मैट्रिक–इंटर परीक्षा 2025 – परीक्षा सेंटर पर ऐसा होगा चेकिंग – रातों रात हुआ बदलाव:-इंटर परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिका व ओएमआर सीट के अनुसार ही परीक्षार्थी बैठायें जायेंगे। इन तीनों का मिलान हर परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक करेंगे। इसको लेकर बिहार बोर्ड ने तैयारी शुरू कर दी है।बोर्ड द्वारा सभी जिला शिक्षा कार्यालयों को इसकी जानकारी भी भेजी जा रही है।
रोल नंबर के अनुसार मिलेगी उत्तर पुस्तिका-ओएमआर शीट
बोर्ड की मानें तो हर परीक्षार्थी के विवरण वाली उत्तर पुस्तिका, ओएमआर उत्तर पत्रक, उपस्थिति पत्रक भेजा जा रहा है। यह सारा कुछ छात्र के रोल नंबर के अनुसार है। संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय उसी तरह परीक्षा केंद्र पर सीट अलॉट कराएगा। उत्तर पुस्तिका पर नाम, रोल नंबर, रोल कोड पहले से छपा रहेगा। इससे गलती होने की आशंका नहीं रहेगी। इसके साथ ही ओएमआर उत्तर पत्रक पर भी परीक्षा की पूरी जानकारी प्रिंट रहेगी। ज्ञात हो कि पहले इसे छात्रों द्वारा भरा जाता था। इससे कई बार छात्र गलती कर देते थे और उनका रिजल्ट पेंडिंग हो जाता था।
परीक्षा शुरू होने के डेढ़ घंटे बाद वापस ले ली जाएगी ओएमआर शीट
मैट्रिक परीक्षा में पेपर शुरू होने के डेढ़ घंटे के बाद ओएमआर शीट वापस ले ली जाएगी। बिहार बोर्ड ने केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया है कि परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट और उत्तरपुस्तिका एक साथ दी जाएगी, लेकिन हर पाली में ओएमआर शीट पहले ले ली जाएगी।
सुबह 9.30 से 12.45 बजे तक की परीक्षा में 11 बजे और दोपहर 12.15 बजे तक की परीक्षा में 10.45 बजे ओएमआर शीट ले ली जाएगी। दूसरी पाली में 5 बजे तक की परीक्षा में 3.15 बजे और 4.30 बजे तक की परीक्षा में 3 बजे तक ओएमआर शीट ले ली जाएगी।
यानी परीक्षार्थियों को ऑब्जेक्टिव सवालों के जवाब पहले देने होंगे, ताकि समय पर ओएमआर जमा कर सकें। उसके बाद ही सब्जेक्टिव सवालों के जवाब देने होंगे। बिहार बोर्ड ने परीक्षार्थियों को निर्देश दिया है कि जब उन्हें ओएमआर शीट और कॉपी मिल जाए तो नाम, रोल नंबर मिला लें कि यह उनके ही नाम पर है। अतिरिक्त कॉपियां नहीं जाएंगी। दिव्यांग परीक्षार्थियों को लेखक की सुविधा दी जाएगी। परीक्षार्थी को खुद राइटर लाने का विकल्प रहेगा।
जूता-मोजा नहीं, चप्पल पहन परीक्षा देंगे विद्यार्थी
इंटर व मैट्रिक परीक्षा में विद्यार्थी चप्पल पहनकर ही परीक्षा देंगे. बोर्ड ने जूता मोजा पहनकर परीक्षा देने पर रोक लगायी है. कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित करने के लिए सभी केंद्रों को भौगोलिक परिस्थिति के अनुसार सुपर जोन व जोन के अंतर पर बांटा जायेगा. इस आधार पर सुपर जोनल व जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति पुलिस बल के साथ की जायेगी.
इंटर और मैट्रिक परीक्षा के लिए दिये दिशा-निर्देश
केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाने के लिए अलग से गश्ती दंडाधिकारी की नियुक्ति भी होगी. परीक्षा हॉल में एक बेंच पर अधिकतम दो ही परीक्षार्थी बैठेंगे. दोनों ही पालियों में परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले तक ही केंद्र में प्रवेश मिलेगा. देर से आने वाले परीक्षा नहीं दे पायेंगे.
एक बेंच पर दो ही परीक्षार्थी बैठकर दे सकेंगे परीक्षा
प्रथम पाली के लिए सुबह आठ बजे से पहले व दूसरी पाली के लिए 11.30 बजे से पहले किसी भी परिस्थिति में प्रश्न पत्रों की निकासी नहीं की जायेगी. गोपनीय प्रश्न पत्रों की निकासी के समय वीडियोग्राफी भी होगी. गाइड लाइन के तहत अगर किसी छात्र का प्रवेश पत्र गुम हो जाता है, या भूलवश घर पर छूट जाता है तो उन्हें परीक्षा में प्रवेश दिया जाएगा. उपस्थिति पत्रक में स्केन्ड फोटो से पहचान करते हुए रोल नंबर सीट से सत्यापन कर उसकी एंट्री परीक्षा में करायी जायेगी.
अपार आइडी : वेतन कटौती की हुई कार्रवाई
जिले में वैसे विद्यालय जो अभी तक अपार आइडी बनवाने के लिये कार्य शुरू नहीं किए है. इस संदर्भ में डीइओ ने वेतन कटौती की चेतावनी दी है. बताया है कि अगले दो दिन में इन सभी विद्यालयों के द्वारा कार्य शुरू नहीं होने की स्थिति में वेतन कटौती सहित अन्य कार्रवाई की जायेगी. इस कार्य के लिये जिला कार्यालय की ओर से पूर्व से सभी सभी बीपीएम और बीआरपी को पत्र के माध्यम से प्राधिकृत किया गया है. गुरुवार से काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है.
जिला स्कूल व पीटीइसी चंदवारा में ट्रेनिंग आज से
मशाल कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिला स्कूल में जिले के 93 संकुल के 93 शारीरिक शिक्षकों नामित शिक्षक का प्रशिक्षण होगा. वहीं पीटीइसी चंदवारा में 93 कंप्यूटर टीचर का प्रशिक्षण होगा. 26 दिसंबर को ट्रेनिंग करने वाले शारीरिक व कंप्यूटर शिक्षक 27 दिसंबर को अपने निकट के सभी संकुल के शारीरिक तथा कंप्यूटर शिक्षक को अपने अपने संकुल में बुलाकर ट्रेनिंग देंगे.
यहां ट्रेनिंग पाने वाले सभी शारीरिक शिक्षक एवं कंप्यूटर शिक्षक 28 दिसंबर को अपने- अपने संकुल अधीन मध्य विद्यालय के शारीरिक शिक्षक और कंप्यूटर जानकारी वाले शिक्षक को अपने-अपने संकुल में ट्रेनिंग देंगे. वहीं मध्य विद्यालय के सभी शारीरिक तथा कंप्यूटर शिक्षकों की ट्रेनिंग अपने-अपने संकुल में होगी.
कुछ महत्वपूर्ण लिंक –
BSEB Update
- इंटर परीक्षा 2024 का मूल प्रमाणपत्र जारी | कोई भी त्रुटि है तो ऐसे कराये सुधार
- एचएमपीवी (HMPV) वायरस का बोर्ड परीक्षा पर क्या होगा असर ? क्या फिर लगेगा लॉकडाउन ?
- मैट्रिक इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 | बच्चे हुए समय में ऐसे करें तैयारी 400+ आएगा
- मैट्रिक इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा का प्रश्नपत्र आया | यहाँ से देखें नया रूटिन और प्रश्नपत्र
- Bihar Board Inter Exam Routine 2025
- इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 का प्रश्नपत्र जारी- परीक्षा सेंटर 2025 भी तैयार
- Bihar Board Matric Exam Routine 2025
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 का ओरिजिनल कॉपी और OMR शीट डाउनलोड करें
- इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2025 | परीक्षा केंद्र तैयार | ऐसे करें तैयारी | अंतिम टिप्स
- मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा सेंटर तैयार- बच्चे हुए समय में ऐसे करें पढाई
Scholarship
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा आया | एक क्लिक में चेक करें
- Bihar Post Matric Scholarship 2025 | पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू
- कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को मिला नया साल का तोहफा | फ्री किताबें और सभी योजना का पैसा आपके खाते में जमा
- कक्षा 1 से 12वीं तक के साईकिल पोशाक छात्रवृति का पैसा | सत्र 2025-26
- मैट्रिक इंटर प्रोत्साहन राशि 2024- ये काम करें एक क्लिक में पैसा आयेगा आपके खाते में
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि का पैसा – बकाया पैसा सबका जारी
- अपार आईडी कार्ड क्या है? अपार आईडी कार्ड से मिलेंगे ये ये फायदे | APAAR ID CARD
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2024 – अगर पैसा नहीं आया तो जल्दी करें ये काम
- बिहार बोर्ड इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2024 का बकाया पैसा आया
- स्नातक उतीर्ण छात्राओं को ₹50 हजार मिलना शुरू | आवेदन के लिए भी खुलेगा पोर्टल
Result
- हिन्दी माध्यम और सरकारी स्कूल के बच्चे भी बन रहे हैं बीपीएससी टॉपर
- 69वीं बीपीएससी का रिजल्ट जारी- यहाँ से देखें टॉपर लिस्ट और टॉपर की स्ट्रेटजी
- जीवन में सफलता का रहस्य समझे | जीससे आप बन सकते हैं करोड़पति
- जीवन में होना है सफल तो सुंदर पिचई के ये बातें गांठ बांध लें
- अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी – यहाँ से देखें अपना रिजल्ट
- कक्षा 1 से 8वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी – यहाँ से देखें
- सफलता आपकी कदम चुमेगी | बस जीवन के इन रहस्य को समझ लें
- कड़ी मेहनत से ही मिलती है सफलता | विराट कोहली के सफलता के मंत्र जान कर चौंक जाएंगे आप
- गरीब से अमीर कैसे बने | अगर आप भी बनना चाहतें हैं अमीर तो जान लिजीए ये रहस्य
- कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक का मार्कशीट- यहाँ से करें डाउनलोड