इंटर परीक्षा केंद्र पर तैयार | ऐसे होगा सेंटर पर चेकिंग | ये ये लेकर जाना है:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा एक फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा एक से 15 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की जायेगी। परीक्षा में राज्यभर से 12.92 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें छह लाख 41 हजार 847 छात्राएं और छह लाख 50 हजार 466 छात्रा परीक्षा देंगे।
इंटर परीक्षा : 500 छात्रों पर एक वीडियोग्राफर, कैमरे से निगरानी
परीक्षा के सफल और कदाचारमुक्त संचालन के लिए 500 विद्यार्थियों पर एक वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। राज्य के सभी 1677 परीक्षा केन्द्रों को सीसीटीवी से लैस किया गया है। बोर्ड ने कहा है कि सभी केन्द्रों पर पोस्टर या फ्लैक्स के माध्यम से इसकी जानकारी परीक्षार्थियों को देनी है कि वह सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं। परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने में रास्ते में जाम, भीड़-भाड़ आदि की स्थिति को देखते हुए परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलने को कहा गया है।
बोर्ड ने कहा है कि
प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे से और दूसरे पाली की परीक्षा दो बजे से शुरू होगी। इसके लिए एक घंटे पहले केन्द्र में प्रवेश शुरू हो जाएगा। प्रथम पाली की परीक्षा के लिए 8:30 बजे से और दूसरी पाली की परीक्षा के लिए एक बजे से प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा। परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पूर्व यानी पहली पाली के लिए 9 बजे और और दूसरी पाली की परीक्षा के लिए 1:30 बजे मुख्य द्वार बंद हो जाएगा। इसके बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
प्रवेश पत्र में है कोई त्रुटि तो इन्हें साथ लेकर जाएं
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- फोटोयुक्त बैंक पासबुक
धारा 144 रहेगी लागू
इंटर परीक्षा के दौरान केन्द्रों के 200 मीटर तक धारा 144 प्रभावी रहेगा। इन केन्द्रों पर विद्यार्थियों के अतिरिक्त कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं करेंगे। सख्ती के साथ इसका अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है। पटना जिले में 75,917 परीक्षार्थियों के लिए 85 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें 37 हजार 174 छात्राएं और 38 हजार 743 छात्र शामिल होंगे। बोर्ड ने कहा कि प्रत्येक विषय में 50% वस्तुनिष्ठ प्रश्न रहेंगे। जिसमें विद्यार्थियों को विकल्प के रूप में 100% अतिरिक्त प्रश्न दिए जाएंगे।
- ■ इंटर परीक्षा कल से, राज्य भर से 12.92 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
- ■ परीक्षा के लिए राज्यभर में 1677 केंद्र बनाए गए हैं
आ गयी इम्तहान की घड़ी, इंटर के पेपर कल से
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से एक फरवरी से जिले के 74 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा शुरू होगी. इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली – गयी है. बेंच डेस्क समेत अन्य संसाधनों की आपूर्ति कर दी गयी है. इंटर परीक्षा में जिले में कुल 57,613 परीक्षार्थी शामिल होंगे. 26 केंद्रों पर कुल 27,016 व 48 केंद्रों पर कुल – 30,597 छात्राएं परीक्षा देंगे. जिला प्रशासन की ओर से कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालन को लेकर निर्देश दिये गये हैं.
इंटर परीक्षा.
चार आदर्श केंद्रों पर परीक्षार्थियों के स्वागत की विशेष तैयारी, एग्जाम सेंटर को भी सजायेंगे
जिन केंद्रों पर चाहरदीवारी नहीं थी या टूटी थी. वहां चाहरदीवारी का निर्माण कराया गया है. सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं और वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था करायी गयी है. प्रत्येक केंद्र पर महिला और पुरुष कर्मियों, दंडाधिकारी और पर्याप्त संख्या में वीक्षकों की नियुक्ति की गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि बेहतर परीक्षा संचालन को लेकर शिक्षा भवन में कंट्रोल रूम बनाया गया है. परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी की सूचना अविलंब कंट्रोल रुम को दें.
चार आदर्श केंद्रों पर विशेष तैयारी
इंटर की परीक्षा को लेकर चार आदर्श केंद्र बनाये गये हैं. यहां परीक्षार्थियों को सकारात्मक और खुशनुमा माहौल मिले. इसको लेकर केंद्र को गुब्वारे से सजाने का निर्देश दिया गया है. यहां परीक्षार्थियों का स्वागत भी किया जाएगा. रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय, राधा कृष्ण केडिया बालिका विद्यालय, चैपमैन बालिका उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय रोहुआ केंद्र को आदर्श केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है,
3695 वीक्षकों को लगाया गया
शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालन को लेकर 74 केंद्रों पर 3,695 वीक्षकों की तैनाती की गयी है. इसके अतिरिक्त सुरक्षित वीक्षकों की भी सूची तैयार है. आवश्यकता पड़ने पर उन्हें अविलंब केंद्रों पर भेजा जाएगा. परीक्षा में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं हो इसको लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गयी है. उड़नदस्ता व सुपर उड़नदस्ता टीम केंद्रों की लगातार निगरानी करेगी. डीइओ ने कहा कि शुक्रवार को हर हाल में केंद्रों पर वीक्षकों को योगदान देने का निर्देश दिया गया है.
केंद्रों के आसपास मनमाना कीमत पर मिल रहे कमरे
इंटर परीक्षा को लेकर विभिन्न परीक्षा केंद्रों के आसपास परीक्षार्थियों के रहने के लिए खाली कमरों का पोस्टर लगाया गया है. इसपर संपर्क करने पर परीक्षा अवधि में रहने के लिए दो से तीन हजार रुपये तक की मांग की जा रही है.
वह भी एक कमरे में कई छात्रों को ठहराया जा रहा है. ऐसे में परीक्षार्थी अपने रिश्तेदारों और परिचित के यहां ठिकाना ढूंढ़ रहे हैं.
निर्धारित समय के बाद नहीं मिलेगा प्रवेश
परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित समय से केंद्र में प्रवेश कर जाएं. पहली पाली में 9 बजे परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद हो जाएगा. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा के लिए 1.30 तक ही प्रवेश का समय निर्धारित किया गया है. यदि गेट बंद होने के बाद कोई परीक्षार्थी जबरन गेट कूदकर भीतर जाता है तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
तनावमुक्त होकर परीक्षा भवन में जाएं परीक्षार्थी
इंटर की परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र-छात्राओं को तनावमुक्त होकर परीक्षा में शामिल होने की सलाह दी गयी है. सीबीएसइ, मनोदर्पण और एनसीइआरटी के टेली काउंसेलर रहे डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि परीक्षा को उत्सव के रूप में लें. जो पढ़ा है उसपर विश्वास रखें, परीक्षा भवन में शांत दिमाग से प्रश्नों को पढ़ लें. इसके बाद उत्तर लिखना शुरू करें.
प्रश्नों का विकल्प दोगुना मिल रहा है. इस कारण जिस प्रश्न में उलझ जाएं और अधिक समय व्यतीत हो रहा हो तो उसे छोड़कर दूसरे प्रश्न को एटेंप्ट करें, घर पर आने के बाद थोड़ा विराम करें. स्पोटर्स की गतिविधियों में शामिल हों. पढ़े पाठ को एक बार देख लें. इससे आत्मविश्वास बनेगा. बेहतर स्कोर के लिए जरूरी है कि प्रश्नों का उत्तर बिंदुवार लिखें.
खास बातें
- 26 केंद्रों पर 27 हजार छात्र और 48 केंद्रों पर 30 हजार से अधिक छात्राएं देंगी परीक्षा
- 74 परीक्षा केंद्र बने, 57613 परीक्षार्थी होंगे शामिल
कुछ महत्वपूर्ण लिंक –
BSEB Update
- मैट्रिक इंटर परीक्षा में अब जूता मोजा पहनकर जा सकते हैं। पूराने नियम में रातों रात हुआ बदलाव
- जूता मोजा पहनकर नहीं दे सकेंगे मैट्रिक इंटर की परीक्षा – रातों रात बिहार बोर्ड ने जारी किया नया फरमान
- मैट्रिक इंटर परीक्षा सेंटर पर अब 1 घंटा पहले तक ही मिलेगा प्रवेश – रातों रात हुआ बदलाव
- परीक्षा सेंटर पर ऐसे विधार्थियों पर होगा FIR | रातों रात हुआ बड़ा बदलाव
- मैट्रिक इंटर परीक्षा देने ये दो कागजात जरूर लेकर जाना – तभी मिलेगा सेंटर पर प्रवेश
- 9 बजे ही बंद हो जाएगा सेंटर का गेट | लेट से आने वाले विधार्थियो पर होगा FIR – बड़ा बदलाव
- परीक्षा केंद्र पर 1 बेंच पर बैठेंगे दो परीक्षार्थी | बेंच पर सटा रहेगा रॉल नम्बर
- बचे हुए समय में ऐसे करें पढाई | आएगा 400+ | बोर्ड परीक्षा 2025
- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 | प्रश्नपत्र उत्तर पुस्तिका और OMR sheet भेजा गया
- बिहार बोर्ड मैट्रिक प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 | परीक्षा में ऐसे लाएं 40 में 40 अंक