इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2025 | परीक्षा केंद्र तैयार | ऐसे करें तैयारी | अंतिम टिप्स:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से होने वाली इंटर की परीक्षा में एक महीने से भी कम समय शेष रह गया है. प्रभात खबर की ओर से छात्र-छात्राओं के लिए चलाए जा रहे परीक्षा की तैयारी अभियान में उच्च माध्यमिक विद्यालय वसंतपट्टी के अंग्रेजी के शिक्षक कुंदन शाही ने टिप्स दिए.
निर्धारित सीमा और स्पष्ट शब्दों में दें प्रश्नों के उत्तर
बताया कि स्टूडेंट्स मॉडल प्रश्न-पत्रों को समय सीमा के भीतर हल करने का प्रयास करें. मासिक परीक्षाओं के सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को याद कर ले. बीते वर्षों में पूछे गये निबंध का अभ्यास करें. साथ ही पाठ लेखक व कविता- कवि का नाम कंठस्थ कर लें. छात्र पत्र लेखन व आवेदन लेखन के सही फॉर्मेट की जानकारी रखें और इसका भी नियमित अभ्यास जरूरी है. इसमें बेहतर अंक मिलेंगे.
परीक्षा की तैयारी
पाठ्य पुस्तक के दिये गये विभिन्न गद्य व पद्य के महत्वपूर्ण पंक्तियों की पहचान व वर्णन का अभ्यास बहुत ही अहम है. बताया कि संक्षेपण का समूचित ज्ञान, प्रश्नोत्तर करते समय शब्द सीमा का पालन करते हुये पाठ व लेखक, कवि का भी चर्चा करें. ग्रामर में वॉयस, नैरेशन, प्रिपोजिशन, आर्टिकल, टेंस के प्रश्नों का भी अभ्यास करें|
- पाठ के लेखक और कवियों के नाम का कर लें अध्ययन
- गद्य व पद्य की अहम पंक्तियों का वर्णन का अभ्यास जरूरी है
- इंटर के 74 और मैट्रिक के 83 केंद्र बनाये गए हैं
- 8 को केन्द्राधीक्षकों को रिपोर्ट के साथ बुलाया
इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से, नौ तक विद्यार्थियों को मिलेगा एडमिट कार्ड
इंटर-वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा 10 से 20 जनवरी तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर होगी। प्रायोगिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र समिति के वेबसाइट पर जारी किया गया है। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि इसे 9 जनवरी तक डाउनलोड किया जा सकता है। शिक्षण संस्थान के प्रधान समिति की ओर से उपलब्ध यूजर आईडी एवं पासवर्ड के आधार पर वेबसाइट से डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ परीक्षार्थियों को देंगे।
इंटर और मैट्रिक परीक्षा केंद्रों पर संसाधनों की मांगी रिपोर्ट
इंटर-के 74 और मैट्रिक के 83 केन्द्रों पर आवासन व संसाधन की रिपोर्ट लेकर आठ जनवरी को केन्द्राधीक्षकों को बुलाया गया है। एक बजे से जिला स्कूल में समीक्षा होगी। केन्द्राधीक्षकों को इसका निर्देश दे दिया गया है। एक फरवरी से इंटर और 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा होनी है।
डीईओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि
सभी केन्द्राधीक्षकों को केन्द्रों के भौतिक सत्यापन के साथ आवासन क्षमता के अनुरूप मूलभूत सुविधाएं, बेंच डेस्क की वास्तविक स्थिति और अन्य व्यवस्था का आकलन करके लाना है। किस कमरे में कितने परीक्षार्थी बैठाए जाएंगे, बिजली-पानी, शौचालय की क्या स्थिति है, इसपर भी रिपोर्ट मांगी गई है। परीक्षा केन्द्रों पर 300 से लेकर 1200 तक एक पाली में आवासन दिया गया है।
इस बार एक दर्जन से अधिक परीक्षा केन्द्र ऐसे हैं, जो पहली बार बनाए गए हैं। इनका सभी स्तर से आकलन कर रिपोर्ट लानी है। चाहरदीवारी की स्थिति भी बतानी है।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक –
BSEB Update
- मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा सेंटर तैयार- बच्चे हुए समय में ऐसे करें पढाई
- कडाके की ठंड शुरू | सभी स्कूल कॉलेज बंद करने के आदेश | ठंड की छुट्टी शुरू
- इंटर और मैट्रिक परीक्षा में सब होगें पास – इस साल मिलेगा ग्रेस अंक | ग्रेस अंक से होगें पास
- जूता मोजा पहनकर नहीं दे सकेंगे मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा – बड़ा बदलाव
- कक्षा 1 से 12वीं पास तक के विधार्थीयों को सरकार से मिला नया साल का तोहफा
- Bihar Board Matric Exam Routine 2025
- Bihar Board Inter Exam Routine 2025
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025- परीक्षा केंद्र पर ऐसे होगा चेकिंग
- मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 के परीक्षार्थियों को मिला अंतिम मौका – जल्दी करें ये काम
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 का रूटिन जारी- एक क्लिक में देखें
Sir biology ke liye kya kare samjh hi nhi aa rha hai abhi tak book bhi nhi dekhe hai