10th baad kya kren?- 10वीं बाद क्या करें?:–10वीं कक्षा के बाद छात्र क्या करें से संबंधित जानकारी। हमारे देश भारत में जब कोई छात्र दसवीं कक्षा पास कर लेता है तो उसके बाद फिर उसके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाते हैं जो वह आगे कर सकता है। लेकिन इतने सारे ऑप्शंस की वजह से छात्र कंफ्यूज हो जाते हैं। ऐसे में फिर वह यह नहीं तय कर पाते कि उन्हें दसवीं के बाद कौन से विषय में पढ़ाई करनी चाहिए।
अधिकतर छात्रों को सबसे ज्यादा समस्या इस बात से होती है कि वह दसवीं कक्षा पास करने के बाद कौन सा सब्जेक्ट ले जिससे कि वे अपना एक अच्छा करियर बना सकें। ऐसे में उन्हें यदि सही गाइडेंस मिल जाए तो वो अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ सकते हैं। लेकिन हर कोई इतना खुश किस्मत नहीं होता कि उन्हें कोई गाइड करने वाला हो।
10th के बाद कौन सा सब्जेक्ट चुने ???…..
कक्षा 10th पास करने के बाद विद्यार्थियों के सामने जो सबसे बड़ा प्रश्न खड़ा होता है , वह यह है कि मैं कौनसा विषय चुनु? हर बार अधिकतर विद्यार्थी अपने साथियों या अपने रिश्तेदारों या परिवार के सदस्यों के कहे अनुसार विषय चुन लेते है और बाद में उन्हें उस विषय मे परेशानी का सामना करना पड़ता है ।कौनसा विषय चुनना है ये आपको स्वयं को तय करना चाहिए कि आपको क्या बनना हैं और आपको कौनसा विषय ज्यादा अच्छा लगता है?
आपकी सहायता करने के लिए यहां पर हर एक options के बारे में जानकारी दी जाएगी जिससे आपको कक्षा 10th के बाद क्या करना चाहिए इसकी बहुत ही अच्छे से आपको जानकारी मिल जाएगी ।कक्षा 10th के बाद चुनने के लिए मुख्यतः तीन ही स्ट्रीम होती है । लेकिन एक और स्ट्रीम भी होती है जिसकी बहुत ही कम students को जानकारी होती है। इसलिए हम कह सकते है कि कक्षा 10th के बाद चुनने के लिए 4 स्ट्रीम्स होती है ।
- Science (विज्ञान)
- Arts (कला)
- Commerce (वाणिज्य)
- Streem independent career option (प्रोफेशनल कोर्स)
Science स्ट्रीम्स –
हमारे देश मे सबसे ज्यादा विद्यार्थी अगर किसी स्ट्रीम में है , तो वह विज्ञान ही है। शायद इसका कारण यह है कि इसमे करियर बनाने के बहुत ही अच्छे विकल्प मौजूद है। जैसे – मेडिकल , इंजीनियर , आई टी , कंप्यूटर साइंटिस्ट ।
शायद विज्ञान विषय ज्यादा चुनने का एक कारण यह भी हो सकता है कि अगर किसी कारण से आप आगे विज्ञान नही पढ़ना चाहते है तो आप अगली क्लास में अपना स्ट्रीम बदल सकते है और आप कॉमर्स में या आर्ट्स में भी जा सकते है , लेकिन ऐसा आर्ट्स में और कॉमर्स में कर पाना सम्भव नही है ।यानी कि आर्ट्स पढ़ने वाला विद्यार्थी अगली कक्षा में विज्ञान विषय नही ले सकता है। इसलिए सीधे शब्दों में कहे तो विज्ञान विषय लेने वाला किसी भी विषय को चुन सकता है और उसे इसे चुनने की पूरी आजादी होती है ।
हमारे देश के अधिकतर विद्यालयों में साइंस के नाम पर गणित , भौतिक विज्ञान , जीव विज्ञान , कृषि विज्ञान ही पढ़ाया जाता है लेकिन साइंस में तो बहुत ही ज्यादा कोर्स है जो विद्यार्थियों को अपने मन के अनुसार कोर्स चुनने का मौका देती है।
साइंस स्ट्रीम में मुख्यत पढ़ाये जाने वाले विषय
- फिजिक्स
- केमिस्ट्री
- मैथमेटिक्स
- बायोलॉजी
- एग्रीकल्चर
- कंप्यूटर साइंस या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
- बियोटेक्नॉलोजी
- इंग्लिश
इंजीनियरिंग – इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के विकल्प
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- सिविल इंजीनियरिंग
- कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
- कैमिकल इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- इंजीनियरिंग मैनेजमेंट
- एरोस्पेस इंजीनियरिंग
- इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग
- इंटीग्रेटेड इंजीनियरिंग
- मिलिट्री इंजीनियरिंग
- न्यूक्लियर इंजीनियरिंग
- इलेट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
- इलेट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
मेडिकल साइंस – मेडिकल साइंस में करियर के बेस्ट ऑप्शन
- बायोकेमिस्ट्री
- बायोमैकेनिक्स
- बायोस्टेटिस्टिक्स
- बायोफिजिक्स
- एनाटोमी
- सीयटोलॉजी
- डेंटल साइंस
- एम्ब्रायोलॉजि
- एपिडेमियोलॉजी
- जेनेटिक्स
- इम्मुनोलोगि
- माइक्रोबायोलॉजी
- पैथोलॉजी
- फोटोबायोलॉजी
अन्य कोर्स – साइंस स्ट्रीम में इंजीनियरिंग और मेडिकल के अलावा भी कोर्स होते है जिनमे भी आप अच्छा कैरियर बना सकते है
- जिओकेमिस्ट्री
- प्लेनटोलॉजी
- सिस्मोलॉजी
- फोटोनिक्स
- मीटरोलॉजी
- फ़ूड टेक्नोलॉजी
- एस्ट्रोनॉमी
- एग्रोकेमिस्ट्री
- टीचिंग
- पेपर इंडस्ट्री
- प्लास्टिक इंडस्ट्री
- सेरामिक इंडस्ट्रीज
- फॉरेंसिक साइंस
- सॉफ्टवेयर डिज़ाइन
- फार्मास्युटिकल्स
आर्ट्स स्ट्रीम –
आर्ट्स एक ऐसा विषय है जो व्यक्ति को सच में आर्ट्स ही सिखाता है। हमारे देश मे एक बहुत ही नकारात्म सोच बनी हुई है कि आर्ट्स तो वही लेते है जिनके 10वीं में कम मार्क्स आते है, और ये स्ट्रीम तो कमजोर छात्रों के लिए है। लेकिन ऐसा नही है इस सोच को बदलना चाहिए क्योंकि जो बात आपको आर्ट्स सीखा सकती है कोई और स्ट्रीम आपको नही सीखा सकती है ।
आर्ट्स स्ट्रीम में मुख्यत पढ़े जाने वाले विषय –
- इतिहास
- भूगोल
- राजनैतिक विज्ञान
- इंग्लिश
- अर्थशास्त्र
- मनोविज्ञान
- समाज शास्त्र
- फाइन आर्ट्स
- साहित्य
आर्ट्स स्ट्रीम लेने वाले विद्यार्थी निम्न क्षेत्रो में अपना करियर बना सकते है –
- आर्कियोलॉजी
- एंथ्रोपोलॉजी
- सिविल सर्विसेज
- कार्टोग्राफी
- इकोनॉमिस्ट
- जियोग्राफी
- हेरिटेज मैनेजमेंट
- हिस्टोरियन
- लाइब्रेरी मैनेजमेंट
- पोलिटिकल
- पापुलेशन साइंस
- साइकोलॉजी
- सोशियोलॉजी
- सोशल सर्विस
- टीचिंग
- लिंग्विस्टिक्स
- मास कॉम्युनिकेशन / मीडिया
- फिलोसोफी
- रिसर्च
- राइटिंग
- हॉस्पिटल इंडस्ट्रीज
- फाइन आर्ट
- परफोर्मिंग आर्ट
- फैशन डिजाइनिंग
- इंटीरियर डिजाइनिंग
- ट्रेवल एंड टूरिज्म इंडस्ट्री
- लॉ (Law)
कॉमर्स स्ट्रीम –
नाम से ही पता चलता यह स्ट्रीम बिजनेस , अकाउंट, या फाइनेंस की दुनिया से सम्बन्ध रखती है। इसे वही छात्र चुनते है जिन्हें आगे जाकर इन्ही फील्ड में काम करना है। इसे करने के वाले छात्र आगे जाकर बिजनेस भी करते है। इस स्ट्रीम में जॉब बहुत ही सीमित होती है ।
कॉमर्स स्ट्रीम में मुख्यत पढ़ाये जाने वाले विषय
- इकोनॉमिक्स
- एकाउंटेंसी
- बिजनेस स्टडीज / ऑर्गेनाइजेशन ऑफ कॉमर्स
- मैथमेटिक्स
- इंग्लिश
- इनफार्मेशन प्रैक्टिस
- स्टेटिस्टिक्स
कॉमर्स स्ट्रीम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी कौन कौन से क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है –
वैसे तो इस स्ट्रीम में बहुत कम जॉब स्कोप होता है लेकिन जो होता है वह बहुत ही दमदार होता है । कॉमर्स स्ट्रीम में जॉब के क्षेत्र निम्न है
- CA (chartered accountant)
- CS (company secretary)
- बिजनेस (Business)
- Entrepreneurship
- फोरेंसिक अकाउंट
- कॉस्ट एंड वर्क एकाउंटेंसी
- इन्वेस्टमेंट बैंकिंग
- बैंकिंग
- मार्केटिंग
- मार्किट रिसर्च
- कैपिटल मार्केटिंग
- बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
- एडमिनिस्ट्रेशन
- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
- मैनेजमेंट
- इन्शुरन्स
- बिजनेस लॉ
- मीडिया / मास कम्युनिकेशन
- फाइनेंसियल एनालिसिस
ITI करें कक्षा 10वी के बाद
कक्षा 10वी के बाद जिन्हें कम पैसों में अपनी पढ़ाई पूरी करनी है तथा नौकरी प्राप्त करनी है ऐसे छात्रों के लिए ITI सबसे बेहतर विकल्प है ।
इसे आप कक्षा 8 वी के बाद और कक्षा 10वी के बाद भी कर सकते है । इसका सीधा यह फायदा होता है कि जब आपकी iti की पढ़ाई पूरी हो जाती गई तब आपको साइंस स्ट्रीम से 12 पास मान लिया जाता है और आपको बाकायदा इसका सर्टिफिकेट भी मिलता है कि आपने कक्षा 12 वी पास कर ली है ।
ITI की फुल फॉर्म होती है – (industrial training institute) ITI के सरकारी और प्राइवेट दोनों ही प्रकार के कॉलेज होते है जिनमे प्रवेश लेकर ITI कोर्स किया जा सकता है। यह कोर्स भी पूरी तरह से ट्रेनिंग बेस कोर्स है। इसमे करवाये जाने वाले कोर्स को ट्रेड कहते है।
ITI के कोर्स निम्न है –
- रेडियोलोजी
- रेडियो एंड टीवी मैकेनिक
- मैकेनिक रेफ्रिजरेटर एंड एयर कंडीशनर
- मोटर व्हीकल मैकेनिक
- इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक
- ड्राफ्ट्समैन सिविल (Draughtsman civil)
- इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम मेंटेनेंस
- इलेक्ट्रीशियन
- इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक
डिप्लोमा कोर्स करें कक्षा 10वी के बाद –
अगर जो विद्यार्थी कक्षा 10वी के बाद अपनी स्कूल की पढ़ाई जारी नही रखना चाहते है उनके लिए डिप्लोमा कोर्स सबसे अच्छा विकल्प है। यह एक ऐसा क्षेत्र है जिंसमे कम पैसों में ही अपनी पढ़ाई पूरी करके एक अच्छी नौकरी प्राप्त की जा सकती है ।
डिप्लोमा कोर्स में उपलब्ध कोर्स – डिप्लोमा कोर्स में आप अपनी मन इच्छा के अनुसार कोर्स का चयन करके डिप्लोमा कर सकते है ।
डिप्लोमा कोर्स निम्न विषयो में किया जा सकता है
- डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स
- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस
- डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन गारमेंट टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन लेदर टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन मरीन इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन प्रोडक्शन
- डिप्लोमा इन पेट्रोलियम इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन माइनिंग इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन फायर इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर
- डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर
- डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन
- डिप्लोमा इन अपैरल डिजाइन
- डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी
- डिप्लोमा इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
- डिप्लोमा इन मेडिकल लैब
- डिप्लोमा इन लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस
कक्षा 10वीं के बाद करें सीधे नौकरी –
बहुत से विद्यार्थियों के सामने एक बहुत बड़ी समस्या ये होती है कि उनकी पढ़ाई किसी कारण से कक्षा 10वीं के बाद छूट जाती है। फिर उन्हें लगता है कि वे कुछ नही कर सकते है। उन्हें लगता है कि वे किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी भी नही कर सकते क्योकि वे सिर्फ कक्षा 10वीं पास है । लेकिन ऐसे विद्यार्थी भी सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है । हो सकता है कि उन्हें इसमे बाकियों से कम पैसा मिले लेकिन आपकी योग्यता के अनुसार तो आपको अच्छी नौकरी मिल ही जारी है । मैं आपको ऐसे क्षेत्रों के बारे में जानकारी दूंगा जिंसमे आप कक्षा 10वीं के बाद सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है ।
कक्षा 10वीं के बाद सरकारी नौकरी के क्षेत्र –
1. पुलिस कांस्टेबल –
अगर आपको राज्य की सुरक्षा करने की इच्छा हो तो आप कक्षा 10वीं के बाद पुलिस विभाग में भर्ती होकर पुलिस कांस्टेबल के पद पर नियुक्त हो सकते है ।
2. इंडियन रेलवे –
भारतीय रेलवे में नौकरी करना बहुत से छात्रों का ड्रीम जॉब होता है । इसलिए आप कक्षा 10वीं के बाद भी भारतीय रेल में नौकरी प्राप्त कर सकते है । यहां पर आप ग्रुप डी में शामिल हो सकते है । आपको यहां आपकी योग्यता के अनुसार निम्न क्षेत्रो में काम मिल सकता है – गैंग मैन , ioco pilot , असिस्टेंट loco pailot ।
3. ITBFF – INDO – TIBETAN BORDER POLICE FORCE
कक्षा 10वीं के बाद ITBFF में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है । यहां पर जॉब के आयु सीमा निर्धारित है । अतः आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 23 साल तक होनी चाहिए। इसमे आपको सबसे पहले एक लिखित परीक्षा पास करनी होती है और उसके बाद आपको शारीरिक परीक्षा पास करनी होती है लेकिन ध्यान रहे इसमे आप सिर्फ कॉन्स्टेबल के पद के लिए आवेदन कर सकते है ।
4. इंडियन आर्मी –
अगर आपको अपने देश से प्यार है तो इसकी 100 प्रतिशत सम्भावना है कि इंडियन आर्मी आपको जरूर आकर्षित करती होगी। अगर आप कक्षा 10वी के बाद आर्मी में जाना चाहते है तो इसके लिए आपको शारीरिक रूप से एकदम मजबूत बनना होगा क्योकि आर्मी की जो शारीरिक परीक्षा होती है उसे पास करना हर किसी के बस की बात नही होती है ।
5. आंगनबाड़ी में नौकरी –
आप 10वी पास करके आंगनबाड़ी में सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है । यहां पर आप अलग अलग प्रकार के काम के लिए आवेदन कर सकते है जैसे – हेल्पर, वर्कर , शिक्षक आदि ।
6. पोस्टल डिपार्टमेंट –
डाक विभाग में भी आप 10 वी पास करने के बाद सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है । डाकघर में समय समय पर अलग अलग पदों के लिए वैकेंसी आती रहती है । जैसे – क्लर्क , पोस्टमैन यहां पर आपको पोस्टमैन तक कि ही नौकरी मिल सकती है 10वी पास करने के बाद लेकिन आपको डाकघर में और ऊंचे पद पर जाना है या प्रोमोशन लेना है तो आपको और ज्यादा पढ़ाई करनी पड़ेगी ।
7. ऑर्डन्स फैक्ट्री –
सरकार की हथियार बनाने वाली फैक्ट्री में भी समय समय पर अलग अलग पदों के लिए वैकेंसी आती रहती है इसलिए आप ऑर्डन्स फैक्ट्री में भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है ।
8. फारेस्ट डिपार्टमेंट –
10वी पास के लिए सबसे विशाल और सबसे ज्यादा पोस्ट का जो डिपार्टमेंट है वह फारेस्ट डिपार्टमेंट ही है ।इसमे भी समय समय पर अलग अलग पदों के लिए सूचनाएं जारी होती रहती है जिन्हें आप इंटरनेट पर या रोजना आने वाले अखबार से भी प्राप्त कर सकते है ।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक
Official Website | Click Here |
TELEGRAM | JOIN |
YOU TUBE | SUBSCRIBE |
Thank you sir yes sab bate koi nhi btata hai lekin app btaye hai