बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2026 का द्वितीय डमी एडमिट कार्ड जारी- यहाँ से करें डाउनलोड:-इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का द्वितीय डमी प्रवेश-पत्र समिति की वेबसाईट पर दिनांक 28.11.2025 से 04.12.2025 तक अपलोड रहने तथा इस द्वितीय डमी प्रवेश पत्र में परिलक्षित त्रुटि के संशोधन के संबंध में आवश्यक सूचना|
एतद द्वारा राज्य के +2 सार के सभी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान, इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2028 में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थी, उनके अभिभावक, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का प्रथम डमी प्रदेश-पत्र समिति की वेबसाईट https://intermediate.biharboardonline.com पर अपलोड करते हुए उसमें परिलक्षित त्रुटि का सुधार करने/कवाने हेतु दिनांक 21.11.2025 से 27.11.2025 तक अवधि निर्धारित करते हुए अवसर प्रदान किया गया था।
शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा विद्यार्थियों के उनी प्रवेश-यत्र में परिलक्षित त्रुटि,
यदि कोई हो तो कर संशोधन किए जाने के आधार पर ही त्रुटिरहित विवरणों के साथ मूल प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। अत कमी प्रवेश पत्र में यदि कोई त्रुटि परिलक्षित हो रही हो तो उसका संशोधन कर लिया जाना अनिवार्य है।
अतएव छाजहित को ध्यान में रखते हुए सनिति द्वारा समी विद्यार्थियों का द्वितीय डमी प्रवेश पत्र समिति की वेबसाईट https://intermediate.biharboardonline.com पर अपलोड करते हुए उसमें परिलक्षित त्रुटि का सुधार करने/कराने हेतु दिनांक 28.11.2075 से 04.12.2025 तक अवधि निर्धारित करते हुए अवसर प्रदान किया जाता है।
द्वितीय समी प्रवेश पत्र में परिलक्षित तीन प्रकार की त्रुटियों
- विद्यार्थी का नाम,
- माता एवं पिता का नाम तथा
- जन्म तिथि में सुधार के लिए संगत साक्ष्य के साथ प्रतिवेदन शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा शिक्षण संस्थान के लेटर हेड पर पत्रांक दिनांक अंकित कर हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ समिति के E-mail ID: beebinterhelpdesk@gmail.com पर दिनांक 04.12.2025 तक अनिवार्य रूप से भेजा जाएगा।
इन तीन प्रकार की त्रुटियों में सुधार के लिए समिति को प्राप्त होने वाले मामलों में
समिति स्तर पर विधिवत् निर्णय लेते हुए कृत कार्रवाई की सूचना संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान को उनके ईमेल पर दी जाएगी। साथ ही इसका अवलोकन उनके द्वारा समिति के पोर्टल पर किया जा सकता है। विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थी एवं उनके माता पिता के नाम एवं जन्म तिथि में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जाएगा।
इस संबंध में यह भी सूचित किया जाता है कि
उपर्युका कंडिका 3 में अंकित मामलों के अलावा द्वितीय समी प्रवेश पत्र में परिलक्षित अन्य प्रकार की त्रुटियों यथा-लिंग, जाति, दिव्यांगता, धर्म, फोटो, हस्ताक्षर, विषय, राष्ट्रीयता, आधार संख्या वैवाहिक स्थिति तथा परीक्षार्थी की कोटि में सुधार शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा संगत साक्ष्य के आधार पर समिति के पोर्टल पर जाकर स्वयं किया जा सकता है।
स्पष्ट किया जाता है कि
उका निर्देश/प्रक्रिया का अनुपालन नहीं किए जाने अथवा निधर्धारित अवधि (04.12.2025) एक शिक्षण संस्थान के प्रधान का अधियाचित प्रतिवेदन समिति को प्राप्त नहीं होने के कारण यदि किसी विद्यार्थी के जमी प्रवेश-पत्र में त्रुटि रह जाएगी अथवा पायी जाएगी, तो उसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक के साथ-साथ शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी।
+2 विद्यालय/महाविद्यालय के प्रधान अपने यूजर आई०वी० एवं पासवर्ड से त्तमिति के छणा वेबसाईट पर लॉग-इन वकारने के बाद
अपलोडेड द्वितीय वमी प्रवेश पत्र डाउनलीड कर उसे अविलम्ब अपने शिक्षण संस्थान के सभी विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से हस्तगत करा देगे एवं द्वितीय डमी प्रवेश पत्र में अंकित सभी विवरणों का मिलान करने तथा द्वितीय डमी प्रवेश-पत्र में यदि कोई त्रुटि परिलक्षित हो, तो निर्धारित तिथि तक विद्यामिंगों को त्रुटि का सुधार करा लेने हेतु अनिवार्य रूप से निर्देशित करेंगे।
यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर SMS के माध्यम से द्वितीय जमी प्रवेश पत्र जारी करने एवं बुटि सुधार हेतु Message भेजा जा रहा है. ताकि विद्यार्थी स्वयं भी अपना द्वितीय कनी प्रवेश पत्र समिति के उका वेबसाईट से डाउनलोड कर सके और उसमें कोई त्रुटि हो तो अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से सुधार करा सकें। किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थी, उनके माता पिता के नाम एवं जन्म तिथि में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जाएगा।
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2026 – महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates Table)
| इवेंट / प्रक्रिया | महत्वपूर्ण तिथि |
|---|---|
| द्वितीय डमी एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | 28 नवंबर 2025 |
| द्वितीय डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि | 04 दिसंबर 2025 |
| विद्यालय द्वारा छात्रों की जानकारी की जाँच की तिथि | 21 नवंबर 2025 से 27 नवंबर 2025 |
| छात्रों द्वारा अपने डमी एडमिट कार्ड में सुधार करने की अंतिम तिथि | 04 दिसंबर 2025 |
| विद्यालय/महाविद्यालय द्वारा त्रुटि सुधार की प्रक्रिया | 04 दिसंबर 2025 तक |
| द्वितीय डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक सक्रिय | 28 नवंबर 2025 से 04 दिसंबर 2025 तक |
| त्रुटि सुधार के लिए प्रधानाचार्य द्वारा ऑनलाइन सुधार का समय | 04 दिसंबर 2025 तक |
समिति के उक्त वेबसाईट पर जारी द्वितीय अमी प्रवेश पत्र शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा निम्नांकित प्रक्रिया के तहत डाउनलोड किया जा सकता है:-
+2 विद्यालय/ महाविद्यालय के प्रधान द्वारा Dummy Admit Card डाउनलोड करने की प्रक्रिया
संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान अपने पूर्व से प्राप्त यूजर आई०डी एवं पासवर्ड का प्रयोग करते हुए समिति की वेबसाईट https://intermediate.biharboardonline.com पर Click कर Login करेंगे। इसके उपरांत Dummy Admit Card Option पर Click करेंगे। तत्पश्चात् संकायबार अपने +2 विद्यालय/ महाविद्यालय के विद्यार्थियों का Second Dummy Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं।
विद्यार्थी द्वारा Dummy Admit Card डाउनलोड करने की प्रक्रिया
.सभी विद्यार्थी अपने सूचीकरण संख्या, संकाय, +2 विद्यालय एवं महाविद्यालय कोड एवं जन्म तिथि का प्रयोग करते हुए समिति की वेबसाईट https://intermediate.biharboardonline.com पर Click Here Intermediate Dummy Admit Card (Student Login) पर Click करने के बाद अपना Second Dummy Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं।
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि
अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान से अविलम्ब सम्पर्क कर अपना द्वितीय डगी प्रवेश पत्र प्राप्त कर उसमें अंकित सभी विवरणों का भली-भाँति मिलान करेंगे। द्वितीय डमी प्रवेश पत्र में यदि किसी विद्यार्थी एवं माता/पिता के नाम के स्पेलिंग में त्रुटि हो, आधार नंबर, कोटि, लिंग, विषय, वैवाहिक स्थिति, जन्म तिथि, फोटो या हस्ताक्षर आदि में कोई त्रुटि हो, तो वैसे विद्यार्थी अपने द्वितीय डमी प्रवेश-पत्र में त्रुटि का सुधार कर अपने हस्ताक्षर के साथ उसकी एक प्रति अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान को त्रुटि सुधार करने हेतु उपलब्ध करा देंगे और उसकी दूसरी प्रति शिक्षण संस्थान के प्रधान का हस्ताक्षर एवं मुहर प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रख लेंगे।
विद्यार्थी द्वारा जमा किये गये संशोधित एवं हस्ताक्षरित द्वितीय डमी प्रवेश पत्र के आधार पर संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान कंडिका-4 में
वर्णित त्रुटियों का ऑनलाईन सुधार दिनांक 04.12.2025 तक की निर्धारित अवधि में अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करेंगे तथा कंडिका-3 में वर्णित त्रुटियों के संबंध में उक्त कंडिका में अंकित निदेश के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि संबंधित विद्यार्थी के निर्गत होने वाले मूल प्रदेश पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि न रह जाए।
उक्त अवसर प्रदान किये जाने के बाद भी
यदि किसी विद्यार्थी द्वारा निर्धारित अबधि तक त्रुटि के सुधार हेतु शिक्षण संस्थान के प्रधान को द्वितीय डमी प्रवेश पत्र उपलब्ध नहीं कराया जाता है अथवा शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा त्रुटि सुधार नहीं किया जाता है तो इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संस्थान के प्रधान तथा संबंधित विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक की होगी। किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थी, उनके माता पिता के नाम एवं जन्म तिथि में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जाएगा।
ऐसा पाये जाने पर संबंधित विद्यार्थी का अभ्यर्थित्व रद करते हुए संस्थान के प्रधान के विरूद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
अंकनीय है कि
व्यावसायिक शिक्षा अन्तर्गत विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकायों के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न व्यावसायिक ट्रेड यथा-सुरक्षा (Security), ब्यूटिशियन (Beautician), दूरिज्म (Tourism), रिटेल मैनेजमेंट (Retail Management), ऑटोमोबाईल (Automobile), इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर (Electronics & H/W), ब्यूटी एण्ड वेलनेस (Beauty & Wellness), टेलीकॉम (Telecom) एवं आई०टी० / आई०टीज० (IT/ITes) ट्रेडों की पठन पाठन की व्यवस्था के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा प्रत्येक जिले के कुछ +2 विद्यालयों को चिन्हित किया गया है।
चिन्हित विद्यालयों में इस ट्रेड के लिए निर्धारित संख्या के अनुसार
अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के द्वारा किसी एक ट्रेड का चयन कर उसकी परीक्षा (सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक) में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। शेष विद्यालय/विद्यार्थी के द्वारा व्यावसायिक ट्रेडों का चयन नहीं किया जाना है। चिन्हित विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के ऑनलाईन सूचीकरण एवं परीक्षा आवेदन भरने के दरम्यान चयनित व्यावसायिक शिक्षा अन्तर्गत निर्दिष्ट एक ट्रेड को उनके Second Dummy Admit Card में व्यावसायिक ट्रेड के कॉलम में अंकित किया गया है। यदि इसमें किसी प्रकार की त्रुटि हो तो इसका सुधार करना अत्यंत आवश्यक है।
द्वित्तीय डमी प्रवेश पत्र ऑनलाईन बाउनलोड करने एवं उसमे त्रुटि संशोधन करने के क्रम में
किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाईन नंबर-0612-2230039 अथवा E-mail ID: bsebinterhelpdesk@gmail.com पर सूचित कर समाधान प्राप्त किया जा सकता है।
Class 12th Dummy Admit Card 2025 Download Link-
| द्वितीय डमी एडमिट कार्ड जारी- | यहाँ से करें डाउनलोड |
| Inter Second Dummy Admit Card 2026 | CLICK HERE |
| ARATTAI CHANNEL | CLICK HERE |
| Whtsapp Channel | JOIN |
| Telegram Channel | JOIN |
| You Tube Channel | SUBSCRIBE |
| Official Notification | CLICK HERE |
| Official website | CLICK HERE |
BSEB Update
- मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 – का परीक्षा सेंटर तैयार – देखिए कैसा रहेगा आपका परीक्षा केंद्र
- NTA ने JEE Main 2026 Registration बंद करने की आखिरी तारीख़ घोषित की – January Session Exam 21 जनवरी से शुरू
- मैट्रिक परीक्षा 2027 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म अब 8 दिसम्बर तक भरें
- BSEB Inter Registration Form 2026 For Exam 2027
- BSEB Matric Registration Form 2026 For Exam 2027
- इंटर परीक्षा 2027 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म अब 8 दिसम्बर तक भरें
- बीबॉस 12वीं 10वीं बोर्ड परीक्षा का रूटिन जारी – जल्दी देखें
- सभी स्कूल में ऑनलाइन हाजरी बनना शुरू – शिक्षक और विधार्थी दोनों का
- मैट्रिक इंटर सेंट अप परीक्षा 2026 – प्रश्नपत्र आ गया
- इंटर परीक्षा 2025 का मूल प्रमाण पत्र जारी- यहाँ से प्राप्त करें




Sir dummy admit card per Aadhar number kaise update Karen
School code 26058
Registration number 26058-00237-25
school me jakr boliye update ho jayega
Sir mera subject galati se change ho gaya kaise thik kare