मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 में बनना है टॉपर तो बिहार टॉपर के ये मंत्र सिख लें:-भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिवस पर बिहार बोर्ड के द्वारा रविवार को ज्ञान भवन में मेधा दिवस के अवसर मैट्रिक व इंटर के 75 टॉपर्स को सम्मानित किया गया। इन्हें पुरस्कार राशि, प्रशस्ति पत्र, मेडल व लैपटॉप दिया गया।
मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 टॉपर्स का आईआईटी, इंटर वालों का ड्रीम आईएएस बनना
फस्र्ट रैंक को एक लाख, सेकेंड को 75 हजार और थर्ड को 50 हजार का चेक दिया गया। सम्मान के बाद टॉपर्स काफी उत्साहित थे। उन्होंने भास्कर से अपना मूलमंत्र शेयर किया। मैट्रिक के ज्यादातर टॉपर्स ने आईआईटी जाने और इंजीनियर तथा वैज्ञानिक बनने की बात कही। दूसरी तरफ इंटर के टॉपर्स में भी कुछ छात्र इंजीनियरिंग में जाना चाहते हैं। लेकिन अधिकत्तर विद्यार्थी आईएएस बनना चाहते हैं, कॉमर्स के कई छात्र सीए बनना चाहते हैं।
मैट्रिक के टॉपर
मैट्रिक की परीक्षा में टॉप करने वाले शिवम कुमार
कहते हैं मेरा गणित में इंटरेस्ट है। मैं जेईई की तैयारी कर रहा हूं और आईआईटी करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि एक बार में अधिक पढ़ने से कुछ नहीं होता है। थोड़ा पड़ना और बार-बार रिवीजन करना जरूरी है। पैरेंटस और शिक्षका की बात माननी चाहिए।
सेकेंड टॉपर आदर्श कुमार
कहते हैं, मैं इंजीनियर अनना चाहता हूं। मैं एक अंक से पीछे रह गया और आज जब गोल्ड की जगह सिल्वर मिला तो उस एक अंक की कीमत पता चली। फिर भी खुशी है कि मैंने अपना 100 प्रतिशत दिया। पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं, आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है
थर्ड टॉपर आदित्य कुमार
भी आईआईटी में ही जाना चाहते हैं। वे तैयारी में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि लगातार पढ़ाई मायने रखती है। मम्मी-पापा का पूरा सहयोग मिला। बिहार बोर्ड की किताबें बहुत अच्छी हैं।
इंटर के टॉपर
इंटर में कॉमर्स की फर्स्ट टॉपर
प्रियंका कुमारी कहती हैं, सीए बनना चाहती हूं। सरकारी स्कूल से पढ़ी है और वहां पढ़ाई अच्छी होती है। सभी शिक्षक आते हैं पढ़ाते हैं। फिलहाल सीए की तैयारी के लिए इग्नू से बीकॉम कर रही हूं। सोचा नहीं था कि टॉप करूंगी।
इंटर कॉमर्स के सेकेंड टॉपर
सौरभ कहते हैं, कॉलेज ऑफ कॉमर्स में पढ़ाई की। कॉलेज और और सेल्फ स्टडी से ही सफलता प्राप्त की। में सीएमए बनना चाहता हूं। यू ट्यूब सी काफी मदद मिली। कुछ अच्छे शिक्षकों को फॉलो कर सकते हैं।
इंटर साइंस के फर्स्ट टॉपर
मृत्युंजय कहते हैं मैं आईएएस बनना चाहता हूं। ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन पढ़ाई काम आयी। यू-ट्यूब भी बहुत काम आया। समय का प्रबंधन जरूरी है। टारगेट सेट करके पड़ना चाहिए। समय देखकर पढ़ाई नहीं होती।
इंटर साइंस के सेकेंड टॉपर
सिमरन गुप्ता कहती हैं यूपीएससी करना चाहती हूं। इसकी तैयारी भी कर रही हूं। ऑनलाइन मोड से दिल्ली के एक कोचिंग से पढ़ाई चल रही हैं। साथ साथ पटना बीमेस कॉलेज से अंग्रेजी ऑनर्स कर रही हूं। टाइम मैनेजमेंट जरूरी है।
इंटर आर्ट्स के फर्स्ट टॉपर्स
तुषार कुमार टॉपर्स तुषार कुमार भी आईएएस बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी की किताबें और यू ट्यूब से पढ़ाई काफी काम आयी।
सभी को मिला लैपटॉप
पेपर लीक के प्रति सजगता की जरूरत, व्यवस्था सुदृढ़ : मंत्री
मेधा दिवस कार्यक्रम को संचोधित करते हुए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि पेपर लीक में सजगता की आवश्यकता है। परीक्षा एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है। इसमें सजगता जरूरी है। बिहार बोर्ड ने बेहतर परीक्षा का संचालन किया है। देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर 2017 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे मेधा दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की।
मैट्रिक व इंटर के 75 टॉपर्स सम्मानित, छात्रों ने भास्कर से साझा किया सफलता का मूलमंत्र और भावी लक्ष्य
इससे टॉपरों का मनोबल बढ़ता है। बिहार के वार्षिक बजट का 20 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च किया जा रहा है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि राज्य के नी प्रमंडलों में स्थित क्षेत्रीय कार्यालयों में ऑनलाइन परीक्षा की व्यवस्था की जाएगी। आने वाले समय में परीक्षाओं के मद्देनजर ऐसे कई प्रयोग किए जा रहे हैं जी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार की परीक्षाओं के लिए कीर्तिमान साबित होंगे। मेधा दिवस समारोह में डॉ राजेंद्र प्रसाद स्मृति व्याख्यान हुआ। मुख्य वक्ता डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सेंटर के सीईओ सूजन पाल सिंह ने कहा कि छोटा लक्ष्य अपराध है, इसलिए लगातार मेहनत कर ज्ञान अर्जित करें सफलता आपके कदम चूमेगी।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक –
Whtsapp Channel | JOIN |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Official Notification | CLICK HERE |
Official website | CLICK HERE |
BSEB Update
- अब मासिक परीक्षा नहीं होगा | बिहार बोर्ड के सभी परीक्षाओं में हुआ बदलाव
- मैट्रिक इंटर परीक्षा का टॉपर लिस्ट देखें | टॉपर को आज मिला एक लाख रूपया और लैपटॉप
- बिहार के सरकारी स्कूल में बदला गया सबकुछ | अब गर्मी और ठंढा की छुट्टी भी
- इंटर बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन 03 फरवरी से होगा – रूटिन देखें
- मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन 17 फरवरी से होगा – रूटिन देखें
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 का मॉडल पेपर जारी
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा के टॉपर को मिल रहा है 1 लाख रूपया और लैपटॉप
- बिहार बोर्ड का अब सभी कार्य होगा ऑनलाइन | प्रमाण पत्र में सुधार होगा अब घर बैठे
- मैट्रिक सेंटअप परीक्षा 2024- का प्रश्नपत्र आया – सभी विषयों का यहाँ से करें डाउनलोड
- मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2025 के रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म फिर से भराना शुरू- अंतिम मौका
Admit Card
- कक्षा 10वीं द्वितीय डमी एडमिट कार्ड 2025 – यहाँ से डाउनलोड करें
- कक्षा 12वीं द्वितीय डमी एडमिट कार्ड 2025 – यहाँ से डाउनलोड करें
- बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं डमी एडमिट कार्ड 2025 जारी- यहाँ से करें डाउनलोड
- बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं डमी एडमिट कार्ड 2025 जारी- यहाँ से करें डाउनलोड
- Bseb Matric Dummy Admit Card 2025 download link
- Bseb inter Dummy Admit Card 2025 download link
- इंटर सेंट अप परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी
- मैट्रिक सेंट अप परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी
- बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2025 का ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी- यहाँ से देखें
- बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2025 का ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी