Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बिहार बोर्ड कक्षा 1-8वीं तक के अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2023 का प्रश्नपत्र,रूटिन -यहाँ से करें डाउनलोड

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

बिहार बोर्ड कक्षा 1-8वीं तक के अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2023

बिहार बोर्ड कक्षा 1-8वीं तक के अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2023 का प्रश्नपत्र,रूटिन – यहाँ से करें डाउनलोड :- जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से आठवीं के 8.17 लाख बच्चों का अर्द्ध वार्षिक मूल्यांकन 20 से 26 सितंबर तक होगा। दो पाली में परीक्षा होगी। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर 1 से 3 बजे तक चलेगी।

  • कक्षा 1-8वीं तक के अर्द्धवार्षिक परीक्षा-प्रथम पाली
  • कक्षा 1-8वीं तक के अर्द्धवार्षिक परीक्षा-दूसरी पाली
  • उत्तर पुस्तिकाओं की जांच संबंधित स्कूलों में ही कराई जाएगी
  • कुछ महत्वपूर्ण लिंक

बिहार बोर्ड कक्षा 1-8वीं तक के अर्द्धवार्षिक परीक्षा-प्रथम पाली

तिथिपालीविषयकक्षा
20 सितंबरप्रथम पालीसामाजिक विज्ञान3-8वीं
21 सितंबरप्रथम पालीराष्ट्रभाषा हिंदी3-8वीं
22 सितंबरप्रथम पालीसह शैक्षिक गतिविधि का अवलोकन सभी स्कूलों के लिए1-8वीं
23 सितंबरप्रथम पालीभाषा (हिंदी-उर्दू)1-5वीं
24 सितंबरप्रथम पालीसह शैक्षिक गतिविधि का अवलोकन1-5वीं
25 सितंबरप्रथम पालीअंग्रेजी1-5वीं
26 सितंबरप्रथम पालीगणित1-5वीं

बिहार बोर्ड कक्षा 1-8वीं तक के अर्द्धवार्षिक परीक्षा-दूसरी पाली

तिथिपालीविषयकक्षा
20 सितंबरदूसरी पालीविज्ञान6-8वीं
21 सितंबरदूसरी पालीसंस्कृत और अन्य6-8वीं
22 सितंबरदूसरी पालीसह शैक्षिक गतिविधि का अवलोकन सभी स्कूलों के लिए
23 सितंबरदूसरी पालीभाषा (हिंदी-उर्दू)6-8वीं
24 सितंबरदूसरी पालीसह शैक्षिक गतिविधि का अवलोकन
25 सितंबरदूसरी पालीअंग्रेजी6-8वीं
26 सितंबरदूसरी पालीगणित6-8वीं

उत्तर पुस्तिकाओं की जांच संबंधित स्कूलों में ही कराई जाएगी-बिहार बोर्ड कक्षा 1-8वीं

इस वर्ष से मूल्यांकन के लिए बड़ा बदलाव किया गया है। अब बच्चों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच संबंधित स्कूलों में ही कराई जाएगी। यानी जो शिक्षक बच्चों को कक्षाओं में पढ़ाते हैं, वे ही उनकी कॉपियां जांचेंगे। स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो, इसके लिए यह फैसला किया गया है। डीपीओ एसएसए विभा कुमारी ने बताया कि इसी महीने अर्द्ध वार्षिक मूल्यांकन होगा।

प्रगति पत्रक में दर्ज किया जाएगा स्टूडेंट्स का रिजल्ट

सभी छात्र-छात्राओं के रिजल्ट को मूल्यांकन पंजी प्रपत्र में दर्ज किया जाएगा। सभी स्कूलों को सतत मूल्यांकन पंजी उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें सभी स्टूडेंट्स की प्रगति रिकॉर्ड के रूप में होगी। वहीं, चौथी से आठवीं के स्टूडेंट्स को प्रगति पत्रक दिया जाएगा। इसे भी विद्यालयों को उपलब्ध कराया जाएगा। पहली कक्षा के बच्चों के लिए मौखिक मूल्यांकन वर्ग शिक्षक की ओर से होगा। दूसरी से आठवीं के स्टूडेंट्स लिखित रूप से परीक्षा में शामिल होंगे। प्रश्न पत्र जिला स्तर पर तैयार किया जाना है।

कक्षा 1-8वीं तक के अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2023

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

DOWNLOAD EXAM ROUTINECLICK HERE
QUESTION PAPER CLICK HERE
You Tube ChannelCLICK HERE
Telegram ChannelCLICK HERE

इस महिने होगा 9वीं से 12वीं की मासिक परीक्षा रूटिन जारी Click Here

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment