Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2026 – एक से दो दिन बस ऐसे पढ़े – आयेगा 80%

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2026 - एक से दो दिन बस ऐसे पढ़े - आयेगा 80%

मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2026 – एक से दो दिन बस ऐसे पढ़े – आयेगा 80%:-बिहार बोर्ड मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 अब बेहद नज़दीक है। ऐसे में लाखों छात्र यह सोचकर घबराए हुए हैं कि “अब सिर्फ 1–2 दिन बचे हैं, क्या 80% संभव है?” जवाब है हाँ, अगर आप सही रणनीति अपनाते हैं।

  • जिनकी तैयारी अधूरी है
  • जो रटने में समय बर्बाद कर रहे हैं
  • जो कम समय में ज़्यादा अंक चाहते हैं

बोर्ड परीक्षाओं के शुरू होने में अब कुछ दिन ही बचे हैं. छात्र पूरे फोकस के साथ अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हैं. ऐसे कई छात्र हैं, जो बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने का इरादा रखते हैं और इसके लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं. लेकिन, इस सफलता के लिए कड़ी मेहनत के साथ एक सुनियोजित रणनीति को भी आवश्यकता है|

दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में अधिकतम अंक लाना कोई असाधारण उपलब्धि नहीं, बल्कि सही दिशा में किये गये प्रयासों का परिणाम होता है. मजबूत इरादों, स्पष्ट बुनियादी समझ एवं निरंतर अभ्यास के साथ आप न केवल परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं, बल्कि एक ठोस शैक्षणिक आधार भी तैयार कर सकते हैं.

बोर्ड परीक्षा में अधिकतम स्कोर पाने का एक प्रभावी मंत्र है एरर नोटबुक तैयार करना. आप जब भी मॉक टेस्ट, पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करें, तो उनमें होनेवाली गलतियों को इस नोटबुक में दर्ज करें. चाहे वह गणित का कोई फार्मूला हो, विज्ञान की कोई रासायनिक अभिक्रिया या अंग्रेजी में व्याकरण की त्रुटि, सब कुछ इस एरर नोटबुक में लिखें. इस नोटबुक का नियमित रिवीजन आपको परीक्षा के दौरान वह गलतियां दोहराने से बचायेगा और आपकी सटीकता में जबरदस्त सुधार लायेगा.

बोर्ड परीक्षाओं में अब रटने की क्षमता के बजाय एप्लीकेशन बेस्ड प्रश्न ज्यादा पूछे जा रहे हैं. ऐसे में अपने बेसिक को मजबूत करें, यदि आपको सिद्धांत समझ आ गया है, तो आप कठिन से कठिन प्रश्न भी अपनी भाषा में हल कर लेंगे. केवल क्लास नोट्स पढ़ना काफी नहीं है. विज्ञान और गणित जैसे विषयों के लिए न्यूमेरिकल्स का निरंतर अभ्यास करें, मॉक टेस्ट दे और उत्तरों को अपने शिक्षक से चेक करवाएं. इससे आपको पता चलेगा कि समय प्रबंधन सही है या नहीं और किन क्षेत्रों में अधिक सुधार की आवश्यकता है.

विषयों की तैयारी में निश्चित रूप से आप उन टॉपिक्स को अधिक समय दें, जो बार-बार पूछे जाते हैं, लेकिन किसी भी अध्याय को पूरी तरह छोड़ने की गलती न करें, कभी-कभी सबसे आसान समझे जाने वाले चैप्टर से भी घुमावदार सवाल पूछे जा सकते हैं, आपकी तैयारी ऐसी होनी चाहिए कि सिलेबस का कोई भी कोना अनछुआ न रहे.

बेहतर प्रदर्शन के लिए अनुसासन बेहट महत्वपूर्ण है. एक सुव्यवस्थित टाइम-टेबल बनाएं और उसका सख्ती से पालन करें. पढ़ाई के चीच-बीच में छोटे अंतराल लें ताकि दिमाग तरोताजा रहे. स्वस्थ आहार और पर्याप्त नींद भी आपकी एकाग्रता बढ़ाने में मदद करेगी.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 2 फरवरी से शुरू हो रही इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन व जिला शिक्षा विभाग की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

जिले में कुल 58344 परीक्षार्थी हैं, जिनके लिए 81 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 7 सरकारी स्कूलों को पहली बार परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रह्लादपुर मुशहरी, मध्य विद्यालय सलहा जलालपुर, आरके उच्च विद्यालय द्वारिकानगर मुशहरी, उच्च माध्यमिक विद्यालय दरियापुर कफेन, उच्च माध्यमिक विद्यालय सकरी सरेया कुढ़नी, बुनियादी विद्यालय चंद्रहट्टी कमतौल कुढ़नी व आरके प्लस टू उच्च विद्यालय छाजन मोहिनी पटेल चौक कुढ़नी को पहली बार केंद्र बनाया गया है। इंटर के 13 और मैट्रिक के 16 केंद्रों पर 1135 जोड़ी बेंच डेस्क आपूर्ति के लिए प्रखंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया है।

आस-पास के स्कूलों से उपस्कर का उठाव होगा। उधर, छात्राओं के 4 परीक्षा केंद्र मॉडल बनाए गए हैं। इन केंद्रों को फूल व गुब्बारों से सजाया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर आने वाले सभी परीक्षार्थियों का स्वागत टॉफी व गुलाब के फूल से किया जाएगा। साथ ही परीक्षार्थियों के लिए मूलभूत सुविधाओं के साथ ही विशेष व्यवस्था रहेगी। जिला शिक्षा विभाग ने एमडीडीएम कॉलेज, चैपमैन बालिका उच्च विद्यालय, प्रभात तारा सीबीएसई ब्रांच व आरके केडिया स्कूल को मॉडल परीक्षा केंद्र बनाया है।

इंटर की परीक्षा दो फरवरी को शुरू होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले पहुंचने के लिए कहा गया है। परीक्षा केंद्र का मेन गेट परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले ही बंद कर दिया जाएगा।

परीक्षा केंद्रों पर वीक्षकों की तैनाती कंप्यूटरीकृत तरीके से रेंडमाइजेशन पद्धति के जरिए की गई है। शिक्षा विभाग ने साढ़े तीन हजार वीक्षकों की तैनाती की है। शिक्षकों के मोबाइल फोन पर वीक्षण कार्य की जानकारी दी जा रही है। विभाग का कहना है कि वीक्षकों की तैनाती में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो, इस वजह से तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

इंटर और मैट्रिक परीक्षा की तैयारी की समीक्षा तिरहुत प्रमंडल के कमिश्नर गुरुवार को करेंगे। आयुक्त के सचिव ने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को इस संबंध में पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि कमिश्नर मुजफ्फरपुर सहित प्रमंडल के सभी जिलों के डीईओ से परीक्षा की तैयारी की जानकारी लेंगे।

  • नया टॉपिक शुरू करना
  • पूरी किताब दुबारा पढ़ना
  • रात भर जागना
  • बिना प्लान पढ़ते रहना

(सबसे ज़रूरी)

  • पिछले 5 साल के प्रश्न पत्र देखें
  • बार-बार पूछे गए टॉपिक चिन्हित करें
  • केवल इन्हीं टॉपिक पर फोकस करें

उदाहरण:-

  • गणित:-
    • क्वाड्रेटिक
    • ट्रिग्नोमेट्री
    • स्टैटिस्टिक्स
  • विज्ञान:-
    • लाइट
    • इलेक्ट्रिसिटी
    • केमिकल रिएक्शन

बोर्ड परीक्षा में:-

लंबा उत्तर + साफ भाषा = ज़्यादा अंक

  • हर उत्तर में:-
    • हेडिंग
    • पॉइंट
    • अंडरलाइन

डायग्राम जहाँ बन सके ज़रूर बनाएं (साइंस, जियोग्राफी में बोनस मार्क्स)

  • हर चैप्टर से:-
    • 5–7 सवाल
    • 3–4 फॉर्मूले
  • इन्हें A4 शीट पर लिख लें
  • वही शीट बार-बार देखें

इसे कहते हैं Exam Trigger Notes

  • कम से कम:-
    • 1 उत्तर 5 अंक का
    • 1 उत्तर 10 अंक का
  • टाइम देखकर लिखें

इससे:-

  • स्पीड बढ़ती है
  • हैंडराइटिंग सुधरती है
  • डर खत्म होता है

नया चैप्टर – NO
पूरा सिलेबस – NO

सिर्फ:-

  • फॉर्मूला
  • परिभाषा
  • डायग्राम
  • महत्वपूर्ण तारीख / नाम

6–7 घंटे की नींद अनिवार्य

  • पहले वही प्रश्न करें जो 100% आते हों
  • साफ, सुंदर, पॉइंट-वाइज लिखें
  • उत्तर की शुरुआत सीधे करें
  • खाली कॉपी न छोड़ें

50% उत्तर सही लिखा = भी अंक मिलते हैं

बोर्ड परीक्षा में टॉपर वही नहीं बनता जो सबसे ज़्यादा पढ़ता है, बल्कि वही बनता है जो सही समय पर सही चीज़ पढ़ता है

अगर आप इस 1–2 दिन की स्मार्ट स्ट्रेटेजी को ईमानदारी से अपनाते हैं,
तो 80% कोई मुश्किल लक्ष्य नहीं है।

ARATTAI CHANNELCLICK HERE
WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

1 दिन में कैसे पढ़ें2 दिन में 80 प्रतिशत कैसे लाएं2 दिन में 80% कैसे लाएं2 दिन में बोर्ड की तैयारी80 Percent in Board Exam80 प्रतिशत कैसे लाएंA r caarier pointa r carrier pointBihar Board Exam 2026bihar board inter 2026 updateBihar Board Inter Exam 2026Bihar Board Latest Newsboard exam 2026Board Exam 2026 HindiBoard Exam Last Day Preparationboard exam motivationBoard Exam Motivation Hindiexam preparation hindiexam tips for studentsInter Board Exam StrategyInter Exam 2026Inter Exam Important QuestionsInter Exam Preparation 2026Inter Exam Smart Study PlanInter Exam Time ManagementInter Exam Tips HindiLast 48 Hours Study Planlast day study planMATRIC INTER EXAM 2026one day study strategysumit sirup board exam 2026इंटर परीक्षा 2026इंटर बोर्ड परीक्षा 2026इंटरमीडिएट परीक्षा 2026बोर्ड एग्जाम लास्ट मिनट तैयारीबोर्ड परीक्षा 2026 तैयारीबोर्ड परीक्षा अंतिम दिन तैयारीबोर्ड परीक्षा टिप्स हिंदीबोर्ड परीक्षा स्मार्ट स्टडीबोर्ड परीक्षा स्मार्ट स्टडी प्लानमैट्रिक इंटर तैयारी टिप्समैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2026मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2026 - एक से दो दिन बस ऐसे पढ़े - आयेगा 80%मैट्रिक इंटर स्टडी प्लानमैट्रिक परीक्षा 2026मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2026स्मार्ट स्टडी प्लान से बनेगा टॉपर बनने का रास्ताहिंदी में बोर्ड तैयारी
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

ताजमहल के बारे नहीं जानते होगें ये फैक्टस बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं तो ये जरूर जाने सुबह सुबह ब्लैक कॉफी पिने के फायदे 2026 में लंच होने वाले दमदार फोन 1 डॉलर 91 रूपया के बराबर क्या है वजह देखें
ताजमहल के बारे नहीं जानते होगें ये फैक्टस बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं तो ये जरूर जाने सुबह सुबह ब्लैक कॉफी पिने के फायदे 2026 में लंच होने वाले दमदार फोन 1 डॉलर 91 रूपया के बराबर क्या है वजह देखें