदीवारी, प्रकाश की व्यवस्था, बरामदे पर बेंच-डेस्क लगाए जाने समेत अन्य बिंदुओं पर * भौतिक निरीक्षण किया जाना है। इसी आधार पर केंद्रों पर आने वाली समस्याओं को दूर किया जाएगा। सभी डीपीओ से लेकर मड़वन, मुशहरी, बोचहां, कांटी और कुढ़नी के बीईओ को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभी मैट्रिक का सेंटअप टेस्ट चल रहा है।
5 प्रखंडों में मुख्यालय के आसपास बनाए गए हैं केंद्र
इंटर-मैट्रिक की परीक्षा में शहर के प्रमुख स्कूलों के अलावा ग्रामीण इलाकों में प्रखंड मुख्यालयों के आसपास के विद्यालयों में भी केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड परीक्षा के लिए मरवन प्रखंड के 4 स्कूल, मुशहरी के 3, बोचहां के 3, कांटी के 4 और कुढ़नी के 7 विद्यालयों का चयन केंद्र के रूप में किया गया है। सभी प्रखंडों को बीईओ को इसका भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट देनी है। इसके अलावा मैट्रिक और इंटर में 4-4 केंद्रों को आदर्श केंद्र बनाया जाएगा। इसका भी चयन जिला शिक्षा विभाग के स्तर से होना है।
9-12वीं की मासिक परीक्षा के कारण बाकी कक्षा स्थगित हुई तो प्राचार्य पर होगी कार्रवाई
हाई स्कूल-प्लस टू विद्यालयों में 9-12वीं के छात्र-छात्राओं की मासिक परीक्षा के कारण बाकी कक्षाओं का वर्ग संचालन नहीं किया जा रहा है। विद्यालय निरीक्षण के क्रम में यह मामला सामने आया है। ऐसे में अब 9-12वीं में पढ़ने वालों के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति/विभाग की निर्धारित विभिन्न परीक्षा ओं के आयोजन के समय जिन कक्षाओं के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हैं उनका वर्ग संचालन किया जाएगा। इसे लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी डीईओ को निर्देश जारी किया है। कहा गया है कि किसी भी परिस्थिति में वर्ग संचालन स्थगित नहीं रहेगा।
राज्य के माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में
वर्ग संचालन स्थगित पाए जाने पर संबंधित माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य /प्रभारी प्राचार्य को इसके लिए जिम्मेदार मानते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। विभाग की ओर से कहा गया है कि राज्य के माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए मासिक परीक्षा व्यवस्था शैक्षणिक सत्र 2023-24 से लागू की गई है।
तुलनात्मक डाटा
वर्ष 2023
इंटर – कुल स्टूडेंट्स – 56102, छात्र – 27513, छात्रा – 28589
मैट्रिक – कुल स्टूडेंट्स – 75382, छात्र – 34893, छात्रा – 40489
वर्ष 2024
इंटर-कुल स्टूडेंट्स 58172, छात्र – 28676, छात्रा 29496
मैट्रिक – कुल स्टूडेंट्स – 81794, छात्र – 37346,
छात्रा – 44448
मैट्रिक की परीक्षा के लिए 48 व इंटर के लिए 53 केंद्र चिह्नित
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वार्षिक मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 की तैयारी शुरू हो गई है। फ़रवरी 2024 में आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जिले भर में प्रारंभिक रूप से कुल 53 केंद्र चिन्हित किए गए हैं। इनमे जिला मुख्यालय बेतिया में जहां 34 केंद्रों को चिन्हित किया गया है। वहीं अनुमंडल मुख्यालय बगहा में 10 तथा नरकटियागंज में 09 केंद्र चिन्हित किए गए हैं। वहीं जिले भर में वार्षिक मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल 48 केंद्र चिन्हित किए गए हैं। जिसमें जिला मुख्यालय बेतिया में चिन्हित केंद्रों की संख्या 25 है। जबकि अनुमंडल मुख्यालय बगहा में 11 तथा नरकटियागंज में 12 परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गए हैं। हालांकि परीक्षा केंद्रों पर अंतिम निर्णय बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को ही करना है।
दूसरे स्कूल में योगदान करने वाले शिक्षकों के संबंध में मांगा प्रतिवेदन
केंद्रों के लिए केंद्राधीक्षक चयन की प्रक्रिया भी जारी है। इधर बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में कई नियोजित शिक्षक व प्रभारी प्रधानाध्यापक भी चयनित हुए हैं। जिन्होंने या तो अपने नए आवंटित विद्यालय में योगदान कर लिया है या फिर योगदान की तैयारी में हैं। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के सभी हाई व प्लस टू स्कूल प्रधानों से ऐसे शिक्षकों के संबंध में रिपोर्ट मांगी है।
Dummy Admit Card 2024 Download Link-
BOARD NAME | BIHAR BOARD |
Type | 2ND Dummy Admit Card |
Class | Matric / 10th |
Year | 2023-2024 |
Matric / 10th DOWNLOAD LINK | LINK1 // LINK2 |
Inter / 12th DOWNLOAD LINK | LINK1 // LINK2 |
Whtsapp Channel | JOIN |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Official Notification | CLICK HERE |
Official website | CLICK HERE |