कक्षा 1-12वीं तक के विधार्थीयों को मिल रह है फ्री किताबें कॉपी गेस और गाइड

कक्षा 1-12वीं तक के विधार्थीयों को मिल रह है फ्री किताबें कॉपी गेस और गाइड

कक्षा 1-12वीं तक के विधार्थीयों को मिल रह है फ्री किताबें कॉपी गेस और गाइड:-राज्य के सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 के छात्र/छात्राओं के उपयोग हेतु वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 में एफ.एल.एन./एल.ई.पी. किट का वितरण प्रारंभ किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत वर्गवार दिये जाने वाले सामग्री का विवरण निम्नवत् हैः

कक्षासामग्री का विवरण
1.स्कूल बैग-1, स्लेट के साथ व्हाईट बोर्ड-1, चॉक-50 पीस, व्हाईट बोर्ड मार्कर के साथ डस्टर-3, क्रेयॉन कलर- 12 रंगों का एक सेट, ड्राइंग बुक-1, वाटर बोतल-1
2.(सिंगल लाईन) नोट बुक – 3, नोट बुक (फोर लाईन)- 3, नोट बुक (स्क्वायर लाईन)- 3, पेंसिल- 10 पीस के साथ 1 कटर एवं 1 रबर, स्केल- 1, पेंसिल बॉक्स-1, ड्राइंग बुक-1, कलर पेंसिल – 12 रंगों का एक सेट, वाटर बोतल-1
3.नोट बुक (सिंगल लाईन)- 3, नोट बुक (फोर लाईन)- 3, नोट बुक (गणित)- 3, पेंसिल- 10 पीस के साथ 1 कटर एवं 1 रबर, स्केल- 1, पेंसिल बॉक्स- 01, ड्राइंग बुक-1, कलर पेंसिल – 12 रंगों का एक सेट, वाटर बोतल-1
4.नोट बुक (सिंगल लाईन) – 3, नोट बुक (फोर लाईन)- 3, नोट बुक गणित (प्लेन)- 3, पेन-3 पीस, पेन रिफिल- 10 पीस, वाटर कलर- 12 रंगो का एक सेट, पेंसिल बॉक्स- 1, वाटर बोतल-1
5.(सिंगल लाईन) नोट बुक – 3, नोट बुक (फोर लाईन)- 3, नोट बुक गणित (प्लेन)-3, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स-1, पेन-3 पीस, पेन रिफिल- 10 पीस, वाटर कलर-12 रंगों का एक सेट, वाटर बोतल-1
6-8.स्कूल बैग – 1, ज्योमेट्री बॉक्स-1, नोट बुक-02, 30 से.मी. प्लास्टिक स्केल- 1, ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी (मिनी) अंग्रेजी से हिन्दी-1, अंग्रेजी कर्सिव राईटिंग नोट बुक-1, पेन-5 पीस, ए4 साईज कलर शीट-12 पीस
9-10.ज्योमेट्री बॉक्स-01, स्कूल एटलस (हिन्दी)-1, ग्राफ बुक-1, नोट बुक-3, पेन-5 पीस, ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी (मिनी) अंग्रेजी से हिन्दी-1
11-12.सामान्य ज्ञान (जी.के.)-1, नोट बुक-2, रीजनिंग बुक-1, स्पोकेन इंग्लिश बुक-1
  • जिला / प्रखंड द्वारा सामग्री की गुणवत्ता एवं संख्या की जांच के पश्चात विद्यार्थियों के बीच वितरण किया जाएगा।
  • किट वितरण का आयोजन स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अभिभावक की उपस्थिति में समारोहपूर्वक किया जाएगा।
  • ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर जिन विद्यार्थियों का आधार नंबर के साथ विवरण अपलोड है, उन्हें ही किट उपलब्ध कराया जाएगा तथा किट वितरण की स्थिति को भी ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
  • किट के गुणवत्ता में कमी अथवा अन्य शिकायत को टॉल फ्री नं. 14417 अथवा 18003454417 पर दर्ज करायी जा सकती है।
    अनुरोध है कि आमजन, अभिभावकगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि किट वितरण समारोह में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में अलाभकारी और कमजोर वर्ग के बच्चों का कक्षा वन में नामांकन की प्रक्रिया जारी है। कमजोर वर्ग के बच्चों का नामांकन निजी स्कूलों में पारदर्शिता लाने को लेकर इस बार विभाग के द्वारा पहली बार ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया की गई। इसके तहत रेंडमाइजेशन के तहत नामांकन हो रहा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार के अनुसार आरटीई के तहत निजी स्कूलों में नामांकन लेने वाले बच्चों से निजी स्कूलों को ट्यूशन फीस नहीं लेने का निर्देश दिया गया है।

साथ ही विभाग की ओर से यह भी कहा गया है कि इसके तहत नामांकन लेने वाले बच्चों को स्कूल संचालक की ओर से पाठ्यपुस्तक और पोशाक भी मुफ्त में दी जाएगी। बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रस्वीकृति निजी स्कूलों में इन बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का प्रावधान है। इसके बदले में निजी विद्यालयों को शिक्षा विभाग द्वारा अनुदान के रूप में सालाना लगभग 11 हजार रुपए दिया जाता है। पटना जिले में 856 प्रस्वीकृति निजी विद्यालय हैं।

कक्षा एक (शैक्षणिक सत्र 2024-25) में नामांकन के लिए राज्यभर से ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से 27 हजार, 230 बच्चों ने आवेदन किया था। इसमें 23 हजार, 10 बच्चों की निजी विद्यालयों में कक्षा एक में नामांकन के लिए अनुशंसा की गई है। इसमें पटना जिले में 965 बच्चे शामिल हैं जबकि 1063 आवेदन प्राप्त हुए थे। इन बच्चों को जिले के प्रस्वीकृति निजी विद्यालयों में नामांकन के लिए जिला शिक्षा कार्यालय कार्यालय ने अनुशंसा की है। जिला शिक्षा कार्यालय ने अभिभावकों को अपने बच्चों को 13 जुलाई तक आवंटित स्कूल में नामांकन कराने का आदेश दिया है। जिला शिक्षा कार्यालय ने निजी विद्यालयों को निर्देशित किया है कि वे नामांकन के बाद बच्चों की सूची पोर्टल पर अपलोड करेंगे।

कक्षा 1-12वीं तक के विधार्थीयों को मिल रह है फ्री किताबें कॉपी गेस और गाइड

आरटीई के तहत ई-शिक्षा पोर्टल पर निबंधित निजी स्कूलों को अलाभकारी और कमजोर वर्ग के बच्चों को 25 प्रतिशत सीटों पर नामांकन लेना है, लेकिन इस बार नामांकन प्रक्रिया में विलंब होने के कारण शिक्षा विभाग ने एक निजी स्कूल को 10-10 बच्चों का नामांकन लेने का निर्देश दिया है। विभाग की हुई वीडियो कान्फ्रेंसिंग की बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है वे इसके लिए स्लम बस्ती, गांव और टोले में इसके लिए जागरूकता अभियान चलाए।

पटना सदर270
दानापुर159
हिटा140
पालीगंज85
फुलवारी50
विक्रम45
मनेर43
बख्तियारपुर36
दुल्हिन बाजार32
संपतचक20
मसौढ़ी18
बेलछी13
धनरूआ12
नौबतपुर11
मोकामा8
फतुहा6
अथमलगोला6
बाढ़5
खुसरूपुर3
दनियावां2
पुनपुन1
OFFICIAL UPDATECLICK HERE
Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Official NotificationCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE

BSEB UPDATE

SCHOLARSHIP

ADMISSION

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *