Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सभी महिलाओं को मिल रहा है ₹10 हजार – यहाँ से करें आवेदन

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

सभी महिलाओं को मिल रहा है ₹10 हजार - यहाँ से करें आवेदन

सभी महिलाओं को मिल रहा है ₹10 हजार – यहाँ से करें आवेदन:- महिला स्वरोजगार किसे मिलेगा लाभ इसकी गाइडलाइन जारी

जीविका से जुड़ी महिलाओं को ही मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ मिलेगा। ग्रामीण विकास विभाग ने इस योजना की गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके तहत बिहार सरकार रोजगार के लिए दो लाख रुपये तक देगी। 10 हजार रुपये की पहली किस्त दी जाएगी। अगर कोई महिला इसका लाभ उठाना चाहती है तो उसके जीविका से जुड़ने पर ही ऐसा संभव हो सकेगा।

किसी महिला या उसके पति के आयकरदाता होने पर भी लाभ की पात्र नहीं होगी। गाइडलाइन के मुताबिक, अगर कोई महिला या उसका पति सरकारी नौकरी में नियमित ही नहीं संविदा पर भी कार्यरत है तो वह योजना के तहत आवेदन नहीं कर सकती है। इस योजना के तहत पति-पत्नी और अविवाहित बच्चों को एक पारिवारिक इकाई माना जाएगा। अगर किसी पुरुष के अविवाहित भाई-बहन हैं तो उसे भी पारिवारिक इकाई के तहत ही माना जाएगा।

जीविका से जुड़ी 18 से 60 साल की महिलाएं।

अधिकतम 2 लाख रुपए। 10 हजार रुपए की पहली किस्त|

अगर महिला या उसका पति आयकरदाता है। अगर पति सरकारी नौकरी में है। नियमित हो या संविदा।

शहरी क्षेत्रों में बनाए गए पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

17 ट्रेडों में, जैसे फल-सब्जी दुकान, किराना, मोबाइल शॉप, ब्यूटी पार्लर, ई-रिक्शा आदि।

जो महिलाएं जीविका से नहीं जुड़ी हैं, उन्हें पहले तो जीविका में शामिल होने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसमें समय लग सकता है। फिलहाल जीविका का काम मुख्यतः ग्रामीण इलाकों में ही है। शहरी महिलाओं के लिए अलग पोर्टल बनेगा, लेकिन अलग से प्रक्रिया निर्धारित की जाएगी।

पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड की शुरूआत करेंगे। यह ग्रामीण महिला उद्यमियों को सस्ता कर्ज देगा। यह पूरा काम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगा। इससे उद्यमियों के खाते में सीधे रुपए भेजने में सहूलियत होगी; पारदर्शिता आएगी।

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत व्यवसाय के लिए प्रथम – किस्त दस हजार रुपये और बाद – में दो लाख रुपये तक सहायता पाने – के लिए महिलाओं को जीविका का सदस्य होना अनिवार्य होगा. जो अभी जीविका की सदस्य नहीं हैं, उनको इस योजना का लाभ लेने के लिए जीविका का सदस्य बनना होगा. हालांकि, इस योजना का लाभउन्हीं महिलाओं को मिलेगा जो खुद या उनके पति आयकरदाता नहीं हैं और न ही वे अथवा उनके पति सरकारी सेवा में हैं|

योजना का मुख्य उद्देश्य हर परिवार की एक महिला को उद्यमिता से जोड़ना है. इसके तहत पात्र महिला को पहली किरत में 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उसके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से दी जायेगी, महिला द्वारा रोजगार शुरू करने के बाद मूल्यांकन के आधार पर दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता भी सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी.

  • योजना के तहत परिवार का अर्थ पति-पत्नी व अविवाहित बच्चे हैं.
  • अविवाहित वयस्क महिला, जिनके माता-पिता जीवित नहीं, उन्हें भी एकल परिवार मानते हुए लाभ दिया जायेगा.
  • आवेदिका की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आयकर दाता या सरकारी सेवा (नियमित/संविदा) में कार्यरत महिलाएं या उनके पति इस योजना से वंचित रहेंगे.
  • प्रत्येक परिवार से केवल एक महिला को लाभ मिलेगा.

ग्रामीण क्षेत्रों में योजना का क्रियान्वयन जीविका स्वयं सहायता समूह के माध्यम से होगा. समूह से जुड़ी महिलाएं सीधे आवेदन कर सकेंगी, जबकि बाहर की महिलाओं को पहले समूह में सदस्यता लेनी होगी. आवेदन ग्राम संगठन को दिया जाएगा और अनुमोदन के बाद प्रखंड इकाई तक भेजा जाएगा. शहरी क्षेत्रों में एक ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया जाएगा, जिसके जरिए आवेदन लिए जाएंगे. सभी आवेदनों को एमआइएस पोर्टल पर दर्ज कर आधार-लिंक्ड बैंक खाते में राशि भेजी जायेगी.

17 तरह के व्यवसाय को फिलहाल इसके तहत चिह्नित किया गया है. फल, सब्जी, डेयरी प्रोडक्ट, सब्जी, फल व किराना दुकान, प्लास्टिक, सामग्री, खिलौना, जेनरल, ऑटोमोबाइल रिपेयर दुकान, मोबाइल बिक्री, रिपेयर, रिचार्ज को सांकेतिक व्यवसाय की स्टेशनरी, फोटोकॉपी को इस सूची में रखा गया है. साथ ही खाद्य सामग्री, ब्यूटी पार्लर, कॉस्मेटिक, कृत्रिम ज्वेलरी दुकान, कपड़ा, फूट वियर, सिलाई दुकान, बिजली उपकरण व बर्तन दुकान, कृषि कार्य, इ-रिक्शा व ऑटो रिक्शा, बकरी, मुर्गी व गोपालन को सांकेतिक व्यवसाय की सूची में रखे गया है. अन्य व्यवसाय के भी विकल्प दिये गये हैं.

18-60 के बीच होनी चाहिए महिला की उम्रआवेदन की प्रक्रियाकई तरह के व्यवसाय की सूची तैयारकिन्हें मिलेगा लाभकैसे मिलेगा लाभक्या है योजनागाइडलाइन के अनुसारग्रामीण विकास विभाग करेगा संचालनजीविका को-ऑपरेटिव बैंक आज सेजीविका से जुड़ने के बाद ही महिलाओं को मिलेंगे 10 हजारतो लाभ नहींमहिला या उनके पति आयकर देते हैंमहिला या परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिएमहिलाओं को जीविका से जुड़ने पर ही रोजगार के लिए 10 हजार मिलेंगेमुख्यमंत्री महिला रोजगार योजनायहाँ से करें आवेदनसभी महिलाओं को मिल रहा है ₹10 हजारसवालः आवेदन कैसे होगा?सवालः कितनी मदद दी जाएगी?सवालः किन क्षेत्रों को प्राथमिकता?सवालः किन परिस्थितियों में लाभ नहीं मिलेगा?सवालः योजना में कहां पैदा हो सकती है जटिलता ?सवालः लाभार्थी की उम्र सीमा?सस्ता कर्ज मिलेगा
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment