Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में कक्षा-छः (सत्र 2024-25) में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Published On:

सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में कक्षा-छः (सत्र 2024-25) में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा

सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में कक्षा-छः (सत्र 2024-25) में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा :

सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा-छः- बिहार सरकार द्वारा संस्थापित सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला. जमुई (अंग्रेजी माध्यम) के षष्टम् वर्ग (सत्र 2024 2025) में नामांकन हेतु योग्य अभ्यर्थियों / अभिभावकों, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, बिहार सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, बिहार को सूचित किया जाता है कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, 2024 का परीक्षा आवेदन पत्र सिर्फ ऑनलाईन (Online) माध्यम से आमंत्रित किए जाते हैं.

आवेदन पत्र सिर्फ ऑनलाईन (Online) माध्यम से आमंत्रित किए जाते हैं, जिसका विस्तृत विवरण निम्नवत् है-

  • षष्टम वर्ग में नामांकन हेतु छात्र एवं छात्राओं के लिए क्रमशः साठ-साठ के मोबाईल पर पासवर्ड भेजा जायेगा और अभ्यर्थी का मोबाईल नम्बर यूजर (60-60) सीटें निर्धारित है। आई०डी० होगा यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड को अभ्यर्थी / अभिभावक भविष्य के liye
  • नामांकन प्रक्रिया के अन्तर्गत बिहार (शैक्षणिक संस्थान में नामांकन में) लिए सुरक्षित रख लेंगे एवं इसकी गोपनीयता बनाए रखें। इस यूजर आई०डी० एवं आरक्षण अधिनियम, 2003 ( बिहार अधिनियम 16. 2003) एवं शैक्षणिक संस्थानों में पासवर्ड को समिति कार्यालय में कदापि न भेजे। इस यूजर आई०डी० एवं नामांकन में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण अधिनियम, 2019 की पासवर्ड के माध्यम से अभ्यर्थी अथवा उनके अभिभावक ऑनलाईन परीक्षा अधिसूचना संख्या सं0-11/ आनी०- 103 / 2010-2622 दिनांक 26.02.2010 के आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार के त्रुटिपूर्ण विवरण आवेदन पत्र भरने की तिथि तक समिति के उक्त वेबसाईट क्र.सं. |http://secondary.biharboardonline.com पर जाकर सुधार कर सकेंगे.

ऑनलाईन परीक्षा अनुसार कोटिवार/ छात्र-छात्रा वार निर्धारित सीटों का विवरण निम्नवत् है:-

क्र.सं. कोटिछात्रछात्रा
1अनारक्षित (UR)2424
2आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)66
3अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)1111
4पिछड़ा वर्ग (BC)77
5पिछड़े वर्ग की महिला BC (Female)…….2
6अनुसूचित जाति (SC)119
7अनुसूचित जनजाति (ST)11
कुल(total)6060

आवेदन करने वाले के लिए अनिवार्य योग्यता

QualificationAge
आवेदक बिहार राज्य के मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा V (पाँचवीं) में अध्ययनरत हो।Candidates Age :-1 अप्रैल 2024 को न्यूनतम 10 वर्ष तथा अधिकतम 12 वर्ष होनी चाहिए।

सत्र 2024-25 के लिए प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा के लिए विषय एवं | अंक निम्नवत है-

प्रारम्भिक परीक्षा:-

पेपर 1(प्रथम पाली)हिन्दी(वस्तुनिष्ठ) :- 30 Number
विज्ञान(वस्तुनिष्ठ) :- 25 Number
Total Number :- 55 Number
पेपर 2 (द्वितीय पाली)सामाजिक विज्ञान (वस्तुनिष्ठ) :- 25 Number
गणित (वस्तुनिष्ठ) :- 40 Number
अंग्रेजी (वस्तुनिष्ठ) :- 30 Number
Total Number :- 95 Number

मुख्य परीक्षा :-

पेपर 1(प्रथम पाली)गणित (गैर-वस्तुनिष्ठ) :- 100 Number
बौद्धिक क्षमता (गैर-वस्तुनिष्ठ) :- 50 Number
Total Number :- 150 Number
पेपर 2 (द्वितीय पाली)हिन्दी (गैर-वस्तुनिष्ठ) :- 40 Number
अंग्रेजी (गैर-वस्तुनिष्ठ) :- 40 Number
विज्ञान (गैर-वस्तुनिष्ठ) :- 40 Number
सामाजिक विज्ञान (गैर-वस्तुनिष्ठ) :- 30 Number
Total Number :- 150 Number

परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का स्तर बिहार सरकार द्वारा पाँचवी कक्षा लिए निर्धारित पाठ्यक्रम पर आधारित होगा।

सिमुलतला आवासीय विद्यालय नामांकन हेतु महत्वपूर्ण निर्देश –

Important DateExam Fee
आवेदन करने की Date :- 11/07/2023
आवेदन करने की Last Date :- 31/07/2023
प्रारम्भिक परीक्षा Date :- 12/10/2023
मुख्य परीक्षा Date :- 20/12/2023
अनारक्षित / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग :- 200/-
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति :- 50/-

सिमुलतला आवासीय विद्यालय Online Link :-

Apply Online Click here
Latest Update Click here
Official UpdateClick here
Official websiteclick here
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

Bihar Board Ofss Inter Admission Merit List 2023- click here

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment