Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 में नामांकन शुरू – यहाँ से करें आवेदन

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 में नामांकन शुरू - यहाँ से करें आवेदन

सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 में नामांकन शुरू – सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला, जमुई के कक्षा-छः (सत्र 2026-27) में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्रा/अभिभावक के लिए आवश्यक सूचना

बिहार सरकार द्वारा संस्थापित सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला, जमुई (अंग्रेजी माध्यम) के षष्टम् वर्ग (सत्र 2026-2027) में नामांकन हेतु योग्य छात्र-छात्रा /अभिभावकों, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, बिहार सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, बिहार को सूचित किया जाता है कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, 2026 का परीक्षा आवेदन पत्र सिर्फ ऑनलाईन (Online) माध्यम से आमंत्रित किए जाते हैं, जिसका विस्तृत विवरण निम्नवत् है :-

कक्षा 6 में नामांकन हेतु छात्र एवं छात्राओं के लिए क्रमशः साठ-साठ (60-60) सीटें निर्धारित है।

नामांकन प्रक्रिया के अन्तर्गत बिहार (शैक्षणिक संस्थान में नामांकन में) आरक्षण अधिनियम, 2003 (बिहार अधिनियम 16, 2003) एवं शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण अधिनियम, 2019 की अधिसूचना संख्या सं०-11/आ०नी०-1-03/2019-2622 दिनांक 26.02.2019 के अनुसार कोटिवार/छात्र-छात्रा यार निर्धारित सीटों का विवरण निम्नवत् है:-

सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा 6

दिव्यांग कोटि (Differently Abled) सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सस्कार, पटना के द्वारा समय-समय पर निर्गत निदेश के आलोक में दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थियों को 5% क्षैतिज आरक्षण का लाभ देय है। चयनित छात्र/छात्राओं का विकलांगता का स्तर 40 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए।

आवेदक की आयु 1 अप्रैल, 2026 को न्यूनतम 10 वर्ष तथा अधिकतम 12 वर्ष होनी बाहिए।

आवेदक बिहार राज्य के मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा V (पाँचवीं) में अध्ययनरत हो।

परीक्षा आवेदन पत्र सिर्फ ऑनलाईन माध्यम से प्राप्त किए जाएँगे। किसी भी परिस्थिति में ऑनलाईन माध्यम को छोड़कर अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र एवं परीक्षा शुल्क दिनांक 01.09.2025 के अपराह्न से 15.09.2025 के अपराह्न तक की अवधि में स्वीकार किये जाएँगे।

  1. अनारक्षित/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के लिए 200/- (दो सौ रु०)
  2. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 50/- (पचास रु०) निर्धारित है।

छात्र/छात्रा अथवा उनके अभिभावक समिति के पोर्टल https://biharsimultala.com पर अभ्यर्थी का विवरण (नाम, पिता नाम, जन्मतिथि, जाति कोटि इत्यादि) शुद्ध शुद्ध भरेंगे। किसी भी त्रुटिपूर्ण विवरण अपलोड करने के लिए अभ्यर्थी अथवा उनके अभिभावक स्वयं दोषी होगे तथा उनका आवेदन-पत्र रद्द कर दिया जाएगा। भरे गये परीक्षा आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी अभ्यर्थी/उनके अभिभावक निकालकर उस पर अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से अग्रसारित कराकर सुरक्षित रख लेंगे।

अभ्यर्थी नामांकन हेतु चयन होने पर अग्रसारित आवेदन पत्र को संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी से अग्रसारित करा कर नामांकन के समय प्राचार्य, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला को अनिवार्य रूप से समर्पित करेंगे। अन्यथा नामांकन बाधित हो सकता है।

  1. Visit: https://biharsimultala.com
  2. Home Page,
  3. Register New Candidate
  4. Login
  5. Fill Application Form,
  6. Upload Photo &
    Signature,
  7. Save & Preview Application Form
  8. Edit or Make Payment and
  9. Print Application,

सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला प्रवेश परीक्षा के आवेदन पत्र में रंगीन फोटो एवं हस्ताक्षर निम्नवत् रहना अनिवार्य है:-

  • A. रंगीन फोटो का साईज एवं प्रकार
    • Image Size: 35mm jpg/jpeg फॉरमेट में हो ।) 30 mm का हो। (40-100 KB के बीच Head Size/Face Size: 25 mm x 20 mm (approx 60% 70%) Background: Plain White or Light Green
  • B. स्कैन किया हस्ताक्षर का नमूना (jpg/jpeg) फॉरमेट (3.5cm width 1.5 cm height) में हो तथा आकार 10-20 KB से अधिक न हो।

ऑनलाइन आवेदन-पत्र submit करने के पश्चात Fee Payment के लिए पेज पर उपलब्ध Fee Payment Button पर क्लिक करें। परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क की राशि Debit Card/Credit Card/Net Banking/UPI QR Code के माध्यम से भुगतान किया जाय।

अभ्यर्थी/उनके अभिभावक भुगतान के पश्चात् 24 घंटे के अन्दर अपने बैंक खाता से राशि की निकासी हुई है या नहीं, इसकी जाँच कर स्वयं संतुष्ट हो लेंगे। खाता से राशि की निकासी के पश्चात् समिति के खाता में परीक्षा शुल्क जमा नहीं होने की स्थिति में संबंधित आवेदन अपूर्ण मानते हुए स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र समिति की वेबसाईट पर भरने के पश्चात अभ्यर्थी के मोबाईल पर पासवर्ड मेजा जाएगा और अभ्यर्थी का मोबाईल नम्बर यूजर आई० डी० होगा। यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड को अभ्यर्थी / अभिभावक भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेंगे एवं इसकी गोपनीयता बनाए रखे। इस यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड को समिति कार्यालय में कदापि न भेजे।

इस यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड के माध्यम से अभ्यर्थी अथवा उनके अभिभावक ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार के त्रुटिपूर्ण विवरण ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि तक समिति के उक्त वेबसाईट https://biharsimultala.com पर जाकर सुधार कर सकेंगे।

  • प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षाः प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा पूर्णत बहुवैकल्पिक वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रश्नों पर आधारित होगी। कुल 150 अंकों की परीक्षा संचालित होगी एवं प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी। प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी ही मुख्य प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
  • मुख्य प्रवेश परीक्षाः मुख्य प्रदेश परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी।

परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का स्तर बिहार सरकार द्वारा पाँचवी कक्षा के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम पर आधारित होगा।

मुख्य परीक्षा की प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराहन 12:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 01:30 बजे से 04:00 बजे तक यानि 02:30-02:30 घंटे की होगी।

प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा राज्य के प्रत्येक जिला मुख्यालयों में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। किसी जिला में प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या 50 से कम होने पर इस जिला के अभ्यर्थियों को निकटवर्ती जिला मुख्यालय में परीक्षा केन्द्र दिया जाएगा।

प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 31.10.2025 को अपराह्‌न 01:00 बजे से अपराह्न 03:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। उक्त परीक्षा की तिथि आवश्यकतानुसार संशोधन किया जा सकता है। मुख्य प्रवेश परीक्षा माह जनवरी, 2026 में आयोजित होगी। मुख्य प्रवेश परीक्षा पटना जिला मुख्यालय के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी।

प्रारम्भिक परीक्षा में लब्धांकों के आधार पर मुख्य प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए कोटिवार/छात्र-छात्रावार रिक्तियों की संख्या के 10 (दस) गुणकों में अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

मुख्य प्रवेश परीक्षा में समान अंक वाले अभ्यर्थियों में से अधिक उम्र वाले अभ्यर्थियों को अधिमान देते हुए मेधा सूची में शामिल किया जाएगा।

समान प्राप्तांक एवं समान जन्मतिथि होने की स्थिति में मुख्य प्रवेश परीक्षा के प्रथम पत्र में अधिक प्राप्तांक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को चयन किया जाएगा। मुख्य प्रवेश परीक्षा के प्रथम पत्र में भी समान प्राप्तांक तथा समान अंक एवं समान जन्मतिथि होने की स्थिति में लॉटरी (Lottery) के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

मुख्य प्रवेश परीक्षा के लिए मेधा सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सा बोर्ड के समक्ष उपस्थित होना पड़ेगा, जिसमें सफल होने के उपरांत ही प्रवेश की स्वीकृति दी जाएगी।

मुख्य प्रवेश परीक्षा में सफल सभी अभ्यर्थियों को नामांकन के समय जाति प्रमाण-पत्र (आरक्षित कोटि के दावा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए), आवासीय प्रमाण-पत्र, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र, निःशक्तता प्रमाण-पत्र (निःशक्तता कोटि के दावा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए) विद्यालय परित्याग प्रमाण-पत्र, बैंक खाता की छायाप्रति, माता-पिता के आय प्रमाण पत्र की मूल प्रति तथा छायाप्रति के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा, अन्यथा नामांकन का दावा निरस्त कर दिया जाएगा।

परीक्षा आवेदन भरने से पूर्व अभ्यर्थी / अभिभावक यह सुनिश्चित कर लेंगे कि आवेदक इस परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु एवं नामांकन हेतु निर्धारित पात्रता को पूर्ण करता है।

प्रारंभिक / मुख्य परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र का निर्गमन तथा चयन की अनुशंसा अभ्यर्थी की पात्रता को संपुष्ट नहीं करता है। यदि प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा के आयोजन, चयन, मुख्य परीक्षा के आयोजन, चयन, नामांकन हेतु अनुशंसा अथवा नामांकन की प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर यह पाया जाता है कि अभ्यर्थी उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु एवं नामांकन हेतु निर्धारित पात्रता को पूर्ण नहीं करता है तो उसका अभ्यर्थित्व रद्द कर दिया जाएगा।

उक्त परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार के विवाद का मामला केवल माननीय उच्य न्यायालय पटना के क्षेत्राधिकार में होगा।

इस परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना, सूचना के अधिकार अधिनियम-2005 के अंतर्गत परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों तक ही प्राप्त किया जा सकेगा।

उक्त परीक्षा से संबंधित्त पृच्छा के लिए हेल्पलाईन नम्बर-9097847744 पर सम्पर्क किया जा सकता है तथा किसी प्रकार की सूचना E-mail ID -bseb@antiersolutions.com पर भेजा जा सकता है।

परीक्षाफल घोषित होने के उपरान्त आवेदन से संबंधित किसी प्रकार की त्रुटि में सुधार हेतु दावा मान्य नहीं होगा।

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment