बिहार राज्य के विधार्थीयों को ₹1000 प्रतिमाह का मिल रहा है बेरोजगारी भात्ता – यहाँ से करें आवेदन:-विकसित बिहार के 7 निश्चय में से एक आर्थिक हल, युवाओं को बल के अन्तर्गत
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना
राज्य के 7 लाख से अधिक युवा इस योजना से लाभान्वित ।
- बिहार राज्य के निवासी 20-25 वर्ष आयु वर्ग के 12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवा जो अध्ययनरत नहीं हो या उच्चतर शिक्षा प्राप्त नहीं किये हों, वह रोजगार तलाशने के दौरान अधिकतम दो वर्षों तक आर्थिक मदद के रूप में सरकार द्वारा 1000 रु0 प्रतिमाह की दर से स्वयं सहायता भत्ता के लिए आवेदन दे सकते हैं।
- इस योजनान्तर्गत लाभान्वित युवक/युवतियों को कुशल युवा कार्यक्रम के तहत भाषा संवाद, व्यवहार कौशल एवं बुनियादी कम्प्यूटर ज्ञान का निःशुल्क प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
योजना सम्बन्धी विस्तृत जानकारी Online Portal: www.7nischay-yuvaupmission.bihar.gov.in अथवा अपने जिले में स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (DRCC) से प्राप्त की जा सकती है।
आवश्यक सूचना
- वैसे आवेदक जिन्होंने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर उच्चतर शिक्षा हेतु निबंधन / नामांकन करवा लिया है, या कहीं नियोजित हैं या स्व-रोजगार कर रहे हैं, वह इस योजना के अन्तर्गत योग्य नहीं हैं।
- ऐसे अयोग्य लाभार्थी यथाशीघ्र अपने जिले के DRCC में इसकी सूचना दें, अन्यथा मामला संज्ञान में आने के पश्चात वह वैधानिक कार्रवाई के पात्र होंगे।
बिहार सरकार के 7 निश्चय में एक “आर्थिक हल, युवाओं को बल” के अन्तर्गत
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना | मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना | कुशल युवा कार्यक्रम के तहत आवेदन करने की ऑनलाईन प्रक्रिया :-
ऑनलाईन आवेदन हेतु वेब पोर्टल पर निबंधन की प्रक्रिया
- (1) वेब पोर्टल www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर जायें।
- (2) New Applicant Registration को Click करें।
- (3) अपना नाम, मोबाईल नं०. E-mail ID एवं आधार नम्बर को दर्ज करें।
- (4) Send OTP पर Click करे ।
- (5) दर्ज मोबाईल नं० एवं E-mail ID पर अलग-अलग OTP प्राप्त होगा।
- (6) मोबाईल नं० और E-mail ID पर प्राप्त दोनों OTP दर्ज करें।
- (7) योजना का चयन करें तथा Submit पर Click करें ।
- (8) दर्ज मोबाईल नं० एवं E-mail ID पर User ID एवं Password प्राप्त होगा।
- (9) प्राप्त User ID एवं Password का उपयोग कर वेब पोर्टल पर लॉग-इन करें।
- (10) Password बदलने के विकल्प के साथ नया पेज खुलेगा। इसमें वर्तमान Password तथा नया Password (आप स्वयं चयन करें) दर्ज कर Submit पर Click करें।
निबंधन की प्रक्रिया पूर्ण हुई
अब आप तत्काल या बाद में कभी भी इस User ID एवं नये Password से लॉन इन कर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया
- (1) वेब पोर्टल www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर जायें।
- (2) अपने User ID एवं Password का उपयोग कर लॉग-इन करें।
- (3) प्रदर्शित पेज पर व्यक्तिगत सूचना दर्ज कर Save as draft पर Click करें, फिर Submit पर Click करें। Confirm हेतु Ok पर Click करें।
- (4) प्रदर्शित पेज में योजना का लाभ लेने हेतु वांछित सूचनाएँ दर्ज करें।
- (5) प्रत्येक घोषणा के विरूद्ध बने बॉक्स को Tick करें तथा Preview पर Click करें। भरे हुए फॉर्म का Preview देखने के बाद Preview Page को Close करें और Submit पर Click करें।
- (6) आवेदन की पावती Unique User ID के साथ मोबाईल नं० तथा E-mail ID पर प्राप्त होगी तथा आवेदन की PDF प्रति भी E-mail ID पर प्राप्त होगी।
ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हुई
Online आवेदन के बाद चयनित जिले के जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (DRCC) पर किसी भी कार्य दिवस को आकर कागजातों का सत्यापन करा सकते है।
जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र पर आने से पूर्व
- (1) अपने E-mail से अथवा वेब पोर्टल पर अपने User ID एवं Password से Login कर आवेदन की PDF प्रति डाउनलोड करें।
- (2) PDF प्रति में निर्धारित स्थान पर फोटो चिपकायें एवं आवेदन को हस्ताक्षरित करें।
- (3) आवेदन की PDF प्रति में वर्णित वांछित कागजातों के अनुसार उसकी मूल प्रति एकत्र कर लें तथा पूरे सेट की एक छायाप्रति भी तैयार करें|
- 4) कागजातों की छायाप्रति को स्व अभिप्रमाणित करें।
- (5) फोटोयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन की PDF प्रति, सभी मूल कागजात तथा सभी कागजातों की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ अपने जिले के जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र पर जाकर अपने कागजातों का सत्यापन करा लें।
- (6) कागजातों के सत्यापन के पश्चात् इसकी मूल प्रति वापस कर दी जाएगी तथा सत्यापन एवं निबंधन संबंधी पावती रसीद आपको प्राप्त होगा।
निबंधन एवं आवेदन करते समय बरती जाने वाली सावधानियाँ
- (1) वेब पोर्टल पर अपना वही नाम दर्ज करें जो मैट्रिक (10वीं कक्षा) के प्रमाण-पत्र में अंकित है।
- (2) ऑनलाईन आवेदन करने से पूर्व आवेदन प्रपत्र की हार्ड कॉपी पर सभी सूचनाओं को भर कर रख लें ताकि ऑनलाईन फार्म भरना आसान हो।
- (3) व्यक्तिगत सूचना प्रपत्र में सही तथ्य भरें। गलत सूचना दर्ज करने पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।
- (4) अपना यूनिक आई०डी० नंबर याद रखें ताकि भविष्य में उसका उपयोग कर आपके द्वारा आवेदन के स्थिति की जानकारी प्राप्त की जा सके।
- (5) Submit बटन दबाने के पूर्व save as draft का बटन दबाकर दर्ज सूचनाओं को जाँच लें क्योंकि Submit बटन दबाने के बाद दर्ज व्यक्तिगत एवं वांछित सूचनाओं में किसी प्रकार का संशोधन नहीं हो सकेगा।
- (6) पूर्ण रूप से संतुष्ट होने पर ही Submit बटन दबायें।
सुगमतापूर्वक Online आवेदन हेतु
- अपना आधार कार्ड एवं आवासीय प्रमाण-पत्र बनवा लें।
- किसी अनुसूचित बैंक में अपना खाता खुलवा लें।
- अपना ई-मेल आई०डी० बनवा लें।
- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए अभिभावक / सह-अभिभावक का आधार कार्ड एवं ई-मेल आई०डी० बनवा लें।
इन योजनाओं के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए
Toll Free No.
: 18003456444 पर सम्पर्क करें।
सभी जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र पर Online आवेदन करने की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है।
Important Link
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना | CLICK HERE |
OFFICIAL UPDATE | CLICK HERE |
OFFICIAL website | CLCIK HERE |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Whtsapp Channel | JOIN |
SCHOLARSHIP
- Bihar board inter Pass Protsahan Rashi 2024- Apply Online
- Bihar board matric pass protsahan rashi 2024
- इंटर पास सभी छात्र छात्राओं को मिल रहा है ₹20 हजार की छात्रवृत्ति | BSEB NSP Scholarship 2024
- स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड से अब स्नातक और पिजी के छात्रों को भी मिलेगा पैसा -Apply Now
- Bihar Post Matric Scholarship 2024-25 – Pmsonline Apply
- Bihar Board Matric Pass Protsahan Rashi सबका पैसा आया यंहा से करें चेक
- Bihar Board Inter Pass Protsahan Rashi सबका पैसा आया यंहा से करें चेक
- इंटर मैट्रिक पास प्रोत्साहन राशि 2024 – सबका पैसा आना शुरू
- Aadhar Bank Account Seeded Process(आधार कार्ड बैंक खाते से सीडेड करें )
- स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना- BA Bsc Bcom PG ITI वालों को भी मिलेगा पैसा
BSEB UPDATE
- नौवीं का रजिस्ट्रेशन शुरू | स्कूल के टाइम में बदलाव | अब बनेगा ऑनलाइन हाजरी
- BSEB Matric Registration Form 2025 For Exam 2026
- मैट्रिक परीक्षा 2026 के रजिस्ट्रेशन शुरू | बिहार बोर्ड 10वीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2026
- अब 9 बजे से चलेंगे स्कूल | नया टाइम टेबल जारी | देखिए किस घंटी क्या पढाई होगा
- 9वीं 10वीं का मासिक परीक्षा कल से शुरू- देखें रूटिन प्रश्नपत्र
- स्कूल के सभी समस्यों के सामाधान के लिए शिक्षा विभाग का व्हाट्सएप नंबर जारी
- BSEB Matric Registration Form 2024 For Exam 2025- फिर से रेजिस्ट्रेशन शुरू
- BSEB Inter Registration Form 2024 For Exam 2025- फिर से रेजिस्ट्रेशन शुरू
- BSEB Inter Registration Form 2024 For Exam 2025
- इंटर परीक्षा 2024 ओरिजिनल मार्कशीट प्रोविजनल माइग्रेशन CLC- यहाँ से करें प्राप्त