मैट्रिक परीक्षा 2026 का परीक्षा फॉर्म भरने का मिला अंतिम मौका- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पुनः शुरू की जा रही है। छूटे हुए विद्यार्थियों को निर्धारित अवधि में विलंब शुल्क के साथ आवेदन भरने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। डमी पंजीयन कार्ड व डमी प्रवेश पत्र से संबंधित सभी सुधार कार्य भी तय समय सीमा के भीतर ऑनलाइन किए जाएंगे। सभी विद्यालय प्रधानों एवं विद्यार्थियों से अपील है कि निर्देशों का पालन करते हुए समय पर समस्त प्रक्रिया पूरी करें।
यदि किसी विद्यार्थी का किसी कारणवश परीक्षा फॉर्म भरना छूट गया था, तो अब उन्हें अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। बिहार बोर्ड ने विलंब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन भरने की तिथि पुनः निर्धारित की है। छूटे हुए विद्यार्थी निर्धारित अवधि में अपना आवेदन ऑनलाइन 03.12.2025 तक पूरा कर सकते हैं। विद्यालय प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि वे सभी योग्य विद्यार्थियों का आवेदन समय पर सुनिश्चित करें।
मैट्रिक परीक्षा 2026 का परीक्षा फॉर्म भरने का मिला अंतिम मौका – जल्दी भरें फॉर्म
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने के लिए परीक्षा आवेदन से छूटे हुए विद्यार्थियों का परीक्षा आवेदन दिनांक 29.11.2025 से 03.12.2025 तक की अवधि में विलंब शुल्क के साथ भरने,
इसी अवधि में जिन विद्यार्थियों का परीक्षा आवेदन भरा जायेगा, उनका डमी प्रवेश पत्र साथ-साथ अपलोड किये जाने तथा इसमें पायी गयी त्रुटि का सुधार दिनांक 04.12.2025 तक करने, एवं
हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी पंजीयन कार्ड अपलोड करने से वंचित / छूटे हुए विद्यार्थियों का डमी पंजीयन कार्ड समिति के वेबसाइट पर दिनांक 29.11.2025 से 03.12.2025 तक की अवधि में अपलोड करने के साथ इस अवधि में परीक्षा आवेदन भरने के संबंध में आवश्यक सूचना
मैट्रिक परीक्षा 2026 का परीक्षा फॉर्म भरने की पुनः मौका की माँग
एतद् द्वारा राज्य के माध्यमिक स्तर के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2028 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने के लिए समिति की वेबसाईट https://secondary.biharboardonline.com अथवा https://exam.biharboardonline.org पर परीक्षा आवेदन भरने हेतु विज्ञप्ति संख्या- पी०आर० 233/2025, पी०आर० 248/2025, पी०आर० 257/2025, पी०आर० 264/2025 एवं पी०आर० 274/2025 के द्वारा दिनांक 18.11.2025 तक निर्धारित थी। कतिपय विद्यार्थियों / अभिभावक / शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा परीक्षा आवेदन भरने हेतु पुनः अवसर प्रदान करने के लिए बार-बार अनुरोध किया जा रहा है।
छूटे छात्रों के लिए फिर मौका
छात्रहित को ध्यान में रखते हुए वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने के लिए परीक्षा आवेदन भरने से वंचित/छूटे हुए विद्यार्थियों का परीक्षा आवेदन विलंब शुल्क के साथ ऑनलाईन भरने हेतु दिनांक 29.11.2025 से 03.12.2025 तक की अवधि निर्धारित की जाती है। ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरते समय संबंधित विद्यार्थी की उपस्थिति अपेक्षित है।
परीक्षा फॉर्म आवेदन से जुड़ी मुख्य तिथियाँ
विस्तारित इस अवधि दिनांक 29.11.2025 से 03.12.2025 में –
- विद्यालय के प्रधान द्वारा परीक्षा आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क (विलंब शुल्क के साथ) दिनांक 03.12.2025 तक जमा किये जायेंगे तथा इसके साथ-साथ इसी अवधि में परीक्षा आवेदन भी मरे जायेंगे।
- यहाँ यह भी स्पष्ट किया जाता है कि इस अवधि में निर्धारित परीक्षा शुल्क (विलंब शुल्क के साथ) पहले जमा होगा, उसके उपरान्त ही परीक्षा आवेदन भरा जा सकेगा।
- इस अवधि में वैसे विद्यार्थियों का भी परीक्षा आवेदन मरा जा सकेगा, जिनका पूर्व से निर्धारित शुल्क जमा है. किन्तु किसी कारणवश उनका परीक्षा आवेदन ऑनलाईन भरना छूट गया है।
- इसी अवधि में हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी पंजीयन कार्ड अपलोड करने से वंचित / छूटे हुए विद्यार्थियों का हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी पंजीयन कार्ड समिति की वेबसाईट https://secondary.biharboardonline.com पर अपलोड किया जायेगा तथा इसके आधार पर जारी ऑनलाईन मूल पंजीयन कार्ड का उपयोग करते हुए निर्धारित परीक्षा शुल्क (विलंब शुल्क के साथ) जमा करते हुए परीक्षा आवेदन समिति की वेबसाईट https://exam.biharboardonline.org पर भरा जायेगा।
- इसी अवधि में जिन विद्यार्थियों का परीक्षा आवेदन भरा जायेगा, उनका डमी प्रवेश पत्र साथ-साथ अपलोड कर दिया जायेगा, जिसे डाउनलोड कर इसमें पायी गयी त्रुटि का सुधार दिनांक 04.12.2025 तक किया जायेगा।
ऑनलाईन परीक्षा आवेदन हेतु विलंब शुल्क के साथ भरने हेतु निर्धारित शुल्क का विवरण निम्नवत् है.
| मद | सामान्य कोटि के लिए | आरक्षित कोटि SC, ST & EBC (BC-4) के लिए |
|---|---|---|
| ऑनलाइन परीक्षा आवेदन शुल्क | ₹ 70.00 | ₹ 70.00 |
| परीक्षा शुल्क | ₹ 115.00 | — |
| विविध शुल्क | ₹ 430.00 | ₹ 430.00 |
| अंक पत्र शुल्क | ₹ 170.00 | ₹ 170.00 |
| औपबंधिक प्रमाण पत्र शुल्क (सभी विषयों में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी के लिए) | ₹ 110.00 | ₹ 110.00 |
| विज्ञान आन्तरिक शुल्क (सभी विषयों में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी के लिए) | ₹ 55.00 | ₹ 55.00 |
| कुल | ₹ 950.00 | ₹ 835.00 |
| व्यावहारिक परीक्षा शुल्क (केवल गृह विज्ञान, नृत्य, संगीत एवं ललित कला विषय में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी के लिए) | ₹ 30.00 | ₹ 30.00 |
| विलंब शुल्क | ₹ 150.00 | ₹ 150.00 |
| ऑनलाईन शुल्क (रु० 30/-) शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जाएगा, जिसका उपयोग विद्यालय प्रधान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाईन आवेदन भरने तथा उन्हें डमी/मूल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्राप्त कराने के मद में किया जाएगा। | ₹ 30.00 | ₹ 30.00 |
| कुल | ₹ 1160.00 | ₹ 1045.00 |
नोटः- महत्वपूर्ण तिथियाँ
1. ऑनलाईन शुल्क (रू० 30/-) शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जाएगा, जिसका उपयोग शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाईन आवेदन भरने तथा उन्हें डमी/ मूल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्राप्त कराने के मद में किया जाएगा।
2. बेटरमेन्ट एवं एकल विषय (अंग्रेजी) की परीक्षा के लिए प्रति परीक्षार्थी निधर्धारित परीक्षा शुल्क के अत्तिरिक्त 200.00 रुपये अनुमति शुल्क अलग से देय है, जो परीक्षा शुल्क के साथ जमा करना अनिवार्य है।
3. माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित एवं अनुत्तीर्ण पूर्ववर्ती / कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थियों को औपबंधिक प्रमाण पत्र शुल्क 110.00 रूपये, विज्ञान आन्तरिक शुल्क 55.00 रूपये एवं व्यावहारिक परीक्षा शुल्क 30.00 रूपये देय नहीं है।
डमी एडमिट कार्ड सुधार 4 दिसंबर तक
विशेष रूप से ध्यातव्य हो कि-
सक्त निर्धारित अवधि (दिनांक 29.11.2025 से 03.12 2025 तक) में जिन विद्यार्थियों का परीक्षा आवेदन भरा जायेगा, उनका डमी प्रवेश पत्र शीघ्र समिति की वेबसाईट पर अपलोड कर दिया जायेगा।
डमी प्रवेश पत्र में परिलक्षित त्रुटि का सुधार दिनांक 04.12.2025 तक ऑनलाईन किया जायेगा। इसके लिए समिति द्वारा विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 304/2025 विस्तृत निदेश एवं प्रक्रिया के साथ प्रकाशित है, जिसका अनुपालन कर डमी प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जायेगा तथा यदि इसमें कोई त्रुटि पायी जाती है, तो उसका सुधार किया जायेगा।
छूटे हुए विद्यार्थियों का हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी पंजीयन कार्ड समिति की वेबसाईट पर दिनांक 29.11.2025 से 03.12.2025 तक की अवधि में अपलोड करने तथा परीक्षा आवेदन भरने के संबंध में
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2026 के लिए पंजीकृत जिन विद्यार्थियों का हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी पंजीयन कार्ड समिति की वेबसाईट पर अपलोड नहीं किया गया है, उनका डमी पंजीयन कार्ड समिति की वेबसाईट पर अपलोड है, जिसे डाउनलोड किया जा सकता है।
डमी पंजीयन कार्ड—त्रुटि सुधार निर्देश
यदि घोषणायुक्त डमी पंजीयन कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि है, तो उसका भी सुधार ऑनलाईन किया जा सकता है तथा परिशुद्ध विवरणी के साथ हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी पंजीयन कार्ड डाउनलोड कर विद्यार्थी, उनके माता/पिता/अभिभावक एवं विद्यालय प्रधान के हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ समिति वेबसाईट पर अपलोड करते ही मूल पंजीयन कार्ड समिति की वेबसाईट पर उपलब्ध हो जायेगा, जिसके आधार पर निर्धारित शुल्क (विलंब शुल्क के साथ) जमा करते हुए परीक्षा आवेदन भरा जायेगा। परीक्षा आवेदन भरे जाने के बाद डमी प्रवेश पत्र भी समिति वेबसाईट पर अपलोड कर दिया जायेगा, जिसे डाउनलोड कर पायी गयी त्रुटि का सुधार कंडिका 5 में वर्णित निदेश के अनुरूप किया जायेगा।
मूल पंजीयन कार्ड जारी हेतु आवश्यक प्रक्रिया
यहाँ यह स्पष्ट किया जाता है कि जिन विद्यार्थियों का हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी पंजीयन कार्ड अपलोड नहीं है, उनका हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी पंजीयन कार्ड समिति की वेबसाईट पर अपलोड किये जाने के बाद ही मूल पंजीयन कार्ड जारी किया जा सकेगा, जिसके आधार पर परीक्षा आवेदन भरने हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा सकेगी। यह सम्पूर्ण प्रक्रिया दिनांक 29.11.2025 से 03.12.2025 तक की अवधि में ही किया जायेगा।
डमी कार्ड सुधार के नियम व शर्तें
घोषणायुक्त डनी पंजीयन कार्ड डाउनलोड करने, इसमें परिलक्षित त्रुटि / विसंगति के ऑनलाईन सुधार करने एवं परिशुद्ध विवरणी सहित विद्यार्थी व उनके माता/पिता/अभिभावक के हस्ताक्षर के साथ-साथ विद्यालय प्रधान द्वारा भी अपना हस्ताक्षर एवं मुहर अंकित कर समिति के पोर्टल पर अपलोड करने हेतु सम्पूर्ण प्रक्रिया एवं अन्य शर्ते समिति द्वारा पूर्व से प्रकाशित विज्ञप्ति संख्या- पी०आर० 148/2025, पी०आर० 167/2025 एवं पी0आर0 181/2025 के अनुरूप रहेंगी।
पंजीकरण प्रपत्र के भरने से संबंधित निर्देश
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए दो प्रकार के आवेदन पत्र का प्रपत्र पोर्टल पर अपलोड किया गया है, जो निम्नवत् है :-
सत्र 2025-26 के लिए पंजीकृत नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिएः यह प्रपत्र दो खण्डों यथा-खण्ड-A एवं खण्ड-B में है। खण्ड-A में क्रमांक 01 से 15 तक विद्यार्थी का विवरण भरा हुआ है, जो विद्यार्थी के पंजीकरण विवरणों के आधार पर है। उसमें विद्यार्थी द्वारा कोई भी छेड़-छाड़/परिवर्तन नहीं किया जाना है। विद्यार्थी द्वारा मात्र खण्ड-B में क्रमांक 16 से 34 तक के विवरणों को भरा जाना है।
सत्र 2025-26 के पूर्व के सत्रों के पंजीकृत एवं पात्र पूर्ववर्ती, कम्पार्टमेन्टल, समुन्नत एवं एकल विषय अंग्रेजी कोटि के विद्यार्थियों के लिए: यह प्रपत्र एकीकृत (बिना खण्ड-A एवं खण्ड-B के) है, जिसका उपयोग पूर्व सत्रों के पंजीकृत उन विद्यार्थियों के द्वारा किया जाना है, जो पूर्ववर्ती परीक्षार्थी, कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थी, समुन्नत परीक्षार्थी एवं एकल विषय अंग्रेजी कोटि के परीक्षार्थी के रूप में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होना चाहते हैं।
केवल मान्यता प्राप्त विद्यालय ही आवेदन भरेंगे
यहाँ यह स्पष्ट किया जाता है कि केवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान द्वारा ही वैध छात्र/छात्राओं का परीक्षा आवेदन भरा जायेगा एवं निर्धारित शुल्क जमा किया जायेगा। जिन विद्यालयों की मान्यता/संबद्धता रद्द है अथवा निलंबित है या जिनकी मान्यता/संबद्धता वापस ले ली गयी है. वैसे विद्यालयों से परीक्षा आवेदन कदापि नहीं भरा जायेगा। साथ ही किसी भी परिस्थिति में ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने के दरम्यान छात्र/छात्रा एवं उनके माता-पिता के नाम तथा अन्य विवरणी के स्थान पर अंग्रेजी के वर्ण यथा A, B, C, AB, BC, X, XY, XYZ आदि छद्म एवं बेनामी नाम/डमी आंकड़े की प्रविष्टि नहीं की जाएगी। ऐसा पाये जाने पर इस तरह के परीक्षा आवेदन को रद्द करते हुए विद्यालय प्रधान के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
डमी एडमिट अपलोड और 4 दिसंबर तक सुधार
विशेष रूप से ध्यातव्य हो कि उक्त निर्धारित अवधि में (दिनांक 29.11.2025 से 03.12.2025 तक) के अन्तर्गत जिन विद्यार्थियों का परीक्षा आवेदन भरा जायेगा, उनका डमी प्रवेश पत्र शीघ्र उक्त वेबसाईट पर अपलोड कर दिया जायेगा तथा इसमें परिलक्षित त्रुटि का सुधार दिनांक 04.12.2025 तक किया जायेगा।
समिति के हेल्पलाईन नंबर
विषयांकित कार्य में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाईन नंबर-9430429722, 0612-2232239 अथवा E-mail ID : bseb@antiersolutions.com पर सूचित कर संबंधित समस्या का निराकरण कराया जा सकता है। 11. ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने हेतु विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 233/2025 की अन्य शर्तें यथावत् रहेंगी।
IMPORTANT LINK
| Matric परीक्षा फॉर्म 2026 – | Download Link |
| ARATTAI CHANNEL | CLICK HERE |
| WHATSAPP CHANNEL | CLICK HERE |
| TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
| YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |
Bseb inter Dummy Admit Card 2026 download link
Bseb Matric Dummy Admit Card 2026 download link
Bihar board class 12th original Registration card 2026
Bihar board class 10th original Registration card 2026
सिमुलतला प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी | Simultala entrance exam admit card 2025
सिमुलतला कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा का द्वितीय डमी एडमिट कार्ड जारी
- मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 – का परीक्षा सेंटर तैयार – देखिए कैसा रहेगा आपका परीक्षा केंद्र
- NTA ने JEE Main 2026 Registration बंद करने की आखिरी तारीख़ घोषित की – January Session Exam 21 जनवरी से शुरू
- मैट्रिक परीक्षा 2027 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म अब 8 दिसम्बर तक भरें
- BSEB Inter Registration Form 2026 For Exam 2027
- BSEB Matric Registration Form 2026 For Exam 2027
- इंटर परीक्षा 2027 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म अब 8 दिसम्बर तक भरें
- बीबॉस 12वीं 10वीं बोर्ड परीक्षा का रूटिन जारी – जल्दी देखें
- सभी स्कूल में ऑनलाइन हाजरी बनना शुरू – शिक्षक और विधार्थी दोनों का
- मैट्रिक इंटर सेंट अप परीक्षा 2026 – प्रश्नपत्र आ गया
- इंटर परीक्षा 2025 का मूल प्रमाण पत्र जारी- यहाँ से प्राप्त करें
Admit Card
- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2026 का द्वितीय डमी एडमिट कार्ड जारी- यहाँ से करें डाउनलोड
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 का द्वितीय डमी एडमिट कार्ड जारी- यहाँ से करें डाउनलोड
- इंटर डमी एडमिट कार्ड 2026 जारी- एक क्लिक में करें डाउनलोड
- मैट्रिक डमी एडमिट कार्ड 2026 जारी- एक क्लिक में करें डाउनलोड



