Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

इंटर जीवविज्ञान में 70 में 70 लाना है तो बच्चे हुए समय में बस इतना पढ़ लो

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

इंटर जीवविज्ञान में 70 में 70 लाना है तो बच्चे हुए समय में बस इतना पढ़ लो

इंटर जीवविज्ञान में 70 में 70 लाना है तो बच्चे हुए समय में बस इतना पढ़ लो- जीवविज्ञान में दीर्घ उत्तरीय प्रश्न का उत्तर 120 शब्दों में दें। अगर डायग्राम से जुड़ा प्रश्न है तो 80 शब्दों में उत्तर दें और एक डायग्राम बनाएं। कई बार छात्र दीर्घ उत्तरीय प्रश्न का उत्तर 40 से 50 शब्दों में दे देते हैं। इससे उनके अंक कट जाते हैं। ये सलाह जीवविज्ञान के प्रोफेसर डॉ अखिलेश कुमार ने इंटर परीक्षार्थियों को दीं।

आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से बातचीत में एएन कॉलेज में जीवविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अखिलेश कुमार ने कहा कि लघु उत्तरीय प्रश्न का उत्तर 40 शब्दों में लिखें। इसमें अगर डायग्राम बना रहे हैं तो 20 से 25 शब्दों में उत्तर लिखें और एक डायग्राम बना दें। इससे आपके पूरे अंक मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जीवविज्ञान में भी छात्र 95 फीसदी तक अंक ला सकते हैं। बशर्ते कि उन्होंने उत्तर देने में शब्द सीमा का ख्याल रखा हो। एनसीईआरटी किताब पढ़ने की सलाह देते हुए डॉ. कुमार ने बताया कि अभी जीवविज्ञान की परीक्षा को दस दिन से अधिक का समय है।

ऐसे में एनसीईआरटी किताब के मोटे अक्षरों में लिखा गया। हर चैप्टर को अच्छे से पढ़ लें। अधिकतर वस्तुनिष्ठ प्रश्न एनसीईआरटी के इसी भाग से आता है। ऐसे में छात्र के लिए फायदेमंद होगा। उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र को ठीक से छात्र पढ़ें। क्योंकि कई बार सही से प्रश्न पत्र नहीं पढ़ने के कारण उत्तर गलत लिख देते हैं। प्रश्न पत्र में दिये गये दिशा निर्देश को जरूर पढ़ें।

कुल प्रश्न70 अंक
वस्तुनिष्ठ प्रश्न35 प्रश्न एक-एक अंक।
इसमें 70 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें 35 प्रश्न का जवाब देना है
लघु उत्तरीय प्रश्नदस प्रश्न दो-दो अंक के। इसमें 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। उत्तर दस का देना है
दीर्घ उत्तरीय प्रश्नतीन प्रश्न पांच-पाच अंक के। इसमें पांच प्रश्न पूछे जाएंगे, जबाव तीन का देना है
  • अभी नियमित दो घंटे की पढ़ाई करें
  • एक घंटा पूरा वस्तुनिष्ठ प्रश्न की तैयारी पर दे
  • हर दिन उत्तर लिखकर अभ्यास करें
  • प्रश्न को याद करने के बाद उसे जरूर लिखें। इसका अभ्यास नियमित करें
  • अभी पांच साल के प्रश्न पत्र को अच्छे से पढ़ लें • एनसीईआरटी किताब से तैयारी करें।
  • डायग्राम बना कर अभ्यास करें। डायग्राम को रहे नहीं
  • इंटर परीक्षा की तैयारी को विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश कुमार ने परीक्षार्थियों को दिये टिप्स
  • सात फरवरी को होगी जीवविज्ञान की परीक्षा उत्तर देने में शब्द सीमा का ख्याल रखें
  • उत्तर नीला और काले पेन से दें।
  • ओएमआर भरने में गलती होने तो उसे छोड़ दें, ब्लेड या नाखून से उसे खरीचे नहीं।
  • लघु उत्तरीय प्रश्न का उत्तर प्वाइंट में दें। पूरे के पूरे दो अंक मिलेंगे
  • डायग्राम अवश्य बनाएं। उसका लेबलिंग भी करें जिस चीज का डायग्राम बनाएं, उसका नाम जरूर लिखें।
  • डायग्राम पेंसिल से बनाएं।
  • दीर्घ उत्तरीय प्रश्न का उत्तर पूरा एक पेज में दें
  • लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न का उत्तर उदाहरण के साथ दें, रिवीजन के लिए 15 मिनट का समय स्खें

रिप्रोडक्टिविटी, कोशिका, अनुवासिकता, बायोलॉजिक और बोटेनिकल नाम, क्लासिफिकेशन, प्रेरक प्रतिरोधी, बायो फर्टिलाइजर, पूर्णकिशर और स्त्रीकेशर

WhatsApp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Official NotificationCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE

BSEB Update

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment