बिहार यूनिवर्सिटी स्नातक सत्र 2024-28 में Ug Part 1 स्पॉट एडमिशन शुरू

बिहार यूनिवर्सिटी स्नातक सत्र 2024-28 में Ug Part 1 स्पॉट एडमिशन शुरू

बिहार यूनिवर्सिटी स्नातक सत्र 2024-28 में Ug Part 1 स्पॉट एडमिशन शुरू– बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2024-28 में ऑनस्पॉट नामांकन के लिए अधिसूचना जारी की है. नौ से 16 जुलाई तक कॉलेजों में ऑनस्पॉट नामांकन लिया जाएगा. साथ ही इस अवधि में विश्वविद्यालय के पोर्टल पर नया आवेदन भी लिया जाएगा. अबतक तीन बार मेधा सूची में नाम शामिल होने के बाद किसी कारण नामांकन से वंचित या जिनका नाम मेधा सूची में नहीं आया हो.

वैसे छात्र कॉलेजों से संपर्क कर नामांकन करा सकते हैं. कॉलेजों को कहा गया है कि वे छात्रों के आवेदन प्राप्त होने के बाद अपने स्तर से मेरिट के अनुसार उनका ऑनस्पॉट नामांकन करना सुनिश्चित करेंगे. नामांकन और आवेदन की प्रक्रिया साथ-साथ चलेगी. जिन छात्र- छात्राओं ने किसी कारण नामांकन के लिए आवेदन नहीं किया हो. वे आवेदन के साथ ही नामांकन के लिए संबंधित कॉलेजों में जा सकते हैं. वहां यदि संबंधित विषय में सीट होगी तो उनका नामांकन हो जाएगा. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि छात्र-छात्राओं को नामांकन में परेशानी नहीं हो इसके लिए पोर्टल पर रिक्ति जारी की जाएगी. इसमें विषयवार रिक्त सीटों का विवरण होगा. उसी अनुसार ऑनस्पॉट राउंड में नामांकन लिया जाएगा

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में अप्रैल से ही स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. अबतक तीन बार विश्वविद्यालय की ओर से मेधा सूची जारी की गयी है, लेकिन नामांकन का आंकड़ा एक लाख के भी पार नहीं पहुंचा है. पिछले तीन वर्षों में अबतक सबसे कम नामांकन तीन बार मेधा सूची जारी करने के बाद इस बार हुआ है. पहली मेधा सूची में 82, दूसरी में आठ और तीसरी में सात-आठ हजार विद्यार्थियों के नामांकन का डाटा पोर्टल पर अपडेट किया गया है. पिछले वर्ष स्नातक में 1.42 लाख छात्र-छात्राओं का दाखिला हुआ है.

स्नातक सत्र 2024-28 में मंगलवार से स्पॉट एडमिशन होगा। इसके साथ ही नए आवेदन के लिए भी पोर्टल खुलेगा। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह की ओर से सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है। 14 जुलाई तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी करके विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सूची अपलोड करनी होगी।

विश्वविद्यालय की ओर से तीन मेरिट लिस्ट जारी किए जाने के बाद भी 97 हजार 858 सीटों पर ही नामांकन हुआ है, जबकि इस सत्र में सभी कॉलेजों में डेढ़ लाख से अधिक सीट है। आवेदन के बाद भी करीब 58 हजार अभ्यर्थी अब तक नामांकन नहीं ले सके हैं। स्पॉट एडमिशन का अवसर मिलने के बाद जिन कॉलेजों में खाली सीट होगी, वहां संपर्क कर ये एडमिशन ले सकेंगे। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सभी कॉलेजों में विषयवार रिक्त सीटों की सूची भी अपलोड कर दी गई है। यूएमआईएस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद नए अभ्यर्थी सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ सीधे कॉलेज में जाकर आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करेंगे। वहीं, जो अभ्यर्थी पहले से आवेदन कर चुके हैं, वे भी इच्छुक कॉलेज में संपर्क कर एडमिशन के लिए आवेदन की हार्ड कॉपी और डॉक्यूमेंट्स जमा करेंगे।

स्पॉट एडमिशन में नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने की जिम्मेदारी प्राचार्य को दी गई है। अब अभ्यर्थी आवेदन की हार्ड कॉपी सीधे कॉलेज में ही जमा करेंगे। सीट से अधिक आवेदन होने पर मेरिट या अन्य प्रक्रिया का निर्णय प्राचार्य करेंगे। विवि की ओर से कहा गया है कि 9 से 14 जुलाई तक स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बता दें कि प्रमुख अंगीभूत कॉलेजों में अधिकतर सीटों पर नामांकन हो चुका है। स्पॉट एडमिशन से संबद्ध कॉलेजों को फायदा होगा। कई कॉलेजों में पहले से ही छात्र-छात्राओं से सेटिंग है। उनका डॉक्यूमेंट्स भी कॉलेजों में जमा है। विश्वविद्यालय की ओर से स्पॉट एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन का इंतजार है। संभव है कि इस बार भी 6 दिनों में 40 से 45 हजार नामांकन होगा।

मुजफ्फरपुर सहित 6 जिलों के 122 कॉलेजों में अब तक 97 हजार 858 छात्र-छात्राओं ने नामांकन लिया है। विश्वविद्यालय की ओर से तीन मेरिट लिस्ट जारी की गई है। पहली लिस्ट 1.10 लाख सीटों के लिए जारी की गई, जिसमें करीब 82 हजार छात्र-छात्राओं ने नामांकन लिया। दूसरी लिस्ट 18 हजार सीटों के लिए थी, जिसमें 8 हजार नामांकन हुआ है। तीसरी मेरिट लिस्ट 28 हजार सीटों के लिए जारी की गई, जिसमें 8 हजार से कम छात्रों ने ही नामांकन कराया। सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए करीब 1.56 लाख छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। इसमें अभी करीब 58 हजार अभ्यर्थी वेटिंग में है।

जिले के प्राथमिक स्कूलों में नामांकित छात्र-छात्राओं का क्यूआर कोड आधारित जन्म प्रमाणपत्र बनाया जाएगा। इसे लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सभी रजिस्ट्रार (जन्म और मृत्यु) को निर्देश जारी किया है। डीईओ के स्तर से अब तक सरकारी स्कूलों में नामांकित और जन्म प्रमाणपत्र से वंचित छात्र-छात्राओं के लिए अभियान चला कर इसे बनवाने का अनुरोध डीएम से किया गया था। इसी आधार पर डीएम ने रजिस्ट्रार को निर्देश दिया है।

निर्देश में कहा है कि सरकारी स्कूलों में नामांकित वैसे छात्र-छात्रा, जिनका पूर्व में किसी कारणवश से जन्म प्रमाणपत्र नहीं बन सका है, उनका प्राथमिकता के स्तर पर प्रमाणपत्र निर्गत किया जाए। इसके लिए स्कूल से छात्र-छात्राओं का आवेदन संबंधित दस्तावेज संग रजिस्ट्रार कार्यालय को भेजा जाएगा। आवेदनों का रजिस्ट्रेशन कर र इसी आधार पर कार्यालय स्तर से क्यूआर आधारित जन्म प्रमाणपत्र जारी होगा। जिले के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में नामांकित छात्र-छात्राओं की एंट्री ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर की जा रही है।

BSEB UPDATE

ADMISSION

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *