Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

कक्षा 10वीं अक्टूबर मासिक परीक्षा 2024 | सामाजिक विज्ञान का प्रश्नपत्र उत्तर सहित

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

कक्षा 10वीं अक्टूबर मासिक परीक्षा 2024 | सामाजिक विज्ञान का प्रश्नपत्र उत्तर सहित

कक्षा 10वीं समाजिक विज्ञान का प्रश्नपत्र उत्तर सहित- अक्टूबर मासिक परीक्षा 2024-इस पोस्ट में बिहार बोर्ड से आयोजित मासिक परीक्षा (अक्टूबर) 2024 का प्रश्न पत्र दिया गया है । यदि आप भी बिहार बोर्ड से मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2026 में देंगे । तो आपके लिये स्कूल स्तर पर monthly exam october 2024 का आयोजन 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक हो रहा है । आपके मासिक परीक्षा (अक्टूबर) के सामाजिक विज्ञान विषय का अरिजनल प्रश्न पत्र उत्तर के साथ दिया गया है । इस पोस्ट के माध्यम से बिहार बोर्ड 10th मासिक परीक्षा (अक्टूबर) 2024 के सामाजिक विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र उत्तर के साथ डाउनलोड कर सकते है ।

इस पोस्ट के माध्यम से मासिक परीक्षा (अक्टूबर) के सामाजिक विज्ञान विषय के प्रश्न पत्र का PDF डाउनलोड कर सकते है । इसके साथ-साथ Objective और Subjective प्रश्नों का उत्तर भी डाउनलोड कर सकते है।

इस परीक्षा का आयोजन आपके विद्यालय के स्तर पर होगा। अर्थात की जिस भी विद्यालय में आपका नामांकन है। उसी में जाकर आपको परीक्षा देना पड़ेगा ।

इस परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड के तरफ से कोई भी ऑफिशियल एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। क्योंकि यह आपके विद्यालय के स्तर पर आयोजित होने वाला एकमात्र आंतरिक जांच परीक्षा है।

कक्षा 10th के मासिक परीक्षा (अक्टूबर) 2024 का प्रश्न पत्र आपके विद्यालय में अक्टूबर माह तक पढ़ाए गए पाठ से प्रश्न आएगा

कक्षा 10th के मासिक परीक्षा के कॉपी का मूल्यांकन आपके विद्यालय के स्तर पर ही होगा।

CLASS 10 Monthly Exam october 2024 Social science Question Paper

नीचे दिए गए लिंक से आप सब्जेक्टिव प्रश्न का उत्तर पीडीएफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है ।

नोट- यह प्रश्नपत्र और उत्तर 10thके मासिक परीक्षा (अक्टूबर) 2024 का है । Social science Question Paper

विश्व बाजार के लाभ (advantages of world market)-

  • यह सभी वर्गों के हितों की सुरक्षा (protection) करता है।
  • इससे व्यापार (business) और उद्योग (industry) को तीव्र गति मिलती है।
  • इससे बैंकिंग और बीमा व्यवस्था का उदय हुआ।
  • उपनिवेशों में औद्योगिकीकरण (industrialization) और आधुनिकीकरण इसकी ही देेन है। 
  • कृषि क्षेत्र (agricultural sector) में परिवर्तन आया।
  • शहरीकरण (urbanization) और जनसंख्या में वृद्धि हुई।

विश्व बाजार की हानियाँ (losses of world market)

  • उग्र राष्ट्रवाद (radical nationalism) का विकास हुआ।
  • एशिया और अफ्रीका में उपनिवेशवाद और साम्राज्यवाद (imperialism) का युग आरंभ हुआ।
  • गरीबीअकाल और भुखमरी बढ़ गई।

उत्तर- बिहार की कृषि के लिए प्रमुख चुनौतियाँ कम कृषि उत्पादकता: बिहार की कृषि उत्पादकता राष्ट्रीय औसत से कम है। यह सिंचाई सुविधाओं की कमी, मिट्टी की कम उर्वरता, आधुनिक इनपुट का अपर्याप्त उपयोग और ऋण की सीमित पहुंच जैसे कई कारकों के संयोजन के कारण है। बिहार की अर्थव्यवस्था का कृषि रीढ़ है। कृषि के विकास पर ही बिहार राज्य का विकास निर्भर करता है। फिर भी दुख की बात यह है कि बिहार के कृषि श्रमिकों का पलायन की गति तेजी से बढ़ रहा है। इसके कई कारण हैं जैसे-अत्यधिक जनसंख्या,उचित पारिश्रमिक का नहीं मिलना, गरीबी, असंगठित क्षेत्र इत्यादि।

BSEB UPDATE

Bihar board class 10 Monthly exam July 2024 Routine question paper

SCHOLARSHIP

ADMISSION

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment