Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 | प्रश्नपत्र उत्तर पुस्तिका और OMR sheet भेजा गया

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 | प्रश्नपत्र उत्तर पुस्तिका और OMR sheet भेजा गया

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 | प्रश्नपत्र उत्तर पुस्तिका और OMR sheet भेजा गया:-इन्टरमीडिएट वार्षिक सैद्धान्तिक परीक्षा, 2025 के निर्धारित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षकों, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा० शि०), सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी जिला पदाधिकारी के लिए आवश्यक सूचना|

2025 जिला में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 01.02.2025 से 15.02.2025 तक संचालित होगी। परीक्षा के लिए सभी जिला में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर उपयोग में लाये जाने वाले गोपनीय परीक्षा सामग्री यथा-डाटायुक्त उत्तरपुस्तिका, ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक, उपस्थिति पत्रक A, उपस्थिति पत्रक B, तथा अनुपस्थिति पत्रक परीक्षा केन्द्रवार पैकिंग कराकर गोपनीय एजेंसी द्वारा अपने विशेषदूत के माध्यम से परीक्षा केन्द्रों पर प्राप्त कराया जा रहा है।

सैद्धान्तिक परीक्षा केन्द्रों पर उपयोग में लाये जाने वाले विभिन्न प्रकार के प्रपत्र यथा-परीक्षा केन्द्र एवं उससे सम्बद्ध शिक्षण संस्थानों की सूची, केन्द्राधीक्षक नियुक्ति पत्र, सहमति पत्र, रौल शीट, मार्गदर्शिका एवं पैकिंग सामग्री-पॉली बैग, कॉरूगेटेड बॉक्स, लिफाफा T-A, T-B, T-C, T-D, T-E एवं T-Z, (Variable) व अन्य प्रपत्र परीक्षा केन्द्रवार पैकिंग कर समिति द्वारा प्रतिनियुक्त विशेषदूत के माध्यम से प्रमंडलान्तर्गत जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में निम्नांकित तिथि के अनुसार भेजा जा रहा है:-

प्रमण्डल का नामपरीक्षा सामग्री प्रेषण की तिथि
कोशी, भागलपुर, मुंगेर, तिरहुत एवं पूर्णियाँ20.01.2025
पटना, मगध, सारण एवं दरभंगा21.01.2025

सभी प्रकार के डाटारहित (Non Variable) लिफाफा अतिरिक्त स्टॉक के रूप में भंडारित करने हेतु सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेजे जा रहे हैं, ताकि आवश्यकता पड़ने पर केन्द्राधीक्षक अधियाचना कर सुगमता पूर्वक प्राप्त कर सकें।

संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से स्वयं अथवा विधिवत् प्राधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से कंडिका-2 तथा 3 में निर्दिष्ट परीक्षा सामग्री (जो आपके परीक्षा केन्द्र के लिए आवंटित है): अनिवार्य रूप से प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। डाटारहित परीक्षा सामग्री की अतिरिक्त आवश्यकता होने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी से अधियाचना कर प्राप्त किया जा सकता है।

कंडिका-1 में निर्दिष्ट परीक्षा सामग्री यथा-डाटायुक्त उत्तरपुस्तिका, ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक, उपस्थिति पत्रक A एवं B, तथा अनुपस्थिति पत्रक का अनिवार्य रूप से मिलान कर सुनिश्चित हो लेंगे कि अपने परीक्षा केन्द्र से सम्बद्ध +2 विद्यालय / महाविद्यालय के परीक्षार्थी के अनुरूप सभी गोपनीय परीक्षा सामग्री उन्हें प्राप्त हो गया है।

तो इसकी सूचना अविलम्ब जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को देते हुए परीक्षा नियंत्रक (उ०मा०) के मोबाईल नम्बर-9006254153, उप परीक्षा नियंत्रक (उ०मा०) के मोबाईल नम्बर- 7061281841, उप सचिव (उ०मा०) के मोबाईल नम्बर- 7903552332, प्रशासनिक-सह-प्रभारी पदाधिकारी, भंडार (उ०मा०) के मोबाईल नम्बर 9431483830 अथवा प्रशाखा पदाधिकारी केन्द्रीय (उ०मा०) के मोबाईल नम्बर-9905353078 पर सूचित कर समस्या का समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

डाटारहित उत्तरपुस्तिका, ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक, उपस्थिति पत्रक A, उपस्थिति पत्रक B तथा अनुपस्थिति पत्रक परीक्षा केन्द्रवार संबंधित एजेंसी के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराया जा रहा है।

कंडिका-2 एवं 3 में निर्दिष्ट सामग्री समिति के विशेषदूत से प्राप्त कर उन्हें प्राप्ति रसीद दे देंगे और जिलान्तर्गत निर्धारित सभी परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक अथवा उनके द्वारा विधिवत् प्राधिकृत प्रतिनिधि को वितरण कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। सभी केन्द्राधीक्षक को अपने स्तर से निदेश देंगे कि वे अनिवार्य रूप से सभी सामग्री का मिलान कर सुनिश्चित हो लेंगे कि उनके परीक्षा केन्द्र एवं उससे सम्बद्ध +2 विद्यालय / महाविद्यालय के परीक्षार्थी के अनुरूप सभी गोपनीय परीक्षा सामग्री उन्हें प्राप्त हो गई है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वार्षिक मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले के 8 केंद्रों को आदर्श परीक्षा के रूप में चिह्नित किया गया। इसमें मैट्रिक के 4 व इंटरमीडिएट के 4 केंद्र शामिल हैं। बोर्ड को इससे संबंधित प्रस्ताव भेजने के बाद अब संबंधित केंद्राधीक्षकों को इसकी तैयारी का निर्देश जारी किया गया है।

डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने संबंधित केंद्राधीक्षकों को आदर्श परीक्षा केंद्र के रूप में चिह्नित केंद्रों की साज-सज्जा की तैयारी का निर्देश दिया है। वहीं डीपीओ माध्यमिक शिक्षा को भी परीक्षा पूर्व आदर्श परीक्षा केंद्र के रूप में चिह्नित केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार तैयारी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा पहली फरवरी तथा मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होने वाली है। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के लिए जिले में चार केंद्र आदर्श केन्द्र के रूप में चिह्नित किए गए हैं। जिसमें बेतिया में राज्य संपोषित कन्या प्लस टू विद्यालय व संत तेरेसा बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंद्र शामिल है। व

हीं बगहा में मध्य विद्यालय नरईपुर तथा नरकटियागंज में संत मेरी हाई स्कूल को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जबकि मैट्रिक के चार आदर्श परीक्षा केंद्रों में बेतिया में संत तेरेसा बालिका हाई स्कूल व एसएस गर्ल्स हाई स्कूल, बगहा में मध्य विद्यालय नरईपुर व नरकटियागंज में हाई स्कूल केंद्र शामिल है।

बिहार बोर्ड के द्वारा स्कूलों में आयोजित इंटर प्रैक्टिकल (प्रायोगिक) परीक्षा सोमवार को समाप्त हो गई। अब मैट्रिक 2025 के लिए आंतरिक परीक्षा और प्रायोगिक परीक्षा 21 जनवरी से आयोजित की जाएगी। परीक्षा 23 जनवरी तक होगी।

परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षा में प्राप्त अंक को सभी सामग्रियों के साथ 28 जनवरी तक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेजना होगा। इंटर सैद्धांतिक परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक व मैट्रिक सैद्धांतिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इंटर में 12.90 लाख व मैट्रिक में 15.85 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा सामग्री जिलों में भेज दी गई है।

WhatsApp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

Admit Card

Scholarship

Result

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment