मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2024 | ₹10 हजार और ₹25 हजार मिलना शुरू

मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2024 | ₹10 हजार और ₹25 हजार मिलना शुरू

मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2024 | ₹10 हजार और ₹25 हजार मिलना शुरू:-बिहार के 38 जिलों में स्थित स्कूलों में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले 75068 छात्रों में 75.06 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इसमें 28 प्रतिशत लड़कियां है, जिन्हें पैसे दिए जाएंगे। शिक्षा विभाग की ओर से ये पैसे जाति के साथ ही भाषाई अल्पसंख्यक वर्ग को दिए जाएंगे। पैसे छात्रों के बैंक खाते में सीधे जमा किए जाएंगे। इसके लिए छात्रों को संबंधित स्कूलों में मार्कशीट, आवास प्रमाण पत्र, पासबुक, आधार कार्ड, स्कूल का आईडी कार्य की फोटोकॉपी जमा करना होगा। शिक्षा विभाग की ओर से पैसे ट्रांसफर से पहले छात्रों की जांचहोगी। जिससे पता चल सके कि अन्य योजनाओं की तहत छात्रों को पैसे दिए गए है या नहीं।

2022 से 2024 तक तीन वर्ष के दौरान 75068 छात्रों ने प्रथम श्रेणी पास किए है। इसमें 18 प्रतिशत छात्र जैन, सिख के साथ ही भाषाई अल्पसंख्यक है। सबसे अधिक 2024 में 61361 छात्र प्रथम श्रेणी पास हुए है। इसके साथ ही 2022 में 1453 छात्र और 2023 में 12254 अल्पसंख्यक छात्र प्रथम श्रेणी पास किए थे। मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत प्रत्येक छात्रों को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे।

बिहार के सभी विश्वविद्यालय में कार्यरत शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों का जुलाई महीने का वेतन रुका हुआ है। इसकी वजह शिक्षा विभाग की ओर से मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराने में देरी है। शिक्षा विभाग ने बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में कर्मियों की संख्या, कर्मियों का वेतन, पेंशन, पारिवारिक पेंशन और अतिथि शिक्षकों के संबंध में पेरोल मैनेजमेंट पोर्टल पर डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया था। डेढ़ महीने से अधिक समय खत्म हो चुका है। इसके बाद भी किसी विश्वविद्यालय ने सभी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। हालाकि मगध विश्वविद्यालय ने 61 प्रतिशत जानकारी पेरोल मैनेजमेंट पोर्टल पर अपलोड करा चुके है।

फंड नहीं होने से स्नातक पास करने वाली सूबे की दो लाख से अधिक छात्राओं की कन्या उत्थान राशि फंस गई है। इन्हें योजना के तहत 50 हजार रुपए दिए जाने हैं, लेकिन अब तक राशि खाते में नहीं आई है। शिक्षा विभाग ने अप्रैल 2021 के बाद स्नातक पास छात्राओं को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की थी, इससे पहले स्नातक पास छात्राओं को 25 हजार दिए जाते थे।

शिक्षा विभाग के पोर्टल पर इन छात्राओं के आवेदन को रेडी फॉर पेमेंट के तौर पर दिखाया जा रहा है, लेकिन जब छात्राएं अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से स्टेटस चेक कर रही हैं तो उसमें लिखा आ रहा है कि सबजेक्ट टू एवेलेबिलिटी ऑफ फंड यानी फंड आने पर राशि खाते में चली जाएगी। बीआरएबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप ने कहा कि इस बारे में जानकारी लेकर निदेशालय से पत्राचार किया जाएगा। सबसे अधिक लनामिवि की छात्राओं की कन्या उत्थान राशि लंबित है। यहां 29 हजार 4 छात्राओं को राशि नहीं मिली है। बीआरएबीयू में 8524 छात्राओं की राशि रुकी है। राशि नहीं मिलने से छात्राएं विवि से लेकर कॉलेज तक के चक्कर काट रही हैं। हर तरफ से उन्हें सिर्फ आश्वासन मिल रहा है।

  • 25 हजार रुपए पहले मिलते थे कन्या उत्थान योजना के
  • 08 हजार से अधिक छात्राओं की राशि रुकी है बीआरएबीयू में
  • मिथिला विवि में 29 हजार छात्राओं की राशि लंबित

बिहार विवि में छह महीने पहले 15 हजार छात्राओं की राशि लंबित थी। शिक्षा विभाग ने 6500 छात्राओं का भुगतान किया है। छात्राओं ने बताया कि उनकी शादी मुजफ्फरपुर से बाहर हो गई है। राशि का पता करने उन्हें काफी दूर से विवि आना पड़ता है। राशि नहीं मिलने से आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रही हैं।

नए आवेदन के लिए अभी पोर्टल भी नहीं खुला है। बिहार विवि की तरफ से शिक्षा विभाग को पोर्टल खोलने के लिए पत्र भी भेजा गया है। विभाग से पोर्टल खोलने का पत्र भी आया था। उधर, कॉलेजों से आये एक हजार कन्या उत्थान के आवेदन को विवि की तरफ से वापस कर दिया गया है।

 matric pass protsahan rashi 2024Apply Online
inter Pass Protsahan Rashi 2024Apply Online
Whtsapp ChannelJOIN
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

BSEB UPDATE

ADMISSION

3 thoughts on “मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2024 | ₹10 हजार और ₹25 हजार मिलना शुरू”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *