बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म अब 21 तक भरें

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म अब 21 तक भरें

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म अब 21 तक भरें:-वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2026 (सत्र 2025-2026) में सम्मिलित होने के लिए कक्षा 09वीं में नियमित कोटि के अध्ययनरत् एवं स्वतंत्र कोटि के छात्र-छात्राओं का ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन विलम्ब शुल्क के साथ भरे जाने हेतु दिनांक 14.08.2024 से 21.08.2024 तक अवधि विस्तार के संबंध में आवश्यक सूचना|

एतद् द्वारा माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान संबंधित छात्र/छात्रा उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को विज्ञपित संख्या पी०आर० 245/2024, पी०आर० 254/2024 एवं पी०आर० 261/2024 के क्रम में सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 (सत्र 2025-2020) में सम्मिलित होने के लिए माध्यमिक स्तर के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 9वीं में विधिवत् नामांकित/नियमित रूप से अध्ययनरत् एवं स्वतंत्र कोटि के छात्र/छात्रा के पंजीयन / अनुमति आवेदन समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर ऑनलाईन भरने हेतु दिनांक 13.08.2024 तक अवधि निर्धारित थी।

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2026 (सत्र 2025-2026) में सम्मिलित होने के लिए पंजीयन / अनुमति आवेदन से बबित छात्र/छात्राओं के पंजीयन / अनुमति आवेदन विलम्ब शुल्क के साथ भरने हेतु दिनांक 14.08.2024 से दिनांक 21.08.2024 तक अवधि निर्धारित किया जाता है। इस अवधि में वैसे छात्र/छात्रा जिनका पंजीयन / अनुमति शुल्क पूर्व से जमा है, किंतु उनका पंजीयन / अनुमति आवेदन नहीं भरा जा सका है, उनका भी पंजीयन / अनुमति आवेदन ऑनलाईन भरा जा सकता है।

उक्त निर्धारित अवधि (14.08.2024 से 21.08.2024) के तहत यह व्यवस्था की गई है कि विद्यालय के प्रधान द्वारा पंजीयन/अनुमति आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क (विलम्ब शुल्क के साथ) मात्र दिनांक 14.08.2024 से 18.08.2024 तक की अवधि में ही जमा किये जायेगें तथा उनके द्वारा जिन छात्र/छात्राओं का शुल्क जमा कर दिया गया है, उनका पंजीयन / अनुमति आवेदन ऑनलाईन दिनांक 14.08.2024 से 21.08.2024 तक की अवधि में कभी भी भरा जाएगा।

  • 3.1 किसी कारणवश शुल्क जमा करने के बावजूद किसी छात्र/छात्रा का ऑनलाईन पंजीयन अनुमति आवेदन भरना छूट जाता है, तो पंजीयन / अनुमति आवेदन हेतु शुल्क (विलम्ब शुल्क के साथ) जमा करने के लिए निर्धारित तिथि 18.08.2024 के बाद अगले तीन दिन अर्थात दिनांक 21.08.2024 तक ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन भरा जा सकेगा।
  • 3.2 इस तरह वर्णित इस व्यवस्था से विद्यालय प्रधान को शुल्क जमा किये गये छात्र/छात्राओं का ऑनलाईन पंजीयन/अनुमति आवेदन भरने हेतु अतिरिक्त तीन दिनों का अवसर मिलेगा।

ऑनलाईन पंजीयन अनुमति आवेदन भरने के लिए यह प्रावधान किया गया है कि विद्यालय प्रधान के द्वारा जितने छात्र/छात्राओं का पंजीयन / अनुमति आवेदन भरा जाएगा, उतने विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर निर्धारित शुल्क ( विलम्ब शुल्क के साथ) उनके द्वारा प्रथमतः जमा किया जाएगा। इस विस्तारित अवधि के तहत निर्धारित मुल्क विलम्ब शुल्क के साथ) दिनांक 14.08.2024 से 18.06.2024 तक की अवधि में हीं जमा किया जाएगा, इसके बाद शुल्क जमा नहीं होगी। इसके लिए निम्नांकित प्रक्रिया का अनुपालन किया जाएगा|

  • प्रथमतः विद्यालयों के प्रधान द्वारा समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर लॉग-इन किया जाएगा।
  • लॉग-इन के उपरांत Fees Menu में Add Fees पर क्लिक कर नियमित/स्वतंत्र कोटि के छात्राओं की संख्या प्रविष्ट करेंगे।
  • छात्र/छात्राओं की संख्या की प्रविष्टि के आधार पर Calculate Fees पर क्लिक करने पर निम्न तालिका के अनुसार निर्धारित सुल्क स्वतः Calculate हो जाएगा। इसके बाद Select Payment Gateway में से किसी एक Payment Gateway को Select कर डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग / चालान / NEFT आदि के माध्यम से शुल्क भुगतान करेंगे। जब यह Foo समिति की वेबसाईट पर प्रदर्शित होगा, उसके बाद उतनी संख्या में Students का पंजीयन / अनुमति आवेदन गरा आएगा।
मदनियमित कोटि के लिएस्वतंत्र कोटि के लिए
ऑनलाईन पंजीयन आवेदन पत्र शुल्करु50रु50
ऑनलाईन बाटा इन्ट्री शुल्करु50रु50
पंजीयन शुल्करु250रु250
अनुमति शुल्करु130
विलंब शुल्करु100रु100
कुल राशिरु450रु580
नोट- ऑनलाईन डाटा इन्द्री शुल्क रूपये 50/- (पचास) में से रुपये 30/- (तीस) शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जाएगा जिसका उपयोग शिक्षण संस्थान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाईन आवेदन भरने तथा उन्हें उमी/मूल पंजीयन कार्य डाउनलोड कर प्राप्त कराने के मद में किया जाएगा।

विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि केवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान द्वारा ही वैध छात्र/छात्राओं का निर्धारित शुल्क जमा करते हुए पंजीयन/अनुमति आवेदन ऑनलाईन भरा जायेगा। जिन विद्यालयों की मान्यता/संबद्धता रद/निलंबित / वापस ले ली गयी है. वैसे विद्यालयों से पंजीयन / अनुमति आवेदन कदापि नहीं भरा जायेगा। साथ ही किसी भी परिस्थिति में ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन भरने के दरम्यान छात्र/छात्रा एवं उनके माता-पिता के नाम तथा अन्य विवरणी के स्थान पर अंग्रेजी के वर्ण यथा A, B, C, AB, BC, X, XY, XYZ
आदि छद्‌म एवं बेनामी नाम/डमी आंकड़े की प्रविष्टि नहीं की जाएगी। ऐसा पाये जाने पर इस तरह के पंजीयन / अनुमति आवेदन को रद करते हुए विद्यालय प्रधान के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

पंजीयन/अनुमति आवेदन प्रपत्र के कॉलम 16 में अभ्यर्थी का आधार नंबर अंकित किया जाएगा। यदि अभ्यर्थी को आधार कार्ड/नंबर आवंटित नहीं हुआ है. तो इस आशय की घोषणा कॉलम 17 में अनिवार्य रूप से की जाएगी। इस विषय में कॉलम-16 एवं 17 में स्पष्ट निदेश अंकित है।

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 से व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत ऐच्छिक विषय के रूप में सुरक्षा (Security), ब्यूटिशियन (Beautician), दूरिज्म (Tourism), ऑटोमोबाईल (Automobile), रिटेल मैनेजमेंट (Retail Management), इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर (Electronics & H/W), ब्यूटी एण्ड वेलनेस (Beauty & Wellness), टेलीकॉम (Telecom) एवं आई०टी०आई०टीज (ITATes) ट्रेड को आठवे विषय के रूप में शामिल किया गया है।

व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत उक्त विषयों/ ट्रेडों के पठन-पाठन की व्यवस्था के लिए जिले में विद्यालयों को चिन्हित किया गया है। ऐसे विद्यालयों की सूची समिति के पोर्टल/वेबसाईट पर प्रदर्शित की गयी है। इन विद्यालयों में इस विषय /ट्रेस का अध्ययन कर रहे छात्र/छात्रा के द्वारा ही इनमें से किसी एक का चयन कर परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। राज्य / जिला के अन्य विद्यालयों के छात्र/छात्राओं के द्वारा इन विषयों का चयन नहीं किया जाएगा। पंजीयन आवेदन प्रपत्र के स्तंभ 25 में इसका उल्लेख किया गया है। चिन्हित विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं के द्वारा इसमें से एक का चयन करते हुए संबंधित बॉक्स में (५) किया जाएगा।

सभी विद्यालय प्रधान को विशेष रूप से सूचित किया जाता है कि अपने विद्यालय के अर्हता प्राप्तछात्र/छात्राओं के द्वारा भरे गए पंजीयन / अनुमति आवेदन की सतर्कतापूर्वक जाँच करने के उपरांत ही अपनी निगरानी एवं देख-रेख में समिति के पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही साथ इसकी एक प्रति भी अनिवार्य रूप से संधारित करेंगे ताकि किसी भी तरह के त्रुटि के सुधार की स्थिति में आपके द्वरा इसकी सत्यापित प्रत्ति समिति को उपलब्ध करायी जा सके। त्रुटिपूर्ण / अपूर्ण पंजीयन प्रपत्र पोर्टल पर अपलोड करने हेतु विद्यालय प्रधान पूर्णतः उत्तरदायी होंगे।

छात्र/छात्रा, उनके अभिभावक, विद्यालय प्रधान एवं अन्य संबंधितों को यांछित जानकारी यथासमय उपलब्ध हो. इस सुविधा के लिए समिति द्वारा Android Mobile App का प्रावधान किया गया है, जिसे निम्नांकित प्रक्रिया के तहत डाउनलोड कर अपने Android Mobile App में Install कर सकते है-

  • (1) Google Play Store पर जाएँ।
  • (ii) “BSEB Information App Search करें तथा Download कर Install करें।

यहीं पुन स्पष्ट किया जाता है कि ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन विलम्ब शुल्क के साथ भरने हेतु दिनांक 14.08.2024 से 21.08.2024 तक की अवधि विस्तारित की गई है। इस अवधि के तहत विद्यालय प्रधान पंजीयन / अनुमति आवेदन के लिए विलम्ब शुल्क के साथ निर्धारित शुल्क मात्र दिनांक 14.08.2024 से 18.08.2024 तक की अवधि में ही जमा किये जायेगें तथा जबकि उनके द्वारा जिन छात्र/छात्राओं का शुल्क जमा कर दिया जायेगा, उनका ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन दिनांक 14.08.2024 से 21.08.2024 तक की अवधि में कभी भी भरा जा सकेगा।

इस तरह शुल्क जमा करने की तिथि 14.08.2024 से 18.08.2024 तक की अवधि में विलंब शुल्क के साथ निर्धारित शुल्क जमा करते हुए ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन भी भरा जायेगा। साथ ही शुल्क जमा करने की निर्धारित अंतिम तिथि दिनांक 18.08.2024 के बाद भी जिन छात्र/छात्राओं का शुल्क जमा रहेगा, उनका पंजीयन / अनुमति आवेदन अगले तीन दिनों तक अर्थात दिनांक 21.08.2024 तक भरा जा सकेगा।

ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन भरने एवं शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति की हेल्पलाईन नम्बर-0612-2232074 अथवा E-mail ID: bsebsehelpdesk@gmail.com पर सूचित कर समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

महत्वपूर्ण लिंक

रजिस्ट्रेशन फॉर्म अब 21 तक भरेंयहां से देखें
Official NotificationCLICK HERE
Whtsapp ChannelJOIN
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

ADMISSION

BSEB UPDATE

SCHOLARSHIP

ADMISSION

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *