Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 का प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड और सेंटर लिस्ट जारी

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 का प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड और सेंटर लिस्ट जारी

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 का प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड और सेंटर लिस्ट जारी:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले लाखों विद्यार्थियों के लिए बड़ी अपडेट जारी कर दी है। बोर्ड द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र (Center List) आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है। जिन छात्रों को 2026 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होना है, वे अब अपने स्कूल के माध्यम से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की इंटर और मैट्रिक परीक्षा से पहले सभी स्कूलों को प्रैक्टिकल की परीक्षाएं लेनी होंगी। इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से तो मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा व इंटरनल एसेसमेंट 20 जनवरी से होगी। इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 20 जनवरी तक आयोजित होगी। प्रैक्टिकल परीक्षा का प्रवेश पत्र 20 दिसंबर के आसपास जारी किया जाएगा। विद्यार्थी 9 तक डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, इंटर सैद्धांतिक परीक्षा का प्रवेश-पत्र 16 जनवरी को जारी किया जाएगा।

परीक्षार्थी इसे 31 जनवरी तक डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, मैट्रिक की इंटरनल एसेसमेंट और प्रैक्टिकल परीक्षा 20 से 22 जनवरी तक होगी। प्रवेश पत्र 8 जनवरी को जारी कर दिया जाएगा। प्रवेश-पत्र 15 जनवरी तक डाउनलोड कर सकते हैं। दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए विज्ञान के स्थान पर संगीत एवं गणित के स्थान पर गृह विज्ञान की परीक्षा होगी।

इंटर और मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म मार्च-अप्रैल में भरा जाएगा। प्रवेश-पत्र अप्रैल-मई में जारी किया जाएगा। प्रैक्टिकल परीक्षा व सैद्धांतिक परीक्षा का संचालन भी अप्रैल-मई में होगा। रिजल्ट मई जून में जारी कर दिया जाएगा।

मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए चार-चार मॉडल केंद्र बनाए गए हैं। जिले से शुक्रवार को इन आठ मॉडल केन्द्रों की सूची बिहार बोर्ड को भेज दी गई। जिले में दोनों परीक्षाओं के लिए 100 केंद्र का चयन किया गया है। इनमें कई केंद्र ऐसे हैं जहां दोनों परीक्षाएं होंगी।

मैट्रिक परीक्षा में में मॉडल केन्द्र के तौर पर एमडीडीएम कॉलेज, आरबीबीएम कॉलेज, प्रभात तारा गर्ल्स हाईस्कूल, मिडिल स्कूल दिघरा मुशहरी का चयन किया है। वहीं, इंटर परीक्षा में एमडीडीएम कॉलेज, चैपमैन गर्ल्स स्कूल, प्रभात तारा स्कूल सीबीएसई ब्रांच और राधा कृष्ण केडिया गर्ल्स स्कूल का चयन मॉडल केंद्र के रूप में किया गया है। इन केंद्रों पर वीक्षक भी महिलाएं ही रहेंगी। इसके साथ ही यहां परीक्षा में महिलाओं को ही कर्मी के तौर पर तैनात किया जाएगा। इंटर की परीक्षा दो फरवरी से और मैट्रिक की 17 फरवरी से होनी है।

इस-बार सीबीएसई की 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षाएं और मैट्रिक की परीक्षा का शिड्यूल टकरा गया है। ऐसे में कई सीबीएसई स्कूलों में केवल इंटर परीक्षा का ही केंद्र बनाया गया है। मैट्रिक परीक्षा में केंद्र की संख्या को पूरा करने के लिए ग्रामीण इलाके के भी कई स्कूलों का चयन किया गया है।

पिछले साल की तुलना करें तो भी यह संख्या इस बार इंटर में काफी अधिक है। इंटर में पिछले साल की अपेक्षा इस बार करीब 10 हजार अधिक परीक्षार्थी हैं। 2025 की इंटर परीक्षा में 57 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं, इस बार यह संख्या 67009 है। इसी तरह मैट्रिक में 2025 में 70 हजार परीक्षार्थी थे। वहीं, 2026 की परीक्षा में यह संख्या 78156 है।

  • बिहार बोर्ड को भेजी सूची, जिले में दोनों परीक्षाओं के लिए बने 100 केंद्र
  • दो फरवरी 2026 से इंटर और 17 फरवरी से होनी है मैट्रिक की परीक्षा
परीक्षाप्रैक्टिकल परीक्षा तिथि
इंटरमीडिएट (12वीं)10 जनवरी 2026 से
मैट्रिक (10वीं)20 जनवरी 2026 से
प्रैक्टिकल परीक्षा अवधि20–22 जनवरी 2026
प्रवेश पत्र जारीजनवरी 2026 के पहले सप्ताह

बोर्ड के अनुसार, सभी परीक्षाएँ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित होंगी, इसमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा।

बिहार बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि—

  • प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड ऑनलाइन सार्वजनिक डाउनलोड के लिए जारी नहीं किया जाएगा
  • एडमिट कार्ड स्कूल/कॉलेज लॉगिन से डाउनलोड होंगे
  • छात्रों को एडमिट कार्ड अपने विद्यालय से हस्ताक्षर और मुहर के साथ प्राप्त करना होगा
  • बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में प्रवेश अनुमति नहीं होगी
  • एडमिट कार्ड अनिवार्य
  • स्कूल यूनिफॉर्म में उपस्थित होना
  • समय से कम से कम 30 मिनट पहले केंद्र पहुँचना
  • मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस प्रतिबंधित
  • केवल आवश्यक स्टेशनरी साथ लाने की अनुमति

बोर्ड के अनुसार—

  • कंपार्टमेंट एवं विशेष परीक्षा फॉर्म मार्च–अप्रैल 2026 में भरे जाएंगे
  • विशेष परीक्षा का परिणाम मई–जून 2026 में जारी किया जाएगा

जो भी छात्र मैट्रिक या इंटर परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले हैं, वे—

  • समय रहते अपने स्कूल से संपर्क करें
  • एडमिट कार्ड मिलने के बाद सभी विवरण अच्छे से जांच लें
  • विषय, नाम, रोल नंबर में गलती हो तो तुरंत स्कूल प्रशासन को सूचित करें

बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक–इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2026 की तैयारी अंतिम चरण में है। एडमिट कार्ड और सेंटर लिस्ट जारी होने से यह साफ है कि परीक्षा अब बिल्कुल तय कार्यक्रम के अनुसार होगी। छात्रों को चाहिए कि वे किसी अफवाह पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक सूचना पर भरोसा करें।

ARATTAI CHANNELCLICK HERE
WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE
10वीं 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 2026A r caarier pointa r carrier pointBihar Board Admit Card NewsBihar Board Exam 2026Bihar Board Latest UpdateBihar Board News TodayBihar Board Practical Exam Centerboard exam 2026 updateBSEB 10th 12th Practical ExamBSEB Exam Update HindiBSEB Matric Inter Exam 2026BSEB Official Notice 2026BSEB Practical Admit Card 2026BSEB Practical Exam NewsEducation News BiharInter Practical Exam Date 2026Matric Inter Center List 2026Matric Inter Exam Latest NewsMatric Practical Exam Date 2026sumit sirइंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 तो मैट्रिक की 20 जनवरी से होगीइंटर प्रैक्टिकल एडमिट कार्ड 2026एडमिट कार्ड और सेंटर लिस्ट जारीएडमिट कार्ड और सेंटर लिस्ट जारी का एडमिट कार्ड और सेंटर लिस्ट जारीप्रश्न पत्र कहां से आएगा ?बिहार बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 2026बिहार बोर्ड प्रैक्टिकल सेंटर 2026बिहार बोर्ड सेंटर लिस्ट 2026मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 का प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड और सेंटर लिस्ट जारीमैट्रिक प्रैक्टिकल एडमिट कार्ड 2026
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

विदुर नीति के ये बातें जिवन बदल देगी पढाई के साथ सिखें ये स्किल- पढाई के साथ कमाइ भी इन 5 राशियों के लिए 2026 रहेगा- सबसे अच्छा ये गेम आपका मांइड तेज कर देगा ठंडी में सेव खाने के फायदे – देख चौंक जाएंगे आप
विदुर नीति के ये बातें जिवन बदल देगी पढाई के साथ सिखें ये स्किल- पढाई के साथ कमाइ भी इन 5 राशियों के लिए 2026 रहेगा- सबसे अच्छा ये गेम आपका मांइड तेज कर देगा ठंडी में सेव खाने के फायदे – देख चौंक जाएंगे आप