बिहार बोर्ड कक्षा 1-8वीं के अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2024 | Bseb Class 1 to 8th Half Yearly exam 2024 routine

बिहार बोर्ड कक्षा 1-8वीं के अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2024 | Bseb Class 1 to 8th Half Yearly exam 2024 routine

बिहार बोर्ड कक्षा 1-8वीं के अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2024 | Bseb Class 1 to 8th Half Yearly exam 2024 routine:-राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. परीक्षा 18 से 24 सितंबर तक संचालित होगी. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) ने कार्यक्रम जारी किया है.

परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार राज्य के सभी प्रारंभिक स्कूलों में एक ही तिथि पर एक साथ परीक्षा आयोजित होगी. सभी स्कूलों को प्रश्नपत्र सह उत्तर पुस्तिका एससीइआरटी द्वारा जिला स्तर पर पहुंचायी जायेगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक बजे से तीन बजे तक होगी.

तिथिप्रथम पाली (कक्षा 1 से 5)दूसरी पाली (कक्षा 6 से 8)
18.09.2024 (बुधवार)पर्यावरण अध्ययन व सोशल साइंस (कक्षा 3 से 8)विज्ञान
19.09.2024 (गुरुवार)राष्ट्रभाषा हिंदी (कक्षा तीन से आठ तक)संस्कृत
20.09.2024 (शुक्रवारसह शैक्षिक गतिविधि का अवलोकन (मकतब,
मदरसा को छोड़कर सभी विद्यालयों के लिए)
21.09..2024 (शनिवार)भाषा-हिंदी व उर्दू (कक्षा एक पांच तक)हिंदी व उर्दू
22.09.2024 (रविवार)सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन (मकतब,
मदरसा विद्यालयों के लिए)
23.09.2024 (सोमवार)अंग्रेजी (कक्षा एक से पांच)अंग्रेजी
24.09.2024 (मंगलवार)गणित (कक्षा एक से पांच)गणित

जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर है. इच्छुक छात्र वेबसाइट navo- daya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यह मौका उन सभी छात्रों के लिए है, जो 2024-25 सत्र से पहले पांचवीं कक्षा पास कर चुके हैं. जेएनवी स्कूलों में दाखिला लेने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (जेएनवीएसटी) देनी होगी.

विद्यालय प्रधान द्वारा अनुलग्नक-1 में दिये गये निदेश के अनुरूप सभी बच्चों के सह-शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन किया जाएगा। पर्युक्त कार्यक्रम के अनुसार वर्ग । से VIII के छात्र का का अर्द्धवार्षिक ल्यांकन-2024 के संपादन के लिए निम्नांकित निदेश दिए जाते हैं-

Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

BSEB UPDATE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *