Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 – परीक्षा सेंटर पर ऐसा होगा चेकिंग – रातों रात हुआ बदलाव

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 - परीक्षा सेंटर पर ऐसा होगा चेकिंग - रातों रात हुआ बदलाव

मैट्रिकइंटर परीक्षा 2025 – परीक्षा सेंटर पर ऐसा होगा चेकिंग – रातों रात हुआ बदलाव:-इंटर परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिका व ओएमआर सीट के अनुसार ही परीक्षार्थी बैठायें जायेंगे। इन तीनों का मिलान हर परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक करेंगे। इसको लेकर बिहार बोर्ड ने तैयारी शुरू कर दी है।बोर्ड द्वारा सभी जिला शिक्षा कार्यालयों को इसकी जानकारी भी भेजी जा रही है।

बोर्ड की मानें तो हर परीक्षार्थी के विवरण वाली उत्तर पुस्तिका, ओएमआर उत्तर पत्रक, उपस्थिति पत्रक भेजा जा रहा है। यह सारा कुछ छात्र के रोल नंबर के अनुसार है। संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय उसी तरह परीक्षा केंद्र पर सीट अलॉट कराएगा। उत्तर पुस्तिका पर नाम, रोल नंबर, रोल कोड पहले से छपा रहेगा। इससे गलती होने की आशंका नहीं रहेगी। इसके साथ ही ओएमआर उत्तर पत्रक पर भी परीक्षा की पूरी जानकारी प्रिंट रहेगी। ज्ञात हो कि पहले इसे छात्रों द्वारा भरा जाता था। इससे कई बार छात्र गलती कर देते थे और उनका रिजल्ट पेंडिंग हो जाता था।

मैट्रिक परीक्षा में पेपर शुरू होने के डेढ़ घंटे के बाद ओएमआर शीट वापस ले ली जाएगी। बिहार बोर्ड ने केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया है कि परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट और उत्तरपुस्तिका एक साथ दी जाएगी, लेकिन हर पाली में ओएमआर शीट पहले ले ली जाएगी।

सुबह 9.30 से 12.45 बजे तक की परीक्षा में 11 बजे और दोपहर 12.15 बजे तक की परीक्षा में 10.45 बजे ओएमआर शीट ले ली जाएगी। दूसरी पाली में 5 बजे तक की परीक्षा में 3.15 बजे और 4.30 बजे तक की परीक्षा में 3 बजे तक ओएमआर शीट ले ली जाएगी।

यानी परीक्षार्थियों को ऑब्जेक्टिव सवालों के जवाब पहले देने होंगे, ताकि समय पर ओएमआर जमा कर सकें। उसके बाद ही सब्जेक्टिव सवालों के जवाब देने होंगे। बिहार बोर्ड ने परीक्षार्थियों को निर्देश दिया है कि जब उन्हें ओएमआर शीट और कॉपी मिल जाए तो नाम, रोल नंबर मिला लें कि यह उनके ही नाम पर है। अतिरिक्त कॉपियां नहीं जाएंगी। दिव्यांग परीक्षार्थियों को लेखक की सुविधा दी जाएगी। परीक्षार्थी को खुद राइटर लाने का विकल्प रहेगा।

इंटर व मैट्रिक परीक्षा में विद्यार्थी चप्पल पहनकर ही परीक्षा देंगे. बोर्ड ने जूता मोजा पहनकर परीक्षा देने पर रोक लगायी है. कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित करने के लिए सभी केंद्रों को भौगोलिक परिस्थिति के अनुसार सुपर जोन व जोन के अंतर पर बांटा जायेगा. इस आधार पर सुपर जोनल व जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति पुलिस बल के साथ की जायेगी.

केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाने के लिए अलग से गश्ती दंडाधिकारी की नियुक्ति भी होगी. परीक्षा हॉल में एक बेंच पर अधिकतम दो ही परीक्षार्थी बैठेंगे. दोनों ही पालियों में परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले तक ही केंद्र में प्रवेश मिलेगा. देर से आने वाले परीक्षा नहीं दे पायेंगे.

प्रथम पाली के लिए सुबह आठ बजे से पहले व दूसरी पाली के लिए 11.30 बजे से पहले किसी भी परिस्थिति में प्रश्न पत्रों की निकासी नहीं की जायेगी. गोपनीय प्रश्न पत्रों की निकासी के समय वीडियोग्राफी भी होगी. गाइड लाइन के तहत अगर किसी छात्र का प्रवेश पत्र गुम हो जाता है, या भूलवश घर पर छूट जाता है तो उन्हें परीक्षा में प्रवेश दिया जाएगा. उपस्थिति पत्रक में स्केन्ड फोटो से पहचान करते हुए रोल नंबर सीट से सत्यापन कर उसकी एंट्री परीक्षा में करायी जायेगी.

जिले में वैसे विद्यालय जो अभी तक अपार आइडी बनवाने के लिये कार्य शुरू नहीं किए है. इस संदर्भ में डीइओ ने वेतन कटौती की चेतावनी दी है. बताया है कि अगले दो दिन में इन सभी विद्यालयों के द्वारा कार्य शुरू नहीं होने की स्थिति में वेतन कटौती सहित अन्य कार्रवाई की जायेगी. इस कार्य के लिये जिला कार्यालय की ओर से पूर्व से सभी सभी बीपीएम और बीआरपी को पत्र के माध्यम से प्राधिकृत किया गया है. गुरुवार से काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है.

मशाल कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिला स्कूल में जिले के 93 संकुल के 93 शारीरिक शिक्षकों नामित शिक्षक का प्रशिक्षण होगा. वहीं पीटीइसी चंदवारा में 93 कंप्यूटर टीचर का प्रशिक्षण होगा. 26 दिसंबर को ट्रेनिंग करने वाले शारीरिक व कंप्यूटर शिक्षक 27 दिसंबर को अपने निकट के सभी संकुल के शारीरिक तथा कंप्यूटर शिक्षक को अपने अपने संकुल में बुलाकर ट्रेनिंग देंगे.

यहां ट्रेनिंग पाने वाले सभी शारीरिक शिक्षक एवं कंप्यूटर शिक्षक 28 दिसंबर को अपने- अपने संकुल अधीन मध्य विद्यालय के शारीरिक शिक्षक और कंप्यूटर जानकारी वाले शिक्षक को अपने-अपने संकुल में ट्रेनिंग देंगे. वहीं मध्य विद्यालय के सभी शारीरिक तथा कंप्यूटर शिक्षकों की ट्रेनिंग अपने-अपने संकुल में होगी.

WhatsApp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

BSEB Update

Scholarship

Result

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment