Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 लिंक एक्टीव – रिजल्ट देखें यहाँ से

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Published On:

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 लिंक एक्टीव - रिजल्ट देखें यहाँ से

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 लिंक एक्टीव – रिजल्ट देखें यहाँ से:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट शनिवार को जारी कर देगा. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि रिजल्ट दोपहर 1:30 बजे समिति कार्यालय में जारी किया जायेगा.

रिजल्ट bsebint- er.org और http://results. biharboardonline.com पर देख सकते हैं. गौरतलब है कि इस बार इंटर परीक्षा एक से 12 फरवरी तक आयोजित की गयी थी. परीक्षा में 13,04,352 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 6,77,921 छात्र जबकि 6,26,431 छात्राएं शामिल हुई थी. परीक्षा 38 जिलों में 1,523 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 24 फरवरी से चार मार्च तक चला था.

इंटरमीडिएट का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया जाएगा। जिले में लगभग 60 हजार परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में शाामिल हुए थे। शनिवार को दोपहर बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा।

एक फरवरी से इंटर की परीक्षा ली गई थी। जिले के सात छात्र-छात्राओं को बिहार बोर्ड में इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। इन छात्र-छात्राओं की प्रैक्टिकल की कॉपियां भी बोर्ड ने मंगाई थी। इंटर की परीक्षा कुल 57972 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। छात्रों की संख्या 28626 और छात्राओं की 29346 थी। 66 केन्द्रों पर इंटर की परीक्षा ली गई थी। जिले में इंटर की कॉपी जांच को लेकर छह मूल्यांकन केन्द्र बनाए गए थे। 72 केन्द्रों पर प्रैक्टिकल की परीक्षा ली गई थी। फिलहाल रिजल्ट आने को लेकर छात्र- छात्राएं खासे उत्साहित हैं। बातचीत में उन्होंने सफलता के भी अलग-अलग दावे किये हैं। अभिभावकों की नजर भी रिजल्ट पर टिकी है।

BOARD NAMEBSEB PATNA
CLASS12TH (INTER)
TYPEINTER RESULT
EXAMANNUAL EXAM 2024
रिजल्ट जारी होने की तिथि23 MARCH 2024
रिजल्ट जारी होने का समय1:30 PM
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट देखने के लिये इस पोस्ट में नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करें। फिर आपके सामने नीचे दिए गए फोटो के अनुसार एक पेज खुलेगा । जिसमे आप अपना –

  1. ROLL NUMBER
  2. ROLL CODE
  3. CAPTCHA

भर के VIEW पे क्लिक करें आपके सामने आपका रिजल्ट डाउनलोड होकर OPEN हो जाएगा ।

नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक कर आप अपना इन्टर परीक्षा 2024 का रिजल्ट देख सकते है|

INTER RESULTDOWNLOAD LINK
INTER RESULT 2024 LINK1 || LINK 2
VIEW ONLY DIVISIONLINK ACTIVE
DOWNLOAD INTER MARK SHEET LINK1 || LINK 2 
INTER RESULTANNUAL EXAM 2024
WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

RESULT

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

1 thought on “बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 लिंक एक्टीव – रिजल्ट देखें यहाँ से”

Leave a Comment