Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मैट्रिक के परीक्षार्थियों का बदल गया सेंटर | बिहार बोर्ड ने जारी किया फिर से एडमिट कार्ड

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

मैट्रिक के परीक्षार्थियों का बदल गया सेंटर | बिहार बोर्ड ने जारी किया फिर से एडमिट कार्ड

मैट्रिक के परीक्षार्थियों का बदल गया सेंटर- वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले दस जिले के 11 केन्द्रों पर परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के केन्द्र में अपरिहार्य कारणों से बदलाव किया गया है। साथ ही नए परीक्षा केन्द्र का पुनर्निधारण किया गया है। इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सूचना जारी की है।

बोर्ड की ओर से दस जिले जिनमें मुंगेर, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्वी चंपारण, बक्सर, गया और सीवान जिला शामिल है, यहां के डीईओ को सूचना दी गई है। समिति की वेबसाइट पर मूल प्रवेश पुनः अपलोड किया जा चुका है। परीक्षार्थी संशोधित प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने स्कूल प्रधान से संपर्क कर उनके हस्ताक्षर और मुहर के साथ प्राप्त कर लेंगे।

वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले मुंगेर, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्वी चम्पारण, बक्सर, गया और सीवान जिला के संबंधित परीक्षार्थियों, उनके अभिभावक, विद्यालय प्रधान, परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०), जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी तथा परीक्षा संचालन में संलग्न सभी संबंधित के लिए आवश्यक सूचना

जिलास्कूल कोड – छात्र/ छात्रापुराना परीक्षा केंद्र (सेंटर कोड)पालीनया परीक्षा केंद्र (सेंटर कोड)
मुंगेर21077 – छात्राप्लस 2 हाई स्कूल, नवागढ़ी सदर, मुंगेर (2106)द्वितीयहाई स्कूल मधोडीह, गनैली, तारापुर, मुंगेर (2110)
मुंगेर21311 – छात्राप्लस 2 हाई स्कूल, नवागढ़ी सदर, मुंगेर (2106)प्रथममहावीर चौधरी शांति नगर हाई स्कूल, तारापुर, मुंगेर (2112)
बेगूसराय26486 – छात्राबीएलक कॉलेज, बरौनी, बेगूसराय (2621)प्रथमआरकेसी प्लस 2 स्कूल, फुलवरिया, बरौनी, बेगूसराय (2620)
लखीसराय23312 – छात्रडीएवी पब्लिक स्कूल, आजाद ब्लॉक, लखीसराय (2318)प्रथमआर लाल कॉलेज लखीसराय (2318)
लखीसराय23502, 23703 – छात्रडीएवी पब्लिक स्कूल, आजाद ब्लॉक, लखीसराय (2318)द्वितीयआर लाल कॉलेज लखीसराय (2318)
शेखपुरा24015, 24004, 24333, 24012- छात्रासंस्कार पब्लिक स्कूल, शेखपुरा (2405)प्रथमसीनियर सेकंडरी स्कूल हुसैनाबाद, अरियारी, शेखपुरा (2405)
शेखपुरा24014, 24028, 24303, 24003, 24331, 24330, 24332- छात्रासंस्कार पब्लिक स्कूल, शेखपुरा (2405)द्वितीयसीनियर सेकंडरी स्कूल हुसैनाबाद, अरियारी, शेखपुरा (2405)
मुजफ्फरपुर51064, 51065- छात्रादिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, न्यू पटना बायपास रोड, नियम शेमफोर्ड स्कूल, मुजफ्फरपुर (5130)प्रथममाउंट लिटरा जी स्कूल, न्यू पटना बायपास रोड, नियर शेमफोर्ड स्कूल, मुजफ्फरपुर (5130)
मुजफ्फरपुर51066, 51067, 51890- छात्रादिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, न्यू पटना बायपास रोड, नियम शेमफोर्ड स्कूल, मुजफ्फरपुर (5130)द्वितीयमाउंट लिटरा जी स्कूल, न्यू पटना बायपास रोड, नियर शेमफोर्ड स्कूल, मुजफ्फरपुर (5130)
मुजफ्फरपुर51417, 51801, 51802, 51805, 51806, 51807, 51809, 51816- छात्रएसआरटीएसआर सेकंडरी स्कूल, रौतिनिया रेवा रोड एनएच-722, मुजफ्फरपुर (5170)प्रथमश्री राम जानकी स्वामी सहजानंद सरस्वती डिग्री कॉलेज, रेवा रोड, एनएच 22, मुजफ्फरपुर (5170)
मुजफ्फरपुर51812, 51813, 51814, 51815, 51836, 51837, 51846- छात्रएसआरटीएसआर सेकंडरी स्कूल, रौतिनिया रेवा रोड एनएच-722, मुजफ्फरपुर (5170)द्वितीयश्री राम जानकी स्वामी सहजानंद सरस्वती डिग्री कॉलेज, रेवा रोड, एनएच 22, मुजफ्फरपुर (5170)
वैशाली53031, 53451, 53452, 53463, 53815, 53820, 53430, 53439- छात्रमहनार एसटी जोसेफ पब्लिक स्कूल, महनार (5345)प्रथमआरपीएस कॉलेज, चकियाज, महनार, वैशाली (5345)
वैशाली53033, 53436, 53450, 53473, 53816, 53817- छात्रमहनार एसटी जोसेफ पब्लिक स्कूल, महनार (5345)द्वितीयआरपीएस कॉलेज, चकियाज, महनार, वैशाली (5345)
पूर्वी चम्पारण55034, 55358, 55469, 55836- छात्रालेवाना पब्लिक स्कूल, बारा चकिया, पूर्वी चम्पारण (5533)प्रथमआरपा इंटरनेशनल स्कूल, बाराचकिया, पूर्वी चंपारण (5533)
पूर्वी चम्पारण55034, 55046, 55463, 55464, 55826, 55861- छात्रालेवाना पब्लिक स्कूल, बारा चकिया, पूर्वी चम्पारण (5533)द्वितीयआरपा इंटरनेशनल स्कूल, बाराचकिया, पूर्वी चंपारण (5533)
बक्सर75048, 75060, 75062, 75064- छात्रकार्मेल स्कूल, चुरमनपुर, बक्सर (7511)प्रथमएमवी कॉलेज, चरित्रवन, बक्सर (7511)
बक्सर75044, 75046, 75057, 75365- छात्रकार्मेल स्कूल, चुरमनपुर, बक्सर (7511)द्वितीयएमवी कॉलेज, चरित्रवन, बक्सर (7511)
गया81079- छात्राप्रोजेक्ट कन्या प्लस 2 उच्च विद्यालय, बोधगाया, गया (8142)द्वितीयटिकरी राज इंटर विद्यालय, टिकरी, गया (8151)
सीवान92095, 92096, 92097, 92053, 92054, 92042, 92036, 92483, 92484- छात्रबैकुंठ टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, अमलोरी, सीवान (9215)प्रथमडीएवी पीजी कॉलेज, सीवान (9215)
सीवान92-55, 92056, 92057, 92051, 92039, 92041, 92481, 92482, 92350- छात्रबैकुंठ टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, अमलोरी, सीवान (9215)द्वितीयडीएवी पीजी कॉलेज, सीवान (9215)

एतद द्वारा वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले मुंगेर, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्वी चम्पारण, बक्सर, गया और सीवान जिला के निर्दिष्ट विद्यालयों के संबंधित परीक्षार्थियों, बनके अभिभावक, संबंधित विद्यालय प्रधान, परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (गा०शि०), जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी तथा परीक्षा संचालन में संलग्न सभी संबंधित को सूचित किया जाता है कि जिला पदाधिकारी/ जिला शिक्षा पदाधिकारी की अनुशंसा के आलोक में तालिकांकित विद्यालय के छात्र/छात्राओं का परीक्षा केन्द्र अपरिहार्य कारणों से परिवर्तित करते हुए नये परीक्षा केन्द्र का पुनर्निर्धारण किया गया है, जो निम्नवत् है

विदित हो कि उपर्युक्त तालिका के स्तंभ-2 में वर्णित विद्यालय कोड के छात्र अथवा छात्रा, जिनका विवरण स्तंभ-3 में स्पष्ट रूप से अंकित है. स्तंभ-8 में पुनर्निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होकर निर्धारित परीक्षा कार्यक्रमानुसार परीक्षा में सम्मिलित होंगे अर्थात् निर्दिष्ट विद्यालयों के छात्र/छात्राओं का संशोधनोपरांत स्तंभ-8 में अंकित परीक्षा केन्द्र है। इसके अनुसार उनका संशोधित मूल प्रवेश पत्र समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर पुनः अपलोड किया जा चुका है।
(H) ऐसे विद्यालय के सभी छात्र/छात्रा तथा उनके अभिभावक को निदेशित किया जाता है कि उपर्युक्त संशोधित व्यवस्था के आलोक में निर्गत संशोधित मूल प्रवेश पत्र अपने विद्यालय प्रधान से संपर्क कर उनके हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ प्राप्त कर लेंगे तथा प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होंगे।


(HI) इसके साथ-साथ तालिका के स्तंभ-3 में अंकित विद्यालय कोड से संबंधित सभी विद्यालयों के प्रधान / प्राचार्य जिनके छात्रों का परीक्षा केन्द्र परिवर्तित हुआ है, वे अपने विद्यालय के छात्र/छात्राओं का समिति की वेबसाईट पर अपलोड संशोधित मूल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ छात्र/छात्राओं को हस्तगत् कराते हुए संशोधित प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अनिवार्य रूप से निदेशित करेंगे। इस पर उनका विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक होगा, ताकि संशोधित परीक्षा केन्द्रों की जानकारी संबंधित छात्र/छात्राओं को ससमय हो जाय।

उल्लेखनीय है कि समिति कार्यालय द्वारा विभिन्न पत्रों के माध्यम से इस संबंध में पूरी जानकारी उपलब्ध कराते हुए संबंधित जिला पदाधिकारी/जिला शिक्षा पदाधिकारी, संबद्ध सभी विद्यालयों के प्रधान, परीक्षा केन्द्रों के संशोधन से आच्छादित सभी परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक आदि को तद्‌नुरूप आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुरोध किया जा चुका है। इस परिदृश्य में सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्थामूलक कार्रवाई सभी संबंधितों के द्वारा विशेष ध्यान देकर ससमय किया जाना अपेक्षित है।

परीक्षा केन्द्रों में परिवर्तन/संशोधन संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्राप्त प्रस्ताव के आलोक में किया गया है, इसलिए उनका यह दायित्व होगा कि वे अपने जिले के परिवर्तित एवं संशोधित परीक्षा केन्द्र से संबद्ध विद्यालयों के संबंधित सभी परीक्षार्थियों को इससे अवगत कराते हुए उनका संशोधित प्रवेश पत्र उन्हें ससमय प्राप्त कराये जाने के निमित्त कार्रवाई का अनुश्रवण अपने स्तर से करेंगे। इसमें उनका निजी ध्यान एवं सजग निगरानी अपेक्षित है।

इसी तरह संशोधित परीक्षा केन्द्रों से संबद्ध सभी विद्यालयों के प्रधान/ प्राचार्य का यह दायित्व होगा कि वे परीक्षा केन्द्र में परिवर्तन के अनुसार संशोधित परीक्षा केन्द्र के लिए संशोधित मूल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ अपने विद्यालय के परीक्षार्थियों को अविलंब हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

उपर्युक्त आलोक में किसी प्रकार की समस्या / कठिनाई उत्पन्न होने पर इसकी सूचना समिति के ई-मेल आई०डी०-coemat-bseb-bih@gov.in पर भेजते हुए परीक्षा नियंत्रक (माध्यमिक) के मोबाईल संख्या 9431057268, उप परीक्षा नियंत्रक (माध्यमिक) के मोबाईल संख्या 7979815223 तथा प्रशाखा पदाधिकारी, केन्द्रीय के मोबाईल संख्या 9661704660 पर अवगत कराते हुए समस्या का त्वरित समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

WhatsApp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

BSEB Update

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment