कक्षा 1-8 वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रूटिन बदला | नया रूटिन और प्रश्नपत्र जारी

कक्षा 1-8 वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रूटिन बदला | नया रूटिन और प्रश्नपत्र जारी

कक्षा 1-8 वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रूटिन बदला- शिक्षा विभाग ने कक्षा एक से आठवीं तक की परीक्षा का संशोधित टाइम टेबल घोषित कर दिया है. परीक्षा 18 सितंबर से प्रारंभ होगी. माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आदेशित किया है कि वह परीक्षा के दौरान प्रत्येक बेंच पर केवल दो ही विद्यार्थी बैठने चाहिए, साथ ही परीक्षा अवधि के दौरान निर्धारित तिथि पर मध्याह्न भोजन भी दिया जायेगा

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस परीक्षा की मॉनीटरिंग अपने अधीनस्थ अफसरों मसलन प्रखंड पदाधिकारियों एवं बीपीएमयू से कराया जाये. खास बात यह होगी कि किसी दिन जिन विद्यार्थियों की परीक्षा नहीं होगी वह आगामी परीक्षा की तैयारी घर पर रह कर करेंगे. जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. 18 सितंबर से शुरू होने वाली परीक्षा लगातार 26 सितंबर तक होगा. 18 सितंबर को पहले दिन कक्षा तीन और आठवीं के लिए पहली पारी में क्रमशः पर्यावरण अध्ययन और सामाजिक विज्ञान की होगी. जबकि दूसरी पाली में कक्षा छह से आठवीं तक के लिए विज्ञान की परीक्षा होगी.

कक्षा एक और दो की परीक्षा मौखिक होगी. मकतब और मदरसों के विद्यालयों में कक्षा एक और दो की परीक्षा रविवार को रखी गयी है. यह परीक्षा हिंदी, उर्दू और सह शैक्षिक गतिविधियों की मौखिक रूप में ही होगी. खास बात यह है कि मकतब और मदरसा विद्यालयों को छोड़ कर अन्य सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक और दो की परीक्षा 20 सितंबर, 25 और 26 सितंबर को रखी गयी है शेष कक्षाओं की समय सारणी भी साझा की गयी है. जानकारी के अनुसार इससे पहले इन कक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया था. उसमें कुछ विसंगतियों के चलते यह संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है. इस परीक्षा में वीक्षण कार्य प्रधानाध्यापक या वरीय शिक्षक को छोड़ कर अन्य सभी शिक्षकों को नजदीकी विद्यालयों में प्रतिनियुक्त किया जायेगा.

जिले के सभी सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत पहली से आठवीं कक्षा के स्टूडेंट्स की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 18 सितंबर से शुरू हो रही है. 25 सितंबर को जिउतिया को लेकर स्कूलों में अवकाश है. इधर, परीक्षा के लिए जारी कार्यक्रम में इस दिन अंग्रेजी की परीक्षा होनी है. इसपर शिक्षक संघ ने नाराजगी जतायी है. कहा है कि छुट्टी वाले दिन महिलाएं उपवास पर रहेंगी. रहेंगी. इस दिन परीक्षा का आयोजन सही नहीं है. शिक्षा विभाग से इस दिन परीक्षा को स्थगित करने की मांग की गयी है.

बता दें कि इस परीक्षा में करीब आठ लाख छात्र- छात्राएं हिस्सा लेंगे. परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय को प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध करा दी गयी हैं. संबंधित स्कूलों को इसकी आपूर्ति भी करा दी गयी है.

शिक्षा विभाग ने कहा है कि इसबार अर्द्धवार्षिक परीक्षा स्टूडेंट्स के साथ ही शिक्षकों के लिए भी अहम होगी. शिक्षकों का भी मूल्यांकन इस परीक्षा के आधार पर होगा. साथ ही परीक्षा में ग्रेड डी और ई ग्रेड प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स की सूची बनेगी. उनके लिए अलग से कक्षाएं संचालित किया जाएगा. परिणाम जारी करने के दिन स्कूल में पैरेंट-टीचर मीट का भी आयोजन होगा. इसबार विभाग ने मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को छात्रों को घर ले जाने का भी निर्देश दिया है.

निदेशक ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि को जिन कक्षाओं के छात्र छात्राओं की परीक्षा आयोजित होगी, वही छात्र-छात्राएं उक्त तिथि एवं पाली में विद्यालय में परीक्षा देने के लिए उपस्थित होंगे. शेष विद्यार्थी आगामी परीक्षा की तैयारी अपने घर पर रहकर करेंगे. उन्होंने इस बात का ध्यान रखना के लिए कहा है कि निर्धारित पाली एवं तिथि को परीक्षा देने के लिए एक बेंच पर केवल दो छात्र-छात्राएं परीक्षा दे सकेंगे.

उन्होंने परीक्षा अवधि में पीएम पोषण योजना अंतर्गत मध्याह्न भोजन के लिए निर्धारित समय पर उपस्थित बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से अपने अधीनस्थ सभी पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तर के बीपीएमयू के सदस्यों को इस परीक्षा का अनुश्रवण करने को कहा है. उन्होंने अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन के संबंध में संशोधित आदेश जारी किया है.

Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

BSEB UPDATE

RESULT

3 thoughts on “कक्षा 1-8 वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रूटिन बदला | नया रूटिन और प्रश्नपत्र जारी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *