Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बिहार बोर्ड मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 और स्क्रुटनी का मार्कशीट जारी

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

बिहार बोर्ड मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 और स्क्रुटनी का मार्कशीट जारी

बिहार बोर्ड मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025- बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2025 के पुनरीक्षण का अंक पत्र, औपबंधिक प्रमाणपत्र एवं क्रॉस लिस्ट, सारणीयन पंजी विद्यालयवार जारी कर दिया है। सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को यह भेज दिया गया है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यह सभी दस्तावेज विद्यालयों के प्रधानाचार्य के माध्यम से संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त किए जाएंगे।

स्कूल स्तर पर प्रधानाचार्य को सभी दस्तावेज प्राप्त कर सत्यापन करने के बाद ही छात्रों को वितरित करने होंगे। बोर्ड ने यह भी निर्देश दिया है कि अगर किसी छात्र का अंकपत्र, प्रमाणपत्र या अन्य दस्तावेज त्रुटिपूर्ण है, तो उसकी सूचना निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन सुधार के लिए समिति की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाए। बोर्ड ने सभी विद्यालयों से यह भी अपील की है कि वितरण से पहले सभी दस्तावेजों का मिलान नाम, विषय, रोल नंबर, जन्मतिथि, अंक आदि के आधार पर पूरी तरह कर लें, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचा जा सके।

एतद् द्वारा संबंधित छात्र/छात्रा, उनके अभिभावक, विद्यालय के प्रधान, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 के पुनरीक्षणोपरान्त जिन छात्र/छात्राओं के अंक में परिवर्तन हुआ है, उनका अंक पत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं क्रॉस लिस्ट / सारणीयन पंजी विद्यालयवार समिति द्वारा प्रतिनियुक्त विशेष दूत के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेजा जा चुका है।

सभी संबंधित विद्यालय प्रधान से अनुरोध है कि कंडिका-1 में वर्णित अभिलेख जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से शीघ्र प्राप्त कर अपने संबंधित छात्र/छात्राओं को निर्दिष्ट अंक पत्र एवं औपबंधिक प्रमाण पत्र अविलंब वितरित करेंगे तथा इसकी पावती एवं क्रॉस लिस्ट / सारणीयन पंजी विद्यालय में सुरक्षित संधारित रखेंगे। किसी छात्र/छात्रा का अंक पत्रादि अनुपलब्ध रहने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को सूचित करते हुए इसकी सूचना समिति को भी देंगे, ताकि अंक पत्रादि उपलब्ध कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

विद्यालयों के प्रधान को विशेष रूप से सूचित किया जाता है कि छात्र/छात्राओं को अंक पत्रादि वितरण करने से पूर्व उसका मिलान विद्यालय में रक्षित अभिलेख से अवश्य कर लें। मिलान करने के दरम्यान यदि किसी छात्र/छात्रा के अंक पत्र में त्रुटिपूर्ण फोटो यथा किसी दूसरे छात्र-छात्रा / व्यक्ति का फोटो मुद्रित हो अथवा फोटो मुद्रित नहीं हो अथवा अस्पष्ट फोटो मुद्रित हो, तो वैसे अंक पत्र संबंधित छात्र/छात्रा को हस्तगत नहीं कराया जाय।

ऐसे त्रुटिपूर्ण अंक पत्र संगत साक्ष्य सहित अपने अग्रसारण पत्र के साथ समिति कार्यालय में दिनांक 22.07.2025 तक अनिवार्य रूप से जमा करना / कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि उसका सुधार करने की कार्रवाई की जा सके। निर्धारित तिथि तक विवरणी जमा नहीं करने की स्थिति में यदि किसी छात्र/छात्रा के अंक पत्र में फोटो संबंधित त्रुटि रह जाती है, तो इस पर विचार नहीं किया जाएगा और इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही संबंधित विद्यालय के प्रधान की होगी।

सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध है कि समिति द्वारा आपूरित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 के पुनरीक्षण का अंक पत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं क्रॉस लिस्ट / सारणीयन पंजी का पैकेट / बंडल संबंधित विद्यालय के प्रधान अथवा उनके द्वारा विधिवत् प्राधिकृत प्रतिनिधि को अविलंब प्राप्त कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

बिहार बोर्ड मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 और स्क्रूटनी का मार्कशीट लेने के लिए, आपको निम्नलिखित दस्तावेज ले जाने होंगे: 

मार्कशीट लेने के लिए, आपको केवल आपने कम्पार्टमेंटल या विशेष परीक्षा दी है, तो इसका मूल प्रवेश पत्र (Original Admit Card) ले जाना है यह आपकी पहचान के लिए आवश्यक है।

  • मूल मार्कशीट (Original Marksheet): यह सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसे आपको स्कूल से प्राप्त करना होगा।
  • मूल मार्कशीट (Original Marksheet)
  • प्रमाण पत्र (Passing Certificate / Provisional Certificate)
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र (Transfer Certificate – TC)

BSEB Update

Admit Card

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment