बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं में नामांकन शुरू | यहाँ से करें अप्लाई:-सत्र 2025-2027 के लिए इंटरमीडिएट कक्षा में बिहार राज्य के उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त सभी सरकारी / गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में ऑनलाईन नामांकन हेतु विद्यार्थियों के लिए आवश्यक सूचना|
बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं ऑनलाईन आवेदन करने से पूर्व इस विज्ञप्ति को पूरा पढ़ें। साथ ही,
OFSS वेबसाईट (https://ofssbihar.net) से Common Prospectus डाउनलोड कर उसे पूरा पढ़ें और उसके बाद ही ऑनलाईन आवेदन करें। आवेदन करने में किसी प्रकार की त्रुटि के लिए विद्यार्थी स्वयं जिम्मेवार होंगे।
बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं के उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त सभी सरकारी/ गैर सरकारी इंटरस्तरीय शिक्षण संस्थानों में इंटरमीडिएट कक्षा में नामांकन के इच्छुक विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि
Online Facilitation System for Students (OFSS) सॉफ्टवेयर के माध्यम से इंटरमीडिएट कक्षा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एवं अन्य केन्द्रीय/राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का ऑनलाईन नामांकन किया जाना है। इन उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन के लिए दिनांक 24.04.2025 से 03.05.2025 तक ऑनलाईन आवेदन भरने की तिथि निर्धारित की गयी है। अतः इंटरमीडिएट की 11वीं कक्षा में नामांकन लेने के इच्छुक आवेदक दिनांक 24.04.2025 से 03.05.2025 के बीच ऑनलाईन आवेदन देना सुनिश्चित करेंगे।
बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं में नामांकन लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है। कि
वे सामान्य आवेदन प्रपत्र (CAF-Common Application Form) एवं सामान्य सूची पत्र (CP-Common Prospectus) को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें, ताकि आवेदन देने के कम में उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो। सामान्य आवेदन प्रपत्र एवं सामान्य सूची पत्र समिति की वेबसाईट https://ofssbihar.net पर दिनांक 24 अप्रैल, 2025 के पूर्वाहन 11:00 बजे से उपलब्ध रहेगा।
सामान्य सूची पत्र (CP) में विस्तृत जानकारी है
जिसे ध्यानपूर्वक पढ़ने से इंटरमीडिएट कक्षा में नामांकन लेने के इच्छुक आवेदकों को OFSS के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया, चयन की प्रक्रिया, आवेदकों को नामांकन के लिए चुने जाने पर उन्हें सूबना देने की प्रक्रिया, आखाण तथा अन्य विस्तृत जानकारी मिलेगी। उन्हें यह भी सूचित किया जाता है कि सम्बन्धित उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त सभी सरकारी/गैर सरकारी इंटरस्तरीय शिक्षण संस्थानों में नामांकन हेतु OFSS के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन ही दिया जाना है अर्थात किसी भी स्थिति में नामांकन हेतु ऑफलाईन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
एक मोबाईल नम्बर एवं एक ई-मेल आई०डी० का उपयोग मात्र एक ऑनलाईन आवेदन भरने के लिए ही किया जाएगा।
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि
वे नामांकन प्रपत्र (CAF) भरने के पूर्व OFSS के माध्यम से राज्य के विभिन्न इंटरस्तरीय शिक्षण संस्थानों में पिछले वर्ष (2024) लिये गये नामांकन हेतु जारी की गई मेघा सूची का Cut off Marks वेबसाईट (https://ofssbihar.net) पर पहले अवश्य देख लें, फिर यह तय करें कि वे अपना नामांकन किस इंटरस्तरीय शिक्षण संस्थान में प्राथमिकता के अनुसार लेना चाहते हैं।
इण्टरमीडिएट में नामांकन लेने के इचाक सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि
शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के संकल्प ज्ञापांक- 11/वि०-11-09/2024-587, पटना, दिनांक 21.02.2024 के द्वारा 01.04.2024 से राज्य के डिग्री महाविद्यालय (अंगीभूत/सम्बद्ध/अल्पसंख्यक) में इंटरस्तरीय पढ़ाई की व्यवस्था समाप्त कर दी गयी है। अतएव, राज्य के डिग्री महाविद्यालयों (अंगीभूत / सम्बद्ध/अल्पसंख्यक) का विकल्प इण्टरमीडिएट सत्र 2025-27 के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेगा।
विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि
वे नामांकन हेतु विभिन्न विद्यालयों का विकल्प सावधानीपूर्वक चुनें, क्योंकि OFSS के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन भरते समय एक बार विकल्प चुनने के पश्चात् वही सारे विकल्प (Option) अंतिम विकल्प माने जाएंगे तथा नामांकन प्रक्रिया के दौरान उन्हें बदला नहीं जा सकेगा।
Online Facilitation System for Students (OFSS) के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन (CAF) कैसे करें, अर्थातु ऑनलाईन आवेदन की विस्तृत प्रक्रिया-
अपने घर से अथवा किसी अन्य स्थान के कम्प्यूटर के माध्यम से जिसमें इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो, ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रक्रिया-
अपने घर से इंटरनेट युक्त कम्प्यूटर के माध्यम से OFSS व्यवस्था के तहत ऑनलाईन आवेदन भरने के विभिन्न चरण निम्नवत् है
आवेदन भरने के पहले निम्नलिखित जानकारी अपने पास रखें:-
- यदि विद्यार्थी ने दसवीं की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से उत्तीर्ण की है तो अपना रोल कोड, रौल नम्बर तथा जन्म तिथि तैयार रखें।
- यदि विद्यार्थी ने दसवीं की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के समकक्ष किसी अन्य बोर्ड से उत्तीर्ण की है तो अपना कुल अंक एवं प्राप्तांक तैयार रखें।
- विद्यार्थी अपना पासपोर्ट साइज फोटो का स्कैन कॉपी कम्प्यूटर में तैयार रखें ताकि सामान्य आवेदन प्रपत्र भरते समय जब जरूरत हो तो अपलोड किया जा सके।
- मोबाईल नम्बर
- ई-मेल
ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रक्रिया-
- आवेदक किसी भी ब्राउजर के माध्यम से https://ofssbihar.net पर जायें।
- सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) पर क्लिक करें।
- दिये गये दिशा-निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़े।
- Check Box और उसके उपरांत IAccept पर क्लिक करने के बाद नियम एवं शर्तों को स्वीकार करें।
- इसके बाद सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) आपके कम्प्यूटर पर खुल जायेगा।
- अगर आवेदक ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है तो उन्हें समिति द्वारा निर्गत यूनिक आई०डी०, दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण करने का वर्ष, रौल कोड, रौल नम्बर एवं जन्म तिथि सुरक्षित रखना होगा। यदि यूनिक आई०डी० से ऑनलाईन डेटा प्रदर्शित नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में विद्यार्थी को परीक्षा उत्तीर्ण करने का वर्ष, रील कोड, रौल नम्बर एवं जन्म तिथि अंकित करना होगा। इस प्रकार ऑनलाईन इंट्री करने पर आवेदक को उनके सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) में अंक एवं अन्य सभी विवरणी इत्यादि कम्प्यूटर स्क्रीन पर स्वतः दिखायी देगा।
- अगर विद्यार्थी किसी अन्य बोर्ड से दसवीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है तो यह आवश्यक है कि सामान्य आवेदन प्रपत्र में जो जानकारी मांगी गयी है उसे वे भरें।
- सनी जानकारियों को एक बार भर लेने के बाद आवेदक को अपना फोटो सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) में अपलोड करना है। फोटो अपलोड करना आवश्यक है।
- आवेदक को नामांकन के लिये इंटरस्तरीय शिक्षण संस्थान का विकल्प चुनना है। आवेदक न्यूनतम 10 विकल्प और अधिकतम 20 विकल्प चुन सकता है।। विद्यालय में विषय । विकल्प माना जायेगा।
नामांकन के विकल्प भरने के लिए विद्यार्थी निम्नलिखित प्रक्रिया अपनायेंः-
- Drop Down लिस्ट से जिला चुनें।
- जिला चुनने के बाद इंटरस्तरीय शिक्षण संस्थान चुनें।
- इंटरस्तरीय शिक्षण संस्थान चुनने के बाद संकाय चुनें। जैसे कला, विज्ञान एव वाणिज्य इत्यादि।
- Submit बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार से आप सामान्य आवेदन प्रपत्र में न्यूनतम 10 विकल्प एवं अधिकतम 20 विकल्प चुन सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने के प्रक्रिया को समझाइए
- विद्यार्थी उच्च प्राथमिकता वाले विकल्प पहले मरें। उदाहरण के तौर पर यदि इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए आपकी पहली प्राथमिकता विज्ञान संकाय में राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर, पटना में है, और दूसरी प्राथमिकता या विकल्प विज्ञान संकाय में पटना कॉलेजिएट स्कूल, पटना में है, तो आप राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर, पटना में पहली प्राथमिकता का विकल्प भरें और उसके उपरांत पटना कॉलेजिएट स्कूल, पटना का विकल्प भरें। इसी प्रकार, इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए अगर आपकी पहली प्राथमिकता एस०जी०डी० पाटलीपुत्रा उत्ता विद्यालय, पटना है, और दूसरी प्राथमिकता एस०आर०पी० +2 स्कूल गर्दनीबाग पटना है. तो आप एस०जी०डी० पाटलीपुत्रा उच्च विद्यालय, पटना में पहली प्राथमिकता का विकल्य भरें और उसके उपरान्त दूसरी प्राथमिकता में एस०आर०पी० +2 स्कूल गर्दनीबाग पटना का विकल्प भरें।
- एक बार जब आपने सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) भर दिया है तो कृपया एक बार फिर उसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें ताकि अगर कोई गलती आप से हुई है तो उसका पता आपको चल जाये। आवेदन में दिया गया पूरा विवरण अगर आपको सही लगता है तो Submit बटन को क्लिक करें।
एक-एक चरण ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- इसके उपरान्त कम्प्यूटर स्क्रीन पर भरे हुये आवेदन का Preview दिखायी देगा।
- कृपया इसके उपरान्त भरे हुए आवेदन की आप दोबारा जांच कर लें। अगर आवेदन प्रपत्र में सभी जानकारियों का आप सही पाते हैं तो Confirm बटन को क्लिक करें। अगर भरी हुई जानकारियों को आप सही नहीं पाते हैं तो आप Modify बटन को क्लिक करें।
- . Modify बटन को क्लिक करने पर सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) आपको पुनः दिखाई देगा। इसे देखकर आप उसमें भरी हुई उन जानकारी को शुद्ध कर सकते हैं जिसे आप सुधारना चाहते हैं। इसके बाद आप Confirm बटन को क्लिक करें।
- Confirm बटन को क्लिक करने के बाद आपके निबन्धित मोबाईल नम्बर पर यह व्यवस्था या पद्धति आपको एक One Time Password (OTP) भेजेगी।
- System One Time Password (OTP) को डाले और इसके उपरांत आपका मोबाइल नम्बर सुनिश्चित हो जायेगा।
यहां से समझे ऑनलाइन आवेदन करने का प्रक्रिया
- एक बार मोबाइल नम्बर सुनिश्चित हो जाने के बाद आपको रू० 350/- का भुगतान करने का निर्देश मिलेगा। यह रू 350/- का भुगतान आवेदन शुल्क होगा। यह भुगतान आप ऑनलाईन माध्यम (Debit Card, Credit Card, oa Net Banking) से कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो यह भुगतान ई-चालान के माध्यम से भी कर सकते हैं। ई-चालान के माध्यम से अगर आप भुगतान करना चाहते हैं तो इसके लिए आवश्यक होगा कि चालान की मुद्रित प्रति लेकर आप इसे अपने नजदीकी निर्धारित HDFC Bank Ltd. एवं Indian Bank के शाखा में जमा करें।
- सफलतापूर्वक भुगतान सुनिश्चित हो जाने के बाद यह व्यवस्था आपके द्वारा भरे गये ऑनलाईन आवेदन से संबंधित एक प्राप्ति प्रति (Acknowledgment Copy) जारी करेगी। आपको सलाह दी जाती है कि यह मुद्रित प्राप्ति प्रति (Acknowledgment Copy) आप निकाल कर रख लें ताकि भविष्य में यह आपके काम आ सके।
- सफलतापूर्वक आवेदन प्रपत्र भरे जाने के पश्चात आपको आपके निबंधित मोबाइल एवं ई-मेल पर यूजर आई०डी० और पासवर्ड मिलेगा।
- कृपया ध्यान देंः रू0 350/- के आवेदन शुल्क जमा नहीं होने पर आपका आवेदन प्रपत्र अस्वीकृत समझा जायेगा। अतः यह आवश्यक है कि आवेदन शुल्क निश्चित रूप से जमा किया जाय ताकि आपका आवेदन स्वीकृत समझा जा सके।
इंटरनेट साइबर कैफे के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रक्रिया
विद्यार्थी किसी भी साइबर कैफे में जाकर स्वयं ऑनलाईन आवेदन OFSS व्यवस्था के तहत भर सकते हैं। यदि आवेदक साइबर कैफे के ऑपरेटर द्वारा ऑनलाईन फार्म भरवाना चाह रहें है तो फार्म 7 या फार्म वेबसाईट (https://ofssbihar.net) से डाउनलोड कर और उसे भरकर ऑपरेटर को दें, ताकि वे सारी जानकारी ऑनलाईन आवेदन फार्म में भर कर सारी प्रक्रिया पूरी कर सकें। यदि आवेदक स्वयं ऑनलाईन आवेदन भरना बाहते हैं तो उन्हें नीचे लिखे क्रम के अनुसार ऑनलाईन आवेदन देना है।
साइबर कैफे के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों से आवेदक को गुजरना है:-
- विद्यार्थी आवेदन भरने के लिए नीचे लिखे सूचनाओं को पहले से ही तैयार रखें। अगर विद्यार्थी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है तो वे अपना रौल कोड, रौल नम्बर और जन्म तिथि तैयार रखें।
- अगर विद्यार्थी ने बिहार बोर्ड के अलावा दसवीं अथवा उसके समकक्ष परीक्षा किसी अन्य बोर्ड से उत्तीर्ण की है तो उन्हें अंक विवरणी को पहले से तैयार कर अपने पास रखना चाहिये। विद्यार्थी को यह भी सलाह दी जाती है कि वे स्कैन किया हुआ पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटोग्राफ भी कम्प्यूटर में तैयार रखें, ताकि सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) में उसे अपलोड किया जा सके।
- मोबाईल नम्बर
- ई-मेल
ऑनलाइन प्रक्रिया को समझते हैं?
- आवेदक किसी भी वेब ब्राउजर पर https://ofssbihar.net को इंटरनेट के माध्यम से खोलेगें।
- सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) पर क्लिक करेंगे।
- इस पेज पर दिखाये गये सभी अनुदेश को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- Check Box और उसके उपरांत । Accept क्लिक करने के बाद नियम एवं शर्तों को स्वीकार करें।
- इसके बाद कम्प्यूटर स्क्रीन पर सामान्य आवेदन प्रपत्र (CommonApplication Form) खुल जायेगा।
- अगर आवेदक ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है तो उन्हें समिति द्वारा निर्गत यूनिक आई०डी०, दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण करने का वर्ष, रौल कोड, रौल नम्बर एवं जन्म तिधि सुरक्षित रखना होगा। यदि यूनिक आई०डी० से ऑनलाईन डेटा प्रदर्शित नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में विद्यार्थी को परीक्षा उत्तीर्ण करने का वर्ष, रौल कोड, रौल नम्बर एवं जन्म तिथि अंकित करना होगा। इस प्रकार ऑनलाईन इंट्री करने पर आवेदक को उनके सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) में अंक एवं अन्य सभी विवरणी इत्यादि कम्प्यूटर स्क्रीन पर स्वतः दिखायी देगा।
- अगर आवेदक ने किसी अन्य बोर्ड से दसवीं या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है तो यह आवश्यक है कि सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) में जो जानकारी मांगी गयी है उनसे वे भरें।
- सभी जानकारियों को एक बार भर लेने के बाद आवेदक को अपना फोटो सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) में अपलोड करना है। फोटो को अपलोड करना आवश्यक है।
- सभी जानकारियों को भर लेने के बाद आवेदक को नामांकन के लिए विकल्प चुनना है। आवेदक न्यूनतम 10 विकल्प और अधिकतम 20 विकल्प चुन सकता है।। शिक्षण संस्थान में 1 विषय । विकल्प माना जायेगा।
ऑनलाईन नामांकन के लिए विकल्प भरने के लिए नीचे दिये गये बिन्दु को ध्यान से पढ़ें-
- Drop Down लिस्ट से जिला चुनें।
- जिला को चुनने के बाद शिक्षण संस्थान चुनें।
- शिक्षण संस्थान को चुनने के बाद, संकाय चुने जैसे- कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं कृषि।
- Submit बटन को क्लिक करें।
- Submit बटन पर क्लिक करते ही आपका विकल्प Submit हो जायेगा।
- इस तरह से आप सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) में न्यूनतम 10 विकल्प एवं अधिकतम 20 विकल्प चुन सकते हैं।
- उच्च प्राथमिकता वाले विकल्प पहले भरें। मान लिया जाय कि इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए आपकी पहली प्राथमिकता या विकल्प विज्ञान संकाय में राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर, पटना में है, और दूसरी प्राथमिकता या विकल्प विज्ञान संकाय में पटना कॉलेजिएट स्कूल, पटना में है, ती आप राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर, पटना में पहली प्राथमिकता का विकल्प भरें और उसके उपरांत पटना कॉलेजिएट स्कूल, पटना का विकल्प भरें। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए अगर आपकी पहली प्राथमिकता एस०जी०डी० पाटलीपुत्रा उच्च विद्यालय, पटना है और दूसरी प्राथमिकता एस०आर०पी० +2 स्कूल गर्दनीबाग पटना है, तो आप एस०जी०डी० पाटलीपुत्रा उच्ब विद्यालय, पटना में पहली प्राथमिकता का विकल्प भरें और उसके उपरान्त दूसरी प्राथमिकता में एस०आर०पी०+2 स्कूल गर्दनीबाग पटना का विकल्प भरें।
- एक बार जब आपने सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) मर दिया हो तो कृपया एक बार फिर उसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें ताकि अगर कोई गलती आप से हुई है तो उसका पता चल जाये। आवेदन में दिया गया पूरा विवरण अगर आपको सही लगता है तो Submit बटन को क्लिक करें।
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन नीचे प्रक्रिया दिया गया है?
- इसके उपरान्त कम्प्यूटर स्क्रीन पर भरे हुये आवेदन का Preview दिखायी देगा।
- इसके उपरान्त भरे हुए आवेदन की आप दोबारा जांच कर लें। अगर आवेदन प्रपत्र में सभी विवरणी आप सही पाते है तो Confirm बटन को क्लिक करें। अगर भरी हुई विवरणियों को आप सही नहीं पाते हैं तो आप Modify बटन को क्लिक करें।
- Modify बटन को क्लिक करने पर सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) आपको पुनः दिखाई देगा। इसे देखकर आप उसमें भरी हुई उन जानकारियों को शुद्ध कर सकते हैं जिसे आप सुधारना चाहते हैं। इसके बाद आप Confirm बटन को क्लिक करें।
- Confirm बटन को क्लिक करने के बाद आपके निबंधित मोबाईल नम्बर पर यह व्यवस्था एक One Time Password (OTP) भेजेगी।
- System में One Time Password (OTP) अंकित करें और इसके उपरांत आपका मोबाईल नम्बर सुनिश्थित हो जायेगा।
- एक बार मोबाईल नम्बर सुनिश्थित हो जाने के बाद आपको रू० 350/- का भुगतान करने का निर्देश मिलेगा। यह रू० 350/- का भुगतान आवेदन शुल्क होगा। यह भुगतान आप ऑनलाईन माध्यम (Debit Card, Credit Card एवं Net Banking) से कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो यह भुगतान ई-बालान के माध्यम से भी कर सकते हैं। ई-चालान के माध्यम से अगर आप भुगतान करना चाहते हैं तो इसके लिए आवश्यक होगा कि चालान की मुदित प्रति लेकर आप इसे अपने नजदीकी निर्धारित HDFC Bank Ltd. एवं Indian Bank के शाखा में जमा करें।
- सफलतापूर्वक भुगतान सुनिश्चित हो जाने के बाद यह व्यवस्था आपके द्वारा भरे गये आवेदन से संबंधित एक प्राप्ति प्रति (Acknowledgment Copy) जारी करेगी। आपको सलाह दी जाती है कि यह मुदित प्राप्ति प्रति (Acknowledgment Copy) आप निकाल कर रख लें ताकि भविष्य में यह आपके काम आ सके।
- सफलतापूर्वक आवेदन प्रपत्र भरे जाने के पश्चात् आपको आपके निबंधित मोबाईल एवं ई-मेल पर यूजर आई०डी० और पासवर्ड मिलेगा।
नोट- कृपया ध्यान दें
रू0 350/- के आवेदन शुल्क जमा नहीं होने पर आपका आवेदन प्रपत्र अस्वीकृत समझा जायेगा। अतः यह आवश्यक है कि आवेदन शुल्क निश्चित रूप से जमा किया जाय ताकि आपका आवेदन स्वीकृत किया जा सके।
जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र (District Registration.cum Counselling Centre) जिसे संक्षेप में DRCC कहा जाता है, के द्वारा आवेदन भरने की प्रक्रिया विद्यार्थी जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र (DRCC) के माध्यम Online Facilitation System for Students (OFSS) बावस्था के तहत ऑनलाईन आवेदन करने के विभिन्न चरण निम्नवत् है
अगर विद्यार्थी जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र (DRCC) के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन भरना चाहते हैं तो जनों निर्धारित DRCC केन्द्र पर जाना होगा।
आवेदक अधया DRCC के ऑपरेटर वेबसाईट (https:/lofssbihar.net) पर जाकर आवश्यकतानुसार फार्म संख्या अथवा फार्म संख्या डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल सकते हैं। विद्यार्थी ने जिस बोर्ड से दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण की है. उसके अनुसार DRCC के ऑपरेटर से मुद्रित कार्म लेंगे
फार्म संख्या | विवरण |
कार्य संख्या 7 | अगर विद्यार्थी ने दसवीं की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से उत्तीर्ण की है। |
फार्म संख्गा 8 | अगर विद्यार्थी ने दसवीं वा समकक्ष परीक्षा सी०बी०एस०ई० आई०सी०एस०० या किसी बन्य केन्द्र अथवा राज्य के बोर्ड से उत्तीर्ण की है। |
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- फॉर्म संख्या ? या फार्म संख्या को ऑफलाईन मोड में भरें।
- विद्यार्थी सभी विस्तृत जानकारी फार्म में भरने के बाद फार्म के नीचे हस्ताक्षर करें।
- विद्यार्थी सभी जानकारी अंग्रेजी के CAPITAL हार में भरे।
- फॉर्म भरने के पश्चात विद्यार्थी फॉर्म के अनुलग्नक में शिक्षण संस्थान का विकल्प नरेंगे।
- फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आवेदक फॉर्म को DRCC के ऑपरेटर की अपने एक रंगीन पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ देंगे।
- DRCC के ऑपरेटर जरा कार्य में भरी गयी जानकारी को ऑनलाईन आवेदन फार्म में भर देंगे।
- ऑनलाईन आवेदन भरने के बाद DRCC के ऑपरेटर ऑनलाईन आवेदन का Preview म्यूटर राशीन पर आवेदक को दिखा देंगे।
- . विद्यार्थी पूरी जानकारी को मली-भाँति जींच लेंगे कि सभी जानकारी नही भरी गयी है।
- मोबाईल नम्बर दर्ज होने के बाद विद्यार्थी को ई-चालान की एक प्रति मिलेगी|
- विद्यार्थी अपने पास के HDFC Bank Ltd. एवं Indian Bank के शाखा में जाकर आवेदन शुल्क ई-बालान के माध्यम से जमा करेंगे। बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने के 48 घंटे के बाद भुगतान की सूचना OFSS वेबसाईट पर अपडेट हो जायेगी।
- भुगतान की सूचना अपडेट होने के बाद विद्यार्थी को User ID और Password उनके द्वारा निबंधित मोबाईल और ई-मेल पर प्राप्त होगी।
- कृपया ध्यान देंः आवेदन शुल्क रू० 350/ जमा किये बिना आवेदन स्वीकृत नहीं माना जायेगा। यह अनिवार्य है कि आवेदन के साथ आवेदन शुल्क भी जमा किया जाय।
Online Facilitation System for Sutdents (OFSS) पद्धति के तहत आनलाईन आवेदन में विद्यार्थियों द्वारा भरे गये शिक्षण संस्थानों के विकल्पों को आधार पर नामांकन हेतु मेधा सूची जारी किया जाएगा। इस सूची के आधार पर आवेदक सूची में आवंटित इंटररीय शिक्षण संस्थान में जाकर नामांकन ले सकेंगे।
ऑनलाईन नामांकन के लिये बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा एक मोबाईल एष तैयार किया गया है
जो कि Google Play Store पर OFSS Bihar Info नाम से उपलब्ध है। इस एप का इस्तेमाल Android Smart Phone पर किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन से संबंधित सूबनाओं एवं अन्य जानकारियों को प्राप्त कर सकते है। सूचित किया जाता है कि इस एप क इस्तेमाल आवेदन भरने के लिये नहीं किया जा सकता है।
नामांकन में बारक्षण बिहार सरकार की अधिसुगना के अनुसार इंटरस्तरीय शिक्षण संस्थानों में आरक्षण निम्नवत् रहेगा
Category | Reservation (%) |
अनुसूक्ति जाति (SC) | 16% |
अनुसूचित जनजाति (ST) | 01% |
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) | 18% |
पिछड़ा वर्ग (BC) | 12% |
पिछड़ा वर्ग की महिला | 03% |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) (ऐसे अभार्थी जो अनुसूषित जाति, अनुसूचित जनजाति, आयन्त पिछड़े वर्ग एवं पिछड़े वर्ग के लिए किये गए आरक्षण प्रावधानों से आधामदित नहीं है। | 10% |
उक्त के अतिरिक्त दिव्यांग कोटे की 05% सीट सम्बन्धित वर्ग में आरक्षित रहेगी।
सामान्य आवेदन प्रपत्र Common Application Form (CAF) भरने से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी अथवा समस्याओं की त्वरित निदान के लिये बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के हेल्प सेंटर नम्बर 0612-2230000 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
important link
APPLY ONLINE | CLICK HERE |
WHATSAPP CHANNEL | CLICK HERE |
TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |
BSEB Update
- बिहार बोर्ड अब साल में चार बार होगा परीक्षा | अप्रैल मासिक परीक्षा का डेट जारी
- Matric Compartmental-Cum Special Exam Routine 2025
- मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 का रूटिन एडमिट कार्ड जारी
- इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रूटिन एडमिट कार्ड जारी
- Inter Compartmental-Cum Special Exam Routine 2025
- Inter Compartmental Cum Special Exam Form 2025
- Matric Compartmental Cum Special Exam Form 2025
- Bihar Board Matric Inter Exam 2026 Update
- Bihar board inter scrutiny Online Form 2025
- Bihar Board Matric Scrutiny Online Form 2025
Scholarship
- Aadhar Bank Account Seeded Process(आधार कार्ड बैंक खाते से सीडेड करें )
- Bihar Board NSP Scholarship 2025 Cut Off List
- Bihar board Matric Pass Protsahan Rashi 2025- Apply Online
- Bihar board inter Pass Protsahan Rashi 2025- Apply Online
- स्नातक पास प्रोत्साहन राशि 2025 | ₹50 हजार के लिए इस दिन से आवेदन शुरू
- कक्षा 1 से 12वीं तक पैसा | साईकिल पोशाक छात्रवृति प्रोत्साहन राशि
- कक्षा 1 से 12वीं तक के सबका बकाया पैसा आया – साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा
- कक्षा 1 से 12वीं तक के विधार्थीयों को मिल रहा है फ्री में किताब – बस ये काम करें
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा आया | एक क्लिक में चेक करें
- Bihar Post Matric Scholarship 2025 | पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू
Admit Card
- मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी
- इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी – लिंक एक्टिव
- Bihar Board Matric Dummy Registration Card 2026
- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी- एक क्लिक में देखें अपना परीक्षा सेंटर
- Inter Admit Card 2025 Download link | Bseb 12th Admit card 2025
- बिहार बोर्ड मैट्रिक एडमिट कार्ड 2025 जारी- आचानक लिंक खुला
- बिहार बोर्ड मैट्रिक एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड शुरू- एक क्लिक में देखें परीक्षा सेंटर
- Matric Admit Card 2025 Download link | Bseb 10th Admit card 2025
- मैट्रिक प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड प्रश्नपत्र और परीक्षा सेंटर जारी
- इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी – यहाँ से करें डाउनलोड
Latest Jobs
- बिहार में 50 हज़ार सिट पर बम्पर बहाली | सरकारी नौकरी का पिटारा खुला
- RRB ALP भर्ती 2025 – 9,970 पदों पर बंपर भर्ती, जानें पात्रता, आवेदन प्रक्रिया व अन्य विवरण
- UKSSSC में बम्पर बहाली | जल्दी करें आवेदन | मिला अंतिम मौका
- रेलवे ड्राइवर बहाली 2025 | रेलवे ड्राइवर के 10 हजार पदों के लिए आवेदन शुरू
- होमगार्ड बहाली 2025 | आवेदन शुरू | बिना परीक्षा के मिल रहा है पुलिस की नौकरी
- बिहार पुलिस में बम्पर बहाली | 20 हजार सिट के लिए ऑनलाइन शुरू
- बैंकिंग सेक्टर में खोज रहे हैं नौकरी तो यहाँ है तमाम अवसर- जल्दी करें आवेदन
- यहाँ है सरकारी नौकरी का खजाना | मैट्रिक इंटर पास को मिल रहा है सरकारी नौकरी
- आर्मी कैसे बने? आर्मी बन आप देश सेवा के साथ कमा सकते हैं लाखों का महिना
- बैंक में हो रहा है बम्पर बहाली | मैट्रिक इंटर ग्रेजुएशन पास करें आवेदन
Bihar Special
- बिहार का मौसम का हाल | होगा भीषण बारिश | इस इस जिला में तुफान
- वोटर आइडी कार्ड घर बैठे बनवाएं या सुधार कराएं – एक क्लिक में
- BSEB 11th Annual exam 2025 All Subject question paper With Answer
- BSEB 9th Annual exam 2025 All Subject question paper With Answer
- राशन कार्ड का Facial E Kyc अब घर बैठे करें अपने मोबाइल से – नहीं तो नहीं मिलेगा राशनकार्ड
- इंटर परीक्षा केंद्र पर सिर्फ एडमिट कार्ड लेकर जाना है। नहीं तो नहीं मिलेगा प्रवेश
- इंटर परीक्षा 1 फरवरी से शुरू- परीक्षा सेंटर पर एक गलती और परीक्षा से बाहर- नया नियम पढें
- बिहार बोर्ड के इस फरमान से विधार्थी हुए परेशान – ठंडा में स्वेटर पर भी रोक
- मार्च में ही आएगा मैट्रिक इंटर का रिजल्ट | कॉपी चेक करने वाले शिक्षकों का लिस्ट जारी
- मध्यमा परीक्षा का रूटिन जारी | बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के माध्यम परीक्षा का रूटिन
Important
- Aadhar Bank Account Seeded Process(आधार कार्ड बैंक खाते से सीडेड करें )
- NEET UG 2025 रजिस्ट्रेशन आज समाप्त – आवेदन प्रक्रिया में हुए प्रमुख बदलावों की जाँच करें
- घर बैठे बनवाये वोटर आइडी कार्ड | कुछ भी गलती हो सुधार कराये घर बैठे
- वार्षिक राशिफल | पूरे 2025 का राशिफल पढें | देखें 2025 में आपके साथ क्या होगा
- इस पुरे साल कब है शादी, गृहप्रवेश और जनेऊ का लगन – पूरा लिस्ट देखें
- बिहार के सरकारी स्कूल में अब छुट्टी हीं छुट्टी | 2025 के छुट्टी का कैलेंडर जारी
- पढें इस महिने का राशिफल | कब चमकेगा आपका भविष्य | अपने पढाई और कैरियर का पुरा भविष्य देखें
- जमीन सर्व में अब खतियान देने की जरूरत नहीं | गर मजरूआ जमीन सरकार की होगी
- बीपीएससी का रिजल्ट जारी | यहाँ से देखें टॉपर लिस्ट और कट ऑफ लिस्ट
- आइपीएल में बिहारियों का जलवा | बिहार का 13 साल का लड़का आइपीएल का बना महंगा खिलाड़ी