9वीं दिसम्बर मासिक परीक्षा का रूटिन प्रश्नपत्र जारी

9वीं दिसम्बर मासिक परीक्षा का रूटिन प्रश्नपत्र जारी

9वीं दिसम्बर मासिक परीक्षा का रूटिन प्रश्नपत्र जारी:-माह दिसम्बर, 2023 में 09वीं कक्षा में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए मासिक परीक्षा आयोजित करने के संबंध में आवश्यक सूचना

एतद् द्वारा राज्य के माध्यमिक स्तर के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान, अध्ययनरत् विद्यार्थी, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा० शि०) तथा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि शिक्षा विभाग के पत्रांक-527. दिनांक 02.08.2023 द्वारा राज्य के माध्यमिक/उच्च विद्यालयों के 09वीं कक्षा में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए मासिक / त्रैमासिक परीक्षा आयोजित किए जाने का निर्णय संसूचित है। यह मासिक / त्रैमासिक परीक्षा विद्यालय के स्तर पर
संचालित होगी।

कक्षा 09वीं में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए माह दिसम्बर, 2023 की मासिक परीक्षा दिनांक 26.12.2023 से 28.12.2023 तक आयोजित होगी। परीक्षा का कार्यक्रम कंडिका-7 में अंकित है।

राज्य के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो, इसके लिए यह आवश्यक है कि विद्यार्थियों का सत्त एवं व्यापक मूल्यांकन किया जाए। इस उद्देश्य से माह दिसम्बर, 2023 की मासिक परीक्षा में सभी विद्यार्थियों का शामिल होना अनिवार्य है।

इस मासिक परीक्षा के अन्तर्गत सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा आयोजन हेतु गोपनीय एजेंसी द्वारा दिनांक 18.12.2023 से 21.12.2023 तक की अवधि में गोपनीय प्रश्न-पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में प्राप्त कराया जाना संभावित है।
इसलिए यह आवश्यक है कि गोपनीय मुद्रक के प्रतिनिधि द्वारा आपूरित प्रश्न-पत्र जिला शिक्षा पदधिकारी कार्यालय के द्वारा प्राप्त कर एजेंसी प्रतिनिधि को प्राप्ति रसीद दे दिया जाए तथा प्रश्न-पत्र को जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा अपनी अभिरक्षा में सुरक्षित रखवा लिया जाए।

जिला शिक्षा पदाधिकारी आपूरित गोपनीय सामग्री को दिनांक 22.12.2023 तक अपने जिलान्तर्गत सभी मान्यता प्राप्त माध्यमिक स्तर के विद्यालयों के प्रधान अथवा उनके द्वारा प्राधिकृत प्रतिनिधि को अनिवार्य रूप से प्राप्त कराने की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक कार्रवाई ससमय कराना सुनिश्चित कराएँगें। साथ ही विद्यालय के प्रधान / उनके द्वारा प्राधिकृत प्रतिनिधि को अपने स्तर से स्पष्ट निदेश देंगे कि किसी भी परिस्थिति में इसकी गोपनीयता भंग न हो पाए। गोपनीय सामग्रियों के सुरक्षित संधारण की सम्पूर्ण जवाबदेही विद्यालय के प्रधान की होगी।

विद्यालय के प्रधान का यह दायित्व होगा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से दिनांक 22.12.2023 तक अचूक रूप से स्वयं अथवा विधिवत् प्राधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से प्रश्न-पत्र प्राप्त करेंगे तथा मासिक परीक्षा से संबंधित सूचना विद्यालय के सूचनापट्ट एवं वर्ग शिक्षक के माध्यम से भी छात्र/छात्राओं को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

परीक्षा की तिथि/दिनप्रथम पाली (First Shift)
(पूर्वाह्न 09:30 बजे से पूर्वाह्न 11:00 बजे तक)
द्वितीय पाली (Second Shift)
(पूर्वाह्न 11:30 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक)
26.12.2023
(मंगलवार)
मातृभाषा
(101-हिन्दी, 102-बंगला, 103-उर्दू एवं 104-मैथिली)
द्वितीय भारतीय भाषा
(105-संस्कृत, 106-हिन्दी 107-अरबी, 108-फारसी, एवं 109-भोजपुरी)
27.12.2023 (बुधवार)112-विज्ञान
(पूर्वाह्न 09:30 बजे से पूर्वाह्न 11:00 बजे तक)
111-सामाजिक विज्ञान
125-संगीत
(केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए)
111-सामाजिक विज्ञान
28.12.2023 (गुरुवार)110-गणित113-अंग्रेजी (सामान्य)
126- गृह विज्ञान (केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए)113-अंग्रेजी (सामान्य)

शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 09वीं में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए निर्देश है कि निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार माह दिसंबर, 2023 के मासिक परीक्षा में निश्चित रूप से सम्मिलित होंगे।

सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रधान से अनुरोध है कि उपर्युक्त कार्यक्रम के अनुसार अपने विद्यालय से मासिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों की मासिक परीक्षा आयोजित कर परीक्षा परिणाम निम्नांकित प्रारूप में दिनांक 04.01.2024 तक अनिवार्य रूप से तैयार करना / कराना सुनिश्चित करेंगे।

सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध है कि अपने जिला अवस्थित विद्यालय के प्रधान की बैठक आहूत कर उन्हें मासिक परीक्षा आयोजित करने तथा परीक्षा परिणाम दिनांक 04.01.2024 तक तैयार करने के संबंध में निर्देशित करेंगे। मासिक परीक्षा के आयोजन के समय किसी विद्यालय की मान्यता निलंबित / रद्द की गई हो तथा परीक्षा के परिप्रेक्ष्य में कोई मामला सामने आता हो, तो जिला शिक्षा पदाधिकारी किसी निकट के मान्यता प्राप्त विद्यालय से निलम्बित / रद्द वाले विद्यालय के विद्यार्थियों को सम्बद्ध कर मासिक परीक्षा में सम्मिलित कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए समिति को भी प्रतिवेदित करेंगे।

QUESTION PAPERCLICK HERE
OFFICIAL UPDATECLICK HERE
TELEGRAMJOIN
WHTSAPP CHANNELJOIN
YOU TUBESUBSCRIBE

Bihar board class 11th monthly exam November 2023 routine

Class 11th Home Science October Monthly Exam 2023 question paper

बिहार बोर्ड कक्षा 9वीं त्रैमासिक परीक्षा नवम्बर 2023 रूटिन सिलेबस प्रश्नपत्र

Bihar board class 9th monthly exam November 2023 routine

बिहार बोर्ड इंटर सत्र 2023-25 में नामांकन फिर से शुरू – यहां से करें आवेदन

Free (JEE/NEET) Coaching For Bseb Students- रिजल्ट जारी

Free (JEE/NEET) Coaching के लिए 75 अंक वाले का रिजल्ट जारी

OFSS 11th Spot Admission 2023-25

Bihar Board Ofss Inter Admission Merit List 2023

OFSS 11th Admission 3rd Merit List 2023 जारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *