OFSS 11th Admission Second merit list 2024 download link | Inter admission 2024-26:-सत्र 2024-26 के लिये राज्य के इण्टरमीडिएट स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षण संस्थानों के प्रधानाध्यापक / प्राचार्य, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं नामांकन के इच्छुक विद्यार्थियों के लिये द्वितीय चयन सूची (Second Selection List) के संबंध में आवश्यक सूचना।
Online Facilitation System For Students
राज्य के इण्टरमीडिएट स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त सभी सरकारी / गैर सरकारी इण्टरस्तरीय शिक्षण संस्थानों में सत्र 2024-26 में इण्टरमीडिएट कक्षा में Online Facilitation System For Students (OFSS) प्रणाली से नामांकन हेतु समिति द्वारा विज्ञप्ति संख्या- पी.आर. 248/2024 के माध्यम से दिनांक 08.07.2024 को प्रकाशित प्रथम चयन सूची के अनुसार संबंधित शिक्षण संस्थानों में दिनांक 08.07.2024 से 14.07.2024 तक तथा पुनः विज्ञप्ति संख्या- पी.आर. 255/2024 के माध्यम से दिनांक 15.07.2024 से 19.07.2024 तक नामांकन लिया जाना निर्धारित था। प्रथम चयन सूची के आधार पर नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात् दिनांक 26.07.2024 को द्वितीय चयन सूची (Second Selection List) जारी की जा रही है।
नामांकन की अवधि में सभी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक
प्राचार्य तथा सभी शिक्षकेत्तर कर्मियों को उपस्थित रहना अनिवार्य है, जो इन विद्यार्थियों के नामांकन संबंधित सभी कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। चूंकि नामांकन कार्य में पर्याप्त संख्या में काउण्टरों की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाएं की जानी है, अतः यह आवश्यक है कि इंटर कक्षाओं में नामांकन हेतु संबंधित प्रधानाध्यापक / प्राचार्य द्वारा आवश्यकतानुसार अन्य शिक्षकों को भी प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित किया जाए।
OFSS के माध्यम से मान्यता प्राप्त उपर्युक्त श्रेणी के इन्टरस्तरीय शिक्षण संस्थानों में द्वितीय चयन सूची का निर्माण निम्नांकित बिन्दुओं के आधार पर किया गया है:-
- (1) इन्टरस्तरीय शिक्षण संस्थानोंमें 11वीं कक्षा में प्रथम चयन सूची के आधार पर नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चातरिक्त / उपलब्ध सीटों की संकायवार कुल संख्या
- (ii) विद्यार्थियों द्वारा OFSS Website पर किये गये ऑनलाईन आवेदन (CAF) में भरे गये शिक्षण संस्थान/संकाय का विकल्प
- (iii) विद्यार्थियों के कक्षा 10वीं का प्राप्तांक प्रतिशत
- (iv) आरक्षण संबंधी राज्य सरकार के प्रभावी प्रावधान
(v) वैसे संस्थानों में, जहाँ 12वीं की पढ़ाई के साथ 10वीं की पढ़ाई भी होती है, वैसे संस्थानों से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों ने यदि 12वीं की पढ़ाई हेतु विकल्पों में अपने मूल शिक्षण संस्थान (जहाँ से उन्होंने 10वीं की कक्षा उतीर्ण की है) का विकल्प दिया है, तो ऐसे मामलों में उन विद्यार्थियों को राज्य सरकार के निर्णयानुसार अपने मूल संस्थान में नामांकन हेतु प्राथमिकता दी गई है, अर्थात यदि उनकों अपने मूल संस्थान से ऊपर का विकल्प नामांकन हेतु प्राथमिकता सूची में नहीं मिलता है, तो उनका चयन यथासंभव अपने मूल विद्यालय में नामांकन हेतु किया जायेगा। यह प्रावधान उस संस्थान में संबंधित संकायवार सीटों की उपलब्ध संख्या, आवेदनकर्ता के प्राप्तांक प्रतिशत एवं आरक्षण कोटी के आधार पर ही मान्य होगा।
उदाहरणस्वरूप अगर किसी विद्यार्थी ने अपने विद्यालय का विकल्प, जहाँ से उन्होंने 10वीं की परीक्षा उतीर्ण की है, को छट्टे स्थान पर दिया है और उनका चयन उनके मेधा एवं आरक्षण के आधार पर आठवें नम्बर के विकल्प में होता है. तो उस परिस्थिति में उन्हें छट्टे नम्बर के अपने मूल संस्थान में नामांकन के लिए चयनित किया जायेगा, परन्तु अगर ऐसे विद्यार्थी का चयन तीसरे विकल्प (जो छड़े विकल्प से ऊपर है) के संस्थान हेतु होता है, तो उस स्थिति में उनका चयन तीसरे विकल्प में दिये गये संस्थान में नामांकन के लिए चयनित किया जायेगा। किन्तु किसी भी शिक्षण संस्थान के लिए यह प्रावधान उनकी अधिकतम स्वीकृत सीट संख्या के अन्तर्गत ही अनुमान्य है।
अर्थात यदि किसी संस्थान में अधिकतम स्वीकृत सीट संख्या (आरक्षण श्रेणीवार) से अधिक उसी संस्थान के विद्यार्थियों के इण्टर में नामांकन के लिए आवेदन दिया है तो वैसे स्थिति में आरक्षण श्रेणीवार मेधा सूची में ऊपर से सीमित संख्या (अधिकतम सीट क्षमता के अनुसार) का ही इस संस्थान में प्राथमिकता के आधार पर इस प्रथम सूची में नामांकन किया जाएगा। शेष विद्यार्थियों (जो आरक्षण श्रेणीवार मेधा सूची में नीचे हैं) को उनका यह संस्थान नहीं दिया गया है बल्कि उनके मेधा क्रम एवं उनके द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर उनका संस्थान आवंटित किया गया है।
इन्टरमीडिएट कक्षा में नामांकन हेतु जो आवेदन पत्र जमा किया गया था
अतः सत्र 2024-26 के लिये इन्टरमीडिएट कक्षा में नामांकन हेतु जो आवेदन पत्र जमा किया गया था, उसमें विद्यार्थियों द्वारा प्राथमिकता के अनुसार नामांकन हेतु जिन इन्टरस्तरीय शिक्षण संस्थानों का विकल्प दिया गया था, उनमें से भरे गये प्राथमिकता के आधार पर तथा 10वीं कक्षा की परीक्षा में प्राप्त कुल अंक प्रतिशत (%), आरक्षण कोटि एवं मूल संस्थान के संबंध में उपर्युक्त कंडिका-3 (v) के प्रावधान (यदि लागू हो तो) के आलोक में समिति द्वारा दिनांक 26.07.2024 को इण्टर में नामांकन हेतु द्वितीय चयन सूची (Second Selection List) जारी की गई है तथा उक्त सूची को संबंधित इन्टरस्तरीय शिक्षण संस्थानों को उनके Login ID पर भेज दिया गया है।
इन्टरस्तरीय शिक्षण संस्थानों के अलग-अलग संकायों का Cut Off Percentage (आरक्षण श्रेणीवार) भी समिति के Website पर दिनांक 26.07.2024 को जारी किया गया है, जिसे आवेदक www.ofssbihar.org पर जाकर देख सकते हैं। इसके साथ ही सभी आवेदकों को उनके Login ID में सूचना पत्र (Intimation Letter) भी निर्गत किया गया है, जिसे वे OFSS Website पर अपना User ID एवं Password अंकित कर देख सकते हैं तथा Reference ID/Barcode No. एवं अपना मोबाइल नं० के साथ Download कर सकते हैं। इस हेतु सभी चयनित अभ्यर्थियों को SMS भी भेजा गया है। इन्टरमीडिएट में नामांकन हेतु द्वितीय चयन सूची (Second Selection List) में चयनित विद्यार्थियों का निम्नानुसार इन्टरस्तरीय शिक्षण संस्थान आवंटित किया गया है:-
वैसे आवेदकों के लिये, जिनका चयन प्रथम चयन सूची (First Selection List) में हुआ थाऔर स्लाईड-अप के बाद द्वितीय चयन सूची में हुआ है:-
(i) ऐसे विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि चूँकि आपके द्वारा Slide Up के लिये किये गये अनुरोध के आधार पर आपको दूसरी चयन सूची (Second Selection List) में इन्टरस्तरीय शिक्षण संस्थान / संकाय आवंटित किया गया है अतः पूर्व के शिक्षण संस्थान में आपके द्वारा लिए गये नामांकन (Admission) को रद्द (Cancel) कर दिया 2 गया है तथा आपकी सीट को दूसरे विद्यार्थी को आवंटित कर दिया गया है। अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया अपने सूचना पत्र (Intimation Letter) में अंकित शिक्षण संस्थान में अपना नामांकन दिनांक 26.07.2024 से 30.07.2024 के बीच अवश्य करा लें। अगर आपके द्वारा उक्त निर्धारित तिथि तक नामांकन नहीं लिया जाता है तो आपका अभ्यर्थित्व रद्द कर दिया जायेगा।
यदि आप द्वितीय चयन सूची में नव आवंटित संस्थान से संतुष्ट नहीं है और आप अपने द्वारा दिये गये उच्चतर विकल्प (Higher Preference) के संस्थान में नामांकन कराना चाहते हैं तो दिनांक 26.07.2024 से 30.07.2024 के बीच बेहतर वरीयता वाले इण्टरस्तरीय शिक्षण संस्थानों में नामांकन हेतु ऑनलाईन रूप से वेबसाईट www.ofssbihar.org पर लॉगिन करके कम्प्यूटर पर पुनः Slide Up Option का उपयोग कर सकते हैं। अर्थात द्वितीय चयन सूची के अनुसार आवंटित शिक्षण संस्थान से बेहतर संस्थान / संकाय में नामांकन हेतु आवेदनकर्त्ताओं को पुनः स्लाईड-अप का विकल्प भरना अनिवार्य है।
आवेदनकर्त्ता वेबसाईट के अलावा Google Play Store से BSEBOFSS एप्प (APP) के माध्यम से Slide Up विकल्प भर सकते हैं ताकि आपको तीसरी चयन सूची में बेहतर इन्टरस्तरीय शिक्षण संस्थान / संकाय / विषय आवंटित करने हेतु विचार किया जा सके किन्तु यह Slide Up विकल्प तभी मान्य (Valid) माना जायेगा, जब आपने दिनांक 26.07.2024 से 30.07.2024 के बीच सूचना पत्र में अंकित संस्थान / संकाय में नामांकन (Admission) लिया हो। दूसरे शब्दों में, यदि आप सूचना पत्र में अंकित संस्थान / संकाय में निर्धारित तिथि तक नामांकन नहीं कराते हैं, तो आपके द्वारा Slide Up विकल्प भरने पर भी उसकी मान्यता नहीं दी जायेगी तथा आपका आवेदन एवं अभ्यर्थित्व (Candidature) रद्द कर दिया जायेगा।
(ii) विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि पुनः Slide Up विकल्प भरने के लिये समिति के वेबसाईट www.ofssbihar.org के अलावा मोबाईल से भी Slide Up विकल्प भरा जा सकता है। इसके लिये जो आवेदक मोबाईल एप्प के माध्यम से Slide Up विकल्प भरना चाहते हैं, तो उनको Google Play Store से BSEBOFSS नामक APP डाउनलोड करना होगा। इस एप्प (BSEBOFSS) को डाउलोड करने के पश्चात् आवेदक को अपने मोबाईल में इस एप्प में User ID एवं Password से Login करना होगा तथा उसके बाद Slide Up विकल्प भरने की सहमति देनी होगी।
उसके पश्चात् आवेदक को मोबाईल पर SMS के माध्यम से OTP (One Time Password) प्राप्त होगा। इस OTP (One Time Password) को इस एप्प में भरने के पश्चात आवेदक को Confirmation Code SMS के माध्यम से प्राप्त होगा। Confirmation Code प्राप्त नहीं होने के स्थिति में Slide Up विकल्प भरा हुआ नहीं माना जायेगा। यदि आवेदक को Confirmation Code प्राप्त नहीं होता है तो उन्हें यह प्रक्रिया दोबारा करनी होगी। Confirmation Code प्राप्त होने के पश्चात् ही यह माना जायेगा कि आवेदक का Slide Up विकल्प भरा जा चुका है। आवेदकों को यह सलाह दी जाती है कि वो यह Confirmation Code कागज पर लिखकर भविष्य के लिये सुरक्षित रख लें।
(ii) स्लाईड अप (Slide Up) प्रक्रिया द्वितीय चयन सूची में चयनित विद्यार्थी दिनांक 26.07.2024 से 30.07.2024 तक अपने द्वारा भरे गये उच्चतर विकल्प (Higher Preference) हेतु अपना विकल्प भर सकते हैं, जिससे कि तृतीय चयन सूची तैयार करने के समय आपके नाम पर विचार किया जा सके। ऐसे विद्यार्थियों के लिये यह आवश्यक 3 है कि निर्धारित तिथि दिनांक 26.07.2024 से 30.07.2024 के बीच में वे अपना नामांकन सूचना पत्र में आवंटित संस्थान/संकाय में अवश्य करा लें। नामांकन नहीं कराने की स्थिति में उनके नाम पर तृतीय चयन सूची में कोई विचार नहीं किया जायेगा अर्थात् उनका नाम सूची से हटा दिया जायेगा और उनका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा। विद्यार्थी Slide Up विकल्प में न तो कोई नया संस्थान / संकाय बदल सकते हैं और न ही कोई नया संस्थान / संकाय जोड़ सकते हैं।
(iv) द्वितीय चयन सूची के पश्चात् तृतीय चयन सूची (Third Selection List) प्रकाशित की जायेगी।
(v) इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु आप OFSS Website पर उपलब्ध सभी संस्थानों के सभी संकायों का द्वितीय कट ऑफ लिस्ट (Second Cut Off List) देख सकते हैं।
(vi) आपसे अनुरोध है कि आप अपने आवंटित शिक्षण संस्थानों में दिनांक 26.07.2024 से 30.07.2024 के बीच अवश्य नामांकन करा लें, जिससे कि आप नामांकन के पश्चात् तृतीय चयन सूची के लिये दिनांक 26.07.2024 से 30.07.2024 के बीच OFSS Website पर Slide Up हेतु कार्रवाई कर सकें।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- (i) द्वितीय चयन सूची जारी होने की तिथि-26.07.2024
- (ii) द्वितीय चयन सूची के अनुसार नामांकन की तिथि दिनांक 26.07.2024 से 30.07.2024 तक
- (iii) संस्थान द्वारा OFSS Website www.ofssbihar.org में Login कर सीट अद्यतन (Update) किये जाने की अधिकतम तिथि-दिनांक 31.07.2024 तक
- (iv) विद्यार्थियों द्वारा नामांकन के पश्चात् Slide Up की प्रक्रिया के लिये ऑनलाईन आवेदन की तिथि – दिनांक 26.07.2024 से 30.07.2024 तक
- (v) जिस विद्यार्थी का चयन द्वितीय चयन सूची में किसी भी शिक्षण संस्थानों में नहीं होता है, उसके लिये नया विकल्प भरने अथवा पूर्व के विकल्प में परिवर्तन करने की विस्तारित अवधि दिनांक 26.07.2024 से 30.07.2024 तक
- (vi) तृतीय सूची के प्रकाशन की सूचना बाद में दी जायेगी।
इसके अलावा नामांकन की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.ofssbihar.org पर प्राप्त की जा सकती है।
अगर उक्त प्रक्रिया में कोई कठिनाई उत्पन्न हो तो हेल्पलाईन दूरभाष संख्या 0612-2230009 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक
दूसरा मेरिट लिस्ट | CLICK HERE |
Whtsapp Channel | JOIN |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
ADMISSION
- Bihar Board Ofss Class 11th Admission Merit List 2024
- OFSS 11th Admission 2nd Merit list 2024 | Inter admission 2024-26
- नवोदय विधायक में कक्षा 6 में नामांकन के लिए ऑनलाइन शुरू- सत्र 2025-26
- बिहार बोर्ड इंटर सत्र 2024-26 में कक्षा 11वीं नामांकन का डेट बढा अब 19 तक नामांकन
- बिहार के सभी यूनिवर्सिटी में स्नातक में बिना अप्लाई के डायरेक्ट नामांकन शुरू
- बिहार यूनिवर्सिटी स्नातक सत्र 2024-28 में Ug Part 1 स्पॉट एडमिशन शुरू
- ये ये डॉक्यूमेंटस और इतना एडमिशन फी लेकर जाना- तभी होगा 11वीं में नामांकन
- बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन 2024 | प्रथम मेरिट लिस्ट जारी | यहाँ से देखें
- बिहार के सभी यूनिवर्सिटी में स्नातक में स्पॉट नामांकन शुरू- बिना अप्लाई वालो का नामांकन शुरू
- पटना यूनिवर्सिटी स्नातक पार्ट- 1 नामांकन के लिए तिसरी मेरिट लिस्ट जारी
BSEB UPDATE
- जिनके पास आधार है उनको ही मिलेगा फ्री स्टडी मेटेरियल- यहाँ से देखें लिस्ट
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा अब ऑनलाइन होगा- नया नियम जारी
- मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा अब होगा ऑनलाइन – बिहार बोर्ड
- कक्षा 1 से 12वीं तक के विधार्थीयों को फ्री किताबें कॉपी इस दिन से मिलेगा
- मैट्रिक मार्कशीट 2024 जारी | मैट्रिक का ओरिजिनल मार्कशीट प्रोविजनल SLC मिलना शुरू
- कक्षा 9वीं 10वीं 12वीं के विधार्थीयों का जुलाई मासिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट डेट जारी
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 के लिए अब 29 तक होगा रजिस्ट्रेशन- यहाँ से भरें फॉर्म
- BSEB Matric Registration Form 2025 For Exam 2026
- कक्षा 1-12वीं तक के विधार्थीयों को मिल रह है फ्री किताबें कॉपी गेस और गाइड
- कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों को मिल रहा है फ्री में बुक गेस गाइड कॉपी पेन- लिस्ट में देखें अपना नाम
SCHOLARSHIP
- Bihar board matric pass protsahan rashi 2024
- Bihar board inter Pass Protsahan Rashi 2024- Apply Online
- Bihar Board Inter Pass Protsahan Rashi सबका पैसा आया यंहा से करें चेक
- 11वीं और 12वीं में पढने वाले कामगारों के बच्चों को ₹10000 की छात्रवृत्ति
- बिहार बोर्ड कक्षा 1-12वीं तक का पैसा | साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा आया
- बिहार राज्य के विधार्थीयों को ₹1000 प्रतिमाह का मिल रहा है बेरोजगारी भात्ता – यहाँ से करें आवेदन
- इंटर पास सभी छात्र छात्राओं को मिल रहा है ₹20 हजार की छात्रवृत्ति | BSEB NSP Scholarship 2024
- स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड से अब स्नातक और पिजी के छात्रों को भी मिलेगा पैसा -Apply Now
- Bihar Post Matric Scholarship 2024-25 – Pmsonline Apply
- Bihar Board Matric Pass Protsahan Rashi सबका पैसा आया यंहा से करें चेक