Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं जुलाई मासिक परीक्षा का प्रश्नपत्र रूटिन जारी

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं जुलाई मासिक परीक्षा का प्रश्नपत्र रूटिन जारी

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं जुलाई मासिक परीक्षा का प्रश्नपत्र रूटिन जारी– माह जुलाई, 2024 में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए मासिक परीक्षा आयोजित करने के संबंध में आवश्यक सूचना।

उपर्युक्त विषयक प्रासंगिक विभागीय अधिसूचना के अनुसार राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए मासिक परीक्षा आयोजित किए जाने का निर्णय संसूचित है। मासिक परीक्षा +2 विद्यालय / महाविद्यालय के स्तर पर संचालित होगी। 12वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए माह जुलाई, 2024 की मासिक परीक्षा दिनांक 22.07.2024 से 29.07.2024 तक आयोजित होगी। परीक्षा का कार्यक्रम निम्नवत् हैः-

Examination Date1 Sitting (10.00 AM-11.30 AM)2nd Sitting (01.45 PM-02.15 PM))
22-07-2024 (Monday)117- Physics, 218- Entrepreneurship, 320- Philosophy118-Chemistry, 220-Accountancy, 322-Political Science
23-07-2024 (Tuesday)327-121-Mathematics119-Biology, 217-Business Studies, 323- Geography
24-07-2024 (Wednesday)105-205-305 English106-206-306 Hindi
25-07-2024 (Thursday)107-207-307 Urdu, 108-208-308 Maithili, 109-209-309 Sanskrit, 110-210-310 Prakrit, 111-211-311 Magahi, 112- 212-312 Bhojpuri, 113-213-313Arabic, 114-214-314 Persian, 115-215-315 Pali, 116-216-316Bangla324- Psychology
26-07-2024 (Friday)120-Agriculture
219-Economics
326-Economics
325- Sociology
27-07-2024
(Saturday 
}
321-History318-Music
29-07-2024
(Monday)
319- Home ScienceXXX

मासिक परीक्षा के अन्तर्गत सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा आयोजन हेतु गोपनीय एजेंसी द्वारा दिनांक 15.07.2024 से 19.07.2024 तक की अवधि में गोपनीय प्रश्न-पत्र आपके कार्यालय में प्राप्त कराया जाना संभावित है। इसलिए यह आवश्यक है कि गोपनीय मुद्रक के प्रतिनिधि द्वारा आपूरित प्रश्न-पत्र प्राप्त कर एजेंसी प्रतिनिधि को प्राप्ति रसीद दे दिया जाए तथा प्रश्न-पत्र को अपनी अभिरक्षा में सुरक्षित रखवा लिया जाए।

आपूरित गोपनीय सामग्री को दिनांक 19.07.2024 तक अपने जिलान्तर्गत सभी मान्यता प्राप्त +2 स्तर के शिक्षण संस्थानों के प्रधान अथवा उनके द्वारा प्राधिकृत प्रतिनिधि को अनिवार्य रूप से प्राप्त कराने की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक कार्रवाई ससमय कराना सुनिश्चित कराएँगें। साथ ही शिक्षण संस्थान के प्रधान / उनके द्वारा प्राधिकृत प्रतिनिधि को अपने स्तर से स्पष्ट निदेश देंगे कि किसी भी परिस्थिति में इसकी गोपनीयता भंग न हो पाए। गोपनीय सामग्रियों के सुरक्षित संधारण की सम्पूर्ण जवाबदेही शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी।

शिक्षण संस्थान के प्रधान का यह दायित्व होगा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से दिनांक 19.07.2024 तक अचूक रूप से स्वयं अथवा विधिवत प्राधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से प्रश्न-पत्र प्राप्त करेंगे तथा मासिक परीक्षा से संबंधित सूचना विद्यालय / महाविद्यालय के सूचनापट्ट एवं वर्ग शिक्षक के माध्यम से भी अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

सभी मान्यता प्राप्त +2 विद्यालय / महाविद्यालय के प्रधान उपर्युक्त कार्यक्रम के अनुसार अपने शिक्षण संस्थान से मासिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों की मासिक परीक्षा आयोजित कर परीक्षा परिणाम निम्नांकित प्रारूप में दिनांक 01.08.2024 तक अनिवार्य रूप से तैयार करना/कराना सुनिश्चित करेंगे।

वर्णित परिदृश्य में अनुरोध है अपने जिला अवस्थित शिक्षण संस्थानों के प्रधान की बैठक (अथवा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से) आहूत कर उन्हें मासिक परीक्षा आयोजित करने तथा परीक्षा परिणाम दिनांक 01.08.2024 तक तैयार करने के संबंध में निदेशित करेंगे। मासिक परीक्षा के आयोजन के समय किसी शिक्षण संस्थान की मान्यता निलंबित / रद्द की गई हो तथा परीक्षा के परिप्रेक्ष्य में कोई मामला सामने आता हो, तो जिला शिक्षा पदाधिकारी किसी निकद के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से

Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Official NotificationCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE

BSEB UPDATE

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment