12th first terminal exam August 2024 – Biology Question paper with Answer

12th first terminal exam August 2024 – Biology Question paper with Answer

12th first terminal exam August 2024:- इस पोस्ट में बिहार बोर्ड से आयोजित फर्स्ट टर्मिनल परीक्षा अगस्त 2024 का प्रश्न पत्र दिया गया है । यदि आप भी बिहार बोर्ड से इंटर बोर्ड परीक्षा 2026 में देंगे । तो आपके लिये स्कूल स्तर पर first terminal exam August का आयोजन 23 अगस्त से 27 अगस्त तक हो रहा है । आपके फर्स्ट टर्मिनल परीक्षा अगस्त के जीवविज्ञान विषय का अरिजनल प्रश्न पत्र उत्तर के साथ दिया गया है । इस पोस्ट के माध्यम से बिहार बोर्ड 12th फर्स्ट टर्मिनल परीक्षा अगस्त 2024 के जीवविज्ञान विषय का प्रश्न पत्र उत्तर के साथ डाउनलोड कर सकते है ।

इस पोस्ट के माध्यम से फर्स्ट टर्मिनल परीक्षा अगस्त के Biology विषय के प्रश्न पत्र का PDF डाउनलोड कर सकते है । इसके साथ-साथ Objective और Subjective प्रश्नों का उत्तर भी डाउनलोड कर सकते है ।

इस परीक्षा का आयोजन आपके विद्यालय के स्तर पर होगा। अर्थात की जिस भी विद्यालय में आपका नामांकन है। उसी में जाकर आपको परीक्षा देना पड़ेगा ।

इस परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड के तरफ से कोई भी ऑफिशियल एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। क्योंकि यह आपके विद्यालय के स्तर पर आयोजित होने वाला एकमात्र आंतरिक जांच परीक्षा है।

कक्षा12th के फर्स्ट टर्मिनल परीक्षा अगस्त 2024 का प्रश्न पत्र आपके विद्यालय में अगस्त माह तक पढ़ाए गए पाठ से प्रश्न आएगा

कक्षा 12th के फर्स्ट टर्मिनल परीक्षा के कॉपी का मूल्यांकन आपके विद्यालय के स्तर पर ही होगा।

12th first terminal exam August 2024 – Biology Question paper with Answer

नीचे दिए गए लिंक से आप सब्जेक्टिव प्रश्न का उत्तर पीडीएफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है ।

उत्तर- लघुबीजाणुधानी का निर्माण तथा लघुबीजाणुजनन परागकोश की प्रत्येक पालि में दो कोष्ठक होते हैं। इन्हें परागकोष्ठ या लघुबीजाणुधानियाँ (pollen sacs or microsporangia) कहते हैं। परागकोश (anther) में परागकण या लघुबीजाणु (pollen grain or microspores) बनने की क्रिया को लघुबीजाणुजनन (microsporogenesis) कहते हैं। परागकोश (anther) में सक्रिय कोशिकाओं का एक समूह होता है। प्रत्येक
ocr_image

पराग कोष्ठ (pollen sac) की भित्ति का निर्माण कोशिकाओं के चार स्तरों से होता है। ये चार स्तर हैं-बाहर से अन्दर के क्रम में बाह्यत्वचा (epidermis), अन्तस्थीसियम या एण्डोथीसियम (Endothecium), मध्यपर्त (middle layer) व टेपीटम (tapetum) | प्रारम्भिक अवस्था में परागकोश केवल एपीडर्मिस से घिरा होता है। परागकोश की चारों पालियों में बाह्य त्वचा के नीचे अलग-अलग अधःस्तरीय (hypodermal) कोशिकाएँ बड़े आकार की तथा अधिक स्पष्ट दिखाई देने लगती है। इस कोशिका को प्रप्रसू कोशिका (archesporial cell) कहते हैं। प्रत्येक प्रप्रसू कोशिका परिनत विभाजन (periclinal division-पालि की परिधि के समान्तर) द्वारा विभाजित होकर दो कोशिकाएँ बनाती हैं—(1) बाहरी कोशिका प्राथमिक भित्तीय कोशिका (primary parietal cell) तथा (2) भीतरी कोशिका प्राथमिक बीजाणुजनक कोशिका (primary sporogenous cell) है।
1. प्राथमिक भित्तीय कोशिका (primary parietal cell) परिनत तथा अपनत विभाजन (periclinal and anticlinal division) द्वारा विभाजित होकर पराग वेश्म (pollen sac) की भित्ति बनाती है। सबसे भीतरी पर्त टेपीटम (tapetum) कहलाती है। टेपीटम लघुबीजाणुओं के पोषण में सहायक होती है।
2. प्राथमिक बीजाणुजनक कोशिका (primary sporogenous cell) अनियमित विभाजन द्वारा बीजाणुजनक कोशिकाओं का समूह बना लेती है। प्रत्येक परागपुट में उपस्थित बीजाणुजनक कोशिकाएँ पृथक् होकर लघुबीजाणु मात कोशिकाएँ (microspore mother cells) बनाती हैं। प्रत्येक लघुबीजाणु मातृ कोशिका अर्द्धसूत्री विभाजन (reduction division or meiosis) द्वारा विभाजित होकर चार अगुणित (haploid = x) लघुबीजाणु या परागकण (microspores or pollen grains) बनाती हैं।

नोट- यह प्रश्नपत्र और उत्तर 12th के फर्स्ट टर्मिनल परीक्षा अगस्त 2024 का है । Biology Question Paper

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *