Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मैट्रिक इंटर की तरह होगी कक्षा 1 से 8वीं तक की वार्षिक परीक्षा 2025

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

मैट्रिक इंटर की तरह होगी कक्षा 1 से 8वीं तक की वार्षिक परीक्षा 2025

मैट्रिक इंटर की तरह होगी कक्षा 1 से 8वीं तक की वार्षिक परीक्षा 2025:-बिहार बोर्ड की मैट्रिक-इंटर परीक्षा की तरह ही कक्षा 1 से 8वीं तक की वार्षिक परीक्षा होगी। परीक्षा के दौरान निगरानी दूसरे स्कूल के शिक्षक करेंगे। कॉपी भी दूसरे स्कूल के शिक्षक जांचेंगे। कॉपी की जांच प्रखंड व मुख्यालय द्वारा निर्धारित कॉम्प्लेक्स सेंटर में होगी।

जिला मुख्यालय से सीसीटीवी से कॉपी जांचने वाले केंद्र की मॉनीटरिंग होगी। किस स्कूल की कॉपी कौन जांच रहा है, इसका पता अन्य शिक्षकों को नहीं होगा। परीक्षा में छात्रों को प्रश्न समझ में नहीं आता है तो टीचर उसके बारे में बताएंगे। कक्षा 1 से 8वीं तक की परीक्षा 10 से 19 मार्च को होगी। रिजल्ट 29 मार्च को आएगा। परीक्षा के दिन स्कूल में छात्रों को मिड-डे मील भी मिलेगा।

जिला मुख्यालय से प्रखंड मुख्यालय तक प्रश्नपत्र 5-6 मार्च को पहुंचेगा। प्रश्न-पत्र पहुंचाने के लिए हर प्रखंड को 3500 रुपए दिए जाएंगे। उसके बाद 8 मार्च तक सभी स्कूलों में प्रश्न-पत्र पहुंच जाएगा। परीक्षा के दिन प्रश्न-पत्र का वितरण हेडमास्टर की निगरानी में होगा। जिन छात्रों की परीक्षा जिस पाली में होगी, वे ही स्कूल आएंगे। शेष छात्र घर में रहकर तैयारी करेंगे।

कक्षा 1 से 8वीं तक की परीक्षा में एक सीट पर केवल 2 छात्र ही बैठेंगे। दो छात्रों के बीच की दूरी कम से कम 2 फीट होगी। छात्र को खुद ही पेंसिल, रबड़, कटर, कलम, कार्ड बोर्ड लाना है। कॉपी की जांच के बाद उत्तरपुस्तिका छात्रों को दी जाएगी, जिसे वे अपने माता-पिता को दिखाएंगे। परीक्षा में सी, डी, ई ग्रेड पाने वाले छात्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने राज्य के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2024 की विषयवार तिथि जारी कर दी है। परिषद ने परीक्षा से संबंधित एसओपी भी सभी डीईओ डीपीओ (ईई-एसएसए) को जारी कर दिया है। परीक्षा 10 मार्च से शुरू होगी और 19 मार्च तक चलेगी। परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी। पहली पाली की 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 1 से 3 बजे तक चलेगी।

वर्ग एक और दो के बच्चों का मूल्यांकन का स्वरूप मौखिक होगा। जो विद्यालय के वर्ग शिक्षक द्वारा ही संपन्न किया जाएगा। वर्ग 3 से 8 तक के बच्चों का मूल्यांकन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। वर्ग एक और दो का परीक्षा से संबंधित विषयवार प्रश्न ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।

वर्ग 3 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए मुद्रित प्रश्न पत्र सह उत्तरपुस्तिका सभी डीईओ को 3 से 5 मार्च तक उपलब्ध कराई जाएगी। जिसे 5-6 मार्च तक प्रखंड स्तर पर उपलब्ध करा दिया जाना है। वहीं विद्यालयवार इसे 8 मार्च तक उपलब्ध करा दिया जाएगा। तिथि अनुसार विषय वार पालीवार परीक्षा आयोजित की जाएगी।

सभी प्रारंभिक विद्यालय में 29 मार्च को अभिभावक – शिक्षक बैठक आयोजित की जाएगी। अभिभावकों के साथ छात्र-छात्राओं को रिजल्ट साझा किया जाएगा। मूल्यांकित प्रश्न सह उत्तरपुस्तिका घर भी ले जा सकेंगे। जो अभिभावक अनुपस्थित रहेंगे उन्हें पत्राचार किया जाएगा।

तिथिप्रथम पाली (10:00 पूर्वाह्न – 12:00 अपराह्न)द्वितीय पाली (01:00 अपराह्न – 03:00 अपराह्न)
10.03.2025 (सोमवार)पर्यावरण अध्ययन/ सामाजिक विज्ञान (कक्षा III-VIII)विज्ञान (कक्षा VI-VIII)
11.03.2025 (मंगलवार)प्रथम भाषा हिन्दी (कक्षा I-VIII)संस्कृत (कक्षा VI-VIII)
12.03.2025 (बुधवार)गणित (कक्षा III-VIII)गणित (कक्षा VI-VIII)
17.03.2025 (सोमवार)द्वितीय भाषा (कक्षा III-V)गणित (कक्षा VI-VIII)
18.03.2025 (मंगलवार)द्वितीय भाषा (कक्षा III-V)भाषा (कक्षा VI-VIII)
19.03.2025 (बुधवार)कक्षा I एवं II (अवलोकन आधारित मूल्यांकन परीक्षा)कक्षा I एवं II (अवलोकन आधारित मूल्यांकन परीक्षा)
20.03.2025 (गुरुवार)भाषा (कक्षा III-V)भाषा (कक्षा VI-VIII)

परिषद ने कहा है कि डीईओ वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा में वीक्षण कार्य के लिए प्रखंड स्तर पर एक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक को दूसरे विद्यालय में प्रतिनियुक्त करेंगे। परिषद ने कहा है कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2024 के संचालन के दौरान जो वीक्षक या शिक्षक कदाचार में सहयोग करते हुए पाए गए हैं। उन्हें वार्षिक परीक्षा में वीक्षण कार्य से मुक्त रखा जाएगा। उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

  • ■ पहली-दूसरी कक्षा का प्रश्न पत्र ई-शिक्षा कोष पोर्टल से होगा उपलब्ध
  • ■ अर्द्धवार्षिक परीक्षा में कदाचार में संलिप्त वीक्षक या शिक्षक वीक्षण कार्य से मुक्त रहेंगे
WhatsApp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment