Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2027 में सम्मिलित होना है तो ये काम जल्दी करें

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2027 में सम्मिलित होना है तो ये काम जल्दी करें

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2027 में सम्मिलित होना है तो ये काम जल्दी करें:-वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2027 में सम्मिलित होने के लिए दिनांक 05.08.2025 से 21.08.2025 तक की अवधि में भरे गये पंजीयन / अनुमति आवेदन विवरणी की परिशुद्धता एवं सत्यापन हेतु घोषणा घोषणा पत्र डाउनलोड डाउन कर विद्यार्थी व माता/पिता/अभिभावक एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा हस्ताक्षरित घोषणा पत्र समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करते हुए पंजीयन / अनुमति आवेदन Submit करने के संबंध में
आवश्यक सूचना

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2027 (सत्र 2026-2027) में सम्मिलित होने के लिए माध्यमिक स्तर के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 09वीं में विधिवत् नामांकित / नियमित रूप से अध्ययनरत् एवं स्वतंत्र कोटि के छात्र/छात्रा के पंजीयन/अनुमत्ति आवेदन समिति के वेबसाईट https://biharboardonline.org पर ऑनलाइन भरने हेतु दिनांक 05.08.2025 से 19.08.2025 तक अवधि निर्धारित की गई थी, जिसे दिनांक 20.08.2025 से 03.09.2025 तक विस्तारित किया गया था, किन्तु अपरिहार्य कारणों से यह कार्य दिनांक 21.08.2025 की संध्या से स्थगित किया गया था।

इस तरह वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2027 में सम्मिलित होने के लिए दिनांक 05.08.2025 से 21.08.2025 तक की अवधि में विद्यालय प्रधान द्वारा ऑनलाइन पंजीयन / अनुमति आवेदन भरने का कार्य किया गया है।

कंडिका 1 एवं 2 के आलोक में जिन विद्यार्थियों का ऑनलाइन पंजीयन / अनुमति आवेदन दिनांक 05.08.2025 से 21.08.2025 तक की अवधि में भरे गये हैं, उनकी विवरणी की परिशुद्धता एवं सत्यापन हेतु पूर्व से भरा हुआ (Pre-filled) घोषणा पत्र Download कर इस पर विद्यार्थी, उनके माता/ पिता/अभिभावक के हस्ताक्षर के उपरांत विद्यालय प्रधान द्वारा भी अपना हस्ताक्षर एवं मुहर अंकित कर समिति के पोर्टल पर अपलोड करने हेतु दिनांक 01.09.2025 से 15.09.2025 तक की अवधि निर्धारित की जाती है। इस अवधि में हस्ताक्षरित पूर्व से भरा हुआ (Pre-filled) घोषणा पत्र अनिवार्य रूप से अपलोड कर पंजीयन / अनुमति आवेदन Submit किया जायेगा।

उक्त अवधि (दिनांक 05.08.2025 से 21.08.2025 तक) में जिन विद्यार्थियों का ऑनलाइन पंजीयन /अनुमति आवेदन भरे गये हैं, उनका पूर्व से भरा हुआ (Pre-filled) विवरणयुक्त घोषणा पत्र “Declaration Upload Menu” में जाकर Download किया जायेगा तथा इस घोषणा पत्र पर विद्यार्थी, उनके अभिभावक एवं विद्यालय प्रधान के हस्ताक्षरोपरान्त समिति के पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। इसके बाद पंजीयन/अनुमति आवेदन पूर्ण करने के लिए Register Button पर क्लिक किया जायेगा। Register Button पर क्लिक करने के बाद ही पंजीयन / अनुमति आवेदन पूर्ण रूप से Submit होगा।

विद्यालय प्रधान द्वारा Login करने के बाद समिति के पोर्टल पर अपूर्ण पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) के लिए तालिका- 1 (Table 1) प्रदर्शित होगी, जिसमें अंकित निदेश के अनुसार अपूर्ण पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) को पूर्ण किया जायेगा एवं पूर्ण पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) के लिए तालिका 2 (Table-2) प्रदर्शित होगी, जिसके अनुसार पूर्ण पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) को देखा जा सकेगा।

पूर्व से भरा हुआ (Pre-filled) घोषणा पत्र अपलोड नहीं करने पर विद्यार्थी का पंजीयन / अनुमति आवेदन पूर्ण रूप से Submit नहीं होगा, जिसके कारण पंजीयन / अनुमति आवेदन अपूर्ण रहेगा।

जिलावार विद्यालयों में दिनांक 05.08.2025 से 21.08.2025 तक की अवधि में विद्यार्थियों के भरे गये पंजीयन / अनुमति आवेदन, जिनके पूर्व से भरा हुआ (Pre-filled) घोषणा पत्र अपलोड किया जाना है, उनकी संख्यात्मक विवरणी निम्नलिखित है:-

ऐसे शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों की विवरणी समिति के वेबसाईट https://biharboardonline.org पर अपलोड है, जिसे विद्यालय Login कर देख सकते हैं।

सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा “Declaration form (घोषणा पत्र) not uploaded Report” Link पर click कर अपने जिला का नाम चयन करते हुए अधीनस्थ विद्यालयों में पंजीयन / अनुमति आवेदन भरने वाले विद्यार्थियों की संख्या, जिनका पूर्व से भरा हुआ (Pre-filled) घोषणा पत्र अपलोड किया जाना है, विद्यालयवार देख सकते हैं।

सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध है कि अपने अधीनस्थ ऐसे सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधान की बैठक शीघ्र आहूत कर हस्ताक्षरित पूर्व से भरा हुआ (Pre-filled) घोषणा पत्र अपलोड करने हेतु निदेशित करना सुनिश्चित करेंगे।

पूर्व से भरा हुआ (Pre-filled) घोषणा पत्र समिति के पोर्टल पर अपलोड करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन नं0-9470247290, 8146568498 अथवा E-mail Id: bseb@antiersolutions.com पर सूचित कर समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment