Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024- परीक्षा से पहले बड़ा बदलाव

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024- स्कूलों में मैट्रिक-इंटर परीक्षा की तैयारी के लिए प्रिपरेटरी कक्षाएं चलाई जाएगी। इसके लिए संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय स्तर पर तैयारी शुरू है। स्कूल चाहे तो रिफ्रेशर, क्रैश और रिमेडियर क्लास भी चला सकते हैं। प्रिपरेटरी कक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। जो छात्र शामिल नहीं होंगे, उन्हें प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। कक्षा का फोटो हर दिन स्कूलों को भेजनी भी है। इसके अलावा स्कूल का औचक निरीक्षण होगा।

इसके अलावा सभी स्कूलों में हर सप्ताह मॉक टेस्ट की व्यवस्था की गयी है। ओएमआर पर मॉक टेस्ट लिया जाएगा। इसके लिए जो भी खर्च आएगा उसे स्कूल प्रशासन विकास और छात्र कोष से पूरा करेंगे। दूसरी तरफ इंटर के लिए डेढ़ महीने और मैट्रिक परीक्षा को लगभग दो महीने बचे हैं। इस दौरान स्कूलों में सिलेबस पूरा किया जाएगा। साथ ही साथ छात्रों को विषयवार अभ्यास करवाया जाएगा। वहीं कक्षा नौवीं से 12वीं तक साप्ताहिक टेस्ट लिया जाएगा।

नौवीं और दसवीं में प्रत्येक दिन पहली घंटी में गणित और विज्ञान की पढ़ाई होगी। 11वीं-12वीं में पहली घंटी भौतिकी और रसायन विषय के लिए रखा गया है। एक से पांचवीं तक पहली घंटी हिन्दी विषय के लिए रखा गया है। वहीं छठी में पहली घंटी गणित, सातवीं में सामाजिक विज्ञान और आठवीं में विज्ञान विषय की पढ़ाई पहली घंटी में होगी। हर कक्षा में अंग्रेजी की हर दिन कक्षाएं चलेंगी। इसके लिए चौथी और पांचवीं घंटी रखी गयी है।

शिक्षा विभाग के आदेश पर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने गुरुवार को विषयवार समय सारिणी जारी की है। किस विषय की कक्षा किस पीरियड में होगी, इसे जारी कर दिया गया है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के अनुसार एक से 12वीं तक आठवी तक सात घंटी तो विषयों की पढ़ाई होगी। वहीं आठवां पीरियड खेल गतिविधि के लिए रखा गया है। नौवीं से 12वीं तक की बात करें तो नौवीं और दसवीं में हर दिन पांचों विषयों की पढ़ाई होगी। इसके अलावा सातवीं कक्षा पुस्तकालय के लिए रखा गया है। नौवीं से 12वीं तक हर शनिवार को बाल संसद का आयोजन किया जाएगा।

समय सारिणी में 11वीं और 12वीं कक्षा में हर दिन प्रायोगिक कक्षा को शामिल किया गया है। भोजनावकाश के बाद दो पीरियड प्रायोगिक कक्षा के लिए होगा। इसके बाद एच्छिक विषय और खेल गतिविधि के लिए दो पीरियड रखा गया है।

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने राज्य के प्राइमरी से उच्च माध्यमिक सरकारी स्कूलों के लिए संशोधित एकेडमिक कैलेंडर जारी किया है, शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए आठ घंटियां सादे नौ बजे से शुरू होकर अपराह्न साढ़े तीन बजे तक लगेंगी. जारी की गयी अकादमिक समय सारणी विषयवार है. विषयवार सारणी में कक्षा 11 और 12 वीं के लिए प्रैक्टिकल विषय वस्तु की प्रायोगिक पढ़ाई भी करायी जायेगी. साथ ही कक्षा 10 से 12वीं तक के लिए पुस्तकालय सत्र भी निर्धारित किये गये हैं.

राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी सुगंधा ने प्राथमिक, माध्यमिक और एससीइआरटी के निदेशकों को पत्र लिख कर इस संशोधित समय सारणी पर मंतव्य मांगते हुए, इस पर सहमति मांगी है. ताकि इस समय सारणी को स्कूलों में लागू कराया जा सके. स्कूलों के लिए गुरुवार को निर्धारित संशोधित समय सारणी के मुताबिक कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए मुख्य विषयों की पढ़ाई भोजनावकाश से पहले के चार घंटियों में की जायेगी. वहीं, भोजनावकाश के बाद की निर्धारित तीन घंटियों में मुख्य प्रैक्टिकल विषय और एच्छिक विषयों की पढ़ाई होगी.

आठवीं घंटी में खेल और बागवानी गतिविधि के लिए निर्धारित की गयी है. इसमें स्कूल के पुस्तकालयों में पढ़ाई भी शामिल है. केवल शनिवार को भोजनावकाश के के बाद के समय में बाल संसद और अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी, प्रोजेक्ट वर्क आदि के लिए निर्धारित किया गया है कक्षा 11वीं और 12वीं पुस्तकालय की निर्धारित घंटी में बच्चों को पुस्तकालय में पढ़ना होगा. जिस स्कूल में पुस्तकालय नहीं है, वहां शिक्षक पुस्तक लेकर कक्षा में पढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे. विद्यालयों से कहा गया है कि वे आइसीटी वर्ग भी लगायें, सोमवार से शनिवार तक शाम साढ़े तीन बजे से सवा चार बजे तक मिशन दक्ष,

सवा चार से पांच बजे तक गृह कार्य सत्यापन इत्यादि काम किये जायेंगे. कक्षा नौ और 10 वीं में विषयवार घंटियों के लिए अलावा इसी तरह की गतविधियां आयोजित की जायेंगी. इसी तरह कक्षा छह और आठवीं और कक्षा एक से पांचवीं तक के लिए विषयवार घंटियां निर्धारित की गयी हैं. खास बात यह रहेगी कि प्रारंभिक कक्षाओं की आठवीं घंटी खेलकूद से संबंधित होगी. खास बात यह है कि स्कूल खुलने के समय और अंतिम घंटी के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. इससे पहले जारी किये गये अकादमिक कैलेंडर में विषयवार घंटियां निर्धारित नहीं थीं. दूसरे अकादमिक गतिविधियों में पुस्तकालय, लैब और प्रैक्टिकल कक्षाओं के लिए समय सारणी तय नहीं थी. इससे पहले 28 नवंबर को अकादमिक कैलेंडर जारी हुआ था. हालांकि, उसमें व्यापकता नहीं थी.

OFFICIAL UPDATECLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOUTUBE CHANNELSUBSCRIBE

BSEB UPDATE

ADMIT CARD

View More

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment