मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2024 - अगर पैसा नहीं आया तो जल्दी करें ये काम

मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2024 – अगर पैसा नहीं आया तो जल्दी करें ये काम

मैट्रिकइंटरपासप्रोत्साहन राशि 2024 – अगर पैसा नहीं आया तो जल्दी करें ये काम:- छात्र- छात्राओं के लिए शिक्षा विभाग की ओर से चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने में स्टूडेंट्स दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री के जनता दरबार में बार- बार यह शिकायत की जा रही है कि पात्रता रखने के बाद भी योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है.

ऐसे में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सह नोडल पदाधिकारी (डीबीटी) योगेंद्र सिंह ने डीइओ को पत्र भेजा है. कहा है कि वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 और सत्र 2024-25 में मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन योजना, इंटर उत्तीर्ण छात्राओं के लिए कन्या उत्थान योजना और एससी-एसटी की छात्राओं के लिए मेधावृत्ति योजना के लिए वंचित स्टूडेंट्स 20 दिसंबर तक मेधासाफ्ट पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. कहा गया है कि स्कूलों को जानकारी देकर इन बच्चों से संपर्क कर इन्हें पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन
कराना है

मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. इसमें एससी-एसटी वर्ग में द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण स्टूडेंट्स को आठ हजार रुपये दिये जाते जाते हैं. इसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 में 21566 स्टूडेंट्स को लाभ दिया जाना था. इसमें से 2635 छात्र-छात्राओं ने आवेदन नहीं किया है. 2023-24 में 22060 में से 3712 ने और 2022-23 में 19122 में से 1055 छात्र-छात्राओं का आवेदन पेंडिंग है. इन तीनों वर्षों को मिलाकर मैट्रिक में 7402 छात्र छात्राएं प्रोत्साहन योजना का लाभ नहीं ले सके हैं.

मेधावृत्ति योजना का लाभ एससी-एसटी वर्ग की छात्राओं को मिलता है. इंटर में उत्तीर्ण होने वाली एससी-एसटी वर्ग की लड़की को प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने पर 15 हजार व द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने पर 10 हजार रुपये दिया जाता है. कन्या उत्थान के अतिरिक्त यह राशि एससी-एसटी की छात्राओं को दिया जाता है. इसमें सत्र 2024-25 में 1307, 2023-24 में 2731 व 2022-23 में 2785 समेत 6823 छात्राएं अबतक लाभ से वंचित हैं.

इंटर उत्तीर्ण अल्पसंख्यक (मुस्लिम) छात्राओं को सीएम अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत 25 हजार रुपये दिया जाता है. वर्ष 2024 में इस योजना के तहत कुल 2360 छात्राओं को योजना का लाभ मिलना था. इसमें से अबतक 760 छात्राओं को भुगतान नहीं किया जा सका है. इन छात्राओं को कहा गया है कि वे आवासीय प्रमाणपत्र, इंटर परीक्षा का अंकपत्र, बैंक खाता से संबद्ध पासबुक, आधार कार्ड की स्वअभिप्रमाणित प्रति उपलब्ध कराएं. इसके बाद इन छात्राओं को योजना का लाभ दिया जायेगा. राशि सीधे छात्राओं के बैंक खाता में भेजी जायेगी.

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटर उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को 25 हजार रुपये दिये जाते हैं. इसमें तीन वर्षों को मिलाकर कुल 7459 छात्राओं ने योजना का लाभ नहीं लिया है. वर्ष 2024-25 में 25300 छात्राओं में से 2939, 2023-24 में 23946 में से 1834 और 2022-23 में 24842 में से 2686 छात्राओं का रजिस्ट्रेशन पेंडिंग है.

इंटर पास छात्राएं प्रोत्साहन राशि के लिए 20 दिसंबर तक आवेदन कर सकती हैं। मौजूदा वर्ष के साथ-साथ पिछले दो वर्षों की छात्राओं को भी योजना का लाभ मिलेगा। इसमें छूटी छात्राओं को राहत दी गयी है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के तहत मुख्यमंत्री बालिका (इंटरमीडिएट उत्तीर्ण) प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त विभिन्न परीक्षा बोर्ड से इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण अविवाहित छात्राएं प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन कर सकती हैं। शिक्षा विभाग ने यह आवेदन उन लड़कियों से मांगे हैं, जिन्होंने 2022, 2023 और 2024 में इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की है, लेकिन आवेदन नहीं किये। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के अनुसार पात्र 20 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराते हैं तो माना जाएगा कि वे इसके इच्छुक नहीं हैं।

  • मैट्रिक उत्तीर्ण 7402, इंटर के 7459 व मेधावृत्ति के लिए 6823 छात्राओं ने नहीं कराया है रजिस्ट्रेशन
  • वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 व सत्र 2024-25 के स्टूडेंट्स के लिए हैं विभिन्न योजनाएं
  • पिछले तीन वर्षों में उत्तीर्ण छात्राओं को मिलेगा लाभ
  • विभाग ने छूटी छात्राओं को फिर मौका दिया
मैट्रिक पास प्रोत्साहन राशिCLICK HERE
इंटर पास प्रोत्साहन राशिCLICK HERE
TELEGRAMJOIN
Whtsapp ChannelJOIN
YOU TUBESUBSCRIBE

BSEB UPDATE

RESULT

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *