Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सीयूइटी यूजी मई परीक्षा का डेट और सिलेबस जारी

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

सीयूइटी यूजी मई परीक्षा का डेट और सिलेबस जारी

सीयूइटी यूजी मई परीक्षा का डेट और सिलेबस जारी:-नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET UG 2026 (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट – अंडरग्रेजुएट) को लेकर बड़ी अपडेट जारी कर दी है। NTA की ओर से जारी ताजा सूचना के अनुसार CUET UG परीक्षा मई 2026 में आयोजित की जाएगी, साथ ही इसका पूरा सिलेबस भी आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है।

CUET UG उन लाखों छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण परीक्षा है, जो देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में स्नातक (UG) कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं।

इस लेख में हम आपको CUET UG 2026 परीक्षा तिथि, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, जरूरी दस्तावेज, आधार कार्ड अपडेट, तैयारी रणनीति और महत्वपूर्ण सलाह विस्तार से बताएंगे।

न नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (सीयूइटी यूजी), 1 2026 के उम्मीदवारों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एनटीए के अनुसार, सीयूइटी यूजी 2026 मई होगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी तिथि घोषित . की जायेगी.

यदि किसी उम्मीदवार के आधार कार्ड और 10वीं की मार्कशीट में नाम या अन्य विवरण मेल नहीं खाते हैं, तो उन्हें आवेदन के समय विवरण सुधारने का अवसर दिया जायेगा. इससे उम्मीदवारों को दस्तावेजों में त्रुटियों को ठीक करने में सुविधा मिलेगी.

छात्र सीयूइटी यूजी 2026 से जुड़ी हर नयी जानकारी व नोटिस के लिए एनटीए की वेबसाइट nta. ac.in और cuet.nta.nic.in पर जाकर देखते रहें. यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी. इसमें अलग अलग सेक्शन होंगे. सेक्शन एआइ में 13 भाषाएं, सेक्शन आइबी में 20 भाषाएं, सेक्शन II में 27 विषय और सेक्शन III सामान्य परीक्षा शामिल हैं. परीक्षा में सवाल बहुविकल्पीय होंगे और यह हिंदी, अंग्रेजी और अन्य 13 क्षेत्रीय भाषाओं में ली जायेगी.

  • आधार कार्ड (नाम, जन्मतिथि, लिंग और पता की पुष्टि के लिए)
  • 10वीं की मार्कशीट/सर्टिफिकेट (नाम और जन्मतिथि के मिलान के लिए)
  • यूडीआइडी कार्ड (यदि लागू हो)
  • श्रेणी प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी व अन्य

एनटीए ने सीयूइटी यूजी, 2026 का सिलेबस जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर सब्जेक्ट वाइज सिलेबस देख सकते हैं.. सिलेबस वही है, जो स्टूडेंट 12वीं में पढ़ते हैं. सिलेबस को अलग-अलग सेक्शन में बांटा गया है. इनमें भाषाएं, डोमेन सब्जेक्ट और जेनरल टेस्ट शामिल हैं.

इनमें इंग्लिश और कई दूसरी भारतीय और विदेशी भाषाएं शामिल हैं. यह सेक्शन मुख्य रूप से यह देखता है कि छात्र जो पढ़ते हैं, उसे वे कितनी अच्छी तरह समझते हैं. यह बेसिक वोकैबुलरी और ग्रामर को भी चेक करता है. कुछ सवाल सिंपल लिखने की स्किल्स को भी टेस्ट करते हैं. कुल मिलाकर भाषा का पेपर यह देखता है कि कोई छात्र कितनी साफ तरह से पढ़ सकता है और शब्दों और वाक्यों का सही इस्तेमाल कर सकता है.

ये उन टॉपिक पर आधारित हैं, जो क्लास 11वीं और 12वीं में पढ़ाये जाते हैं. इनमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथेमेटिक्स, बायोलॉजी, अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, ज्योग्राफी, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, कंप्यूटर साइंस और एन्वायरमेंटल स्टडीज जैसे सब्जेक्ट शामिल हैं. हर सब्जेक्ट के लिए अलग-अलग पीडीएफ हैं.

इसके सिलेबस में जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स, बेसिक मैथेमेटिक्स, लॉजिकल रीजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी शामिल हैं. यह सेक्शन सोचने की स्किल्स और रोजाना की घटनाओं के बारे में जागरूकता को टेस्ट करता है.

CUET UG एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसके माध्यम से देश के:-

  • केंद्रीय विश्वविद्यालय
  • राज्य विश्वविद्यालय
  • डीम्ड यूनिवर्सिटी
  • निजी विश्वविद्यालय

में BA, BSc, BCom, BBA, BCA सहित अन्य UG कोर्स में नामांकन होता है।

पहले अलग-अलग विश्वविद्यालय अपनी प्रवेश परीक्षा लेते थे, लेकिन CUET लागू होने के बाद एक ही परीक्षा से कई विश्वविद्यालयों में प्रवेश संभव हो गया है।

NTA द्वारा जारी सूचना के अनुसार:-

विवरणजानकारी
परीक्षा का नामCUET UG 2026
परीक्षा महीनामई 2026
परीक्षा मोडकंप्यूटर आधारित (CBT)
परीक्षा शिफ्टअलग-अलग शिफ्ट में
आधिकारिक वेबसाइटcuet.nta.nic.in

नोट: परीक्षा की सटीक तिथि, शिफ्ट और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

NTA ने CUET UG 2026 का पूरा सिलेबस जारी कर दिया है। सिलेबस को मुख्य रूप से तीन भागों में बांटा गया है।

  • डोमेन सब्जेक्ट का सिलेबस कक्षा 12वीं के पाठ्यक्रम पर आधारित है
  • छात्र वही विषय चुन सकते हैं, जो उन्होंने 12वीं में पढ़े हों
  • फिजिक्स
  • केमिस्ट्री
  • मैथेमेटिक्स
  • बायोलॉजी
  • अकाउंटेंसी
  • बिजनेस स्टडीज
  • इकोनॉमिक्स
  • हिस्ट्री
  • जियोग्राफी
  • पॉलिटिकल साइंस
  • सोशियोलॉजी
  • साइकोलॉजी
  • कंप्यूटर साइंस
  • इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस
  • एनवायरनमेंटल स्टडीज

डोमेन सब्जेक्ट का उद्देश्य छात्रों की विषयगत समझ और कॉन्सेप्ट क्लैरिटी को जांचना है।

CUET UG 2026 में कुल 13 भाषाएं शामिल हैं, जिनमें हिंदी और अंग्रेजी प्रमुख हैं।

  • रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन
  • शब्दावली (Vocabulary)
  • व्याकरण
  • वाक्य संरचना
  • समझ और विश्लेषण क्षमता

भाषा सेक्शन से यह परखा जाता है कि छात्र भाषा को कितनी अच्छी तरह समझते और उपयोग करते हैं

जनरल-टेस्ट सभी छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है, खासकर उन कोर्स के लिए जहां जनरल एप्टीट्यूड जरूरी होती है।

  • जनरल नॉलेज
  • करेंट अफेयर्स
  • बेसिक मैथेमेटिक्स
  • लॉजिकल रीजनिंग
  • एनालिटिकल एबिलिटी

यह सेक्शन छात्रों की सोचने, समझने और निर्णय लेने की क्षमता को जांचता है।

सेक्शनप्रश्न का प्रकार
भाषाMCQ
डोमेन सब्जेक्टMCQ
जनरल टेस्टMCQ
परीक्षा मोडऑनलाइन (CBT)

हर सेक्शन में नेगेटिव मार्किंग लागू होती है, इसलिए उत्तर सोच-समझकर दें।

NTA ने CUET UG 2026 के उम्मीदवारों के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं:-

  • अगर आधार कार्ड में नाम या जन्मतिथि,
    10वीं की मार्कशीट से मेल नहीं खाती,
    तो आवेदन से पहले आधार अपडेट कराना अनिवार्य है।
  • आवेदन फॉर्म में गलती से बचने के लिए
  • एडमिट कार्ड और रिजल्ट में समस्या से बचने के लिए
  • काउंसलिंग और एडमिशन के समय दस्तावेज सत्यापन के लिए

सबसे पहले पूरे सिलेबस को पढ़ें और उसी के अनुसार पढ़ाई शुरू करें।

डोमेन सब्जेक्ट के लिए NCERT किताबें सबसे महत्वपूर्ण हैं।

  • नियमित मॉक टेस्ट दें
  • पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करें
  • हर सेक्शन के लिए समय निर्धारित करें
  • कमजोर विषयों पर ज्यादा ध्यान दें
  • आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित अपडेट चेक करते रहें
  • आवेदन करते समय सभी जानकारी सही भरें
  • अंतिम तारीख का इंतजार न करें
  • आधार और मार्कशीट की जानकारी पहले मिलान करें

CUET UG 2026 की परीक्षा मई 2026 में आयोजित की जाएगी और इसका सिलेबस पूरी तरह जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है, जो देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में UG कोर्स में दाखिला पाना चाहते हैं।

अब समय आ गया है कि छात्र पूरी रणनीति के साथ तैयारी शुरू करें, अपने दस्तावेज दुरुस्त रखें और आधिकारिक सूचना पर नजर बनाए रखें।

CUET UG 2026सिलेबस पूरी तरह जारी
ARATTAI CHANNELCLICK HERE
WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

सर्दियों में हेयर फॉल क्यों बढ़ जाता है? दुसरे की सहायता करने से ये ग्रह होतें है खुश सुबह में योगा करने के फायदे चावल ज्यादा खाते हैं तो हो जाए सावधान- नहीं तो होगी ये प्रोब्लम गाड़ी EMI पर लेने के नुकसान
सर्दियों में हेयर फॉल क्यों बढ़ जाता है? दुसरे की सहायता करने से ये ग्रह होतें है खुश सुबह में योगा करने के फायदे चावल ज्यादा खाते हैं तो हो जाए सावधान- नहीं तो होगी ये प्रोब्लम गाड़ी EMI पर लेने के नुकसान