Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सिमुलतला विधालय में कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

सिमुलतला विधालय में कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

सिमुलतला विधालय में कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू:-सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला, जमुई के कक्षा 11वीं (सत्र 2025-27) में नामांकन हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा-2025 में सम्मिलित होने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों / उनके अभिभावक के लिए आवश्यक सूचना|

कक्षा-11वीं में 120 सीटों के विरुद्ध नामांकन हेतु विद्यालय में अद्यतन 103 सीट रिक्त है। निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, शिक्षा विभाग, पटना के पत्रांक-10/व-55/2005 (अंश-IV) 708 दिनांक 26.04.2024 के द्वारा संसूचित किया गया है कि विद्यालय के कक्षा 11वीं में रिक्त सीटों के विरुद्ध नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की सहमति दी गई है।

Online Application Starts From05th July, 2025
Last Date of Online Application17th July, 2025

उक्त प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र सिर्फ ऑनलाईन (online) माध्यम से आमंत्रित किए जाते हैं। प्राचार्य, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के पत्रांक- SAV/May-2025/171, दिनांक 10.05.2025 के माध्यम से संसूचित संकायवार एवं आरक्षण कोटिवार कुल रिक्तियों का विवरण निम्नवत् हैः-

कोटिछात्र विद्यार्थी
अनारक्षितविज्ञान संकाय 05
कला संकाय 08
वाणिज्य संकाय 08
कुल रिक्त सीटे 21
आर्थिक रुप से कमजोर वर्गविज्ञान संकाय 05
कला संकाय 02
वाणिज्य संकाय 02
कुल रिक्त सीटे 06
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग ( EBC )विज्ञान संकाय 02
कला संकाय 04
वाणिज्य संकाय 04
कुल रिक्त सीटे 10
पिछड़ा वर्गविज्ञान संकाय 02
कला संकाय 02
वाणिज्य संकाय 02
कुल रिक्त सीटे 06
पिछड़ा वर्ग की महिलाविज्ञान संकाय 00
कला संकाय 00
वाणिज्य संकाय 00
कुल रिक्त सीटे 00
अनुसूचित जातिविज्ञान संकाय 04
कला संकाय 04
वाणिज्य संकाय 03
कुल रिक्त सीटे 11
अनुसूचित जनजातिविज्ञान संकाय 01
कला संकाय 00
वाणिज्य संकाय 00
कुल रिक्त सीटे 01
कुल रिक्त सीटेंविज्ञान संकाय 16
कला संकाय 20
वाणिज्य संकाय 19
कुल रिक्त सीटे 55
कोटिछात्रा ( बालिका ) विद्यार्थी
अनारक्षितविज्ञान संकाय 05
कला संकाय 07
वाणिज्य संकाय 08
कुल रिक्त सीटे 20
आर्थिक रुप से कमजोर वर्गविज्ञान संकाय 02
कला संकाय 01
वाणिज्य संकाय 01
कुल रिक्त सीटे 04
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग ( EBC )विज्ञान संकाय 02
कला संकाय 03
वाणिज्य संकाय 04
कुल रिक्त सीटे 09
पिछड़ा वर्गविज्ञान संकाय 01
कला संकाय 02
वाणिज्य संकाय 02
कुल रिक्त सीटे 05
पिछड़ा वर्ग की महिलाविज्ञान संकाय 01
कला संकाय 00
वाणिज्य संकाय 01
कुल रिक्त सीटे 02
अनुसूचित जातिविज्ञान संकाय 01
कला संकाय 03
वाणिज्य संकाय 03
कुल रिक्त सीटे 07
अनुसूचित जनजातिविज्ञान संकाय 00
कला संकाय 01
वाणिज्य संकाय 00
कुल रिक्त सीटे 01
कुल रिक्त सीटेंविज्ञान संकाय 12
कला संकाय 17
वाणिज्य संकाय 19
कुल रिक्त सीटे 48

बिहार सरकार, पटना के द्वारा समय-समय पर निर्गत निदेश के आलोक में दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थियों को 5% क्षैतिज आरक्षण का लाभदेय है। चयनित छात्र/छात्राओं का विकलांगता का स्तर 40 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए।

आवेदक की आयु 1 मार्च, 2025 को न्यूनतम 14 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए। साथ ही, आवेदक को बिहार में अवस्थित सक्षम प्राधिकार से मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय से कक्षा 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

परीक्षा आवेदन पत्र सिर्फ ऑनलाईन माध्यम से प्राप्त किये जाएँगे। किसी भी परिस्थिति में ऑनलाईन माध्यम को छोड़कर अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार्य नहीं किये जाएँगे।

ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र एवं परीक्षा शुल्क दिनांक 05.07.2025 के अपराह्न से दिनांक 17.07.2025 के अपराहन तक स्वीकार किए जाएंगे।

  • 1) अनारक्षित/अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के लिए 960/-(नौ सौ साठ रू० मात्र)
  • 2) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग के लिए 760/-(सात सौ साठ रु० मात्र)
विद्यार्थियो की श्रेणीपरीक्षा शुल्क
अनारक्षित, आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग व पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियो हेतु₹ 960 रुपय मात्र
अनुसूचित जाति व जनजाति के साथ ही साथ दिव्यांग विद्यार्थियो हेतु₹ 760 रुपय मात्र

छात्र/छात्रा/अभिभावक समिति के पोर्टल https://biharsimultala.com के माध्यम से आवेदन भरेंगे। अभ्यर्थी अथवा उनके अभिभावक अभ्यर्थी का विवरण (नाम्, पिता नाम, जन्मतिथि, जाति कोटि इत्यादि) शुद्ध शुद्ध मरेंगे।

अभ्यर्थी अथवा उनके अभिभावक स्वयं दोषी होंगे तथा उनका आवेदन-पत्र रद्द कर दिया जाएगा। भरे गये परीक्षा आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी अभ्यर्थी / उनके अभिभावक निकालकर उस पर अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से अग्रसारित कराकर सुरक्षित रख लेंगे। अभ्यर्थी नामांकन हेतु चयन होने क पर अग्रसारित आवेदन पत्र को संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी से अग्रसारित करा कर नामांकन प के समय प्राचार्य, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला, जमुई को अनिवार्य रूप से समर्पित करेंगे। अन्यथा नामांकन बाधित हो सकता है।

  1. Visit: https://biharsimultala.com
  2. Home Page
  3. Register New Candidate
  4. Login
  5. Fill Application Form,
  6. Upload Photo & Signature
  7. Save & Preview
  8. Application Form
  9. Edit or Make Payment and
  10. Print Application
  • A. रंगीन फोटो का साईज एवं प्रकार :-
    • Image Size:
      • 35mm x 30 mm का हो। (20-100 KB) के बीच jpg/jpeg फॉरमेट में हो।
    • Head Size/Face Size:
      • 25 mm x 20 mm (approx 60% to 70%)
    • Background:
      • Plain White or Light Green
  • B. स्कैन किया हस्ताक्षर का नमूना (jpg/jpeg) फॉरमेट (3.5cm width x 1.5 cm height) में हो तथा आकार 10-50 KB से अधिक न हो।
  • a) मैट्रिक (10) का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र (जन्म तिथि के लिए)।
  • b) आवासीय प्रमाण पत्र।
  • ०) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के उम्मीदवारों के लिए जाति प्रमाण पत्र ।
  • d) अत्यंत पिछड़ा वर्ग / पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए क्रीमिलेयर रहित अद्यतन प्रमाण पत्र (आरक्षण का दावा करने वाली विवाहित महिलाओं की जाति/अद्यतन क्रीमिलेयर रहित प्रमाण पत्र उनके पिता के नाम एवं पता से निर्गत होना चाहिए न कि उनके पति के नाम से)
  • f) दिव्यांगता का दावा करने की स्थिति में विहित प्रपत्र में सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत तत्संबंधी प्रमाण पत्र।
  • e) आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य कोटि (EWS) के आवेदक के लिए बिहार सरकार के अधिसूचना संख्या 2622 दिनांक 26.02.2019 के आलोक में सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र।

ऑनलाईन आवेदन पत्र save करने के पश्चात Preview button क्लिक कर Form जाँच कर लेंगे। यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो तो Edit detail पर क्लिक कर त्रुटि सुधार कर लेंगे। इसके पश्चात् save कर लेंगे। इसके बाद Payment button पर क्लिक कर Payment Gateway का चयन कर Debit Card/Credit Card/Net Banking/UPI के माध्यम से परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क की राशि भुगतान किया जाए। अभ्यर्थी / उनके अभिभावक भुगतान के पश्चात् 24 घंटे के अन्दर अपने बैंक खाता से राशि की निकासी हुई है या नहीं, इसकी जाँच कर स्वयं संतुष्ट हो लेंगे। खाता से राशि की निकासी के पश्चात् समिति के खाता में परीक्षा शुल्क जमा नहीं होने की स्थिति में संबंधित आवेदन अपूर्ण मानते हुए स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र समिति के पोर्टल पर भरने के पश्चात अभ्यर्थी के मोबाइल पर आवेदन संख्या भेजा जाएगा और अभ्यर्थी का मोबाइल नम्बर यूजर आई०डी० होगा। यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड को अभ्यर्थी / अभिभावक भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेंगे एवं इसकी गोपनीयता बनाए रखे। इस यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड को समिति कार्यालय में कदापि न भेजे।

पूर्णतः वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रश्नों पर आधारित होगी। परीक्षा ऑफलाइन मोड में, OMR Answer Sheet पर बहुविकल्पीय प्रश्न के आधार पर ली जायेगी, जिसके प्रश्नों की संख्या 120 होगी। प्रत्येक प्रश्न 1 (एक) अंक का होगा एवं सही उत्तर के लिए 1 (एक) अंक प्रदान किया जाएगा। गलत उत्तर के लिए कोई ऋणात्मक अक नहीं दिया जाएगा। यह परीक्षा 2 घंटे 15 मिनट की होगी। इसमें 15 मिनट का समय “Cool off” समय होगा तथा अभ्यर्थियों को प्रश्नोत्तर हेतु 2 घंटे का समय उपलब्ध होगा।

विषय का नामअंक
गणित30
विज्ञान30
अंग्रेजी30
बौद्धिक क्षमता30
कुल प्रश्न120

परिणाम के आधार पर तैयार कोटिवार मेघासूची से कोटिवार छात्र/छात्रा बार रिक्तियों की संख्या के 05 (पाँच) गुणकों में कोटिवार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। उक्त के पश्चात् विद्यालय द्वारा काउंसेलिंग (Counselling) के माध्यम से मेधाक्रम, आरक्षण कोटि एवं रिक्ति के आधार पर नामांकन की कार्रवाई की जाएगी।

प्रवेश-परीक्षा में समान प्राप्तांक एवं समान जन्मतिथि होने की स्थिति में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में अधिक प्राप्तांक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा, माध्यमिक परीक्षा के प्राप्तांक समान होने एवं जन्मतिथि समान होने की स्थिति में लॉटरी (Lottery) के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

प्रवेश परीक्षा के परीक्षा परिणाम के आधार पर तैयार कोटिवार मेधा सूची से मेधा क्रम में छात्र/छात्राओं को नामांकन के पूर्व स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सा बोर्ड के समक्ष उपस्थित होना पड़ेगा, जिसमें सफल होने के उपरांत ही उन्हें प्रवेश की स्वीकृति दी जाएगी।

नामांकन के समय जाति प्रमाण-पत्र (आरक्षित कोटि के दावा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए) आवासीय प्रमाण-पत्र, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र, निःशक्तता प्रमाण-पत्र (निःशक्तता कोटि का दावा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए) विद्यालय परित्याग प्रमाण-पत्र, बैंक खाता की छायाप्रति, माता-पिता के आय प्रमाण पत्र की मूल प्रति तथा छायाप्रति के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा, अन्यथा नामांकन का दावा निरस्त कर दिया जाएगा।

इस परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना, सूचना के अधिकार अधिनियम-2005 के अंतर्गत परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों तक ही प्राप्त किया जा सकेगा।

उक्त परीक्षा से संबंधित पृच्छा के लिए हेल्पलाईन नम्बर-9097847744 पर सम्पर्क किया जा सकता है तथा किसी प्रकार की सूचना E-mail ID-bseb@antiersolutions.com पर भेजा जा सकता है।

अन्तिम रूप से आवेदन पत्र जमा करने के उपरान्त आवेदन से संबंधित किसी प्रकार की त्रुटि में सुधार हेतु दावा मान्य नहीं होगा।

सिमुलतला विधालय में कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए New User – Register here.. 
Already Registered – View/Apply 
Official NotificationDownload Now
Official Websitehttps://www.bsebsimultala.com/login
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Telegram ChannelJOIN
Official websiteCLICK HERE

A r caarier pointa r carrier pointsimultala awasiy vidyalay class six PT exam datesimultala awasiy vidyalay class sixth exam new syllabussimultala vasiyat vidyalay class six mance exam datesimultala vaste vidyalay class 6 document verificationsimultala vidyalay class 6 online formsumit sirऑनलाइन आवेदन शुरूजमुई के कक्षा 11वीं (सत्र 2025-27) में नामांकन हेतु योग्य अभ्यर्थियों / अभिभावकोंदिव्यांग कोटि (Differently Abled) सामान्य प्रशासन विभागपरीक्षा शुल्क भुगतान की प्रक्रियाबिहार सरकार द्वारा संस्थापित सिमुलतला आवासीय विद्यालयसंकायवार व आरक्षण कोटिवार रिक्त सीटों की संख्यासभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है किसिमुलतलासिमुलतला विधालयसिमुलतला विधालय में कक्षा 11वीं में नामांकन के लिएसिमुलतला विधालय में कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment