मैट्रिक इंटर परीक्षा फॉर्म 2024 फिर से भराना शुरू:-इंटर परीक्षा 2024 के परीक्षार्थियों को फॉर्म भरने का 11 अक्टूबर तक का मौका दिया गया है। बोर्ड ने कहा है कि सूचीकृत विद्यार्थियों का समिति की वेबसाइट पर मूल सूचीकरण प्रमाणपत्र और परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र अपलोड कर दया गया है।
परीक्षार्थियों के लिए दो प्रकार के आवेदन पत्र अपलोड किए गए हैं???
2024 की इंटर परीक्षा में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों के लिए दो प्रकार के आवेदन पत्र अपलोड किए गए हैं। इनमें 22-24 के लिए सूचीकृत नियमित व स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिए आवेदन पत्र दो खंड में हैं। खंड रमें 1 से 17 तक विवरण पहले से भरा हुआ है। उसमें विद्यार्थी द्वारा कोई भी छेड़छाड़ नहीं किया जाना है। विद्यार्थी द्वारा मात्र खंड बी में 18 से 35 तक का बिंदु भरा जाना है।
बार-बार अवसर देने के बाद अभी तक शुल्क नहीं जमा किया गया
सत्र 22-24 के पूर्व के सत्रों के सूचीकृत एवं पूर्ववर्ती, कंपार्टमेंटल, क्वालीफाइंग कोटि के विद्यार्थियों के लिए अलग फॉर्म इसबार जारी किया गया है। इस फॉर्म में खंड ए और खंड बी भी दोनों ही परीक्षार्थियों द्वारा भरा जाना है। बोर्ड ने कहा है कि इंटर परीक्षा 2024 में शामिल होनेवाले वैसे विद्यार्थी जिनका सूचीकरण आवेदन निर्धारित अवधि तक ऑनलाइन भर गया है और बार-बार अवसर देने के बाद अभी तक शुल्क नहीं जमा किया गया है, उनकी सूची भी पोर्टल पर जारी कर दी गई है। इसके लिए जवाबदेही संबंधित स्कूल-कॉलेज के हेडमास्टर की होगी।
महत्वपूर्ण दिनांक
इंटर परीक्षा ऑनलाइन आवेदन दिनांक | 04.10.2023 से 11.10.2023 तक |
मैट्रिक परीक्षा ऑनलाइन आवेदन दिनांक | 05.10.2023 से 12.10.2023 तक |
प्रकाशित विज्ञप्ति संख्या | पी०आर० 289 / 2023 |
आधिकारिक वेबसाइट | http://secondary.biharboardonline.com |
इंटर का फॉर्म भरने के लिए 11 अक्टूबर तक मौका
कुछ विद्यार्थियों का पंजीयन / परीक्षा आवेदन भरने के उपरांत निर्धारित शुल्क
विगत कई वर्षों में कुछ विद्यार्थियों का पंजीयन / परीक्षा आवेदन भरने के उपरांत निर्धारित शुल्क कतिपय विद्यालयों के प्रधान द्वारा जमा नहीं किए गए हैं, जो अत्यंत चिंताजनक है। इसके कारण कई विद्यार्थियों का परीक्षाफल काफी अधिक समय तक लंबित रहता है, जो उचित नहीं है इसलिए इस वर्ष से यह प्रावधान किया गया है कि जितने विद्यार्थियों का परीक्षा आवेदन भरा जाएगा, उतने विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर निर्धारित शुल्क विद्यालयों के प्रधान द्वारा प्रथमतः जमा किया जाएगा। इसके उपरांत ही परीक्षा आवेदन स्वीकार किए जाएँगे।
केवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान द्वारा ही वैध छात्र / छात्राओं का परीक्षा आवेदन भरा जायेगा
यहाँ स्पष्ट किया जाता है कि केवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान द्वारा ही वैध छात्र / छात्राओं का परीक्षा आवेदन भरा जायेगा एवं निर्धारित शुल्क जमा किया जायेगा। जिन विद्यालयों की मान्यता / संबद्धता रद / निलंबित / वापस ले ली गयी है, वैसे विद्यालयों से परीक्षा आवेदन कदापि नहीं भरा जायेगा। साथ ही किसी भी परिस्थिति में ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने के दरम्यान छात्र / छात्रा एवं उनके माता-पिता के नाम तथा अन्य विवरणी के स्थान पर अंग्रेजी के वर्ण यथा A, B, C, AB, BC, X, XY, XYZ आदि छद्म एवं बेनामी नाम / डमी आंकड़े की प्रविष्टि नहीं की जाएगी। ऐसा पाये जाने पर इस तरह के परीक्षा आवेदन को रद्द करते हुए विद्यालय प्रधान के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के
ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने या परीक्षा शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाईन नं0-0612-2232074 पर सम्पर्क किया जा सकता है अथवा E-mail ID bsebsehelpdesk@gmail.com पर सूचित कर परीक्षा आवेदन भरने से संबंधित समस्या का निराकरण किया जा सकता है।
2024 में सम्मिलित होने हेतु परीक्षा आवेदन पत्र
वर्णित आलोक में सभी विद्यालयों के प्रधान, विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक से अनुरोध है कि इस महत्वपूर्ण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने हेतु परीक्षा आवेदन पत्र दिनांक 12.10 2023 तक ऑनलाईन भरने/ भरवाने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे परीक्षा आवेदन ऑनलाईन भरने के लिए विज्ञप्ति संख्या- पी०आर० 289 / 2023 की अन्य शर्ते यथावत् रहेंगी।
महत्वपूर्ण लिंक
इंटर परीक्षा ऑनलाइन फॉर्म | CLICK HERE |
मैट्रिक परीक्षा ऑनलाइन फॉर्म | CLICK HERE |
Whtsapp Channel | CLICK HERE |
You Tube Channel | CLICK HERE |
Telegram Channel | CLICK HERE |