Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

कक्षा 9वीं विशेष वार्षिक परीक्षा 2024 रूटिन – मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

कक्षा 9वीं विशेष वार्षिक परीक्षा 2024 रूटिन - मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए

कक्षा 9वीं विशेष वार्षिक परीक्षा 2024 रूटिन – एतद् द्वारा राज्य के माध्यमिक स्तर के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान, अध्ययनरत विद्यार्थी, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा० शि०) तथा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि शिक्षा विभाग के पत्रांक 09/विविध-34/2023-398, दिनांक 30.04.2024 द्वारा राज्य के माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 09वीं की वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण / शामिल नहीं होने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष वार्षिक परीक्षा दिनांक 16.05.2024 से आयोजित किए जाने का निर्णय संसूचित है। विशेष वार्षिक परीक्षा विद्यालय के स्तर पर संचालित होगी।

परीक्षा की तिथि/दिनप्रथम पालीपूर्वाह्न
(पूर्वाह्न 09:30 बजे से पूर्वाह्न 11:00 बजे तक)
द्वितीय पाली
(अप० 02:00 बजे से अप० 04:45 बजे तक)
16.05.2024 (गुरुवार)(101-हिन्दी, 102-बंगला, 103-उर्दू एवं 104-मैथिली)111-सामाजिक विज्ञान
18.05.2024 (शनिवार)110-गणित, 126-गृह विज्ञान113-अंग्रेजी (सामान्य
21.05.2024 (मंगलवार)ऐच्छिक विषय
(114-उच्च गणित, 115-वाणिज्य, 116-अर्थशास्त्र, 121-फारसी, 122-संस्कृत, 123-अरबी एवं 124-मैथिली)
(117-ललित कला, 118-गृह विज्ञान, 119-नृत्य एवं 120-संगीत)
ऐच्छिक विषय (व्यावसायिक ट्रेड) 127-सुरक्षा (Security),
128-ब्यूटिशियन (Beautician), 129-टूरिज्म (Tourism),
130-रिटेल मैनेजमेंट (Retail Management).
131-ऑटोमोबाईल (Automobile),
132-इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर (Electronics & H/W),
133-ब्यूटी एण्ड वेलनेस (Beauty & Wellness), 134-टेलीकॉम ( Telecom) तथा 135-आई०टी०/ आई०टीज० (IT/ITes
22.05.2024 (बुधवार)द्वितीय भारतीय भाषा (105-संस्कृत, 106-हिन्दी, 107-अरबी, 108-फारसी एवं 109-भोजपुरी)112-विज्ञान, 125-संगीत

दिनांक 15.05.2024 (बुधवार) को प्रथम पाली में ऐच्छिक विषय यथा-117-ललित कला, 118-गृह विज्ञान, 119-नृत्य एवं 120-संगीत (दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के द्वारा 125-संगीत विषय सहित) एवं द्वितीय पाली में व्यावसायिक ट्रेड 127-सुरक्षा (Security), 128-ब्यूटिशियन (Beautician), 129-टूरिज्म (Tourism), 130-रिटेल मैनेजमेंट (Retail Management), 131-ऑटोमोबाईल (Automobile), 132-इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर (Electronics & H/W). 133-ब्यूटी एण्ड वेलनेस (Beauty & Wellness), 134-टेलीकॉम (Telecom) तथा 135-आई०टी०आई०टीज० (IT/ITes) की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित होगी।

नोटः दोनों पालियों में 15 मिनट का आरम्भिक समय परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने व समझने के लिए दिया गया है। स्पॉस्टिक (Spastic), दृष्टिबाधित एवं वैसे दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, को लेखक रखने की अनुमति दी जाएगी। ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय क्षतिपूर्ति के रूप में दिया जायेगा।

विद्यालय के प्रधान का यह दायित्व होगा कि कक्षा 09वीं की विशेष वार्षिक परीक्षा से संबंधित सूचना विद्यालय के सूचनापट्ट एवं वर्ग शिक्षक के माध्यम से भी छात्र/छात्राओं को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 9वीं कक्षा में अध्ययनरत वैसे विद्यार्थी जो माह मार्च में आयोजित कक्षा 9वीं के वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण है अथवा शामिल नहीं हुए है, उनके लिए निर्देश है कि वे निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार माह मई, 2024 की विशेष वार्षिक परीक्षा में निश्चित रूप से सम्मिलित होंगे। कक्षा 9वीं की वार्षिक अथवा विशेष वार्षिक परीक्षा, 2024 में अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित विद्यार्थियों को कक्षा 10वीं में नामांकन कराने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अर्थात कक्षा 10वीं में 9वीं के उन्हीं विद्यार्थियों को प्रोन्नत (Promote) किया जाएगा, जो वार्षिक अथवा विशेष परीक्षा, 2024 में शामिल होकर उत्तीर्ण होगें।

संबंधित विद्यालय के प्रधान से अनुरोध है कि उपर्युक्त कार्यक्रम के अनुसार अपने विद्यालय से विशेष वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों की विशेष वार्षिक परीक्षा आयोजित कर परीक्षा परिणाम निम्नांकित प्रारूप में दिनांक 03.06.2024 तक अनिवार्य रूप से तैयार करना/कराना सुनिश्चित करेंगे।

सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध है कि वे अपने जिला अवस्थित विद्यालय के प्रधान की बैठक आहूत कर उन्हें विशेष वार्षिक परीक्षा आयोजित करने तथा परीक्षा परिणाम दिनांक 03.06.2024 तक तैयार करने के संबंध में निर्देशित करेंगे। विशेष वार्षिक परीक्षा के आयोजन के समय किसी विद्यालय की मान्यता निलंबित / रद्द की गई हो तथा परीक्षा के परिप्रेक्ष्य में कोई मामला सामने आता हो, तो जिला शिक्षा पदाधिकारी किसी निकट के मान्यता प्राप्त विद्यालय से निलम्बित / रद्द वाले विद्यालय के विद्यार्थियों को सम्बद्ध कर विशेष वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए समिति को भी प्रतिवेदित करेंगे।

BOARD NAMEBIHAR BOARD
Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Official NotificationCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE

CLASS 11TH

BSEB UPDATE

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

1 thought on “कक्षा 9वीं विशेष वार्षिक परीक्षा 2024 रूटिन – मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए”

Leave a Comment