बिहार बोर्ड इंटर स्पॉट नामांकन 2024 शुरू | इंटर सत्र 2024-26 में मिला नामांकन का अंतिम मौका

बिहार बोर्ड इंटर स्पॉट नामांकन 2024 शुरू | इंटर सत्र 2024-26 में मिला नामांकन का अंतिम मौका

बिहार बोर्ड इंटर स्पॉट नामांकन 2024 शुरू | इंटर सत्र 2024-26 में मिला नामांकन का अंतिम मौका:-इंटर में स्पॉट राउंड के तहत नामांकन अब 30 सितंबर तक होगा। शुक्रवार से नामांकन शुरू हो जायेगा। पहले नामांकन 22 अगस्त तक लिया गया था। लेकिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने छात्र हित में एक और मौका दिया है। सत्र 2024-26 में 11वीं में स्पॉट राउंड के तहत नामांकन करवा सकते हैं। इंटर स्कूल के प्राचार्य स्पॉट नामांकन के लिए उपलब्ध रिक्त सीटों की जानकारी न्यूनतम तीन जगह प्रदर्शित करेंगे। स्पॉट नामांकन के इच्छुक छात्र-छात्राओं जिस संकाय एवं विषय सीट रिक्त है, वहां नामांकन के प्राचार्य से मिल कर अनुरोध करेंगे संबंधित प्राचार्य रिक्त सीटों विद्यार्थियों का नामांकन ले सकेंगे।

सीबीएसई सीआईएससीई एवं अन्य बोर्ड से उत्तीर्ण विद्यार्थी भी स्पॉट नामांकन करा सकते हैं। समिति ने कहा है कि ओएफएसएस नामांकन प्रक्रिया के तहत प्रथम, द्वितीय सूची में चयनित तथा नामांकित विद्यार्थी जिन्होंने नामांकन के बाद स्लाइड-अप का विकल्प दिया था, लेकिन स्लाइड-अप वाले संस्थान में अंतिम रूप से नामांकन नहीं ले सके।

ऐसे विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि उनका पूर्व में लिया गया नामांकन स्वतः रद्द हो गया है तथा उन्हें स्पॉट नामांकन के तहत नामांकन लेने के लिए फिर से ऑनलाइन आवेदन करना होगा, अन्यथा वे इंटरव वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने के में योग्य नहीं होंगे।

वैसे शिक्षण संस्थान लिए जहां किसी तकनीकी एवं अन्य कारणों से एवं नामांकित विद्यार्थियों के नामांकन को पर ऑनलाइन अपडेशन नहीं किया जा सका है, वैसे विद्यार्थियों को भी स्पॉट नामांकन की अवधि आज से शुरू होगा स्पॉट नामांकन दौरान ऑनलाइन अपडेशन करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

Events NameImportant Date
बिहार बोर्ड 11वीं स्पॉट प्रवेश अधिसूचना जारी22 अगस्त 2024
11वीं स्पॉट प्रवेश 2024 आवेदन की प्रारंभ तिथि17.08.2024
11वीं स्पॉट प्रवेश 2024 आवेदन की अंतिम तिथि22.08.2024

सत्र 2024-26 के लिए राज्य के इण्टरस्तरीय शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य एवं उस संस्थान में इण्टरमीडिएट कक्षा में नामांकन के इच्छुक विद्यार्थियों के लिये स्पॉट नामांकन (Spot Admission) हेतु तिथि विस्तारित करने के संबंध में आवश्यक सूचना|

एतद् द्वारा राज्य के इण्टरमीडिएट स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य एवं उस संस्थान में नामांकन के इच्छुक विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि सत्र 2024-26 में इण्टरमीडिएट कक्षा में Online Facilitation System For Students (OFSS) प्रणाली से स्पॉट नामांकन (Spot Admission) के लिए समिति की विज्ञप्ति संख्या- पी०आर० 287/2024 के माध्यम से दिनांक 17.08.2024 से 22.08.2024 तक संबंधित विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन लेने हेतु तिथि निर्धारित किया गया था।

इण्टरमीडिएट कक्षा में स्पॉट नामांकन (Spot Admission) की तिथि 27.09.2024 से 30.09.2024 तक विस्तारित की जाती है।

विभिन्न +2/इण्टर महाविद्यालय के प्राचार्य स्पॉट नामांकन के लिए उपलब्ध रिक्त सीटों संबंधी सूचना अपने विद्यालय / महाविद्यालय के न्यूनतम तीन स्थलों पर प्रदर्शित करेंगे।

इच्छुक विद्यार्थी जिस संकाय एवं विषय में सीट रिक्त है, वहाँ नामांकन के लिए प्राचार्य से मिलकर अनुरोध करेंगे एवं संबंधित प्राचार्य रिक्त सीटों पर विद्यार्थियों का नामांकन ले सेंकेंगे। C.B.S.E, C.I.S.C.E एवं अन्य बोर्ड से उत्तीर्ण विद्यार्थी भी स्पॉट नामांकन करा सकते हैं।

प्रथम / द्वितीय सूची में चयनित तथा नामांकित विद्यार्थी जिन्होने नामांकन के पश्चात् स्लाईड-अप का विकल्प दिया था, लेकिन स्लाईड-अप वाले संस्थान में अंतिम रूप से नामांकन नहीं ले सके, ऐसे विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि उनका पूर्व में लिया गया नामांकन स्वतः रद्द हो गया है तथा उन्हें स्पॉट नामांकन के तहत नामांकन लेने के लिए फिर से ऑनलाईन आवेदन करना होगा, अन्यथा वे इण्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने के योग्य नहीं होंगे।

वैसे शिक्षण संस्थान जहाँ कतिपय तकनीकी एवं अन्य कारणों से नामांकित विद्यार्थियों के नामांकन को ऑनलाईन अपडेशन नहीं किया जा सका है, वैसे विद्यार्थियों को भी स्पॉट नामांकन की अवधि के दौरान ऑनलाईन अपडेशन करने की सुविधा प्रदान की जायेगी।

प्रत्येक दिन नामांकन के पश्चात् संबंधित विद्यालय/महाविद्यालय OFSS Portal पर प्रत्येक नामांकित विद्यार्थियों का नामांकन Update करेंगे तथा सभी नामांकित विद्यार्थियों का अंतिम रूप से ऑनलाईन अपडेशन दिनांक 01.10.2024 तक करना सुनिश्चित करेंगे।

सभी नामांकित विद्यार्थियों को वर्ष 2026 में होने वाले वार्षिक उच्च माध्यमिक परीक्षा के लिए सूचीकरण किया जायेगा।

स्पॉट नामांकन (Spot Admission) के संबंध में शेष सभी शर्तें समिति द्वारा पूर्व संसूचित विज्ञप्ति संख्या- पी०आर० 279/2024 के अनुसार यथावत् रहेंगी।

स्पॉट एडमिशन का लिस्टयहां से देखें
Official NotificationCLICK HERE
Whtsapp ChannelJOIN
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

BSEB UPDATE

SCHOLARSHIP

ADMIT CARD

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *