मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024- स्कूलों में मैट्रिक-इंटर परीक्षा की तैयारी के लिए प्रिपरेटरी कक्षाएं चलाई जाएगी। इसके लिए संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय स्तर पर तैयारी शुरू है। स्कूल चाहे तो रिफ्रेशर, क्रैश और रिमेडियर क्लास भी चला सकते हैं। प्रिपरेटरी कक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। जो छात्र शामिल नहीं होंगे, उन्हें प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। कक्षा का फोटो हर दिन स्कूलों को भेजनी भी है। इसके अलावा स्कूल का औचक निरीक्षण होगा।
मैट्रिक व इंटर परीक्षा के लिए हर सप्ताह मॉक टेस्ट मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024
इसके अलावा सभी स्कूलों में हर सप्ताह मॉक टेस्ट की व्यवस्था की गयी है। ओएमआर पर मॉक टेस्ट लिया जाएगा। इसके लिए जो भी खर्च आएगा उसे स्कूल प्रशासन विकास और छात्र कोष से पूरा करेंगे। दूसरी तरफ इंटर के लिए डेढ़ महीने और मैट्रिक परीक्षा को लगभग दो महीने बचे हैं। इस दौरान स्कूलों में सिलेबस पूरा किया जाएगा। साथ ही साथ छात्रों को विषयवार अभ्यास करवाया जाएगा। वहीं कक्षा नौवीं से 12वीं तक साप्ताहिक टेस्ट लिया जाएगा।
9वीं-10वीं में पहली घंटी में गणित व विज्ञान की पढ़ाई मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024
नौवीं और दसवीं में प्रत्येक दिन पहली घंटी में गणित और विज्ञान की पढ़ाई होगी। 11वीं-12वीं में पहली घंटी भौतिकी और रसायन विषय के लिए रखा गया है। एक से पांचवीं तक पहली घंटी हिन्दी विषय के लिए रखा गया है। वहीं छठी में पहली घंटी गणित, सातवीं में सामाजिक विज्ञान और आठवीं में विज्ञान विषय की पढ़ाई पहली घंटी में होगी। हर कक्षा में अंग्रेजी की हर दिन कक्षाएं चलेंगी। इसके लिए चौथी और पांचवीं घंटी रखी गयी है।
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद
शिक्षा विभाग के आदेश पर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने गुरुवार को विषयवार समय सारिणी जारी की है। किस विषय की कक्षा किस पीरियड में होगी, इसे जारी कर दिया गया है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के अनुसार एक से 12वीं तक आठवी तक सात घंटी तो विषयों की पढ़ाई होगी। वहीं आठवां पीरियड खेल गतिविधि के लिए रखा गया है। नौवीं से 12वीं तक की बात करें तो नौवीं और दसवीं में हर दिन पांचों विषयों की पढ़ाई होगी। इसके अलावा सातवीं कक्षा पुस्तकालय के लिए रखा गया है। नौवीं से 12वीं तक हर शनिवार को बाल संसद का आयोजन किया जाएगा।
11 वीं और 12वीं की हर दिन होगी प्रायोगिक कक्षा
समय सारिणी में 11वीं और 12वीं कक्षा में हर दिन प्रायोगिक कक्षा को शामिल किया गया है। भोजनावकाश के बाद दो पीरियड प्रायोगिक कक्षा के लिए होगा। इसके बाद एच्छिक विषय और खेल गतिविधि के लिए दो पीरियड रखा गया है।
कक्षा एक से 12वीं तक विषयवार अकादमिक कैलेंडर जारी
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने राज्य के प्राइमरी से उच्च माध्यमिक सरकारी स्कूलों के लिए संशोधित एकेडमिक कैलेंडर जारी किया है, शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए आठ घंटियां सादे नौ बजे से शुरू होकर अपराह्न साढ़े तीन बजे तक लगेंगी. जारी की गयी अकादमिक समय सारणी विषयवार है. विषयवार सारणी में कक्षा 11 और 12 वीं के लिए प्रैक्टिकल विषय वस्तु की प्रायोगिक पढ़ाई भी करायी जायेगी. साथ ही कक्षा 10 से 12वीं तक के लिए पुस्तकालय सत्र भी निर्धारित किये गये हैं.
मुख्य विषयों की पढ़ाई भोजनावकाश से पहले के चार घंटि
राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी सुगंधा ने प्राथमिक, माध्यमिक और एससीइआरटी के निदेशकों को पत्र लिख कर इस संशोधित समय सारणी पर मंतव्य मांगते हुए, इस पर सहमति मांगी है. ताकि इस समय सारणी को स्कूलों में लागू कराया जा सके. स्कूलों के लिए गुरुवार को निर्धारित संशोधित समय सारणी के मुताबिक कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए मुख्य विषयों की पढ़ाई भोजनावकाश से पहले के चार घंटियों में की जायेगी. वहीं, भोजनावकाश के बाद की निर्धारित तीन घंटियों में मुख्य प्रैक्टिकल विषय और एच्छिक विषयों की पढ़ाई होगी.
कक्षा 11वीं और 12वीं पुस्तकालय की निर्धारित
आठवीं घंटी में खेल और बागवानी गतिविधि के लिए निर्धारित की गयी है. इसमें स्कूल के पुस्तकालयों में पढ़ाई भी शामिल है. केवल शनिवार को भोजनावकाश के के बाद के समय में बाल संसद और अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी, प्रोजेक्ट वर्क आदि के लिए निर्धारित किया गया है कक्षा 11वीं और 12वीं पुस्तकालय की निर्धारित घंटी में बच्चों को पुस्तकालय में पढ़ना होगा. जिस स्कूल में पुस्तकालय नहीं है, वहां शिक्षक पुस्तक लेकर कक्षा में पढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे. विद्यालयों से कहा गया है कि वे आइसीटी वर्ग भी लगायें, सोमवार से शनिवार तक शाम साढ़े तीन बजे से सवा चार बजे तक मिशन दक्ष,
कैलेंडर में विषयवार घंटियां निर्धारित नहीं
सवा चार से पांच बजे तक गृह कार्य सत्यापन इत्यादि काम किये जायेंगे. कक्षा नौ और 10 वीं में विषयवार घंटियों के लिए अलावा इसी तरह की गतविधियां आयोजित की जायेंगी. इसी तरह कक्षा छह और आठवीं और कक्षा एक से पांचवीं तक के लिए विषयवार घंटियां निर्धारित की गयी हैं. खास बात यह रहेगी कि प्रारंभिक कक्षाओं की आठवीं घंटी खेलकूद से संबंधित होगी. खास बात यह है कि स्कूल खुलने के समय और अंतिम घंटी के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. इससे पहले जारी किये गये अकादमिक कैलेंडर में विषयवार घंटियां निर्धारित नहीं थीं. दूसरे अकादमिक गतिविधियों में पुस्तकालय, लैब और प्रैक्टिकल कक्षाओं के लिए समय सारणी तय नहीं थी. इससे पहले 28 नवंबर को अकादमिक कैलेंडर जारी हुआ था. हालांकि, उसमें व्यापकता नहीं थी.
कुछ महत्वपूर्ण लिंक – मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024
OFFICIAL UPDATE | CLICK HERE |
TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
YOUTUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |
BSEB UPDATE
- बिहार बोर्ड कक्षा 1 से 12वीं तक का परीक्षा कैलेंडर जारी
- Bihar Board Matric Exam Routine 2024
- Bihar Board Inter Exam Routine 2024
- Bihar Board Matric Inter Exam 2025 Update
- बिहार टॉपर्स ने बताया टॉपर बनने का मूल मंत्र- जल्दी देखें
- बिहार टॉपर को मिलने वाला प्राइज- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024
- मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024- प्रश्नपत्र और परीक्षा सेंटर तैयार
- स्कूल में रोज आठ घंटी होगी पढाई | शाम 5 बजे होगा छुट्टी | नया टाइम टेबल जारी
- बिहार टॉपर को मिलने वाला प्राइज- बिहार बोर्ड ने जारी किया टॉपर लिस्ट
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024 – सेंटर पर ऐसे बैठाया जाएगा
ADMIT CARD
- BSEB मैट्रिक परीक्षा 2024 – द्वितीय डमि एडमिट कार्ड जारी
- इंटर बोर्ड परीक्षा 2024- द्वितीय डमि एडमिट कार्ड जारी
- Bseb Matric Dummy Admit Card 2024 download link
- Bseb Inter Dummy Admit Card 2024 download link
- Bihar Board Class 10th Registration Card 2024 जारी
- Bihar Board Class 12th Registration Card 2024 जारी- डाउनलोड लिंक
- BSEB 1Oth 2nd Dummy Registration Card 2024
- Bihar Board Inter Second Dummy Registration Card 2024
- Bihar Board Matric Dummy Registration Card 2024
- Bihar Board Inter Dummy Registration Card 2024