आठ विश्वविद्यालयों का परीक्षा कैलेंडर जारी

आठ विश्वविद्यालयों का परीक्षा कैलेंडर जारी

आठ विश्वविद्यालयों का परीक्षा कैलेंडर जारी:- नालंदा खुला विवि, वीर कुंवर सिंह, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विवि, मगध विवि, पटना विश्वविद्यालय, मुंगेर विवि, अरबी-फारसी विवि.

राज्य के आठ और विश्वविद्यालयों का परीक्षा कैलेंडर शिक्षा विभाग ने गुरुवार को जारी कर दिया है। स्नातक और स्नात्कोत्तर के विभिन्न विषयों के अलग-अलग शैक्षणिक सत्रों की परीक्षा प्रारंभ करने और रिजल्ट प्रकाशित करने की तिथि विभाग ने तय कर दी है।

छुट्टियों में भी विशेष कक्षा की व्यवस्था 

विभाग द्वारा जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि विश्वविद्यालय और उनके अंगीभूत-संबद्ध कॉलेज अपना पाठ्यक्रम पूरा करेंगे और आवश्यकतानुसार छुट्टियों में भी विशेष कक्षा की व्यवस्था करेंगे। पाठ्यक्रम को हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए गयें है .

विश्वविद्यालयों का नाम जिनका परीक्षा कैलेंडर जारी
पटना विश्वविद्यालयस्नातक सत्र 2020-23
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालयस्नातक पार्ट-2 (2021-24)
मगध विश्वविद्यालय डिग्री पार्ट-1 से पार्ट-3
जयप्रकाश विश्विद्यालयडिग्री पार्ट-2 (2020-23)
वीर कुंवर सिंह विश्ववविद्यालयपार्ट-3 (2020-23)
मुंगेर विश्वविद्यालयपार्ट-2 (2021-24)
नालंदा खुला विश्वविद्याल पार्ट-2 (2021-24)
अरबी-फारसी विश्वविद्यालय 2020-23 सत्र
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

75 प्रतिशत से कम हाजिरी वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं 

विभाग द्वारा जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि विश्वविद्यालय और उनके अंगीभूत-संबद्ध कॉलेजों में 75 प्रतिशत से कम हाजिरी वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

निम्न  विश्वविद्यालयों का कैलेंडर जारी हुआ है,

  • पटना विश्वविद्यालय
  • पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय
  • मगध विश्वविद्यालय
  • जयप्रकाश विश्विद्यालय
  • वीर कुंवर सिंह विश्ववविद्यालय
  • मुंगेर विश्वविद्यालय
  • नालंदा खुला विश्वविद्याल
  • अरबी-फारसी विश्वविद्यालय

पटना विश्वविद्यालय

स्नातक सत्र 2020-23 की सेमेसेटर-4 की परीक्षा आठ जुलाई से प्रारंभ करने व 25 जुलाई को रिजल्ट घोषित करने को कहा गया है।

नालंदा खुला विवि

एमसीए पार्ट-3 (2022-23) की परीक्षा 30 अगस्त व रिजल्ट 30 अक्टूबर तक। एमए, एमएससी, एमकॉम व एमसीए पार्ट-1 तथा बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए व बीबीए पार्ट-3 (2022-23) की परीक्षा दस जुलाई व रिजल्ट दस सितंबर तक।

मगध विवि

स्नात्कोत्तर परीक्षा अलग-अलग सेमेस्टर का 17 जुलाई से परीक्षा शुरू कर जनवरी, 2024 तक रिजल्ट जारी करने की तिथि तय की गई है। डिग्री पार्ट-1 से पार्ट-3 की विभिन्न सत्रों की परीक्षा अलग-अलग तिथि में 15 जुलाई से परीक्षा प्रारंभ कर दिसंबर तक रिजल्ट जारी करने को कहा गया है।

पाटलिपुत्र विवि

स्नातक पार्ट-2 (2021-24) परीक्षा पांच अप्रैल व रिजल्ट पांच जून। स्नात्कोत्तर सेमेस्टर-4 (2021-23) की परीक्षा पांच जुलाई से और रिजल्ट छह सितंबर तक। स्नात्कोत्तर सेमेसेटर-3 (2022-24) परीक्षा पांच दिसंबर व रिजल्ट पांच फरवरी, 2024 तक और सेमेस्टर-4 की परीक्ष तीन मार्च, 2024 व रिजल्ट तीन मई 2024 तक.

अरबी-फारसी विवि

2020-23 सत्र के तीनों संकाय के स्नातक पार्ट-3 कपरी 18 सितंबर से और रिजल्ट 10 नवंबर तक। स्नात्कोत्तर की परीक्षा और रिजल्ट भी विभिन्न सत्रों का 30 नवंबर, 2023 तक. तीनों संकाय की 2019-22 सत्र की स्नातक पार्ट-3 परीक्षा 18 सितंबर से और रिजल्ट दस नवंबर, 2023 तक।

जयप्रकाश विश्वविद्यालय विश्वविद्यालयों का परीक्षा कैलेंडर

डिग्री पार्ट-2 (2020-23) की परीक्षा दस जुलाई व रिजल्ट 31 अगस्त तक का है। स्तनातक से स्नात्कोत्तर की परीक्षाएं व रिजल्ट की तिथि दस जुलाई से 30 अप्रैल, 2024 तक रखा गया है।

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालयों का परीक्षा कैलेंडर

तीनों संकाय के पार्ट-3 (2020-23) परीक्षा 16 अगस्त से व रिजल्ट 30 सितंबर तक। स्नातक से स्नात्कोत्तर की परीक्षा और रिजल्ट प्रकाशन की तिथि तय कर दी गई है।

मुंगेर विवि विश्वविद्यालयों का परीक्षा कैलेंडर

पार्ट-2 (2021-24) की परीक्षा 21 जुलाई से और रिजल्ट 21 सितंबर तक।2020-23 की स्नातक पार्ट-3 की परीक्षा 25 जुलाई से व रिजल्ट 25 सितंबर तक जरी किया जायेगा .

आठ विश्वविद्यालयों का परीक्षा कैलेंडर जारी – download link

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप आठ विश्वविद्यालयों का परीक्षा कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं –

आठ विश्वविद्यालयों का परीक्षा कैलेंडर जारीFOR EXAM 2024
TYPELINK
परीक्षा कैलेंडरDOWNLOAD
OFFICIAL UPDATECLICK HERE
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना सीखेंCLICK HERE
OFFICIAL WEBSITECLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

साइकिल पोशाक छात्रवृति का पैसा चेक करें – CLICK HERE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *