Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 के लिए उड़नदस्ता दल का गठन – रातों रात हुआ बदलाव

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 के लिए उड़नदस्ता दल का गठन - रातों रात हुआ बदलाव

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 के लिए उड़नदस्ता दल का गठन –बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 की परीक्षा कदाचारमुक्त तरीके से हो, इसके लिए शिक्षा विभाग ने उड़नदस्ता पदाधिकारी नामित कर दिए हैं। किस जिले में कौन पदाधिकारी होंगे, यह भी तय कर दिया गया है।

नामित किए गए पदाधिकारी विभिन्न जिले के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान डायट, बाइट, पीटीईसी, सीटीई के व्याख्याता हैं। इनकी जिम्मेवारी कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित कराना, कोषागार से प्रश्न-पत्रों की निकासी की निगरानी, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर समेत अन्य कार्यों की होगी। हर जिले में एक एक अफसर उड़नदस्ता पदाधिकारी के रूप में नामित हुए हैं। कुल 38 पदाधिकारियों को परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए अलग से लगाया गया है।

शिक्षा विभाग ने उड़नदस्ता में नामित पदाधिकारियों को 30 जनवरी को आवंटित जिले में प्रस्थान करने को कहा है। विभाग ने कहा है कि पदाधिकारी परीक्षा की समाप्ति तक जिला मुख्यालय में कैंप कर परीक्षा के कार्यों के पर्यवेक्षण करेंगे। इन्हें दैनिक कार्यों की रिपोर्ट मुख्यालय और वरीय प्रभार को सौंपनी होगी। परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र की कोषागार से निकासी, गोपनीयता की जिम्मेवारी, इनके ऊपर होगी। निकासी के वक्त उन्हें वहां उपस्थित रहना होगा।

इसके साथ ही पुलिस एवं दण्डाधिकारी, संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर ससमय उपस्थित हो इसे सुनिश्चित करना भी इन पदाधिकारियों की जिम्मेवारी होगी। किसी भी परीक्षा केन्द्र पर प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न होने पर समन्वय स्थापित कर निराकरण कराना सुनिश्चित करेंगे। दूसरी तरफ इन पदाधिकारियों के भ्रमण के लिए वाहन की सुविधा बिहार बोर्ड की होगी। इसको लेकर समिति के स्तर से बैठक आयोजित की जाएगी। इसकी सूचना समिति द्वारा सभी संबंधितों को दी जाएगी।

बिहार बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में 12 लाख 89 हजार 601 और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में 15 लाख 81 हजार 079 विद्यार्थी शामिल होंगे। इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 1 से 15 फरवरी तो वहीं मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक चलेगी।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बार जिले के कुल 40910 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 20980 छात्र तथा 19930 छात्राएं शामिल हैं। पहली फरवरी से शुरू होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जिले में इस बार सर्वाधिक 79 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

इसमें अकेले जिला मुख्यालय बेतिया में ही 56 केंद्र बनाए गए हैं। जबकि अनुमंडल मुख्यालय बगहा में 11 तथा नरकटियागंज में कुल 12 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों की अधिक संख्या की वजह से इस बार जिला व अनुमंडल मुख्यालय के साथ साथ उसके 10-12 किलोमीटर की परिधि में आने वाले शैक्षणिक संस्थानों में भी इंटरमीडिएट परीक्षा का केंद्र बनाया गया है।

इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर जिले में तैयारियां शुरू हो गई हैं। एक तरफ जहां जिले के स्कूल स्कूल कॉलेजों में प्रायोगिक परीक्षा ली जा रही है। वहीं दूसरी तरफ केंद्राधीक्षकों को संबंधित परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं के आकलन के साथ कमियों को दुरुस्त करने का टास्क सौंपा गया है। बगहा व नरकटियागंज में सिर्फ छात्राओं के लिए लिए ही ही केंद्र होंगे। जिला मुख्यालय बेतिया के 56 केंद्रों पर सबसे अधिक 29306 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिसमें 20980 छात्र तथा 8326 छात्राएं शामिल हैं। वहीं बगहा में 5914 व नरकटियागंज में 5690 छात्राओं की परीक्षा होगी।

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में हर साल की तरह इस साल भी कला संकाय में सर्वाधिक 29032 परीक्षार्थी हैं। जिसमें 12441 छात्र तथा 16591 छात्राएं हैं। वहीं विज्ञान संकाय के कुल 11242 परीक्षार्थियों में छात्रों की संख्या 8115 तथा छात्राओं की संख्या 3127 है। वाणिज्य संकाय में सबसे कम मात्र 636 परीक्षार्थी हैं जिसमें 424 छात्र व 212 छात्राएं शामिल हैं।

WhatsApp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

BSEB Update

Scholarship

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment