पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी स्नातक पार्ट- 1 मेरिट लिस्ट जारी | PPUP UG Admission 1st Merit list 2024

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी स्नातक पार्ट- 1 मेरिट लिस्ट जारी | PPUP UG Admission 1st Merit list 2024

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी स्नातक पार्ट- 1 मेरिट लिस्ट जारी- पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयूपी) ने हाल ही में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के तहत 4 वर्षीय कार्यक्रम के लिए शैक्षणिक सत्र 2024-28 के लिए नियमित स्नातक (यूजी) / स्नातक / डिग्री कोर्स (बीए / बीएससी / बीकॉम) के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। सभी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक में ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूर्ण अधिसूचना पढ़ सकते हैं।

  • सामान्य/बीसी-I/बीसी-II/ईडब्ल्यूएस: रु.600/-
  • एससी/एसटी उम्मीदवार: रु.450/-
  • भुगतान मोड: परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से करें।
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि02 May 2024
पंजीकरण की अंतिम तिथि04 June 2024
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि04 June 2024
  • प्रथम मेरिट का प्रकाशन- 06 जून 2024
  • इस मेरिट के प्रवेश की अंतिम तिथि- 13 जून 2024
  • कॉलेज द्वारा प्रवेश के सत्यापन की अंतिम तिथि- 15 जून 2024
  • दूसरी मेरिट का प्रकाशन- 16 जून 2024
  • इस मेरिट के प्रवेश की अंतिम तिथि- 24 जून 2024
  • कॉलेज द्वारा प्रवेश के सत्यापन की अंतिम तिथि- 25 जून 2024
  • तीसरी मेरिट का प्रकाशन- 26 जून 2023
  • इस मेरिट के प्रवेश की अंतिम तिथि- 01 जुलाई 2024
  • कॉलेज द्वारा प्रवेश के सत्यापन की अंतिम तिथि- 02 जुलाई 2024
  • नए सत्र की शुरुआत और प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत: 04 जुलाई 2024

यूजी आर्ट्स: वे अभ्यर्थी जिन्होंने बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा आई.ए./आई.एससी./आई.कॉम या +2 उत्तीर्ण की हो या अन्य अनुमोदित राष्ट्रीय/राज्य बोर्ड द्वारा प्रस्तावित समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो

यूजी साइंस: वे अभ्यर्थी जिन्होंने बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा आई.ए./आई.एससी./आई.कॉम या +2 उत्तीर्ण की हो या अन्य अनुमोदित राष्ट्रीय/राज्य बोर्ड द्वारा प्रस्तावित समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

यूजी कॉमर्स: वे अभ्यर्थी जिन्होंने बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा आई.एससी. या +2 साइंस स्ट्रीम या अन्य अनुमोदित राष्ट्रीय/राज्य बोर्ड द्वारा प्रस्तावित समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

  1. एएन कॉलेज, पटना
  2. एएनएस कॉलेज, बाढ़
  3. बीडी कॉलेज, पटना
  4. बीएस कॉलेज, दानापुर
  5. कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस पटना
  6. जीजे कॉलेज, रामबाग, बिहटा
  7. गंगा देवी महिला महाविद्यालय, पटना
  8. जेडी महिला कॉलेज, पटना
  9. जगत नारायण लाल कॉलेज, पटना
  10. एमएम कॉलेज, बिक्रम
  11. महिला कॉलेज, खगौल
  12. मालती धारी कॉलेज, नौबतपुर
  13. आरएलएसवाई कॉलेज, बख्तियारपुर
  14. आरपीएम कॉलेज, पटना सिटी
  15. राम कृष्ण द्वारिका कॉलेज, पटना
  16. राम रतन सिंह कॉलेज, मोकामा, पटना
  17. एसएमडी कॉलेज, पुनपुन
  18. श्री अरविंद महिला कॉलेज, पटना
  19. श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज, पटना साहेब
  20. टीपीएस कॉलेज, पटना
  21. किसान कॉलेज, नालंदा
  22. नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ
  23. नालंदा महिला कॉलेज, बिहारशरीफ
  24. एसपीएम कॉलेज, उदंतपुरी, नालंदा
  25. एस यू कॉलेज, हिलसा
  • पासपोर्ट आकार की फोटो .jpg, .jpeg, .bmp और png प्रारूप में (अधिकतम अपलोड आकार 100 KB ही)।
  • हस्ताक्षर .jpg, .jpeg, .bmp और .png प्रारूप में (अधिकतम अपलोड आकार 100 KB ही)।
  • हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की अंकतालिका।
  • जाति प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र
  • व्यक्तिगत मोबाइल नंबर और माता-पिता का मोबाइल नंबर
  • फोटो पहचान प्रमाण
  • बैंक जानकारी (खाता संख्या और IFSC कोड आदि)
  • Phone- 9661565818
  • Email ID: ppup@helpenable.com
  • Contact between 10:30 AM till 05:30 PM with your Login id.

CLASS 11T

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *