Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2026 – परीक्षा सेंटर पर जाने से पहले इन नियमों को देखें

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2026 - परीक्षा सेंटर पर जाने से पहले इन नियमों को देखें

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2026 – परीक्षा सेंटर पर जाने से पहले इन नियमों को देखें:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 को लेकर इस बार सुरक्षा, पारदर्शिता और अनुशासन पर विशेष जोर दिया गया है। बोर्ड ने साफ निर्देश जारी किए हैं कि परीक्षा केंद्र पर नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। ऐसे में अगर आप इंटर परीक्षा 2026 में शामिल होने जा रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए बेहद जरूरी है।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे—
परीक्षा केंद्र पर एंट्री से लेकर उत्तर पुस्तिका जमा करने तक के सभी नए नियम, ड्रेस कोड, प्रतिबंधित सामान, CCTV निगरानी, नकल पर कार्रवाई और जरूरी सावधानियां।

  • परीक्षा का नाम: इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026
  • आयोजक: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB)
  • परीक्षा मोड: ऑफलाइन (लिखित परीक्षा)
  • परीक्षार्थी: लाखों छात्र-छात्राएं
  • परीक्षा केंद्र: जिलेवार निर्धारित

इंटरपरीक्षा दो फरवरी से शुरू हो रही है. परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी हो गयी है. परीक्षा दो से 13 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित होगी. इस बार इंटर वार्षिक परीक्षा में छात्राओं की संख्या अधिक है.

इस बार इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 में कुल 13 लाख 17 हजार 846 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इनमें छात्राओं की संख्या छह लाख 75 हजार 844 व छात्रों की संख्या छह लाख 42 हजार दो है. इंटर में लड़कों की तुलना में 33 हजार 844 लड़कियां परीक्षा में अधिक शामिल होंगी. 2024 की परीक्षा की तुलना में इस बार परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है. पिछले वर्ष 12,74,069 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. पटना में 73,963 परीक्षार्थी इंटर परीक्षा में शामिल होंगे.

इसके लिए 84 सेंटर बनाये गये हैं. इनमें 38,037 छात्राएं एवं 35,926 छात्र शामिल होंगे. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 में भी प्रश्नों में 100 प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया जायेगा.

परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर धारा 144 लगा दी गयी है. हर 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति होगी. परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी एवं वीक्षक मोबाइल फोन लेकर नहीं जायेंगे. प्रत्येक परीक्षार्थी के लिए एक यूनिक आइडी जारी की गयी है.

प्रवेश पत्र गुम हो गया हो, या घर पर छूट गया हो, तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैंड फोटो से उसे पहचान कर और रॉल शीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की औपबंधिक अनुमति दी जायेगी. प्रवेश पत्र में गलती है, तो फोटोयुक्त पहचानपत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर आएं. साथ ही पहचान पत्र की छायाप्रति राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करा कर परीक्षा केंद्र पर जमा करनी होगी.

कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है. यह एक फरवरी सुबह छह बजे से 13 फरवरी के शाम छह बजे तक काम करेगा. कंट्रोल रूम के 0612-2232257 या 0612-2232227 पर संपर्क कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी होगी, प्रति 500 परीक्षार्थी पर एक वीडियोग्राफर होगा.

डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने इंटर परीक्षा के सफल संचालन के लिए शुक्रवार को बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा है कि परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटो स्टेट दुकानें परीक्षा के दौरान बंद रहेंगी. पटना सदर अनुमंडल में 80 स्टैटिक दंडाधिकारियों, 17 गश्ती दंडाधिकारी व 10 जोनल दंडाधिकारी-सह-उड़नदस्ता पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष में 15 गश्ती तथा जोनल-सह-उड़नदस्ता दंडाधिकारी एवं 15 स्टैटिक दंडाधिकारी सुरक्षित रहेंगे.

इंटर परीक्षा को लेकर जारी एडमिट कार्ड और बिहार बोर्ड के भेजे उपस्थिति पत्रक से परीक्षार्थियों का मिलान होगा। दोनों की फोटो मिलने के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। बिहार बोर्ड ने शुक्रवार को यह निर्देश जारी किया।

बोर्ड ने सभी केन्द्राधीक्षकों को इसका सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। कहा है कि हर विद्यार्थी का यूनिक आईडी जारी किया गया है। बोर्ड ने कहा है कि सभी विषयों में प्रश्नपत्र का 10 सेट कोड होगा।

सभी परीक्षार्थियों की दो स्तर पर तलाशी होगी। और दूसरा परीक्षा कक्ष में वीक्षक के द्वारा। प्रवेश के समय गेट पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी और पुलिस बल की मदद से जांच की प्रक्रिया की जाएगी। वहीं, वीक्षकों को परीक्षार्थियों की जांच के बाद घोषणा पत्र भी देना है कि सही से जांच कर ली गई है।

वैसे दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, उनके अनुरोध पर विभाग श्रुतिलेखक उपलब्ध कराएगा। दिव्यांग परीक्षार्थी नियमानुसार खुद भी श्रुतिलेखक ला सकते हैं। परीक्षार्थियों को ऑबजेक्टिव से लेकर सब्जेक्टिव में दोगुना विकल्प यह व्यवस्था रहेगी। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर तैनात रहेगा।

सभी परीक्षा केन्द्रों को एक घंटा पहले प्रवेश को लेकर एनाउंसमेंट करना होगा। जिन केन्द्र पर एक तरफ चहारदीवारी नहीं है, तालाब या झाड़ियां उगी हैं, वहां अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है। जिले में ऐसे केन्द्र की संख्या चार है जहां अतिरिक्त पुलिस बल लगाए जाएंगे।

मुजफ्फरपुर। जिले के चार केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक (सीएस) बदले गए हैं। शुक्रवार देर शाम बिहार बोर्ड ने बदले हुए केन्द्राधीक्षकों की सूची जिले को भेजी। बोर्ड ने डीईओ को निर्देश दिया है कि संबंधित परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक ने सेवानिवृत्ति समेत अन्य कारण का हवाला देते हुए आवेदन दिया है। ऐसे में इन केन्द्रों पर परिवर्तन किया जा रहा है। जिले में नए सीएस के तौर पर एमएसकेबी में शाहिदा फिरदौस, नीतिश्वर कॉलेज में डॉ. शशि कुमार पासवान, हाईस्कूल छपरा में विनीता कुमारी और छाजन मोहिनी में डॉ. अनिता सिंह रहेंगे।

इंटर परीक्षा में शुक्रवार शाम तक 20 से अधिक केन्द्रों ने सीट प्लानिंग नहीं दी। 30 जनवरी तक का समय सभी केन्द्राधीक्षकों को इसके लिए दिया गया था। परीक्षा के लिए जिले में 81 केन्द्र बनाए गए हैं। सभी केन्द्राधीक्षकों को इस बार दो दिन पहले ही सीट प्लान और प्रश्नपत्र डिस्ट्रीट्यूशन चार्ट बनाकर डीईओ कार्यालय में उपलब्ध कराना था। इसके तहत केन्द्राधीक्षकों को बताना था कि प्रश्नपत्र के 50, 20 और 10 वाले पैकेट कितने आए। किस पैकेट को किस परीक्षा कक्ष में खोला जाना है। इसमें कक्ष की संख्या और इसमें वितरित किए जाने वाले प्रश्नपत्रों की संख्या भी सिटिंग प्लान के अनुसार देनी थी। डीईओ अरविन्द कुमार सिन्हा ने कहा कि शनिवार सुबह 11 बजे तक का अल्टीमेटम इन केंद्राधीक्षकों दिया गया है।

डीईओ ने कहा कि परीक्षा में 3500 वीक्षक लगाए गए हैं। शनिवार को सभी वीक्षकों को योगदान करना है। रविवार को उनकी ट्रेनिंग केन्द्रों पर केन्द्राधीक्षक कराएंगे। कई वीक्षक पहली बार परीक्षा कराएंगे। ऐसे में उन्हें सारी जानकारी दी जाएगी। 19 केन्द्रों पर देर शाम तक पहुंचाए गए बेंच डेस्क इंटर परीक्षा में 19 केन्द्रों पर बेंच-डेस्क की जरूरत बताई गई। इसमें निजी स्कूल में बनाए गए केन्द्र अधिक थे। पास के मिडिल स्कूल से इन केन्द्रों पर बेंच डेस्क शुक्रवार देर शाम तक पहुंचाए गए।

। एक ही शिक्षक की ड्यूटी आवासीय ट्रेनिंग में भी लग गई तो साथ में इंटर परीक्षा के वीक्षण का भी पत्र आ गया। जिले के दर्जनों शिक्षक इसे लेकर हलकान रहे। शिक्षा भवन में देर शाम ऐसे शिक्षक अपने दोनों पत्र लेकर पहुंचते रहे। डीईओ ने कहा कि जिन शिक्षकों को दोनों पत्र आया है, वे ट्रेनिंग में नहीं जाकर इंटर परीक्षा में वीक्षण कार्य करेंगे। इनकी ट्रेनिंग बाद में होगी। उधर, इंटर वीक्षण कार्य में लगाए गए वीक्षकों में से 100 से अधिक एक बार में बीमार पड़ गए हैं। कई वीक्षक के पति या पत्नी आवेदन लेकर कार्यालय में पहुंचते रहे। डीईओ ने कहा कि । बहाना करने वालों पर कार्रवाई होगी।

इंटर की कॉपियों पर अब मशीन से बारकोडिंग होगी। इससे पेंडिंग रिजल्ट समेत कई तरह की गड़बड़ी रुकेंगी। इस साल से पहली बार सभी जिलों में कॉपियों पर मशीन से बारकोडिंग की व्यवस्था हो रही है। अब तक मैन्युअल ही बारकोडिंग की जाती थी।

केंद्रों पर दिए गए परीक्षा एप से बारकोडिंग के सॉफ्टवेयर को कनेक्ट किया गया है। कॉपी पर दोनों ओर बारकोड का स्टीकर लगता है। मैन्युअल करने पर चूक से रिजल्ट अटकता था। अब एप व साफ्टवेयर कनेक्टिविटी से परीक्षा शुरू होने के दस मिनट में ही कुल परीक्षार्थियों व कॉपियों की संख्या बोर्डव बारकोड वाले सॉफ्टवेयर को मिल जाएगी। इससे कॉपी या परीक्षार्थी का मिलान आसान होगा। यही नहीं, कहीं कोई गड़बड़ी हुई तो त्वरित पता चलेगा।

पहले मैन्युअल में गलत बारकोड चिपकने, छूट जाने की आशंका रहती थी। अब परीक्षा एप से हर दिन परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट में ही इस पर उपस्थिति अनुपस्थिति डालनी है। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि परीक्षा के अगले दिन विषयवार व कोडवार कॉपियों की मशीन से बोरकोडिंग करें।

  • परीक्षा से एक दिन पहले:-
    • एडमिट कार्ड
    • पहचान पत्र
    • केंद्र का पता
    • समय
      सब कुछ चेक कर लें।
  • परीक्षा वाले दिन:-
    • समय से निकलें
    • शांत मन से परीक्षा दें
    • अफवाहों पर ध्यान न दें

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2026 में सफलतापूर्वक शामिल होने के लिए केवल अच्छी तैयारी ही नहीं, बल्कि नियमों की पूरी जानकारी और अनुशासन भी उतना ही जरूरी है।
यदि आप ऊपर बताए गए सभी निर्देशों का पालन करते हैं, तो परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह की परेशानी से बच सकते हैं और बिना तनाव के परीक्षा दे सकते हैं।

ARATTAI CHANNELCLICK HERE
WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

BSEB Update

Scholarship

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

ताजमहल के बारे नहीं जानते होगें ये फैक्टस बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं तो ये जरूर जाने सुबह सुबह ब्लैक कॉफी पिने के फायदे 2026 में लंच होने वाले दमदार फोन 1 डॉलर 91 रूपया के बराबर क्या है वजह देखें
ताजमहल के बारे नहीं जानते होगें ये फैक्टस बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं तो ये जरूर जाने सुबह सुबह ब्लैक कॉफी पिने के फायदे 2026 में लंच होने वाले दमदार फोन 1 डॉलर 91 रूपया के बराबर क्या है वजह देखें