Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी

मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी- माध्यमिक विशेष और माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा की सैद्धांतिक परीक्षा दो से सात मई तक होगी। प्रायोगिक व इंटरनल असेसमेंट परीक्षा 29 और 30 अप्रैल को होगी। बोर्ड ने परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है।

परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। यह सात मई तक वेबसाइट पर रहेगा। बोर्ड ने कहा है कि संबंधित विद्यालय के प्रधान परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर और मुहर के साथ देंगे।

बोर्ड ने स्पष्ट कहा है कि यह प्रवेश पत्र केवल उन परीक्षार्थियों के लिए मान्य होगा जो जांच परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे। दिव्यांग परीक्षार्थियों को श्रुतिलेखक की सुविधा दी जाएगी। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में असुविधा होने पर परीक्षार्थी समिति की हेल्पलाइन नंबर 8146568498, 9694496288 पर संपर्क कर सकते हैं।

क्रम संख्याविवरणतिथि
1.थ्योरी / प्रायोगिक परीक्षा (विकलांग परीक्षार्थियों के लिए)29 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक
2.थ्योरी परीक्षा02 मई 2025 से 07 मई 2025 तक
3.एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि07 मई 2025 तक
4.एडमिट कार्ड वेबसाइट पर उपलब्ध22 अप्रैल 2025 से

माध्यमिक विशेष परीक्षा, 2025 एवं माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र समिति की वेबसाईट पर जारी करने के संबंध में आवश्यक सूचना

मैट्रिक विशेष परीक्षा, 2025 एवं माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2025 के परीक्षार्थियों, उनके अभिभावक, विद्यालयों के प्रधान, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०) तथा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि माध्यमिक विशेष परीक्षा, 2025 एवं माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2025 के इंटरनल एसेसमेंट / प्रायोगिक परीक्षा (दिनांक 29.04.2025 से 30.04.2025 तक) एवं सैद्धान्तिक परीक्षा (दिनांक 02.05.2025 से 07.05.2025 तक) में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र समिति की वेबसाईट https://bsebonline.com, http://secondary.biharboardonline.com अथवा http://biharboardonline.com पर जारी कर दिया गया है, जो दिनांक 07.05.2025 तक समिति की वेबसाईट पर अपलोड रहेगा।

संबंधित विद्यालय के प्रधान से अनुरोध है कि अपने विद्यालय से परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र उक्त वेबसाईट से डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ संबंधित परीक्षार्थी को प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे तथा प्रवेश पत्र का वितरण पंजी भी संधारित कर सुरक्षित रखेंगे।

संबंधित परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने विद्यालय के प्रधान से अपना प्रवेश-पत्र (विद्यालय के प्रधान द्वारा हस्ताक्षरित एवं मुहरयुक्त) प्राप्त कर लेंगे तथा इंटरनल एसेसमेंट / प्रायोगिक परीक्षा हेतु दिनांक 29.04.2025 से 30.04.2025 तक की अवधि में विद्यालय में एवं सैद्धान्तिक परीक्षा हेतु दिनांक 02.05.2025 से 07.05.2025 तक की अवधि में अपने प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित तिथि एवं पाली के अनुसार परीक्षा देने हेतु उपस्थित होंगे।

विद्यालय के प्रधान / परीक्षार्थियों को विशेष रूप से सूचित किया जाता है कि यह प्रवेश-पत्र केवल उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में उत्प्रेषित / उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए ही मान्य होगा। उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में गैर-उत्प्रेषित/अनुत्तीर्ण/अनुपस्थित छात्र/छात्रा तथा वैसे विद्यार्थी जिनका नामांकन रद्द किया जा चुका है, उक्त परीक्षा में कदापि सम्मिलित नहीं होंगे।

दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए श्रुतिलेखक (Scribe/Writer) की सुविधा उपलब्ध कराये जाने
के संबंध में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के पत्रांक- F.No 34-02/2015-DD III, दिनांक-29-08-2018 एवं पत्रांक F.No 29-06/2019-DD III दिनांक-10-08-2022 द्वारा संसूचित प्रावधान के आलोक में दिव्यांग परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु श्रुतिलेखक (Scribe/Writer) उपलब्ध कराने के संबंध में सैद्धान्तिक परीक्षा संचालन के लिए निर्गत निर्देशिका की कंडिका 11 में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी के लिए निदेश संसूचित है। श्रुतिलेखक (Scribe/Writer) की सुविधा लेने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में 20 मिनट प्रति घंटा का क्षतिपूरक समय (Compensatory time) देय होगा। दिव्यांगजन को परीक्षा प्रारंभ होने के एक सप्ताह पूर्व संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देना होगा।

ऑनलाईन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाईन नम्बर- 8146568498, 9694496288 पर सम्पर्क किया जा सकता है अथवा E-mail ID : bseb@antiersolutions.com पर सूचित कर समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

.इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का रूटिंग और एडमिटhow to बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षाइंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2023 एडमिट कार्ड जारीकंपार्टमेंटल परीक्षा का प्रवेश पत्र जारीफाइनल एडमिट कार्ड जारीबिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड जारीबिहार बोर्ड इंटर कम्पार्टमेन्टल सह विशेष परीक्षा 2025बिहार बोर्ड मैट्रिक डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2026बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 टाइम टेबलमहत्वपूर्ण तिथियोंमैट्रिक परीक्षा 2025 का रजिस्ट्रेशन फिर से शुरूमैट्रिक विशेष परिक्षा कब होगा 2023विद्यार्थी निर्धारित तिथि और पाली के अनुसार उपस्थित होंगे।
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment