Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

कक्षा 10वीं फर्स्ट टर्मिनल परीक्षा 2024 रूटिन प्रश्नपत्र सिलेबस – यहाँ से देखें

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

कक्षा 10वीं फर्स्ट टर्मिनल परीक्षा 2024 रूटिन प्रश्नपत्र सिलेबस - यहाँ से देखें

कक्षा 10वीं फर्स्ट टर्मिनल परीक्षा 2024 रूटिन प्रश्नपत्र सिलेबस – माह अगस्त, 2024 में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए प्रथम सावधिक परीक्षा आयोजित करने के संबंध में। प्रसंगः शिक्षा विभाग की अधिसूचना सं० 09/विविध-62/2023-889, पटना, दिनांक 05.12.2023 महाशय,

उपर्युक्त विषयक प्रासंगिक विभागीय अधिसूचना के अनुसार राज्य के माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए मासिक/सावधिक परीक्षा आयोजित किए जाने का निर्णय संसूचित है। मासिक / सावधिक परीक्षा विद्यालय के स्तर पर संचालित होगी। कक्षा 09वीं एवं 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए माह अगस्त, 2024 की प्रथम सावधिक परीक्षा दिनांक 23.08.2024 से 27.08.2024 तक आयोजित होगी। परीक्षा का कार्यक्रम निम्नवत् हैः-

प्रथम सावधिक परीक्षा के अन्तर्गत सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा आयोजन हेतु गोपनीय एजेंसी द्वारा दिनांक 18.08.2024 से 21.08.2024 तक की अवधि में गोपनीय प्रश्न-पत्र आपके कार्यालय में प्राप्त कराया जाना संभावित है। इसलिए यह आवश्यक है कि गोपनीय मुद्रक के प्रतिनिधि द्वारा आपूरित प्रश्न-पत्र प्राप्त कर एजेंसी प्रतिनिधि को प्राप्ति रसीद दे दिया जाए तथा प्रश्न-पत्र को अपनी अभिरक्षा में सुरक्षित रखवा लिया जाए।

कक्षा 10वीं के मासिक परीक्षा अगस्त के कॉपी का मूल्यांकन आपके विद्यालय के स्तर पर ही होगा।

इस मासिक परीक्षा अगस्त का रिजल्ट आपके विद्यालय के स्तर पर जारी किया जाएगा। हालांकि इसके परीक्षा परिणाम को अपलोड करने के लिए समिति एप बनाएगी। अर्थात की समिति के एप पर भी आप इस परीक्षा का परिणाम देख पाएंगे।

कक्षा 10वीं फर्स्ट टर्मिनल परीक्षा 2024 रूटिन प्रश्नपत्र सिलेबस - यहाँ से देखें
कक्षा 10वीं फर्स्ट टर्मिनल परीक्षा 2024 रूटिन प्रश्नपत्र सिलेबस – यहाँ से देखें

क्योंकि यह विद्यालय के स्तर पर आयोजित होने वाली एकमात्र मासिक जांच परीक्षा है। इसलिए इस परीक्षा में कोई भी फेल नहीं करेगा। हालांकि इस परीक्षा में भाग लेना अनिवार्य है। और इसका अंक annual एग्जाम 2025 में नहीं जोड़े जाएंगे।

बिहार बोर्ड के द्वारा 10th एक्जाम 2025 के मासिक परीक्षा अगस्त का आयोजन होने जा । यह मासिक परीक्षा (अगस्त) 23 अगस्त पुरू होकर 27 अगस्त तक चलेगा।

BSEB UPDATE

ADMIT CARD

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment