कक्षा 10वीं विज्ञान | धातु और अधातु | Class 10th Science Pdf Notes

कक्षा 10वीं विज्ञान | धातु और अधातु | Class 10th Science Pdf Notes

कक्षा 10वीं विज्ञान | धातु और अधातु | Class 10th Science Pdf Notes in hindi:- इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं के विज्ञान के खंड में धातु और अधातु से प्रश्न पूछे जाते हैं तो पूरे धातु और अधातु में हैं इनका पूरा नोट यहां उपलब्ध कराया गया है पूरे प्रश्न याद कर ले हर साल परीक्षा में पूछे जाते हैं

  • धातु किसे कहते हैं
  • सामरिक धातु किसे कहते हैं
  • आघातवर्ध्य धातुएँ किसे कहते हैं
  • तन्यता किसे कहते हैं
  • भर्जन किसे कहते हैं
  • निस्तापन किसे कहते हैं
  • धातु एवं अधातु के संपूर्ण प्रश्न
  • कुछ महत्वपूर्ण लिंक

धातु किसे कहते हैं

ऐसे तत्व, जो इलेक्ट्रॉन को त्यागकर धनात्मक आयन प्रदान करते हैं उन्हें धातु कहते हैं। जैसे- सोना, चाँदी, कॉपर, लोहा आदि ।

सामरिक धातु किसे कहते हैं

सामरिक धातु किसी देश की अर्थव्यवस्था के लिए आवश्यक धातुओं को सामरिक धातु कहते हैं। क्योंकि इस प्रकार की धातुओं एवं उनकी मिश्र धातुओं को परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष विज्ञान, जेट इंजनों, उत्कृष्ट गुणता वाले उपकरणों में प्रयोग किए जाते हैं।

आघातवर्ध्य धातुएँ किसे कहते हैं

आघातवर्ध्य धातुएँ ऐसी धातुएँ जिनको हथौड़े से पीटकर बहुत पतली चादरों के रूप में ढाला जा सकता है। जैसे-सोना तथा चाँदी।

तन्यता किसे कहते हैं

तन्यता धातुओं का ऐसा लाक्षणिक गुण, जिसके कारण धातुओं को तार के रूप में खींचा जा सके।

भर्जन किसे कहते हैं

भर्जन – वायु की उपस्थिति में अयस्क को गर्म करने की प्रक्रिया को भर्जन कहते हैं।

निस्तापन किसे कहते हैं

निस्तापन वायु की अनुपस्थिति में अयस्क को गर्म करने की प्रक्रिया को निस्तापन कहते हैं।

गालक किसे कहते हैं

गालक ये वे पदार्थ हैं जो धातुमल को सुगमता से द्रवणीय पदार्थ में बदल देते हैं।

धातुमल किसे कहते हैं

धातुमलये सुगमता से द्रवणीय और कम घनत्व वाले पदार्थ होते हैं जो गालक की क्रिया के बाद प्राप्त होते हैं।

प्रगलन क्या है

प्रगलन धातु अयस्क को वात्या भट्टी में अपचयित करने की प्रक्रिया को प्रगलन कहते हैं।

खनिज क्या है

खनिज ऐसे पदार्थ जो आर्थिक रूप से, धातु-युक्त पदार्थों के रूप में मिलती हैं जिन्हें खनिज कहते हैं।

अधातु क्या है

अधातुवे तत्व जो इलेक्ट्रॉन को ग्रहण करके ऋणात्मक आयन प्रदान करते हैं ऐसे तत्वों को अधातु कहते हैं।

अतिचालकता क्या है

अतिचालकता ऐसी घटना, जिसमें अत्यधिक निम्न ताप पर धातुओं में विद्युत प्रतिरोध लुप्त हो जाता है ऐसी घटना को अतिचालकता कहते हैं।

संक्रमण ताप क्या है

संक्रमण ताप जिस ताप पर कोई धातु अतिचालक बन जाती है अर्थात् विद्युत प्रतिरोध लुप्त हो जाता है, संक्रमण ताप कहते हैं।

गैंग क्या है

गैंग पृथ्वी से निकाले गए अयस्कों में बहुधा अवांछनीय पदार्थ होते हैं जिन्हें गैंग कहते हैं।

मिश्रधातु क्या है

मिश्रधातु किसी धातु के किसी अन्य धातु अथवा अधातु के साथ मिश्रण को मिश्रधातु कहते हैं।

संक्रमण तत्व क्या है

संक्रमण तत्व वे तत्व, जिनके परमाणुओं या आयनों में अथवा तत्व रूप में ऑक्सीकारक अंक शून्य अथवा परिवर्तित रूप में होता है तथा (d) उपकोश अपूर्ण होता है, ऐसे तत्वों को संक्रमण तत्व कहते हैं।

संवर्धक क्या है

संवर्धक जो पदार्थ उत्प्रेरक की क्षमता को बढ़ाते हैं ऐसे पदार्थों को संवर्धक कहते हैं।

उत्प्रेरक क्या है

उत्प्रेरक जो पदार्थ रासायनिक अभिक्रिया की दर को बढ़ाने में प्रयोग किए जाते हैं ऐसे पदार्थों को उत्प्रेरक कहते हैं।

अयस्कों का सांद्रण क्या है

अयस्कों का सांद्रण- अवांछनीय अशुद्धियाँ जैसे- रेत, मिट्टी, चट्टानों के टुकड़े, चूना पत्थर आदि जो अयस्क में उपस्थित होते हैं गैंग कहते हैं । प्रकृति से प्राप्त अयस्क से गैंग अलग करना अयस्क का सांद्रण कहलाता है। यह निम्न प्रकार की विधियों से संभव है-

  1. द्रवचालित प्रच्छालन
  2. झाग प्लवन
  3. विद्युत चुंबकीय पृथक्करण
  4. रासायनिक पृथक्करण

धात्विक चमक क्या है

धात्विक चमकधातुओं का ऐसा गुण जिसमें धातु शुद्ध अवस्था में चमकती है, धात्विक चमक कहते हैं।

सक्रियता श्रेणी क्या है

सक्रियता श्रेणी सामान्यतः धातुओं को उनके घटते हुए सक्रियता क्रम में व्यवस्थित करके रखने को सक्रियता श्रेणी कहते हैं।

हाइड्राइड क्या है

हाइड्राइड तत्वों का हाइड्रोजन गैस के साथ अभिक्रिया करने के उपरांत प्राप्त लवण को उस तत्व का हाइड्राइड कहते हैं।

निष्कर्षण क्या है

निष्कर्षण भूमि से अयस्कों की प्राप्ति के उपरांत, शुद्ध धातु प्राप्त करने के प्रक्रम को निष्कर्षण कहते हैं।

धात्विकी क्या है

धात्विकी अयस्कों से धातुओं के निष्कर्षण एवं तत्पश्चात उनको परिष्कृत करके उपयोग में लाए जाने योग्य बनाने के प्रक्रम को धात्विकी कहते हैं। इसमें मुख्य तीन पद होते हैं-

  1. अयस्क की समृद्धि
  2. अपचयन
  3. परिष्करण

अपचयन क्या है

अपचयन अयस्कों में उपस्थित धातु आयन को धातु में अपचयित करने की विधि को अपचयन कहते हैं।

परिष्करण क्या है

परिष्करण अशुद्ध धातुओं के शोधन प्रक्रम को धातुओं का परिष्करण कहते है।

ऐनोड अपर्वक

ऐनोड अपर्वक विद्युत अपघट्य से शुद्ध धातु की तुल्य मात्रा कैथोड पर निक्षेपित हो जाती है तथा घुलनशील अशुद्धियाँ ऐनोड तल के नीचे बैठ जाती है जिसको ऐनोड अपवंक कहते हैं।

ऐलुमिना

ऐलुमिना शुद्ध ऐलुमिनियम ऑक्साइड को ऐलुमिना कहते हैं।

ढलवाँ लोहा

ढलवाँ लोहा कच्चे लोहे को ढलवाँ लोहा कहते हैं।

जंग

जंग आयरन को अधिक समय तक खुले व आर्द्र स्थान पर रखने पर उसकी सतह पर भूरे रंग का एक पपड़ीदार पदार्थ का आवरण बन जाता है, जिसे जंग कहते हैं।

संक्षारित तथा संक्षारण

संक्षारित तथा संक्षारण धातु की सतह जब जल, वायु तथा अन्य किसी पदार्थ से प्रभावित होती है तो इसकी धातु को संक्षारित होना कहते हैं तथा इस परिघटना को संक्षारण कहते हैं।

अपररूपता

अपररूपता तत्वों के दो या भिन्न रूप जिनके गुणधर्म अलग-अलग होते हैं ऐसे रूपों को अपरूपता कहते हैं। यह गुणधर्म उन रूपों में परमाणुओं की व्यवस्था पर निर्भर करते हैं।

अम्ल वर्षा

अम्ल वर्षा – प्रदूषित गैसों का जल से अभिक्रिया करने के उपरांत अम्ल वर्षा होती है जिसके कारण इमारतें, पुलों, पौधों इत्यादि को काफी हानि पहुँचती है।

सक्रियता श्रेणी

सक्रियता श्रेणी– धातुओं की सापेक्ष अभिक्रियाशीलता ।

विद्युत चुंबकीय पृथक्करण

विद्युत चुंबकीय पृथक्करण इस विधि से आयरन को अयस्क से अलग किया जाता है। चुंबकीय पृथक्कारी में एक चमड़े का पट्टा होता है जो दो रोलरों पर घूमता है, जिसमें एक रोलर में चुंबक होती हैं। जैसे ही हम अयस्क उस पट्टे पर डालते हैं तो आयरन तथा आयरन रहित अयस्क अलग-अलग हो जाते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

12th Half Yearly Exam 2023 RoutineClick Here
11th Half Yearly Exam 2023 RoutineClick Here
10th Half Yearly Exam 2023 RoutineClick Here
9th Half Yearly Exam 2023 RoutineClick Here
TELEGRAMJOIN
YOU TUBESUBSCRIBE

 कक्षा 10वीं जीव विज्ञान – जीव जनन कैसे करते हैं  पाठ का PDF नोट्स

Bihar Board Class 10th economics PDF notes Download

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का आपदा प्रबंधन PDF in Hindi

1 thought on “कक्षा 10वीं विज्ञान | धातु और अधातु | Class 10th Science Pdf Notes”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *