इंटर बोर्ड परीक्षा 2025 के रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म फिर से भराना शुरू

इंटर बोर्ड परीक्षा 2025 के रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म फिर से भराना शुरू

इंटर बोर्ड परीक्षा 2025 के रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म फिर से भराना शुरू:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। फॉर्म भरने से वंचित स्टूडेंट्स 19 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ-साथ रजिस्ट्रेशन से वंचित व छूटे हुए छात्र-छात्राएं 17 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

समिति ने कहा है कि सत्र 2023-25 में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राएं अगर रजिस्ट्रेशन अब तक नहीं करवा पाए हैं तो वो 17 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इससे पहले परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 नवंबर थी, जिसे 13 से 19 नवंबर तक भरने के लिए विशेष मौका दिया गया है। केवल मान्यता प्राप्त प्लस टू स्कूलों के प्रधान के द्वारा ही वैध छात्र-छात्राओं का परीक्षा आवेदन भरा जाएगा एवं निर्धारित शुल्क जमा किया जायेगा। जिन प्लस टू स्कूलों की मान्यता रद्द है वे फॉर्म नहीं भर सकते हैं।

  • 1. सत्र 2023-25 में सूचीकरण / अनुमति आवेदन से वंचित छूटे हुए विद्यार्थियों का ऑनलाईन सूचीकरण / अनुमति आवेदन, विलंब शुल्क के साथ, दिनांक 13.11.2024 से 17.11.2024 तक भरने एवं
  • 2. इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का ऑनलाईन परीक्षा आवेदन विलम्ब शुल्क के साथ दिनांक 13.11.2024 से 19.11.2024 तक भरे जाने हेतु अंतिम अवसर प्रदान करने के संबंध में आवश्यक सूचना

एतद् द्वारा इन्टरमीडिएट /+2 स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले सभी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान, संबंधित विद्यार्थियों, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि विज्ञप्ति संख्या-पी०आर० 416/2023, पी०आर० 444/2023, पी०आर० 461/2023, पी०आर० 17/2024, पी०आर० 27/2024, पी०आर० 229/2024 एवं पी० आर० 265/2024 के द्वारा सत्र 2023-25 में 11वीं कक्षा में विधिवत् नामांकित नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों का संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से दिनांक 05.08.2024 तक ऑनलाईन सूचीकरण आवेदन भरने एवं शुल्क जमा करने हेतु अवसर प्रदान किया गया था।

कतिपय शिक्षण संस्थानों के प्रधान द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि सूचीकरण आवेदन ऑनलाईन भरने के क्रम में वैध रूप से नामांकित एवं अर्हित कुछेक विद्यार्थियों का ऑनलाईन सूचीकरण करना छूट गया है। ऑनलाईन सूचीकरण के लिए विद्यार्थियों/अभिभावक / शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा बार-बार अनुरोध किए जा रहे हैं।

  • 1.1. वर्णित परिस्थिति में इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने हेतु वैध रूप से नामांकित एवं अहिंत कोटि के ऐसे बंचित विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए सूचीकरण आवेदन भरे जाने एवं शुल्क (विलम्ब शुल्क के साथ) जमा करने हेतु दिनांक 13.11.2024 से दिनांक 17.11.2024 तक अंतिम अवसर प्रदान किया जाता है।
  • शिक्षण संस्थानों के प्रधान सूचीकरण से वंचित विद्यार्थियों का उक्त अवधि में ऑनलाईन सूचीकरण आवेदन समिति के पोर्टल seniorsecondary.biharboardonline.com पर मरना सुनिश्चित करेंगे। ऑनलाईन सूचीकरण / अनुमति आवेदन मरते समय संबंधित विद्यार्थी की उपस्थिति अपेक्षित है। विद्यार्थी – की मौजूदगी में ही सूचीकरण/अनुमति आवेदन भरा जाएगा।
मदनिर्धारित शुल्कविलम्ब शुल्क के साथ शुल्क
सूचीकरण आवेदन शुल्क (सभी कोटि के छात्र/छात्राओं के लिए₹60/-₹60/-
ऑनलाईन शुल्या रू० 55/- (पचपन) में रो रु० 30/- (तीस) शिवाण
संस्थान द्वारा रखा जाएगा जिसका उपयोग शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाईन सूचीकरण आवेदन भरने तथा उन्हें जमी/मूल सुमीकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड कर प्राप्त कराने के मद में किया जाएगा।
₹55/-₹55/-
नियमित कोटि के छात्र/छात्रा के लिए कुल शुल्क₹515/-₹665/-
स्वतंत्र कोटि के छात्र/छात्रा के लिए कुल शुल्क₹915/-₹1215/-
सूचीकरण शुल्क₹400/-₹550/-
इमीग्रेशन शुल्क₹200/-₹350/-
सूचीकरण शुल्क₹400/-₹550/-
इमीग्रेशन शुल्क₹200/-₹350/-
अनुमति शुल्क₹400/-₹550/-
  • 2.1 जिन विद्यार्थियों का सूचीकरण/अनुमति आवेदन दिनांक 13.11.2024 से 17.11.2024 तक भरा जाएगा, उनका मूल सूचीकरण कार्ड यथाशीघ्र समिति की वेबसाईट पर अपलोड कर दिया जाएगा, जिसके आधार पर उनका परीक्षा आवेदन दिनांक 13.11.2024 से 19.11.2024 तक भरा जा सकेगा।

परीक्षा शुल्क (विलम्ब शुल्क के साथ) भरे जाने के संबंध में समिति की विज्ञप्ति संख्या-पी०आर० 321/2024, पी०आर० 344/2024, पी०आर० 355/2024, पी०आर० 364/2024 एवं पी० आर० 377/2024 के द्वारा इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, – 2025 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने हेतु दिनांक 10.11.2024 तक अवसर प्रदान किया गया था। छात्रहित को ध्यान में रखते हुए ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने एवं शुल्क (विलम्ब शुल्क के साथ) जमा करने हेतु दिनांक 13.11.2024 से 19.11.2024 तक अवधि विस्तार किया जाता है।

परीक्षार्थी की कोटिमदनिर्धारित शुल्कसमिति के खाते में जमा करने हेतु प्रति विद्यार्थी निर्धारित शुल्क (विलम्ब शुल्क के साथ)प्रति विद्यार्थी लिया जाने वाला ऑनलाईन शुल्क (जो शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जाएगा|प्रति विद्यार्थी लिया जाने वाला कुल शुल्क (विलम्ब शुल्क के साथ
नियमित/स्वतंत्र, पूर्ववर्ती परीक्षार्थी (जो प्रथम बार आवेदन भरेंगे) के लिएपरीक्षा एवं अन्य शुल्क₹1400/- मात्र₹1550/- मात्र₹30/-₹1580/-
समुन्नत एवं क्यालिफाइंग परीक्षार्थी के लिए,परीक्षा एवं अन्य शुल्क (अनुमति शुल्क सहित)₹1740/- मात्र₹ 1890/- मात्र₹30/-₹1920/-
व्यावसायिक पाठ्‌यक्रम के नियमित कोटि के परीक्षार्थी के लिएपरीक्षा एवं अन्य शुल्क (व्यावहारिक परीक्षा शुल्क सहित)₹1800/-मात्र₹ 1950/- मात्र₹30/-₹1980/-
व्यावसायिक पाठ्‌यक्रम के समुन्नत कोटि के परीक्षार्थी के लिए;परीक्षा एवं अन्य शुल्क (व्यावहारिक परीक्षा शुल्क सहित)₹2140/- मात्र₹ 2290/- मात्र₹30/-₹2320/-
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के पूर्ववर्ती अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी के लिए;परीक्षा एवं अन्य शुल्क (व्यावहारिक परीक्षा शुल्क सहित)₹ 1460/- मात्र₹1610/- मात्र (चूंकि औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं प्रव्रजन प्रमाण पत्र शुल्क देय नहीं है)₹30/-₹1640/-
पूर्ववर्ती अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय) के लिएपरीक्षा एवं अन्य शुल्क₹1060/- मात्र₹1210/- मात्र (चूंकि औपबंधिक
प्रमाण पत्र एवं प्रव्रजन प्रमाण पत्र शुल्क देय नहीं हैं)
₹30/-₹1240/-
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 में
(कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थी के रूप में) सम्मिलित होने के लिए;
परीक्षा एवं अन्य शुल्क₹930/- मात्र₹1080/- मात्र
1. चूंकि औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं प्रव्रजन प्रमाण पत्र शुल्क देग नहीं है। 2. परीक्षा शुल्क का मात्र 50% (प्रतिशत) ही देय है।
₹30/-₹1110/-

(1) ऑनलाईन शुल्क (रू० 30/-) शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जाएगा, जिसका उपयोग शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा के ऑनलाईन आवेदन भरने तथा उन्हें डमी / मूल/प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्राप्त कराने के मद में किया जाएगा।

(2) इन्टरमीडिएट कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम के केवल नियमित (Regular) श्रेणी के SC, ST तथा EBC कोटि के विद्यार्थियों के द्वारा परीक्षा शुल्क रु० 260/- (दो सौ साठ रुपये मात्र) नहीं दिया जाना है, चूंकि उन्हें इस शुल्क का भुगतान करने से छूट है।

  • 4.1. उक्त निर्धारित अवधि में दिनांक 13.11.2024 से 19.11.2024 तक के तहत +2 विद्यालय / महाविद्यालय के प्रधान द्वारा परीक्षा आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क (विलम्ब शुल्क के साथ) जमा किए जाएँगे तथा इसके साथ-साथ इसी अवधि में परीक्षा आवेदन भी भरे जाएँगे। यहाँ यह स्पष्ट किया जाता है कि विद्यार्थियों का निर्धारित शुल्क विलम्ब शुल्क के साथ पहले जमा होगा उसके उपरांत ही उनका परीक्षा आवेदन भरा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि सूचीकरण / अनुमति आवेदन से वंचित जिन विद्यार्थियों का सूचीकरण / अनुमति आवेदन दिनांक 17.11.2024 तक भरा जाएगा, उनके द्वारा भी ऑनलाईन परीक्षा आवेदन एवं शुल्क (विलम्ब शुल्क के साथ) निर्धारित अवधि में ही अर्थात दिनांक 13.11.2024 से 19.11.2024 तक की अवधि में ही भरा जाएगा।

इस महत्वपूर्ण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने हेतु सूचीकरण / अनुमति आवेदन एवं परीक्षा आवेदन ऑनलाईन भरने / भरवाने एवं शुल्क (विलंब शुल्क के साथ) जमा करने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।

विज्ञप्ति संख्या-पी०आर0416/2023 एवं परीक्षा आवेदन भरने हेतु विज्ञप्ति संख्या-पी०आर० 321/2024 की अन्य शर्ते यथावत् रहेंगी।

किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाईन नम्बर-0612-2230039 अथवा E-mail ID: reg.bsebhelpdesk@gmail.com पर सूचित कर समस्या का निराकरण कराया जा सकता है।

ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्डयंहा से करें डाउनलोड
Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBECLICK HERE

BSEB UPDATE

RESULT

SCHOLARSHIP

ADMIT CARD

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *