बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2025 का ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी- यहाँ से देखें

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2025 का ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी- यहाँ से देखें

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2025 का ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी:-

  • (1) वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने हेतु नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के पंजीकृत / अनुमति प्राप्त छात्र/छात्रा का मूल पंजीयन कार्ड जारी करने,
  • (2) विद्यालय के प्रधान द्वारा मूल पंजीयन कार्ड एवं परीक्षा आवेदन पत्र डाउनलोड कर छात्र/छात्राओं को प्राप्त कराने तथा
  • (3) ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने तथा परीक्षा शुल्क जमा करने के संबंध में आवश्यक सूचना

एतद् द्वारा राज्य के माध्यमिक स्तर के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले पंजीकृत छात्र/छात्राओं, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के पंजीकृत / अनुमति प्राप्त सभी छात्र/छात्राओं का समिति द्वारा प्रकाशित विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 249/2024 पी०आर० 267/2024, पी०आर० 285/2024 एवं पी०आर० 296/2024 के माध्यम से उगी पंजीयन कार्ड जारी करते हुए |

उनमें परिलक्षित त्रुटियों के सुधार हेतु तथा बगी पंजीयन कार्ड पर मुद्रित घोषणा पत्र को विद्यार्थी व माता/पिता/अभिभावक से हस्ताक्षरित कराकर एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा स्वयं भी हस्ताक्षर कर समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड किए जाने हेतु अवत्तर दिया गया था। उक्त विज्ञशियों के माध्यम से स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया था:-

” वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 के लिए सूचीकृत/पंजीकृत वैसे विद्यार्थी जिनका अपना, माता/पिता/अभिभावक एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान के हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी सचीकरण / पंजीकरण कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जाएगा, उन्हें माध्यमिक वार्षिक परीक्षा, 2025 के लिए परीक्षा आवेदन भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी एवं तद्‌नुसार उनका प्रवेश पत्र भी निर्गत्त नहीं किया जाएगा।”

इस तरह वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 के लिए पंजीकृत वैसे विद्यार्थी जिनका हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी पंजीयन कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है, उनका परीक्षा आवेदन नहीं भरा जाएगा।

उक्त के आलोक में शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से डमी पंजीयन कार्ड में किये गये ऑनलाईन त्रुटियों के सुधार एवं परिमार्जन के उपरांत शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा जिन विद्यार्थियों का हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी पंजीयन कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. उन विद्यार्थियों का मूल पंजीयन कार्ड समिति की वेबसाईट https://secondary.biharboardonline.com पर अपलोड कर दिया गया है। इसके साथ ही उक्त वेबसाईट पर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 के परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र भी अपलोड कर दिया गया है।

(i). सत्र 2024-25 के लिए पंजीकृत नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिएः यह प्रपत्र दो खण्डों यथा खण्ड-A एवं खण्ड-B में है। खण्ड-A में क्रमांक 01 से 15 तक विद्यार्थी का विवरण भरा हुआ है, जो विद्यार्थी के पंजीकरण विवरणों के आधार पर है। उसमें विद्यार्थी द्वारा कोई भी छेड़-छाड़/ परिवर्तन नहीं किया जाना है। विद्यार्थी द्वारा मात्र खण्ड-B में क्रमांक 16 से 34 तक के विवरणों को भरा जाना है।

ii. सत्र 2024-25 के पूर्व के सत्रों के पंजीकृत एवं पात्र पूर्ववर्ती, कम्पार्टमेन्टल, समुन्नत एवं एकल विषय अंग्रेजी कोटि के विद्यार्थियों के
लिएः- यह प्रपत्र एकीकृत (बिना खण्ड-A एवं खण्ड-B के) है, जिसका उपयोग पूर्व सत्रों के पंजीकृत उन विद्यार्थियों के द्वारा किया जाना है, जो पूर्ववर्ती परीक्षार्थी, कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थी, समुन्नत परीक्षार्थी एवं एकल विषय अंग्रेजी कोटि के परीक्षार्थी के रूप में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होना चाहते हैं।

विद्यालय के प्रधान समिति के उक्त वेबसाईट से मूल पंजीयन कार्ड एवं परीक्षा आवेदन प्रपत्र डाउनलोड कर अपने विद्यालय के छात्र/छात्राओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी छात्र/छात्रा द्वारा पंजीयन कार्ड में अंकित विवरणी के अनुसार परीक्षा आवेदन पत्र भरकर दो प्रति में अपने विद्यालय के प्रधान के पास जमा किया जाएगा। इसमें से एक प्रति पर विद्यालय प्रधान अपना हस्ताक्षर, मुहर एवं तिथि अंकित करते हुए छात्र/छात्रा को वापस कर देंगे, ताकि छात्र/छात्रा के पास साक्ष्य के रूप में संधारित रहे।

परीक्षा आवेदन पत्र की दूसरी प्रति विद्यालय के प्रधान के पास संधारित रहेगा। विद्यालय के प्रधान छात्र/छात्रा द्वारा जमा किये गये परीक्षा आवेदन पत्र में भरे गये विवरण के आधार पर अपने विद्यालय में परीक्षा आवेदन पत्र की दूसरी प्रति विद्यालय के अभिलेख से भली-भाँति मिलान कर संतुष्ट हो लेंगे कि छात्र/छात्रा द्वारा भरे गये विवरण सही है। तत्पश्चात् दिनांक 11.09.2024 से 27.09.2024 तक की अवधि में निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करते हुए ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरा जाना सुनिश्चित करेंगे।

Board NameBSEB Patna
TypeRegistration Card 2025
Class10th
जारी होने की तिथि11 सितंबर 2024
अंतिम तिथि27 सितंबर 2024

कक्षा 10वीं का पंजीयन पत्रक प्राप्त करने के लिये आपको आपने 10 विधालय / महाविधालय मे जाना होगा। निर्धारित अवधि के तहत आप अपने 10 विधालय / महाविधालय मे जाकर अपने विधालय के प्रधानाचार्य से अपना पंजीयन पत्रक ( Registration Card) 2025 प्राप्त कर लें। और यह सुनिश्चित करें की आपके पंजीयन पत्रक (Registration Card) 2025 पे आपके 10+2 विधालय / महाविधालय के प्रधानाचार्य का हस्ताक्षर और मुहर अवश्य लगा हो। तभी आपके पंजीयन पत्रक का महत्व होगा।

ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड यंहा से करें डाउनलोड
Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBECLICK HERE

BSEB UPDATE

SCHOLARSHIP

ADMISSION

OFSS 11th Admission Second merit list 2024 download link | Inter admission 2024-26

बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं में स्पॉट एडमिशन शुरू | डायरेक्ट स्कूल में हो रहा है एडमिशन | लिस्ट देखें

बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं में स्पॉट एडमिशन शुरू | डायरेक्ट एडमिशन लिस्ट जारी – देखें सिट

BSEB OFSS 11th Spot Admission 2024 | बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं स्पॉट एडमिशन 2024 शुरू

Bihar Board Ofss Class 11th Admission Merit List 2024

सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 में नामांकन के लिए ऑनलाइन शुरू

बिहार बोर्ड इंटर नामांकन के लिए तृतीय मेरिट लिस्ट 2024 जारी – यहाँ से देखें अपना नाम

OFSS 11th Admission 3rd Merit list 2024 | Inter admission 2024-26

इंटर नामांकन में स्कूल कॉलेज बदलने का मिला अंतिम मौका | इंटर सत्र 2024-26

4 thoughts on “बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2025 का ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी- यहाँ से देखें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *